आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश, अब बालकनी में गमला रखने पर होगी FIR, मकानों की बालकनी में गमला टांगने पर रोक, बालकनी से बाहर गमले रखना जानलेवा हो सकता-LDA, सभी नागरिकों को सावधान किया जा रहा- LDA, गमले रखना अब कानूनी अपराध माना जाएगा-LDA, पुणे में एक बिल्डिंग से गिरा था गमला, गमला गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी

➡लखनऊ- ट्रेडिंग का झांसा देकर 2 लोगों से 1.83 करोड़ ठगे, वाट्सएप कॉल व एप से कारोबारी से डेढ़ करोड़ ठगे, रकम वापस लौटाने के नाम पर पीड़ित से मांगा टैक्स, मुनाफे का झांसा देकर पहले डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए, क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 33.21 लाख रुपए लिए, दोनों ही मामलों में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज , 13 बार में 1.5 करोड़ कई खातों में ट्रांसफर करा लिया

➡लखनऊ- मुख्य गवाह बढ़ाएंगे अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें, सोलर प्लांट रिश्वतकांड में 6 मुख्य गवाह देंगे बयान, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश, निकांत जैन पर शिकंजा, एसआईटी की चार्जशीट में कई अहम जानकारियां मिलीं, अभिषेक पर विजिलेंस ने भी अपनी जांच तेज कर दी, हमीरपुर,अलीगढ़ के डीएम से संपत्ति का विवरण मांगा, LDA से भी अभिषेक प्रकाश की संपत्ति का विवरण मांगा , परिवार के सदस्यों के नाम संपत्ति का विवरण मांगा गया.

➡लखनऊ- जल्द ही शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर होगी भर्ती, 3 चरण में यूपी सरकार शिक्षकों की भर्ती करेगी, हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, ये भर्तियां मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएंगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक में कार्ययोजना पेश

➡गोरखपुर- खाद्य सुरक्षा टीम की मिलावट पर बड़ी कार्रवाई, नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, ढाई क्विंटल नकली पनीर की खेप बरामद, पाउडर से बना 800 लीटर नकली दूध बरामद, 250 किलो बोरी में रखा मिल्क पाउडर बरामद, नकली पनीर तैयार करने की सामग्री बरामद, बरामद सामग्री को भी किया गया नष्ट, मो. खालिद की मिलावटी पनीर की फैक्ट्री सील, पिपराईच क्षेत्र के बरईपुर में चल रही थी फैक्ट्री

➡लखनऊ- PWD के मुख्य अभियंता RN सिंह पर गंभीर आरोप, मुख्य अभियंता आरएन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप, 2 मंत्रियों की शिकायत के बाद शासन ने बैठाई जांच, बलदेव औलख और मयंकेश्वर शरण सिंह ने की शिकायत, PWD सचिव और विभागाध्यक्ष की दो सदस्यीय कमेटी , मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाया गया था.

➡लखनऊ- ISI एजेंट्स के इशारे पर वीजा दिलावाता था दानिश, सूत्रों के मुताबिक जांच में मामले का हुआ खुलासा , दिल्ली पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात था दानिश, शहजाद और उसके साथियों को वीजा दिलवाता था, पाकिस्तानी एजेंट्स से मिलती थी रकम- सूत्र, रकम को भारत में जासूसी के लिए इस्तेमाल करता था

➡हमीरपुर – नई नवेली दुल्हन बनी साली को जीजा उठा ले गया, ससुराल से उठा ले गया जीजा, दूल्हा नहीं था मौजूद , घटना के वक्त दूल्हा गया था दुल्हन के लिए लेने पान, साली को उठाने 2 साथियों संग कार लेकर पहुंचा जीजा, दूल्हे के पिता ने दी तहरीर, दुल्हन जीजा के घर से बरामद, दुल्हन ने ससुरालियों पर दहेज ताने देने का लगाया आरोप, पुलिस ने नई नवेली दुल्हन को उसकी बहन के सुपुर्द किया, दुल्हन को उठा ले जाने वाला जीजा पुलिस की पकड़ से बाहर, बिवांर थानाक्षेत्र के एक गांव का अनोखा मामला

➡कानपुर – धीरेंद्र पासवान हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या में पत्नी और भतीजा निकले कातिल,. पत्नी रीना का बॉयफ्रेंड सगा भतीजा सतीश, रीना ने सतीश के साथ मिलकर धीरेंद्र को मारा, कीर्ति, रविंद्र, राजू यादव को पुलिस ने जेल भेजा था, हत्याकांड की जांच हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए, रीना-सतीश में अवैध संबंध का शक धीरेंद्र को था, घर में सीसीटीवी लगवाना चाहता था पति धीरेंद्र, इसी डर से दोनों ने मिलकर धीरेंद्र की हत्या कर दी, दोनों के बीच एक दिन में 50 से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड, अब रीना-सतीश दोनों को जेल भेज दिया गया है, भीम आर्मी के दबाव में हुई थी शुरुआती गिरफ्तारी , अब कानपुर पुलिस की गंभीर चूक मानी जा रही है

➡प्रयागराज- फिजिकल टेस्ट में अनफिट करार अभ्यर्थियों को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, करें पुनः मेडिकल जांच, पुलिस भर्ती 2018 में अनफिट अभ्यर्थियों को राहत, पुनः मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नियुक्ति होगी, हाईकोर्ट ने सरकार से कहा, नियुक्ति पर विचार करें, 13 मार्च को अंतिम रिजल्ट जारी किया जा चुका है

➡कानपुर देहात- दौलतपुर खंड संख्या 1 में अवैध मौरंग खनन, यमुना नदी की जलधारा में पोकलैंड से अवैध खनन, सोनू चंदेल,नीरज सचान को प्रशासन का खौफ नहीं, कई अवैध पुल बनाकर यमुना नदी की जलधारा रोकी, यमुना नदी में रात-दिन हैवीवेट पोकलैंड मशीनें चल रहीं, खनन अधिकारी अर्जुन सिंह का सिंडिकेट को संरक्षण, इंदर गुलाटी की फर्म के नाम से मौरंग खंड का आवंटन, भोगनीपुर इलाके के दौलतपुर खंड संख्या 1 का मामला

➡झांसी – शराब की दुकान में पिछले वर्ष की बेची जा रही शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर की कंपोजिट दुकान की गई सीज, तीन युवकों को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार, सेल्समैन पर कार्रवाई, अनुज्ञापी संचालक पर मेहरबानी, पूंछ थाना क्षेत्र कस्बे के कंपोजिट दुकान का मामला.

➡फतेहपुर – जंगल में आशा बहू का शव मिलने से सनसनी, गले पर निशान, गला दबाकर हत्या की आशंका, शव के पास महिला का पर्स, पेड़ के नीचे मिला सामान, अस्पताल में आशा बहू थी मृतका प्रीती पासवान, खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही के जंगल में मिला शव

➡आगरा – पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस की कार्रवाई में तीन बदमाश घायल, भाग रहे दो बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा, टप्पेबाजी, लूट की कई घटनाओं का हुआ खुलासा, सोने चांदी के जेवर,50 हज़ार से अधिक नगद बरामद, 3 तमंचे,कई कारतूस,खोखे और 3 बाइक भी बरामद, न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खंदारी के पास हुई मुठभेड़

➡गाजीपुर- करंट लगने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, करंट की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत, 3 अन्य झुलसे लोगों का मऊ में इलाज जारी, काशीदास पूजन की तैयारी के दौरान हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराया बांस, फैला करंट, मरदह थाना क्षेत्र नरवर गांव की दर्दनाक घटना

➡मेरठ- घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग , कार सवार युवकों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, जान बचाने भागा, सिर को टच करते गोली निकली , 15 दिन पूर्व व्यक्ति की आरोपियों से हुई थी कहासुनी, पुलिस ने मौके से 3 खोखा कारतूस बरामद किए, थाना भावनपुर के गांव मानपुर की घटना

➡नोएडा – पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, लूट के दो मोबाइल, चोरी की एक बाइक बरामद, नोएडा/NCR में लूट, चोरियों के देता था अंजाम, नोएडा फेस वन पुलिस की सेक्टर 14 में कार्रवाई.

➡मेरठ – डीएम के निरीक्षण में “बीमार” मिली सीएचसी, आयुष्मान, अल्ट्रासाउन्ड, टीबी यूनिट सब बेहाल, उपस्थिति रजिस्टर में कई कर्मचारी फरार मिले, कम एक्सपायरी वाली दवाओं का हो रहा वितरण, अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी बदतर मिली, CHC की बदहाली पर CMO से मांगा गया जबाब, रोहटा CHC का औचक निरीक्षण करने गये DM

➡मेरठ – लूटी गयी सोने की चेन को “नकली चेन” से बदला, परतापुर की कताई मिल चौकी प्रभारी का खेल, आरोपी सुनार को चौकी इंचार्ज ने पैसे लेकर छोड़ा, SSP से शिकायत के बाद ASP ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष को जांच, जांच शुरू होने पर कई थानों में लुटेरों की शन्टिंग, चौकी इंचार्ज ऋतुराज यादव, सिपाही अशोक खारी का खेल

➡कानपुर – परचून दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या, सीने में अंधाधुंध गोली मार उतारा मौत के घाट, दुकान के बाहर ही लेटा था संचालक देवनारायण, मौके पर हुई मौत, हत्या से इलाके में दहशत, चौबेपुर के गोगुमऊ गांव की सनसनीखेज वारदात

➡हापुड़ – डीजे के कंपटीशन में दो पक्षों में संघर्ष , दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, पिलखुवा कोतवाली के परतापुर रोड का मामला

➡वाराणसी – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश हुए घायल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी, संकट मोचन महंत के घर गहने की चोरी का मामला, मामले में पहले 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, रामनगर थाना क्षेत्र के डोमारी का मामला

➡मेरठ – पति की हत्याकर लाश के पास सांप रखने का मामला, पुलिस ने 33 दिन में जांचकर सीओ ऑफिस भेजी चार्जशीट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से दम घुटने से मौत, रविता-अमरदीप के बीच कॉल रिकॉर्ड से संबधों की पुष्टि, बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव का मामला

➡देहरादून – राजधानी देहरादून के मौसम का बदला मिजाज , शहर के कई इलाकों में हुई हल्की, मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया है पूर्वानुमान , मैदानी क्षेत्र, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, पौड़ी में अलर्ट, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में भी हो सकती है बारिश.

.*यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है।वाराणसी,हरदोई और गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।इन मुठभेड़ों में चोरी,गौ तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,इसमें कई घायल भी हुए।पुलिस ने अवैध असलहा,कारतूस,चोरी की मोटरसाइकिल और गौवंश बरामद किए हैं।

*वाराणसी में बदमाश गिरोह और पुलिस में हुई मुठभेड़*

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई।यह गिरोह महंत के आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद करोड़ों रुपये की लूटी गई संपत्ति का बंटवारा करने जा रहा था। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी,जबकि तीन अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।कुल छह बदमाश गिरफ्तार किए गए।पुलिस ने अवैध असलहा और चोरी का माल बरामद किया।

*हरदोई में 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़*

हरदोई में संडीला थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में बेनीगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहनूर को घेर लिया गया। कासिमपुर के गौसगंज रोड से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे बदमाश शहनूर ने पुलिस पर फायरिंग की,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी,उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शहनूर के पास से अवैध तमंचा,कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।शहनूर संडीला कस्बे की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है‌। शहनूर सात आपराधिक मामलों में वांछित था।मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

*गाजीपुर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़*

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के करहिया इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई।जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल हो गया,जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पिकअप वाहन में लदे पांच गौवंश बरामद किए,घायल गौ तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन गौ तस्कर के तहत की गई।गिरफ्तार गौ तस्करों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

*यूपी पुलिस का जारी ऑपरेशन लंगड़ा*

उत्तर प्रदेश पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त रुख स्पष्ट है।वाराणसी,हरदोई और गाजीपुर में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा,चोरी का माल और गौवंश बरामद किए। यह अभियान क्षेत्र में अपराध और गौ तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

➡पाकिस्तान – पाकिस्तान में स्कूली बस पर आतंकी हमला, आतंकी हमले में 4 बच्चों की मौत

➡दिल्ली – नेशनल हेराल्ड से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी, ASG एसवी राजू ने PMLA एक्ट की धारा 3 का जिक्र किया, किराया भी अपराध की आय है – एसवी राजू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर केस बनता है- ED, ED के एक और वकील जोहेब हुसैन दे रहे हैं दलील, 2 जुलाई से 8 जुलाई के बीच रोज सुनवाई होगी

➡छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ नारायणपुर में 26 नक्सली ढेर, सुरक्षाबल और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद

➡अलीगढ़ – 50 हत्याओं का आरोपी डॉक्टर डेथ गिरफ्तार, राजस्थान के दौसा के पास आश्रम से अरेस्टिंग, देवेंद्र शर्मा डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात, किडनी रैकेट, 50 हत्याओं का आरोपी डॉ डेथ, 2023 में पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था, दौसा के आश्रम में साधु बनकर छिपा था डॉक्टर डेथ, अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाता था देवेंद्र शर्मा, 7 मामलों में उम्रकैद, एक में फांसी की सजा मिली, 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करा चुका, हत्या कर लाश नहर में फेंक देता था डॉक्टर डेथ, लोगों को मारकर लाश मगरमच्छों को खिलाता था

➡लखनऊ – दिव्यांग शिक्षण संस्थानों को लेकर सीएम का आदेश, संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें- CM, मुख्यमंत्री योगी ने कहा, छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि, सभी स्कूलों व केंद्रों का निरीक्षण कराने के निर्देश, ‘शिक्षकों की नियमित नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था हो’, दिव्यांग पेंशन योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करें-CM, शकुंतला मिश्रा, रामभद्राचार्य विश्वविद्यालयों को लेकर निर्देश, कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए- CM, मंडल मुख्यालयों पर ‘दिव्यांग पुनर्वास केंद्र’ स्थापित होंगे

➡लखनऊ – फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण बनाने का खेल, भाजपा पार्षद हरिश्चंद्र लोधी ने लगाया आरोप, अपने फर्जी लेटर पैड के इस्तेमाल का लगाया आरोप, कार्यदायी संस्था का कर्मचारी बनवा रहा मृत्यु प्रमाण पत्र, पार्षद के जाली हस्ताक्षर कर लेटर पैड पर मुहर लगाई, महानगर वार्ड से भाजपा पार्षद हैं हरिश्चंद्र लोधी

➡लखनऊ – आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर एक दिवसीय धरना, धरने में प्रदेश भर से माध्यमिक शिक्षक हुए शामिल, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक पहुंचे निदेशालय

➡लखनऊ – विकास कार्यों की निधि 1 करोड़ से घटाकर 50 लाख, 110 वार्डों में नगर आयुक्त के निर्देश पर आदेश जारी , मेयर ने विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ स्वीकृत किया था, नगर आयुक्त ने कटौती करते हुए उसे 50 लाख किया, विकास कार्यों की निधि कम होने से कई पार्षद नाराज

➡लखनऊ – अब नहीं मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन, उत्तर प्रदेश सरकार ने बदली योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना में बड़ा बदलाव किया , अब 3 महीने का राशन एडवांस में नहीं दिया जाएगा, जिला पूर्ति विभागों को आदेश लागू करने के निर्देश, पहले लाभार्थियों को राशन एडवांस में देने के निर्देश थे, 25 मई से 5 जून के बीच जून माह का राशन मिलेगा

➡कानपुर – घर के अंदर चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापा, बीजेपी MLA राहुल बच्चा सोनकर, पुलिस मौके पर , ग्रामीणों ने 4 आरोपियों को पीटकर पुलिस को सौंपा, बीजेपी MLA ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, ककवन थाना क्षेत्र के विषधन चौकी क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज – नवाब, नीलू यादव के खिलाफ एक और FIR दर्ज, सदर कोतवाली में एक और एफआईआर हुई दर्ज, पीड़िता का मेडिकल करने वाली डॉक्टर ने कराई FIR, किशोर दोहरे, सहरोपी पूजा तोमर का नाम भी FIR में, चारों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज होने पर नवाब, नीलू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

➡कन्नौज – नवाब सिंह यादव की कोर्ट में पेशी आज, बांदा जेल से भारी फोर्स कोर्ट लेकर पहुंची , गैंगस्टर में 10 माह से बंद है नवाब और भाई, नवाब का छोटा भाई नीलू भी जेल में है बंद

➡गोरखपुर – पैमाइश के दौरान बवाल का मामला, पुलिसकर्मियों के सामने हुई थी पत्थरबाजी, मामले में SSP ने की कड़ी कार्रवाई, मौके पर मौजूद 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दारोगा अम्बरीश, राजेश लाइन हाजिर हुए, आरक्षी दीपक, शैलेंद्र को भी लाइन हाजिर किया, मारपीट के 4 आरोपियों का शांति भंग में चालान, पिपराइच क्षेत्र के अमवा का था मामला

➡गोरखपुर – CO कैंट के नेतृत्व में खोराबार पुलिस को सफलता, तिलक में 9 माह की बच्ची का हुआ था अपहरण , DJ पर काम करने वाला युवक लेकर हुआ था फरार, 3 घंटे में पुलिस को सफलता, आरोपी हिरासत में, CO ने मासूम को सकुशल परिजनों को सौपा

➡वाराणसी – कब्जे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे जिला मुख्यालय, ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पहुंचे , लोगों के साथ दर्जनों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता, जमीन पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे का आरोप, फूलपुर थाना क्षेत्र के सरायकाजी गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर – दबंग गाड़ी मालिक ने ड्राइवर को जमकर पीटा, गाली गलौज के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,, पहले भी चर्चाओ में रह चुका है गाड़ी मालिक, ड्राइवर को पीटते हुए वीडियो बनवाता है दबंग, दबंग विशु तायल का एक और वीडियो वायरल, मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र का मामल.

➡संतकबीरनगर- चेयरमैन प्रतिनिधि पर में बाधा डालने का आरोप, सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रतिनिधि पर आरोप, नियम विरुद्ध बोर्ड की बैठक में पहुंचे थे प्रतिनिधि, सभासदों के विरोध पर चेयरमैन (पत्नी) को ले गए, साथ लेकर मीटिंग छोड़कर चले गए थे रमेश निषाद, मेंहदावल नगर पंचायत का मामला

➡शाहजहांपुर – अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मारी, 3 की मौत, हादसे में पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत, टेंपो चालक परिवार के साथ घर लौट रहा था, हादसे में घायल पत्नी और बेटी की हालत गंभीर, थाना मदनापुर के कटरा जलालाबाद मार्ग की घटना

➡श्रावस्ती- इकौना-पयागपुर हाईवे पर ई-रिक्शा पलटा, बच्चे को बचाने में मद्धुपुरवा मोड़ पर हादसा, पांच लोग घायल, तीन सीएचसी इकौना में भर्ती, घायल किशोर जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6 का छात्र, पयागपुर इकौना हाईवे के मद्धूपुरवा मोड़ पर घटना

➡बरेली – ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को मारे थप्पड़, TSI सुनील चंद्र, सिपाही अनिल पर अभद्रता का आरोप, पैसे न देने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीटते हैं- पीड़ित, कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे का मामला

➡पीलीभीत – बाघ की मॉनिटरिंग कर रही टीम पर हमला, गुस्साएं ग्रामीणों ने रेजर को ही घेरकर पीटा, कैमरे लगा रही टीम, वनकर्मियों को बुरी पीटा, रेंजर ने बमुश्किल बाइक से भागकर जान बचाई, बाघ की चहलकदमी से वन विभाग से लोग नाराज, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के चतीपुर जंगल की घटना

➡मुजफ्फरनगर – दबंग गाड़ी मालिक ने ड्राइवर को जमकर पीटा, गाली गलौज के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,, पहले भी चर्चाओ में रह चुका है गाड़ी मालिक, ड्राइवर को पीटते हुए वीडियो बनवाता है दबंग, दबंग विशु तायल का एक और वीडियो वायरल, मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र का मामला

➡चित्रकूट – खनन माफिया,भूमाफिया MP जायसवाल पर एक्शन नहीं, MP जायसवाल की माइन साइट धंसने से 3 मजदूर दबे थे, घटना के 28 दिन बाद भी पट्टा निरस्त नहीं किया गया, सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर काम करा रहा था माफिया, माइनिंग साइट पर बिना बेंच बनाकर काम करा रहा था, अवैध ब्लास्टिंग से भरतकूप के गोंडा के लोग परेशान

➡नोएडा – भीषण गर्मी में नोएडा प्राधिकरण की नेक पहल, जगह जगह शरबत बांटने के लिए लगाए स्टॉल , आम लोगों के लिए मुफ्त में ठंडे शरबत का प्रबंध, प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर पहल, सेक्टर 24,5,39 समेत कई जगहों पर शरबत स्टॉल

➡दिल्ली – यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, गरीब मुस्लिम वक्फ कानून के पक्ष में है- जयवीर, मुस्लिम ठेकेदार आंदोलन करना चाहते हैं- जयवीर, उनको मुस्लिम समाज का समर्थन नहीं मिलेगा- जयवीर

———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *