आज की बड़ी खबरें…..*
————————–
➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, सरकार NEET पेपर लीक मामले में कार्रवाई करे-मायावती, मुख्य आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना जरूरी-मायावती, जिसकी वजह से निर्दोष छात्र पिस रहे हैं-मायावती, इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं-मायावती
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, देश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा – राय, नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया – अजय राय, गुजरात के एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा- अजय राय, सरकार बताए दोबारा परीक्षा कब कराई जाएगी – अजय राय.
➡बाराबंकी – बड्डूपुर पुलिस के हत्थे 20 हजार का इनामी अभियुक्त, अभियुक्त ने 6 माह से चल रहा था वांछित, सर्राफा व्यवसायी के साथ किया था लूटपाट, लूट गए गहने, अवैध तमंचा पुलिस ने किया बरामद
➡बलरामपुर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साइकिल वितरण, पुलिस अधीक्षक ने वितरित की साइकिलें, ग्राम प्रहरी/चौकीदारों को वितरण किया गया साइकिल, 5 थानों के 180 ग्राम प्रहरी/चौकीदारों को किया वितरण, ईण्डो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के चौकीदारों को वितरण किया गया
➡उन्नाव- लेखपाल अवनीश तिवारी से मारपीट का मामला,., पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज किया केस, लेखपाल का मेडिकल करवा पुलिस ने दर्ज किया केस, 4 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,बिना सूचना अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी मारपीट, कोतवाली उन्नाव पुलिस ने दर्ज किया केस.
➡मेरठ – NEET परीक्षा में धांधली पर यूपी के मंत्री का दावा, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान,बिहार के मंत्री की भूमिका बताई जा रही- धर्मपाल,गिरफ्तारी के सवाल पर बोले मंत्री ‘सजा मिलेगी’,‘केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की है’
➡प्रतापगढ़ – रास्ते के विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां, विवाद में एक पक्ष ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया, हैंसी गांव से दर्जनों लोगों ने पहुंचकर की मारपीट, बाहरी लोग देख ग्रामीणों ने किया बीच-बचाव, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया केस, मांधाता थाना के रामपुर बजहा गांव का मामला
➡प्रयागराज – DCP ट्रैफिक ने लापरवाही करने वाले पर की कार्रवाई, TSI सुनील कुमार को किया निलंबित, TI और 8 TSI पर भी हो सकती है कार्रवाई, जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
➡श्रावस्ती- स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में धूमधाम से मनाया गया योगाभ्यास कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ योगाभ्यास
➡बहराइच – बहराइच पहुंचे प्रभारी मंत्री संजय निषाद, समीक्षा बैठक के दौरान हुई मारपीट को लेकर दिया बयान, यूपी में करारी हार मिलने के बाद बीजेपी कर रही समीक्षा, हार-जीत राजनीति का हिस्सा है- संजय निषाद, हार-जीत संभावनाओं का खेल है- संजय निषाद
➡जालौन – दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में सड़क किनारे खाई में पलटी बाइकें, दोनों बाइकों पर सवार 3 लोग हादसे में गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जालौन-बंगरा मार्ग का हादसा
➡गाजियाबाद – नगर निगम के दस्ते पर सब्जी मंडी में हुआ पथराव, निगम की टीम पॉलिथीन जब्त करने पहुंची थी, निगम के कर्मियों ने किया लाठीचार्ज, व्यापारियों में रोष, स्थानीय पार्षद समेत अन्य व्यापारी थाने पहुंचे, मंडी में दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन, व्यापारियों ने सिहानी गेट थाने का किया घेराव
➡बुलंदशहर – दबंग युवक ने धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, दिनदहाड़े धारदार हथियार के साथ युवक पर हमला किया, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बुलंदशहर के स्याना बस स्टैंड का बताया जा रहा वीडियो
➡अलीगढ़ – दबंगों ने पड़ोसी के घर पर किया पथराव, पथराव के साथ फायरिंग का भी आरोप, गाली-गलौज करते हुए दबंग छत पर आ गए, पीड़ित ने पुलिस से लिखित में की शिकायत, खैर थाना इलाके के मोहल्ला सिकरवार की घटना
➡दिल्ली – दिल्ली एनसीआर और कई अन्य जिलों बारिश, दिल्ली,यूपी के अमेठी और सुल्तानपुर में बारिश, यूपी के कई जिलों में छाये घने काले बादल, भीषण गर्मी से लोगों में मिली थोड़ी राहत, कई अन्य जिलों में बारिश न होने से लोग परेशान, लू और गर्मी से लोगों को नहीं मिल रही निजात
➡अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के जंगलों में अभी भी आग की घटनाएं हो रहीं, शिशु निकेतन के पास जंगल में अचानक लगी आग, शीश बाल निकेतन के पास बड़ा हादसा होने से बचा, स्थानीय लोगों,दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, गोलना करड़िया स्थित शीश बाल निकेतन की घटना
➡अल्मोड़ा – नीट-नेट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, अल्मोड़ा में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका, लगातार पेपर लीक के मामले हो रहे-कांग्रेस, सरकार गड़बड़ी पर लगाम लगाने में विफल-कांग्रेस, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा-कांग्रेस
➡उत्तरकाशी – मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस सड़क पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित हैं,बस को हटाने का कार्य जारी, बस सवार 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोच आई, कई घंटे जाम लगने के बाद यातायात शुरू हुआ, गंगोत्री नेशनल हाईवे के झाला ब्रिज की घटना
*PN-CM-10th International Yoga Day*
पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
राज्यपाल और मुख्यमंत्री 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
योग साधकों, प्रशिक्षुओं सहित प्रदेशवासियों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
योग स्वास्थ्य व कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है, जो स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली को प्रोत्साहित करता: राज्यपाल
भारत की ऋषि परम्परा ने योग के माध्यम से समाज व धर्म को जोड़ने का कार्य किया: मुख्यमंत्री
10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और सबके लिए योग’ के साथ आज पूरे देश और दुनिया में योग कार्यक्रम आयोजित हो रहे
प्रधानमंत्री जी के प्रयासों व विजन का परिणाम कि आज दुनिया के लगभग 200
देश अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस केे माध्यम से भारत की इस विरासत से जुड़ रहे
प्रधानमंत्री जी आज श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए
प्रधानमंत्री जी ने योग को बढ़ावा देकर मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया
योग शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है, एक स्वस्थ मस्तिष्क
एक स्वस्थ शरीर में ही सम्भव, जो योग साधना से प्राप्त किया जा सकता
व्यक्ति, समाज और राष्ट्र अगर स्वस्थ है, तो वह अपने आप ही समुन्नत व सशक्त हो सकता
लोग नियमित दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल करें, स्वस्थ और दीर्घ जीवन की दिशा में आगे बढ़ें
लखनऊ: 21 जून, 2024
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल योग साधकों, प्रशिक्षुओं सहित समस्त प्रदेशवासियों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने कहा कि 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ का उद्देश्य योग को एक वैश्विक आंदोलन के रूप में फैलाना तथा सामाजिक स्वास्थ्य समस्याओं और जनकल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रीनगर में 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इस बात के लिए लोगों को नई प्रेरणा दी कि वास्तव में अगर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है तो केवल योग से हम इसको आगे बढ़ा सकते हैं।
राज्यपाल जी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस हमें अपनी ऋषि परम्परा की विरासत पर गर्व करने की प्रेरणा देता है। योग जीरो बजट वाला दुनिया का सबसे पहला हेल्थ इंश्योरेंस है। योग स्वास्थ्य व कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है, जो स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है। हमारी भारतीय आयुष पद्धति सम्पूर्ण आरोग्यता के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है, जिसकी ओर पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है। संपूर्ण आरोग्यता प्रदान करने की दिशा में योग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
राज्यपाल जी ने कहा कि राजभवन द्वारा विकसित वेबपोर्टल में प्रतिदिन योग करने संबंधी शपथ का अभियान 14 जून, 2024 से 18 जून, 2024 तक चला। इसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा अन्य लोगों द्वारा भी नामांकन कर प्रतिभाग किया गया। इस अभियान में कुल 26,22,467 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर शपथ ली गयी और यह एक विश्व रिकार्ड बन गया है।
राज्यपाल जी ने कहा कि बढ़ते हुए तापमान का दुष्प्रभाव सभी के जीवन पर पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने का सर्वोत्म उपाय है पौधारोपण है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा रोपित पौधों की नियमित देखरेख करें। प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। सभी लोग अपने प्रिय लोगों के नाम एवं स्मृति में पौधा रोपित करें और उसकी देखभाल भी करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि योग एक सम्पूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है। भारत की ऋषि परम्परा ने अपनी दूरदृष्टि का परिचय देते हुए योग के माध्यम से समाज व धर्म को जोड़ने का कार्य किया। भारत की ऋषि परम्परा ने धर्म के माध्यम से सांसारिक उत्कर्ष, खुशहाली, ईज ऑफ लिविंग व मोक्ष प्राप्ति के लिए हमें मार्ग दिखाए हैं। योग भी हम सबको इस परम्परा के साथ जोड़ने का कार्य करता है। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस हम सभी भारतवासियों को अपनी विरासत का स्मरण करने और भारत की ऋषि परम्परा के प्रति श्रद्धावनत होने का अवसर प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों व विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के लगभग 200 देश अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस केे माध्यम से भारत की इस विरासत से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आज स्वयं भारत के मुकुट कश्मीर में श्रीनगर स्थित डल झील पर हजारों योग साधकों के साथ सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और सबके लिए योग’ के साथ आज पूरे देश और दुनिया में योग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें जाति, क्षेत्र, भाषा, देश व काल का भेद नहीं है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हम सब सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जुड़े हैं। प्रधानमंत्री जी ने योग को बढ़ावा देकर मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। अपने पूर्वजों, अपनी परम्परा व विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा नहीं हो सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ’शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ अर्थात शरीर ही सारे कर्तव्यों को पूरा करने का एक मात्र साधन है। अतः शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। एक स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ शरीर में ही सम्भव है, जो योग साधना से प्राप्त किया जा सकता है। हर उम्र के व्यक्ति के लिए योग की अलग-अलग विधाएं हैं। व्यक्ति योग की क्रियाओं, विधाओं का अभ्यास करके शारीरिक व मानसिक रूप से अपने को स्वस्थ रख सकता है। व्यक्ति, समाज और राष्ट्र अगर स्वस्थ है, तो वह अपने आप ही समुन्नत व सशक्त हो सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग नियमित दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल करें तथा स्वस्थ और दीर्घ जीवन की दिशा में आगे बढ़ें।
इससे पूर्व मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी को तुलसी का पौधा और आयुष पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल श्री सुधीर एम0 बोबडे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीना जौहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
——–