आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज दोपहर 3 बजे की बड़ी खबरें……………….*
“””””””””””””””””””””””””””””
➡लखनऊ- दोस्तों संग इंद्रा नहर में नहाने आया छात्र डूबा, दोस्तों संग घर से पार्टी मानने निकला था छात्र, सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित इंद्रा नहर में डूबा,छात्र अली के डूबते ही साथी भाग निकले, स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी,गोमती नगर विस्तार के मलेशेमऊ का रहने वाला था.

➡बदायूं – फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप, हत्या कर शव लटकाये जाने का लगाया आरोप, दहेज में बुलेट की मांग करने का लगाया आरोप, पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती पट्टी चूरा का मामला.

➡गोंडा – गोंडा में हत्या की एक दूसरी वारदात , गेहूं की कटाई करने आए युवक की हत्या ,हत्या के बाद शव को जलाया भी गया ,गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की हुई कोशिश,सीतापुर से गेहूं की कटाई को आये थे मजदूर ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली मनकापुर के धुसवा गांव का मामला.

➡फर्रूखाबाद – ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम,जाम की गिरफ्त में रहा शहर ,कमालगंज रोड पर भीषण जाम का सामना करना पड़ा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किये जाने के इंतजाम नहीं,शहर और ग्रामीण की मुख्य सड़कें जाम की गिरफ्त में

➡गोंडा – इटियाथोक इलाके में हत्या से सनसनी , मासूम किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या,किशोर के गले व शरीर पर चाकुओं के निशान ,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,इटियाथोक के दलपतपुर खटिकनपुर का मामला

➡हाथरस- सभासद के घर लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, शादी होने के कारण परिवार गए था घर से बाहर , इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को दिया अंजाम ,घर से नगदी और लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार , शहर के अलीगढ़ रोड स्थित पोपिया कोठी की घटना.

➡महराजगंज- अवैध नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार,नेपाली युवक के कब्जे से अवैध नशीली दवाएं बरामद m,नशीली इंजेक्शन के साथ सीमा पार करते युवक गिरफ्तार, SSB, पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाली युवक को पकड़ा, सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर से हुई युवक की गिरफ्तारी

➡अमेठी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइकों पर चढ़ा, सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ व्यापारियों में दिखा आक्रोश, सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को लाई थाने , रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार का मामला.

➡अयोध्या- रामलला के दर्शन के बाद महिला ने दान किए जेवर,दिल्ली की महिला ने दान किए 2 किलो सोने के जेवर, सोने के आभूषणों को उतारकर प्रभु को समर्पित किया, महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

➡अमरोहा- बसपा सुप्रीमो मायावती का अमरोहा दौरा आज,प्रत्याशी मुजाहिद के समर्थन में करेंगी जनसभा,आज सुबह 11 बजे अमरोहा पहुंचेंगी मायावती,जोई के मैदान में होगी मायावती की जनसभा

➡अमरोहा- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का संबोधन, गलत नीतियों के चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर, इस बार बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है, बीजेपी की जुमलेबाजी,गारंटी काम आने वाली नहीं, वर्तमान सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही

➡हमीरपुर- युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या,10वीं की परीक्षा में फेल होने के चलते आत्महत्या की, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला

➡फिरोजाबाद – कर्ज में डूबे किसान ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान , बिजली विभाग के मामले में जेल भी जा चुका था किसान, बैंकों के अलावा कई लोगों से किसान ने लिया था कर्जा, नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी रणछोर गोरखा की घटना

➡हल्द्वानी- आपसी रंजिश में नाबालिग को मारी गई गोली , गंभीर हालत में बरेली के राम मूर्ति अस्पताल रेफर , पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी,हल्द्वानी कोतवाली के टीपी नगर चौकी की घटना

➡मिर्जापुर – PWD के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता पर केस दर्ज, PWD के सहायक अभियंता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,सुनील दत्त, संतोष सिंह, सुशील कुमार मौर्य पर केस दर्ज ,तीनों लोगों पर लाखों रुपये के सड़क घोटाले का आरोप ,कागज पर कई सौ मीटर सड़क निर्माण कर खा गए रुपए, न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली थाने में केस दर्ज , लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वादी अंशुमान सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा.

➡बदायूं – RRC सेंटर के निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, निरीक्षण के दौरान निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, निरीक्षण के लिए पहुंची DPRO ने प्रधान को लगाई फटकार, डीपीआरओ के सामने ही हाथ लगाने से गिर गई दीवार, निर्माण में मानक को ताक पर रखकर किया गया कार्य, दहगवां ब्लॉक के गांव हमूपुर चमरपुरा का मामला

➡आगरा – 25 अप्रैल को आगरा आ सकते हैं पीएम मोदी, कोठी मीना बाजार में संभावित है PM की जनसभा, कोठी मीना बाजार में किया भूमि पूजन और हवन,आगरा और फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी हवन में रहे मौजूद, पीएम मोदी की जनसभा को लेकर BJP की बैठक शुरू, शाजगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार में होगी जनसभा

➡दिल्ली- दामाद पर झूठा केस दर्ज कराने पर लगा जुर्माना ,सुप्रीम कोर्ट ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया , व्यक्ति ने अपने दामाद पर झूठा केस दर्ज कराया था

➡दिल्ली- भारत मंडपम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,देश सही दिशा में जा रहा है-पीएम मोदी , देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं-पीएम,वर्तमान में वर्धमान कार्यक्रम – पीएम मोदी , भारत अमृतकाल के शुरूआती दौर में है-पीएम मोदी,चुनाव के समय ऐसे कार्यक्रम में आने से शांति मिलती है-पीएम, मानवता का सुरक्षित ठिकाना है भारत-पीएम मोदी , भारत नीति की बात करता है-पीएम नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *