कल देर शाम तक की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ – फर्जी अधिकारी को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, आरोपी सुनीत कुमार को STF ने किया गिरफ्तार, खुद को रॉ और आर्मी का मेजर,कर्नल बताता था , आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद , 5 पैन कार्ड,3 वोटर आईडी कार्ड,20 चेक बुक मिली, 17 अलग नाम के फर्जी रेंट एग्रीमेंट भी बरामद,, एक डायरी और कई लैपटॉप,टैबलेट भी बरामद , गौतम बुद्धनगर से किया एसटीएफ ने गिरफ्तार , नोएडा में किराए पर रह रहा था सुनीत कुमार
➡लखनऊ- बिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि यूपी कार्यक्रम का आयोजन , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री नितिन अग्रवाल मौजूद, नए औद्योगिक क्षेत्र,MSME की संभावनाओं पर चर्चा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरण संतुलन पर भी हुई चर्चा ,, राज्य सरकार के प्रतिनिधि,उद्योग जगत के दिग्गज पहुंचे ,, प्रदेश के विकास और उससे जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई
➡हापुड़, किशोर हिमांशु की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, मासूम बच्ची से अश्लीलता पर हुई हिमांशु की हत्या, पुष्पेंद्र और सचिन ने अपहरण कर हिमांशु की हत्या की, ईंटों से कुचलकर की किशोर हिमांशु की निर्मम हत्या, कल से लापता हिमांशु का कनकपुर में मिला था शव,., पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
➡बागपत- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , स्कॉर्पियो में सवार 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खेकड़ा कोतवाली के बड़ा गांव के पास हुआ हादसा
➡सहारनपुर- 7वीं के छात्र को शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा, फुटबॉल लगने पर शिक्षिका ने छात्र का गला दबाया, छात्र को थप्पड़ मारे और कमरे में बंद किया- परिजन, शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई, चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡वाराणसी – भारी मात्रा में कफ सिरप पकड़े जाने की खबर, रोहनिया में एक ट्रक कफ सिरप पकड़े जाने की खबर, मौके पर पुलिस पुलिस फोर्स मौजूद, कफ सिरप को लेकर लगातार की जा रही छापेमारी, बीते दिनों 28 दवा कारोबारियों पर दर्ज हुआ थे ,, सिंडिकेट का सरगना शुभम जायसवाल अभी भी फरार
➡इटावा- चेक धोखाधड़ी मामले में पुलिस की कार्रवाई, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी के खाते से धोखाधड़ी, खाते से चेक द्वारा धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट, एक अभियुक्त संजीव गिरफ्तार, दूसरे की तलाश, 3 लाख 20 हजार रुपए कि हुई थी धोखाधड़ी, 2,73,500 अभियुक्त से किए गए बरामद,, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने की कार्रवाई
➡हापुड़- किशोर हिमांशु की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, हिमांशु के अपहरण का वीडियो आया सामन, वीडियो में हिमांशु को ले जाते दिखे दोनों आरोपी, गाजियाबाद के कनकपुर में मिला था हिमांशु का शव,, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र से किया गया था अपहरण
➡बरेली- बरेली में वीज़ा फर्जीवाड़ा का मामल,, नाइजीरियाई छात्र यूसुफ बाला गिरफ्तार, एफआरआरओ लुधियाना का फर्जी सर्टिफिकेट, फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर बढ़ा रहा था वीज़ा अवधि,, पुलिस,इंटेलिजेंस की पूछताछ में कबूल किया जुर्म, सूडान का छात्र अयूब आरोपी, पुलिस पंजाब भेजी जाएगी, यूसुफ के पास से लैपटॉप बरामद किया गया, रुहेलखंड विवि ने छात्र के निष्कासन की प्रक्रिया की शुरू , विदेशी छात्रों के सभी दस्तावेजों की दोबारा जांच, विवि अलर्ट,, बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र का मामला
➡आगरा – अछनेरा रायभा मार्ग पर ट्रक पलटा, टला हादस, बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा , बाइक सवार की बमुश्किल से बच्ची जान, ट्रक सवार ट्रक छोड़कर हुआ मौके से फरार, थाना अछनेरा क्षेत्र के अछनेरा रायभा मार्ग की घटना
➡देहरादून – उत्तराखण्ड शासन ने हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध, राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध, अगले छह माह के लिए प्रतिबंध लगाया गया, कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने अधिसूचना की जारी ,, जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
➡रूड़की- गंगनहर में डूबे युवक का शव बरामद हुआ,, 13 नवंबर को गंग नहर में डूबा था युवक,, परिवार के साथ कलियर में रहता था युवक
➡वाराणसी – भारी मात्रा में पकड़ा गया कफ सिरप , पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा कफ सिरप, कफ सिरप की कीमत 2 करोड़ से अधिक,, जिम के नीचे बने गोदाम में माल रखा गया था, पुलिस और ड्रग विभाग की टीम मौके पर मौजूद, वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र का मामला
➡रूड़की- अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान,, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया सीज, रुड़की कोतवाली इलाके का मामला
➡फतेहपुर- शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, घर में रखा दहेज का सामान जलकर खाक,, 22 नवंबर को बेटी की आनी थी बारात, सुल्तानपुर घोष के हसनपुर कसार का मामला
➡कुशीनगर – जमीन विवाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक पक्ष के 4 लोग,दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल,., इस विवाद को कुछ समय पूर्व ही सुलझाने गई थी पुलि,, पुलिस के लौटते ही दोनों पक्षों ने जमकर की मारपीट, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बावन का मामला
➡मथुरा- वृंदावन में शराब के ठेके पर हंगामा, बंद कराने का मामला, सेल्समेन ने 6 नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR, वृन्दावन कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी.,. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आवाहन के बाद काटा था बवाल,. शराब की दुकानों पर पहुंच कर लोगों ने काटा था बवाल
➡गाजियाबाद- गर्भवती महिला के सुसाइड का मामला, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, वेव सिटी थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी, आरोपी ससुरालियों की गिरफ्तार करने की मां,, वेव सिटी थाने के नायफल गांव का मामला
➡हापुड़- पुरानी रंजिश को लेकर वकील के साथ मारपीट, चैंबर में घुसकर 2 युवकों ने की मारपीट,, अधिवक्ताओं ने 2 युवकों को चेंबर में बंद किया, अधिवक्ताओं ने दोनों युवकों को जमकर पीटा, अधिवक्ता के बेटे से मारपीट के बाद हंगामा, पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया, हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर- सांसद रवि किशन ने भरा SIR फॉर्म, निर्वाचन संबंधित सभी विवरण उपलब्ध कराए, मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया का फॉर्म भरा, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के मतदाता हैं सांसद, तारामंडल मतदान केंद्र के बूथ सं- 291 के मतदाता , ‘मतदाता सूची में आपका नाम लोकतंत्र की ताकत’
➡हापुड़- माधापुर गांव में तेंदुआ दिखने का मामला, वन टीम के साथ डीएफओ अर्शी मलिक पहुंचीं, वन विभाग की टीम के साथ जांच करने पहुंचीं, सिंभावली क्षेत्र के माधापुर गांव का मामला
➡सीतापुर- दंपति ने अधेड़ पर किया हसिया से हमला, हसिया लगने से अधेड़ की कटी गर्दन, गंभीर हालत में घायल को भेजा अस्पताल, मवेशियों द्वारा टटिया तोड़ने पर विवाद, आक्रोशित दंपति ने वारदात को दिया अंजा,, महोली कोतवाली क्षेत्र के अढ़ोरी गांव का मामला
➡हापुड़- पशु कटान करने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पशु कटान करने के उपकरण बरामद, थाना सिंभावली पुलिस ने वारिस, वाहिद गिरफ्तार ।।
————————————————————————————
