आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे देखे-
*********************((********
➡लखनऊ- यूपी में 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान,मोहनलालगंज में 9 बजे तक 13.86 प्रतिशत मतदान ,लखनऊ में 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत मतदान ,रायबरेली में 9 बजे तक 13.60 प्रतिशत मतदान अमेठी में 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत मतदान, जालौन में 9 बजे तक 12.80 प्रतिशत मतदान, झांसी में 9 बजे तक 14.26 प्रतिशत मतदान,हमीरपुर में 9 बजे तक 13.61 प्रतिशत मतदान,बांदा में 9 बजे तक 14.57 प्रतिशत मतदान ,फतेहपुर में 9 बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान कौशांबी में 9 बजे तक 10.49 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 9 बजे तक 12.73 प्रतिशत मतदान, फैजाबाद में 9 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान, कैसरगंज में 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान, गोंडा में 9 बजे तक 9.55 प्रतिशत मतदान

➡लखनऊ- एटा में बूथ कैप्चरिंग का वीडियो मिलने का मामला, चुनाव आयोग ने मामले में सख्त कार्रवाई की ,फ़र्रूख़ाबाद के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर मतदान होगा ,एटा जिले का अलीगंज फ़र्रूख़ाबाद सीट का हिस्सा है ,चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान ,बार बार वोट डालने वाला आरोपी राजन सिंह गिरफ्तार , संगीन धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया,पूरी पोलिंग टीम को सस्पेंड कर दिया गया है ,पोलिंग पार्टी के खिलाफ जांच बिठाई गई ,सख्त एक्शन के साथ अरेस्ट भी किया जा सकता है ,अखिलेश और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर चेतावनी दी थी , चुनाव आयोग के यूपी के CEO नवनीत रिनवा ने दिया निर्देश

➡लखनऊ- मतदान के लिए पहुंचीं मायावती, चिल्ड्रन एकेडमी माल एवेन्यू पहुंचीं मायावती,सभी मतदाता जरूर वोटिंग करें- मायावती ,पहले मतदान फिर जलपान करें- मायावती ,देश और जनहित में मतदान करें- मायावती , देश के मुद्दों को प्राथमिकता दें – मायावती

➡लखनऊ- मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम खराब, बूथ संख्या 1 पर ईवीएम मशीन खराब, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली का दौरा करेंगे सीएम,दोपहर 12.35 बजे आरसी 2 चंडीगढ़ में जनसभा ,दोपहर 2.35 बजे कुरूक्षेत्र हरियाणा में जनसभा होगी ,शाम 4.35 बजे अनाज मंडी सिरसा, हरियाणा में जनसभा , शाम 6.30 बजे त्रिलोकपुरी, दिल्ली में जनसभा होगी

➡अमेठी- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया मतदान, यूपी के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री हैं मयंकेश्वर शरण सिंह ,गांव में बने बूथ संख्या 162 पर किया मतदान ,तिलोई विधानसभा के बूथ संख्या 162 पर किया मतदान ,चुनाव को लेकर राज्यमंत्री मंयेकश्वर शरण ने कहां ,पूण बहुमत में बीजेपी चुनाव जीत रही है- मंयेकश्वर शरण ,400 पार सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी- मंयेकश्वर शरण ,अमेठी सीट पर एकतरफा मतदान पड़ रहा है- मंयेकश्वर शरण , अमेठी में स्मृति ईरानी चुनाव जीतेंगी- मंयेकश्वर शरण

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,विपक्ष का सूपड़ा साफ होने जा रहा है-ब्रजेश पाठक ,विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है- ब्रजेश पाठक ,‘विपक्ष मीडिया में आने के लिए बयानबाजी करता है’ ,दिल्ली में महिलाओं का अपमान हुआ है-केजरीवाल ,‘स्वाति मालीवाल के साथ जो घटना हुई देश शर्मिंदा है’ ,इस बार चुनाव में एकतरफा मतदान हो रहा है-पाठक,सपा-कांग्रेस का सूपड़ा साप होने जा रहा-ब्रजेश पाठक

➡बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

➡प्रयागराज – सांसद अफजाल अंसारी के मामले में सुनवाई आज ,अफजाल अंसारी की अपील पर HC में सुनवाई आज ,4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई ,सजा को रद्द करने की मांग को लेकर बहस हो चुकी ,अफजाल के वकील पिछली सुनवाई पर बहस कर चुके ,राज्य सरकार और पियूष राय की तरफ से बहस करेंगे , फजाल अंसारी की सजा बढ़ाए जाने की मांग करेंगे, जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई,गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है ,सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए निर्देश दिये हैं , सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को सुनवाई के निर्देश दिया हैं

➡कौशांबी- सिराथू के शहजादपुर में ईवीएम मशीन खराब, बूथ नंबर 64 पर ईवीएम मशीन खराब, बूथ नंबर 186 पर ईवीएम मशीन खराब, सिराथू विधानसभा के अठसराय बूथ का मामला

➡झांसी – बूथ संख्या 284 पर ईवीएम मशीन खराब, 30 मिनट से नहीं शुरू हो सका मतदान

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम,आज हरियाणा और दिल्ली में जनसभाएं करेंगे ,11.15 बजे करनाल लोकसभा, हरियाणा में जनसभा ,1 बजे गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड, हिसार में जनसभा ,शाम 6 बजे DDA पार्क, संगम विहार दिल्ली में जनसभा ,6.30 बजे संगम विहार में करेंगे जनसभा को संबोधित , प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूरी के पक्ष में करेंगे जन सभा को सम्वोधित ।

➡लखनऊ- यूपी में 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान,मोहनलालगंज में 11 बजे तक 28.52 प्रतिशत मतदान ,लखनऊ में 11 बजे तक 22.11 प्रतिशत मतदान ,रायबरेली में 11 बजे तक 28.10 प्रतिशत मतदान ,अमेठी में 11 बजे तक 27.20 प्रतिशत मतदान, जालौन में 11 बजे तक 26.97 प्रतिशत मतदान, झांसी में 11 बजे तक 29.82 प्रतिशत मतदान,हमीरपुर में 11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान , बांदा में 11 बजे तक 29.25 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर में 11 बजे तक 28.54 प्रतिशत मतदान, कौशांबी में 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 11 बजे तक 30.60 प्रतिशत मतदान,फैजाबाद में 11 बजे तक 29.05 प्रतिशत मतदान , कैसरगंज में 11 बजे तक 27.92 प्रतिशत मतदान, गोंडा में 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान

➡लखनऊ- मुफ्ती अबुल इरफान मिया फरंगी महली ने किया मतदान,अवाम अपने मुद्दों को लेकर वोट करती है-अबुल इरफान ,लोग अपनी समस्याओं को लेकर वोट कर रहे हैं-अबुल इरफान ,यह गर्मी दिलों की गर्मी से ज्यादा नहीं है-अबुल इरफान, सबको घरों से निकलकर वोट करना चाहिए-अबुल इरफान,अच्छे नुमाइंदों को हमको चुनना चाहिए-अबुल इरफान , नुमाइंदे ऐसे हो जो मुल्क,जनता का ख्याल रखें-अबुल इरफान

➡लखनऊ- पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का का बयान,इस बार मोदी की लहर चल रही है- महेंद्र सिंह ,भाजपा सभी सीटों पर कमल खिलाने जा रही-महेंद्र ,‘विपक्ष को पता है जनता किस पर भरोसा कर रही’ , इस बार विपक्ष का पत्ता साफ़ होने जा रहा- महेंद्र सिंह

➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान किया,नवदीप रिणवा ने CSI टावर में किया मतदान ,नवदीप रिणवा ने लोगों से मतदान की अपील की ,पिछली बार से अधिक मतदान होगा – नवदीप रिणवा ,शाम तक वोटिंग प्रतिशत बेहतर होगा- नवदीप रिणवा , जहां EVM खराब हुई वहां-वहां सही कराया- नवदीप रिणवा

➡लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने मतदान किया, साइकिल लेकर मतदान करने पहुंचे थे आसिम वकार, आसिम वकार ने मतदान के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, आसिम वकार ने लिखा, सही जगह वोट दिया

➡लखनऊ- मतदान के बाद बोले डीजीपी प्रशांत कुमार, 5वें चरण को लेकर मतदान चल रहा- डीजीपी, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है- डीजीपी,संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स हैं- डीजीपी , DGP प्रशांत कुमार ने लोगों से मतदान की अपील की

➡महोबा – रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा, मतदान बहिष्कार, बदहाल सड़क बनवाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, टौरिया से सींगोन तक सड़क निर्माण की मांग, चरखारी विधानसभा के सीगौंन गांव का मामला, हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहा है मतदान

➡लखनऊ- पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया मतदान , परिवार के साथ संयुक्ता भाटिया ने किया मतदान , मतदान के लिए पौत्री को बुलाया कनाडा से लखनऊ, वोट डालने के लिए कनाडा से आई लखनऊ, पूर्व महापौर की पौत्री ने किया मतदान

➡लखनऊ- BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मतदान किया, इंदिरा नगर सेक्टर 25 में किया मतदान

➡आगरा- नामी जूता व्यापारियों के यहां छापेमारी का मामला, आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ी कार्रवाई की गई,48 घंटे से लगातार आयकर विभाग की कार्रवाई जारी ,रामनाथ डंग के यहां से बरामद कैश लेकर गई IT टीम ,अन्य ठिकानों से छापेमारी में मिली नगदी की काउंटिंग जारी, तीनों जूता व्यापारियों के यहां से 100 करोड़ कैश मिला-सूत्र,आगरा,कानपुर,गाजियाबाद लखनऊ की टीम कर रही छापेमारी ,रामनाथ डंग के आवास से ही बरामद किए थे 60 करोड़-सूत्र , जूता मार्केट की चलने वाली पर्ची से मिले अहम सुराग,इनकम टैक्स की टीम ने बीके शूज कंपनी केय यहां मारा छापा , मंशु फुटवियर,हरमिलाप शूज कंपनी के ठिकानों पर मारा था छापा

➡मैनपुरी- शहर के आशा हॉस्पिटल में मासूम की मौत, 3 माह की मासूम की इलाज के रौरान मौत ,तेज बुख़ार के लिए अस्पताल में कराया था ,डॉक्टरों ने मासूम को लगा दिये थे ग़लत इंजेक्शन ,मासूम के परिजन अस्पताल के बाहर बैठे धरने पर , शहर कोतवाली के कचहरी रोड की घटना

➡चंदौली- मतदाता जागरूकता अभियान के लिए अनोखी पहल, घर में गृहस्थी सभालने वाली महिलाओं तक जाएगा संदेश,रशोई गैस सिलेंडर पर लगाया जाएगा मतदाता जागरूकता का टैग , डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया अभियान का शुभारंभ,गैस एजेंसी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ,जिला पूर्ति विभाग के पहल का डीएम ने किया स्वागत , कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

➡रायबरेली- बछरावां पहुंचे राहुल गांधी, पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा

➡रायबरेली- राहुल गांधी पोलिंग बूथ पहुंचे, बछरावां में पोलिंग बूथ पर पहुंचे राहुल गांधी

➡फतेहपुर- फतेहपुर डीएम ने लोगों से मतदान की अपील की, DM सी इंदुमती ने लोगों से मतदान की अपील की,ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली थीं – डीएम , शिकायतों के बाद ईवीएम को सही करा लिया- डीएम

➡जालौन- सड़क की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार, 4 गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,जाएघा, मजरा कर्राह, मई और मुहब्बतपुर बूथ पर सन्नाटा , जालौन के माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मामला

➡कौशांबी- भरवारी के बहरिया में मतदान का बहिष्कार , बिजली, पानी, नाली, सड़क को लेकर बहिष्कार , बूथ में 10 बजे तक मात्र 3 वोट पड़ने की सूचना ,बूथ पर पसरा सन्नाटा, ग्रामीण नहीं कर रहे मतदान , नगर पालिका भरवारी के बहरिया गांव का मामला

➡कौशांबी- सपा प्रत्याशी ने सिराथू SDM से की शिकायत,पर्ची में BJP प्रत्याशी विनोद सोनकर की फोटो छपी ,सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मतदाता पर्ची ,एजेंट बीजेपी प्रत्याशी की फोटो छपी पर्ची बांट रहा , सिराथू के एसएवी इंटर कॉलेज के पास का मामला

➡वाराणसी- ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत, सब्जी लेकर मण्डी से लौट रहा था युवक ,परिजन शव लेकर पहुंचे चन्दापुर पुलिस चौकी , चोलापुर थाना के चन्दापुर का मामला

➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान ,भाजपा की तरफ से रची गई साजिश के लिए पीसी-संजय ,पीएमओ की तरफ से हमले की योजना के संबंध में है-संजय ,भाजपा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा दिया-संजय ,बीजेपी केजरीवाल को हानि पहुंचाने के लिए तैयार हैं-संजय,पीएम नफरत फैलाने की भावना से काम करते हैं-संजय ,वो केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं-संजय ,बीजेपी नफरत,बदला लेने की भावना से काम करती है-संजय ये लोग केजरीवाल ,की जान लेने तक तैयार हैं-संजय ,केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया गया-संजय ,यह सब देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी-संजय सिंह

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे , बीजेपी महामंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, अब तक के लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा , आगे के चरणों को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
➡लखनऊ- यूपी में 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान, मोहनलालगंज में 1 बजे तक 41.43 प्रतिशत मतदान,लखनऊ में 1 बजे तक 33.50 प्रतिशत मतदान ,रायबरेली में 1 बजे तक 39.69 प्रतिशत मतदान ,अमेठी में 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान,जालौन में 1 बजे तक 39.50 प्रतिशत मतदान ,झांसी में 1 बजे तक 43.61 प्रतिशत मतदान हमीरपुर में 1 बजे तक 40.71 प्रतिशत मतदान, बांदा में 1 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर में 1 बजे तक 39.85 प्रतिशत मतदान, कौशांबी में 1 बजे तक 36.25 प्रतिशत मतदान,बाराबंकी में 1 बजे तक 44.77 प्रतिशत मतदान ,फैजाबाद में 1 बजे तक 40.77 प्रतिशत मतदान ,कैसरगंज में 1 बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान , गोंडा में 1 बजे तक 36.67 प्रतिशत मतदान

➡सीतापुर – गठबंधन प्रत्याशी आरके चौधरी ने लगाए आरोप, पुलिस और सीतापुर प्रशासन पर गंभीर आरोप, मुस्लिम इलाकों में वोट डालने से रोका जा रहा-चौधरी, आधार कार्ड के बाद पुलिस नहीं डालने दे रही वोट-चौधरी, मुस्लिम इलाकों में प्रशासन करा रहा स्लो वोटिंग-चौधरी, मोहनलालगंज से गठबंधन प्रत्याशी हैं आरके चौधरी

➡वाराणसी – वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा, मातृ शक्ति के कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल, पीएम मोदी करेंगे महिलाओं से संवाद, वाराणसी की करीब 25 हजार महिलाएं होंगी शामिल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगा कार्यक्रम, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने की बैठक,महिलाओं कार्यकत्रियों को दी गई है अहम जिम्मेदारी, पीएम के स्वागत से लेकर मंच पर संचालन करेंगी महिलाएं

➡सिद्धार्थगर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया, इस बार जनता साइकिल के पुर्जे खोलेगी – केशव प्रसाद, जगदम्बिकापाल जी उसे पार्सल करेंगे- केशव प्रसाद,‘सपा, बसपा, कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ किया नहीं’,कपिलवस्तु के बर्डपुर में जनसभा का हुआ आयोजन

➡बहराइच – ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या, पुलिस लाइन रेलवे क्रॉसिंग के पास कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली – राहुल गांधी ने कुचरिया पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया, 2 बूथों पर CCTV कैमरा न लगा होने पर जताया एतराज

➡कौशाम्बी – दलित समाज के लोगों पर हमला, बीजेपी को वोट न करने पर मारपीट, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घर में घुसकर पीटा, मारपीट का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, कौशांबी के मानिकपुर मीरगढ़वा का मामला

➡कौशाम्बी – युवक ने EVM मशीन पर वोट देते बनाया वीडियो, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, बीजेपी प्रत्याशी को वोट देते बनाया वीडियो, कुलदीप सिंह नाम के युवक ने वीडियो किया वायरल, सिराथू के भड़ेहरी का बताया जा रहा है युवक

➡महराजगंज – शादी समारोह में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, गांव में हो रही शादी में युवकों ने किया हंगामा, एक-दूसरे पर जमकर बरसायी लाठियां, 6 घायल, महराजगंज के सोनौली के भगवानपुर का है मामला

➡महराजगंज- ट्रेन में पानी बेचने वाले युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गर्दन रेतकर, चाकू से गोदकर तीन युवकों ने की थी हत्या, पूर्व में हुए मारपीट को लेकर रची गई थी हत्या की साजिश, SOG व स्वॉट टीम ने हत्या का किया खुलासा, घुघुली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर हुई थी हत्या

➡बलिया – इंस्पेक्टर गजानंद द्वारा पत्रकार को जेल भेजने का मामला, खनन की खबर करने से नाराज थे SHO गजानन्द, फ़ोन करके पत्रकार को धमकाया भी था- परिजन, निष्पक्ष जांच के लिए परिजन तैयार , फेफना थाने के SHO हैं गजानंद

➡हमीरपुर – बूथ संख्या 110 में EVM मशीन का पूरा सेट बदला गया, पीठासीन द्वारा EVM मशीन में टोटल का बटन धोखे से दबा, टोटल का बटन दबने से मतदान करने में व्यवधान उत्पन्न, मेंटेनेंस टीम ने पूरा सेट बदला, मतदान दोबारा हुआ शुरू.

➡महोबा- राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में SAP जवान बेहोश, मणिपुर का SAP जवान सुरजीत सिंह हीट वेव का शिकार, मतदान केंद्र के बाहर गर्मी होने के कारण बिगड़ी हालत , जवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज का मामला.

➡बदायूं – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, हरे पेड़ काटने के मामले में 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, बिल्सी पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज की रिपोर्ट, लेखपाल की तहरीर पर ठेकेदार समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, ग्राम समाज की जगह पर हरे पेड़ काट रहे थे गांव के कुछ लोग, बिल्सी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लकड़ी को जब्त किया, बिल्सी थाना क्षेत्र के रुदेना गांव का मामला.

➡फतेहपुर – पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान, फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं विक्रम सिंह, अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों से की अपील.

➡कौशाम्बी – बीजेपी प्रत्याशी ने नियमों का किया उल्लंघन , कमल का चिन्ह लगाकर बूथ जाकर दिया वोट, विनोद सोनकर के साथ सभी ने कमल का चिन्ह लगाया, सपा प्रत्याशी ने मामले की आयोग से शिकायत की.

➡हमीरपुर – सरीला तहसील के बूथ संख्या 51 में VVPAT खराब, लगभग आधा घंटे खराब रहा VVPAT,वोटिंग बाधित, लगभग आधा बाद VVPAT को कराया चेंज

➡फिरोजाबाद – खेतों में मिले शव की घटना का खुलासा, मृतक की पत्नी सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी व उसके साथियों संग मिलकर कराई थी हत्या, थाना उत्तर पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने की गिरफ्तारी

➡रायबरेली- बीजेपी के कार्यकताओं की दिखी गुंडई, कांग्रेस के एजेंट की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुरुबख्शगंज के हजीरपुर की घटना

➡दिल्ली- आतिशी ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला , बीजेपी,पीएम को केजरीवाल से डर लगता है-आतिशी,पता है AAP का सामना नहीं कर सकते-आतिशी ,केजरीवाल को फर्जी केस में जेल भेज दिया-आतिशी ,जेल में उनकी दवा, इंसुलिन बंदकर दिया था-आतिशी,SC के आदेश से केजरीवाल को जमानत मिली-आतिशी ,उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी डर गई है-आतिशी , केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है-आतिशी

————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *