आज की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई जारी, SC में CJI की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही सुनवाई, अंतरिम राहत वाले 3 मुद्दों पर जवाब दाखिल, सुनवाई को 3 मुद्दों पर सीमित रखें- सॉलिसिटर जनरल, कपिल सिब्बल ने कहा- 3 मुद्दों पर ही सुनवाई क्यों?
➡दिल्ली – पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर खुलासा, एंबेसी में केक लेकर आए युवक से मिली थी ज्योति, युवक से एक हफ्ते पहले ज्योति ने मुलाकात की थी, पहलगाम हमले के बाद युवक केक लेकर एंबेसी गया, मीडिया के सवाल पूछने पर युवक ने कुछ बोला नहीं, पाक में आयोजित पार्टी में दानिश से मिली थी ज्योति, केक ले जाने वाले युवक से भी पाक में मुलाकात हुई थी, पाकिस्तानी एंबेसी में कार्यरत दानिश का साथी है युवक
➡कासगंज – पाकिस्तान पर सीएम योगी का बड़ा हमला, सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाया – सीएम, सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मारा – सीएम, पाक को घर में घुसकर सबक सिखाया – सीएम, सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता – सीएम, ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया – सीएम, 10 साल में हमारी सेना और मजबूत हुई- सीएम, नया भारत हमले नहीं सहता, जवाब देता है- सीएम
➡लखनऊ – RBI का एक और को-ऑपरेटिव बैंक पर चला चाबुक, HCBL को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया, लखनऊ स्थित HCBL को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द, बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई, बैंक के पास काम करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है-RBI, RBI के फैसले के बाद बैंक की सभी गतिविधियां बंद
➡लखनऊ – बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, ‘प्राइमरी, अपर प्राइमरी में 23-24 में 1.74 करोड़ दाखिले’, लेकिन 2024-25 में मात्र 1.52 करोड़ दाखिले- मायावती, लगभग 22 लाख की गिरावट चिन्तनीय है- मायावती, सरकारी स्कूल व्यवस्था की बदहाल स्थिती गंभीर- माया, सस्ती व्यवस्था वाले संस्थान बंद किए जा रहे हैं- मायावती, मदरसों आदि के विरुद्ध सरकार का रवैया अनुचित- माया, निजी मदरसों के प्रति सरकार रवैया बदले तो बेहतर-माया, इन्हें बंद करने के बजाए प्रोत्साहन दे सरकार- मायावती
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, 53 हजार से अधिक युवाओं के ऋण आवेदन मंजूर, 40 हजार युवाओं को वितरित किया गया ऋण , 2.5 लाख युवाओं ने योजना के तहत किया आवेदन, युवाओं को 5 लाख रुपए तक का दिया जा रहा ऋण
➡लखनऊ – UPSTDC के सीजीएम नवीन कपूर की जांच पूरी, नवीन कपूर की जांच पूरी, एक्शन की फाइल रुकी, मामले में प्रमुख सचिव-पर्यटन मंत्री आमने-सामने, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच पूरी, टूरिजम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सीजीएम हैं नवीन, नवीन को हटाने की फाइल प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने चलाई, मगर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कार्रवाई की फाइल रोकी, अब नवीन को विभाग से हटाने की प्रक्रिया रुक गई
➡लखनऊ – मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, ब्राह्मणों, ठाकुरों का अपमान कर रही सपा- कश्यप, सपा को सलाह, समाज में विध्वंस न पैदा करें- कश्यप, विपक्ष के नेता मुस्लिमों का फायदा नहीं चाहते- कश्यप
➡लखनऊ – मंत्री नरेंद्र कश्यप का आज का कार्यक्रम, 1 बजे भागीदारी भवन गोमतीनगर में बैठक, 4 बजे डॉ. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय जाएंगे, विश्वविद्यालय की कोर कमेटी के साथ समीक्षा बैठक
➡लखनऊ- पाकिस्तानी जासूस शहजाद को लेकर खुलासे, संदिग्ध बैंक खातों, व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली, जिनसे बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन हुआ, मुरादाबाद से एटीएस ने शहजाद को अरेस्ट किया था, 31 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेगा शहजाद
➡लखनऊ – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला लखनऊ दौरा, 3.45 बजे लखनऊ पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयरपोर्ट से नादरगंज तिराहे तक शौर्य तिरंगा यात्रा, आज शाम 6.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे राजनाथ सिंह
➡लखनऊ- लखनऊ सुपर जॉइंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी सस्पेंड, अगले मैच के लिए सस्पेंड हुए दिग्वेश राठी, हैदराबाद के अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे राठी, कल इकाना स्टेडियम में हैदराबाद के साथ था मैच, राठी की 50 फीसदी मैच फीस भी काटी गई , अभिषेक शर्मा की भी 25 फीसदी मैच फीस काटी
➡लखनऊ- मीरकनगर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, कमरा अंदर से बंदकर विवाहिता ने लगाई फांसी, निगोहां थाना क्षेत्र केमीरकनगर का मामला, दहेज हत्या का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा, मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर दामाद को पीटा
➡अयोध्या – अयोध्या भी आई थी पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा, रामलला के दर्शन मार्ग पर उसका वीडियो वायरल, वीडियो में रामलला की धरती को पावन बता रही, पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिख रहा है, ज्योति कब आई, उसके साथ कितने लोग आए?, सब कहां पर रहे और किस-किस से संपर्क किया?, इन सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है
➡प्रयागराज – मामा भांजा पुलिस चौकी पर बवाल, फायरिंग मामला, लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ता को पीटने पर FIR दर्ज, दारोगा, 2 सिपाहियों के खिलाफ नैनी कोतवाली में FIR, आकाश मिश्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई , आरोप है कि एक SI, 2 दो कांस्टेबलों ने उन्हें रोका था , अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी, नैनी कोतवाली के बाहर वकीलों का विरोध प्रदर्शन हुआ था, 16 मई को दारोगा के निलंबन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ था
प्रयागराज – जाहिद बेग के घर में नौकरानी की आत्महत्या का मामला, सपा MLA के घर में नाबालिग नौकरानी ने दी थी जान, विधायक की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई आज, जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई, पत्नी सीमा बेगम की अग्रिम जमानत पर भी होगी सुनवाई, बेटे जईम बेग उर्फ सैफी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई, मामले में तीनों की याचिका पर एक साथ हो रही है सुनवाई
➡मुरादाबाद – 1 करोड़ 49 लाख की प्रतिबंधित करेंसी पकड़ने का मामला, पकड़े गए आरोपियों में पुलिस कर्मी विक्की भी था शामिल, अभी सीतापुर में तैनात है नोटों का सौदागर विक्की गौतम, पुलिस चेकिंग से बचने को कैरियर के तौर पर काम करता था, मामले में कई बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका, तीन लोग हुए थे गिरफ़्तार, तीन लोग फरार होने में कामयाब, 6 लोगो के खिलाफ डिलारी थाने में केस दर्ज किया गया था.
➡गाजियाबाद- भारत समाचार की खबर का दमदार असर, BBA छात्र ध्रुव को पीटकर अधमरा किया था, नामजद 4 आरोपी समेत 5 किए गए गिरफ्तार, 2 आरोपियों को पहले भी पकड़कर छोड़ा गया था, गंभीर धाराओं में मुकदमा संशोधित कर होगी विवेचना, वेव सिटी पुलिस ने खबर चलने के चंद घंटों में की कार्रवाई, थानाध्यक्ष से लापरवाही पर मांगा गया स्पष्टीकरण
➡सोनभद्र- डाला पीपर खोखा प्रधान के देवर पर जानलेवा हमला, 2 हमलावरों ने युवक को मारकर पुलिया के नीचे फेंका , चरवाहों ने सुबह पुलिया के नीचे लहूलुहान पड़ा देखा, रंजिश में बाप-बेटे ने मिलकर हमला किया- पीड़ित, हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा बालू साइड की घटना.
➡ललितपुर – ठेकेदार की लापरवाही से पानी नहीं, लोग परेशान, नल कनेक्शन तो है, लेकिन नहीं आ रहा पानी , ठेकेदारों ने लाइन बिछाने के समय की लापरवाही, टूटी, खुली पड़ी हैं पाइपलाइनें, नहीं आ रहा पानी, ललितपुर में हर घर नल जल योजना का मामला
➡गोरखपुर – आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, बाइक से घर लौटते समय बिजली गिरने से मौत, 22 वर्षीय मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी करता था, दौड़ने के लिए बाइक से गांव से सेमरहिया जाता था, मौसम खराब होने से लौटते वक्त हादसे का शिकार, मुहम्मदपुर के छबैला भरटोली के पास हादसा
➡फतेहपुर – बैनामे की जमीन की दीवार दबंगों ने तोड़ी, एक दर्जन से अधिक दबंगों ने तोड़ी दीवार, विरोध पर पीड़ित को दी जान की धमकी, पीड़ित ने अपनी दुकान के बगल प्लॉट खरीदा था, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, धाता थाना क्षेत्र के धाता कस्बे का मामला
➡रायबरेली – बिजली विभाग के जेई पर जबरन वसूली का आरोप, अमृतलाल पाल पर उपभोक्ता से वसूली का आरोप , IGRS पर की गई मामले की शिकायत , विभाग ने आरोपी को ही बनाया जांच अधिकारी, पीड़ितों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र, हरचंदपुर थाना क्षेत्र रहवा उपकेंद्र में तैनात अमृतलाल पाल
➡जौनपुर – डाक सेवा के SDI को CBI ने गिरफ्तार किया, 25 हजार रिश्वत मांगने के मामले में अरेस्ट, एक अन्य व्यक्ति को भी CBI ने अरेस्ट किया, ब्रांच पोस्ट मास्टर से 25 हजार की रिश्वत ली, जौनपुर जिले के मड़ियाहू से दोनों की गिरफ्तारी
➡गाजियाबाद – आईएमएस के छात्र पर जानलेवा हमले का मामला, हल्की धाराओं में केस, आरोपियों को छोड़ने पर विरोध, सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस कमिश्नर का कार्यालय घेरा, इंसपेक्टर पर कार्रवाई की मांग पर पुलिस लाइन में धरना
➡शामली – CIA टीम ने कैराना के कामरान को हिरासत में लिया, पाक जासूस नौमान ने टीम को बताया कामरान का नाम, 2 माह पहले पाकिस्तान गया था नौमान का साथी कामरान, पाकिस्तान सियालकोट में अपनी बहन से मिलने गया था, टीम कामरान को हिरासत में लेकर साथ ले गई पानीपत, कैराना के मौहल्ला बेगमपुरा का निवासी है कामरान
—————————————————————————–
