हाथरस-आज दिनांक-20-5-2025 को हाथरस जँक्शन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मितनपुर मे श्री ठाकुर जी महाराज मेले का आयोजन गतवर्षो की भांति किया गया ।जिसमें काली माता की ढोल नगाड़ों के साथ झाँकी को पूरे गांव मे निकाला गया।
तथा मेले मे आसपास के गांवों से दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आये जिसमे मुख्य रूप से मिष्ठान की दुकान. बच्चों के खिलोने की दुकान. चाटपकौडी की ढकेल. आइसक्रीम तथा बच्चों के मनोरंजन हेतु तरह तरह के झूले व अन्य कई प्रकार की दुकाने मेले मे आई जिनसे गांव वासियों व आसपास के गांवो से आये व्यक्तियो के द्वारा जमकर मेलै मे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी की l
तथा मेले का लुत्फ उठाया तथा गांव वासियों के द्वारा मेले मे पूर्ण रूप से शाँति व्यवस्था को बनाए रखा ।तथा सभी लोगों का मेले के आयोजन को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग रहा ।
उक्त मेले मे मुख्य रूप से मेला कमेटी के अध्यक्ष बीरेन्द्र पाल सिंह, व निखिल कुमार उर्फ गोलू ,मुकेश
कुमार,सत्य प्रकाश,दिलीप कुमार सैगर,सचेन्द कुमार, कमल सिंह, महेश कुमार, निरन्जन सिंह, यतेन्द्र कुमार, बच्चूसिह,जयप्रकाश, मनोज कुमार, हरपाल सिंह, कुलदीप प्रमोद कुमार,प्रबीन कुमार, योगेश कुमार उर्फ कालू,मोहित कुमार ,राजवीर सिंह, बकीलसहाव,सुमित कुमार, प्रताप सिंह, हरीओम, रणबीर सिंह,
खेमकरन,वदनसिह,नेत्रपालसिह,चन्द्र पाल गौतम,रामखिलाड़ी, अशोक कुमार, हरीओम. बौबी,अनिल कुमार, दिनेश कुमार, धन्नालाल, व अन्य गांव वासियों का पूर्ण सहयोग रहा ।