आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ यूपी ATS ने मुरादाबाद से गिरफ्तार ISI एजेंट शहजाद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेज दिया है। शहजाद पर देशद्रोह और आतंकवाद से जुड़े गंभीर आरोप हैं। न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद जांच आगे तेज़ कर दी गई है।
➡लखनऊ के अमीनाबाद में बिजली चोरी के खिलाफ प्रवर्तन दल लेसा 3 की टीम ने अभियान चलाया। लगभग 12 घरों में चोरी पकड़ी गई और दोषियों पर जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए। बिजली विभाग ने जनता से चोरी रोकने की अपील भी की है।
➡लखनऊ विवि का मंत्री रजनी तिवारी ने किया निरीक्षण, विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया, परीक्षा केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन, पारदर्शी वातावरण में परीक्षा दिलवाने को निर्देशित किया
➡इटावा के जसवंतनगर में केस्त प्राइमरी स्कूल में असहाय और अनाथ बच्चों को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी गईं ताकि वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बताया गया।
➡बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गरीबपुरा गांव की जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती की पुलिस वर्दी पहनकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बावजूद पुलिस ने संतोष भारती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे विवाद और सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की इस मेहरबानी को लेकर इलाके में नाराजगी फैली है।
➡अयोध्या पहुंचे अभिनेता गोविंदा ने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वे गोंडा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचे। मंदिर परिसर में उनकी उपस्थिति से भक्तों में उत्साह बढ़ गया। गोविंदा ने देशवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की।
➡बुलंदशहर- मंदिर से कुछ दूरी पर मिला गोमांश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, देहात थाना क्षेत्र के ग्राम लखावटी की घटना
➡बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में जेबकतरा गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार रुपये नकद, 7 चाकू और एक कार बरामद की है। आरोपियों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
➡फिरोजाबाद के थानां रामगढ़ के उर्दू नगर में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। हादसे ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
➡इटावा में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत SSP ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर 289 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 41 विवेचनाओं का भी सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और अपराधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
➡कन्नौज के एक प्राइवेट अस्पताल में युवती की मौत के मामले पर सपा ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया। परिजनों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं।
➡पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव में गौकशी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी अवशेष छोड़कर मौके से फरार हो गया। गौ रक्षा भारतीय बजरंग दल ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। मामले की जांच और सुरक्षा बढ़ाई गई है।
➡गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में थूक लगाकर फेस मसाज करने के मामले में आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
➡चमोली के पीपलकोटी में भारी बारिश से तबाही मची है। बद्रीनाथ हाईवे पर बादल फटने से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। पीपलकोटी नाले के उफान से वाहन मलबे में फंसे हैं। प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं, और प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी है।
➡आगरा के थाना न्यू आगरा अब्बुउल्लाह दरगाह क्षेत्र में सड़क पर चलती एक्टिवा में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। राहगीरों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के पिपरा तिवारी गांव में घर की अलमारी से 9 लाख रुपए चोरी हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में तहरीर दी है। इस मामले में घर के काम में लगे दो मजदूरों पर चोरी का शक जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡महराजगंज में जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम अनुनय झा ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं से रिपोर्ट ली गई और जीएमसी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया। रिथ्वीक कोया कंपनी पर करीब 25 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। डीएम ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
➡कन्नौज -बिजली कटौती से परेशान भाकियू का प्रदर्शन, बिजली के निर्बाध आपूर्ती की उठायी मांग, गुरसहायगंज बिजली सब स्टेशन में प्रदर्शन
➡गाजियाबाद-बीबीए के छात्र पर कॉलेज छात्रों का हमला, गंभीर हालत में मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस ने हल्की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई, वेव सिटी थाना क्षेत्र की घटना
➡प्रयागराज-यूनाइटेड ग्रुप की ओर से निकली तिरंगा यात्रा, CEO ग्रुप के डायरेक्टर ने यात्रा की अगुवाई की, सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे तक मार्च
➡प्रयागराज-जूनियर क्लर्क-लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकलची अरेस्ट, गिरोह के सरगना समेत 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, गैंग लीडर सूरज मौर्य,शंभू नाथ, अरविंद गिरफ्तार, रितेश मौर्य, हरिकेश यादव,शिवम,अंजलि मौर्य गिरफ्तार, नवोदय विद्यालय समिति के विभिन्न पदों पर थी परीक्षा, प्रयागराज में अलग अलग सेंटर्स से STF ने की गिरफ्तारी, ब्लूटूथ डिवाइस और OMR शीट भी बरामद की
➡संभल-दक्ष अल्ट्रासाउंड सेंटर को सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सील, सेंटर पर नहीं मिला कोई डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करते, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-नगर निगम का बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान, लखनऊ के 3 जोनों में सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए गए, जोन-3 में मुख्य मार्ग,ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटा, जोन-6 में पारा-एक्सप्रेसवे मार्ग पर हटे अवैध ढांचे, जोन-8 में होर्डिंग-बैनर,अवैध मीट दुकानें हटाई गई
➡बरेली-एसएसपी अनुराग आर्या ने की बड़ी कार्रवाई, हत्या, लूट के 7 आरोपियों की खोली हिस्ट्रीशीट, भोजीपुरा, शेरगढ़, बहेड़ी, थाना क्षेत्र के निवासी सभी
➡बाराबंकी -सैनिकों के सम्मान में निकली विशाल तिरंगा यात्रा, विधायक दिनेश रावत के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग से रामलीला मैदान तक पहुंची, तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के लगाए नारे
➡बाराबंकी में धर्मांतरण का मामला, बजरंग दल की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, कार्यक्रम के आयोजक समेत 10 लोगों पर केस, 7 नामजद और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, थाना सफदरगंज के बांकीपुर गांव का मामला
➡हमीरपुर -रुपए ना देने पर दबंगों ने युवक के काटे दोनों कान, दबंगों ने दलित युवक से शराब के लिए मांगे थे पैसे, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, चाकू से काटे कान, पीड़ित को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर किया रेफर, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर इलाके का मामला
➡लखनऊ -चौक,ठाकुरगंज इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, DCP वेस्ट ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च . लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, सोशल मीडिया पर खास निगरानी रख रही पुलिस
➡लखनऊ-, खबर चलने के बाद अवैध बिल्डिंग सील, हज़रतगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग में बिल्डिंग सील, गुलज़ार कॉलोनी में चार मंजिला विशाल भवन सील, पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण सील, LDA ज़ोन 6 में VC के निर्देश पर हुई कार्रवाई
➡लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश, पुणे की घटना का जिक्र करते हुए आदेश जारी , फ्लैट,मकान की बालकनी पर गमलों के लिए आदेश, गमला गिरने से किसी के घायल होने पर होगा केस, फ्लैट मकान मालिक,सोसाइटी अध्यक्ष पर होगी FIR, पुणे में फ्लैट से गमला गिरने से बच्चे की हुई थी मौत
➡लखनऊ-LDA ज़ोन 4 में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर, आईआईएम रोड पर चला एलडीए का बुलडोजर, 50 बीघा में हो रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, IIM रोड के सौरपुर में हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिल्डिर नफीस बेग,हसीम बेग करा रहे थे प्लॉटिंग, सड़क नाली बाउंड्रीवाल ऑफिस ध्वस्त, वीसी के निर्देश पर ZO वंदना पांडेय ने की कार्रवाई
➡लखनऊ-यूपी में एक साथ 30% बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, पावर कार्पोरेशन ने 19600 करोड़ का घाटा बताया, विद्युत नियामक आयोग में संशोधित प्रस्ताव दाखिल, वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव दाखिल किया गया, नियामक आयोग से प्रस्ताव पर विचार करने की मांग
➡लखनऊ-मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान को लेकर समीक्षा, सीएम योगी ने विकास को गति देने के निर्देश दिए, 93 परियोजनाओं के माध्यम से मेरठ का कायाकल्प, लगभग 15 हजार करोड़ की लागत से कार्ययोजना प्रस्तुत, मेरठ को स्मार्ट, स्वच्छ-सस्टेनेबल शहर बनाने की रणनीति, खेल,शिक्षा,संस्कृति-व्यापार का प्रेरणादायी मॉडल बनेगा, मेरठ की कंजेशन समस्या हल करने के निर्देश दिए, डिजिटल होर्डिंग,CCTV,ई-वाहनों को प्रोत्साहन-सीएम, स्मार्ट रोड और इंटरसिटी संपर्क को दी जा रही प्राथमिकता, मुख्यमंत्री ने हैकाथॉन 2.0 से प्राप्त सुझावों को सराहा, योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर बल
➡जौनपुर -देशी शराब की दुकान की खिड़की से चोरी, चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल, निगोह के देशी शराब ठेका की घटना
➡संभल -इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस अलर्ट, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने निकाला फ्लैग मार्च , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, फ्लैग मार्च रूटीन का हिस्सा, सख्त संदेश दिया- SP, कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में ना ले, ‘कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी’, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी
➡अलीगढ़-शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, नशेबाजों के आतंक से निवासी परेशान, थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काजमाबाद का मामला
➡मिर्जापुर -डीएम प्रियंका निरंजन ने जल-जीवन मिशन की बैठक की, प्रेयजल समस्या के निदान के लिये की बैठक, प्राथमिकता के आधार पर कराये आपूर्ति, अवर अभियन्ता जल निगम को शो-कॉज नोटिस का निर्देश, लुरकी परियोजना की कार्यदाई संस्था को चेतावनी दी
➡कौशाम्बी -वन विभाग के दारोगा मनोज की करतूत, सरकारी पेड़ को 40 हजार में बेच दिया , ग्रामीणों ने दारोगा मनोज पर लगाए आरोप, DFO ने मामले को लेकर जांच की कही बात, सैनी थाना इलाके के चकसैनी का मामला
➡फर्रुखाबाद-नीम के पेड़ पर ग्रामीणों ने देखा अजगर सांप, पेड़ पर अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू, थाना कंपिल क्षेत्र के निजामुद्दीन का मामला
➡अमरोहा-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 30 मीटर तक बाइक घसीटता ले गया कार चालक, ग्रामीणों के शोर मचाने पर रोकी कार, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, कई घंटे तक हसनपुर अलीगढ़ मार्ग रखा जाम, अमरोहा के आदमपुर इलाके में सड़क हादसा
➡बुलंदशहर-आवारा कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, कुत्तों के हमले से हिरण बुरी तरह से जख्मी, आसपास के लोगों ने कुत्तों से हिरण को बचाया, पशु चिकित्सा डॉक्टर की लापरवाही से हिरण की मौत, इलाज न मिलने के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ा, पहासू थाना क्षेत्र के सोई गांव के जंगल का मामला
➡कौशाम्बी-तहसील प्रशासन पर बिजली चोरी करने का आरोप, 5 साल से आवासीय बिल्डिंग में नही लिया कनेक्शन, विद्युत विभाग की मिलीभगत से कटिया का इस्तेमाल, आवासीय बिल्डिंग के 70 कमरों में इस्तेमाल हो रही बिजली, बिजली चोरी की जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, तहसील आवासीय बिल्डिंग में लाखों की बिजली चोरी, परिसर में चकबंदी ऑफिस में भी नहीं है विद्युत कनेक्शन, सिराथू तहसील का आवासीय बिल्डिंग का मामला
➡कासगंज-सीएम योगी आदित्यनाथ का कासगंज दौरा कल, कासगंज को 724 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, 60 विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, नवनिर्मित पुलिस लाइन का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, सुबह 10.30 बजे से रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम
➡वाराणसी -लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया विमान का बिगड़ा संतुलन, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा , करीब 20 मिनट तक विमान A1 2623 लगाता रहा चक्कर, एयरपोर्ट में दोबारा करवाई गई सुरक्षित लैंडिंग, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मामला
➡जालौन-दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक ही परिवार की महिलाओं समेत 3 घायल, दबंगो द्वारा मारपीट, पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर का मामला
➡चित्रकूट-सदर विधायक अनिल प्रधान के भतीजे की दबंगई, सरेआम व्यक्ति को पीटता दिखा भतीजा प्रखर पटेल, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोर्ट कर्मचारी से भी मारपीट का लग चुका है आरोप, मामले में कोतवाली सदर में एफआईआर भी दर्ज है
➡अलीगढ़ -ओजोन सिटी मालिक मंगला का AI वीडियो, भाजपा युवा नेता मुकेश लोधी ने किया वायरल, मालिक मंगला का खोला वीडियो में कच्चा चिट्ठा, AI वीडियो सॉन्ग के जरिए लगाये गंभीर आरोप, महुआखेड़ा थाना इलाके में है ओज़ोन सिटी अंपायर
➡हापुड़ -विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही जारी, 4 अधिकारी सस्पेंड होने के बाद भी लापरवाही , बाबूगढ़ फीडर पर 10 दिन से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला, लालपुर फीडर पर 5 MVA ट्रांसफार्मर महीनों से खराब, भीषण गर्मी में जनता के सामने बिजली का संकट, बाबूगढ़ और लालपुर फीडर पर व्यवस्था धड़ाम