कल देर रात तक की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

कल देर रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-ऑपरेशन सिंदूर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, हमने सीमा पार आतंकियों का सफाया किया-राजनाथ, भारतीय सेना ने आतंकवाद की सर्जरी की-राजनाथ, भारत ने आतंकवाद की जड़ काटी- राजनाथ सिंह, सीमा पार के आतंकियों का इलाज करते है-राजनाथ, सेना किसी भी इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार-राजनाथ

➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश, अब बालकनी में गमला रखने पर होगी FIR, मकानों की बालकनी में गमला टांगने पर रोक, बालकनी से बाहर गमले रखना जानलेवा हो सकता-LDA, सभी नागरिकों को सावधान किया जा रहा- LDA, गमले रखना अब कानूनी अपराध माना जाएगा-LDA
पुणे में एक बिल्डिंग से गिरा था गमला, गमला गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी

➡लखनऊ-बेगम अख़्तर की मजार के पास अवैध निर्माण सील, ठाकुरगंज में हो रहा था कॉमर्शियल अवैध निर्माण, सरोजिनी नगर में 2 कॉमर्शियल निर्माण सील, पारा के सुंदर खेड़ा में भी कॉमर्शियल निर्माण सील, चारबाग का चर्चित मोहन होटल भी सील हुआ, एलडीए ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्रवाई

➡लखनऊ -अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने तस्कर आलोक सिंह को पकड़ा, एसटीएफ ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, 5 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई, बुरहानपुर एमपी से हथियार तस्करी करता था

➡लखनऊ-बसंतकुंज योजना में आवंटियों का संघर्ष लाया रंग, बसंतकुंज योजना के 272 प्लाटों का आवंटन बहाल, डेढ़ महीने पहले LDA ने निरस्त किए थे आवंटन, 26 मई को एलडीए खाली कराएगा जमीन, जमीन खाली करा कर कब्जा दिलाएगा LDA, सभी आवंटियों को दिया जाएगा प्लांट, आवंटियों की रजिस्ट्री भी कराई जाएगी

➡लखनऊ-अंसल मामले से जुड़ी हुई बड़ी खबर, अंसल के नाम से ज़मीन बेचने वालों पर नजर, रियल एस्टेट वालों की भी देखी जा रही भूमिका, अंसल की कई रियल एस्टेट वालों से साठगांठ., कई रियल एस्टेट वालों ने अंसल के नाम पर लाखों वसूले, ज़मीन के नाम पर लाखों वसूले, नहीं दी ज़मीन

➡प्रतापगढ़-तुर्की, अज़रबैजान की कंपनियों का विरोध, पाकिस्तान का समर्थन करने पर विरोध, व्यापारियों ने बहिष्कार के लगाए नारे, शहर के गीता मार्केट में गिनाई समस्याएं

➡महोबा -दालमील में काम करते समय मजदूर घायल, इलाज के दौरान मजदूर की दर्दनाक मौत, शहर कोतवाली के एकता मील की घटना

➡सीतापुर -नजूल की जमीम पर चला बुलडोजर, अवैध मॉल पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, डीएम के निर्देश पर की गई बुलडोजर करवाई, पिछले 2 महीने से कराया जा रहा था निर्माण, तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध निर्माण ध्वस्त, कोतवाली नगर क्षेत्र का पूरा मामला

➡प्रतापगढ़-बेकरी व्यापारी से गल्ला लूटने का मामला, एसपी डॉ. अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, एसपी ने व्यापारी से घटना की जानकारी ली, बदमाशों ने असलहा दिखाकर की थी लूट, कोतवाली देहात के कटरा मेदनीगंज का मामला

➡मुरादाबाद -डबल फाटक पर होमगार्ड की गुंडागर्दी, होमगार्ड ऑटो चालक की कर रहा पिटाई, होमगार्ड द्वारा ऑटो ड्राइवर पर बरसाए गए थप्पड़, दबंग होमगार्ड पर नहीं की गई कोई कार्रवाई, वर्दी पहने होमगार्ड ने ऑटो चालक को पीटा, गलशहीद थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡मैनपुरी -अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, एक छात्र की मौत, दो गंभीर घायल, भोगांव से बारामऊ जा रहे थे परीक्षा देने, थाना बेबर के जीटी रोड की घटना

➡मेरठ -गर्भवती महिला से कथित छेड़छाड़, पिटाई का मामला, SSP के आदेश पर मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस, पुलिस जांच में पड़ोसियों से कहासुनी का मामला मिला, गर्भवती महिला ने पड़ोसी के घर जाकर की थी कहासुनी, महिला की हालत सामान्य, दोनों पक्षों से पुलिस ने की बात, एसएसपी से पड़ोसी की शिकायत करने पहुंचीं थी महिला

➡मेरठ -सीएम ग्रिड योजना में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत का मामला, BJP पार्षदों ने नगर आयुक्त से तथ्य जाने बगैर की शिकायत, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा, किसी भी जांच के लिए तैयार है नगर आयुक्त, टेंडर नियम से हुए, शिकायतें करके सीएम ग्रिड योजना में देरी करना चाहते हैं पार्षद, बीजेपी पार्षद संजय सैनी, पवन चौधरी ने की थी CM से शिकायत़, नगर निगम सीएम ग्रिड योजना से बनवा रहा शहर की 3 सड़कें

➡बिजनौर -नदी में डूबकर युवक की मौत, दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, थाना शेरकोट क्षेत्र की नदी में डूबा युवक

➡जालौन-घर से प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मंदिर में की शादी, लड़के के परिजनों के साथ कई ग्रामीण मौजूद, 2 सालों से दोनों का चल रहा प्रेम-प्रसंग, मंदिर में प्रेमी प्रेमिका की शादी का वीडियो, सिरसाकलार थाना क्षेत्र का मामला

➡लखीमपुर-ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग फैलने से हुआ नुकसान, आग प्लाईवुड में जा फैली, प्लाईवुड में रखी बैगास से भड़की आग, सूचना पर दमकल ने आग पर पाया काबू, सदर के बूधनपुर प्लाईवुड में लगी आग

➡कानपुर -दारोगा रमाकांत पर गंभीर आरोप, मारपीट की शिकायत करने गई थी महिला, दारोगा ने केस वापस का दबाव बनाया, केस वापस न लेने जेल भेजने की दी धमकी-महिला., एसीपी कार्यालय पहुंचकर महिला ने लगाई गुहार, सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल का मामला

➡गोरखपुर-एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक तेज नारायण सिंह गिरफ्तार, गोला तहसील में तैनात था राजस्व निरीक्षक, 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, जमीन की पैमाइश के नाम पर मांगे थे रुपये

➡प्रतापगढ़-निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध, विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ प्रदर्शन, बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से रखी मांग, खंड-उपखंड कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल, विद्युत वितरण मंडल चिलबिला में हुआ विरोध प्रदर्शन

➡बलिया-रसड़ा के सुलतानीपुर में हुए गोलीकांड का मामला, क्राइम इंस्पेक्टर पर पीड़ित ने लगाया बड़ा आरोप, पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ की, रसड़ा के सुलतानीपुर गांव का रहने वाला है पीड़ित

➡मिर्जापुर के विंध्याचल में गुंडागर्दी का माहौल, दर्शनार्थी को दबंगों ने दी गोली मारने की धमकी, पंडा ने दर्शनात्री को गोली मारने की धमकी दी, महिला यात्री से गाली गलौज और अभद्रता की

➡आगरा-नाबालिग किशोरी को जबरन बंधक बनाने का मामला, करीब 3 घंटे तक किशोरी को बंधक बनाने का आरोप, किशोरी को बंधक बना छेड़छाड़,बदसलूकी का आरोप, परिजनों के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी, किशोरी की मां की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ केस, पुलिस ने आरोपी राहुल को उसके घर से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त को कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल, आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने की कार्रवाई

———————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *