आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम योगी का बहराइच, गोंडा, बलरामपुर दौरा आज, सीएम योगी आज 10 बजे बहराइच होंगे रवाना, मिहींपुरवा तहसील का 10.45 बजे करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे गोंडा, 12.20 बजे राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेंगे , युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण देंगे, 2 बजे जिला पंचायत सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक, 3.40 बजे देवीपाटन मंदिर में लोगों से करेंगे मुलाकात , 5 बजे से चैत्र नवरात्रि मेले की करेंगे समीक्षा बैठक, मंदिर में ही सीएम योगी करेंगे रात्रि विश्राम
➡गोंडा -आज गोंडा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम आज बहराइच, गोंडा, बलरामपुर भी जाएंगे, कालीदास मार्ग से आज सुबह बहराइच जाएंगे सीएम , बहराइच में मिहींपुरवा तहसील का करेंगे उद्घाटन, सुबह 11.50 बजे बहराइच से गोंडा करेंगे प्रस्थान, 12.10 बजे सीएम की पुलिस लाइन में लैंडिंग , पुलिस लाइन से सीधे मेडिकल कॉलेज जाएंगे CM, स्टार्टअप कार्यक्रम की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, विकास योजना के लाभार्थियों को बाटेंगे ऋण , सर्किट हाउस में रुकने के बाद जिला पंचायत में बैठक, दोपहर 2.10 बजे से मुख्यमंत्री की मंडलीय समीक्षा बैठक , गोंडा के अलावा वर्चुअली जुड़ेंगे 3 जिलों के अधिकारी, दोपहर 3.10 बजे गोंडा से बलरामपुर करेंगे प्रस्थान, बलरामपुर विश्वविद्यालय में लैंड होगा हेलीकॉप्टर, विश्वविद्यालय से तुलसीपुर मंदिर जाएंगे सीएम, चैत्र में लगने वाले नवरात्र मेले की करेंगे समीक्षा बैठक , तुलसीपुर मंदिर में ही सीएम करेंगे रात्रि विश्राम , अगले दिन 21 मार्च को साढ़े 9 बजे जाएंगे अयोध्या, अयोध्या से शाम 4 बजे लखनऊ होंगे रवाना
➡लखनऊ-सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की, समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, हब स्पोक मॉडल पर KGMU, RML और SGPGI पर हो काम-CM, टेलीमेडिसिन सेवा से सभी मेडिकल कॉलेज जोड़ें- मुख्यमंत्री, ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सेवा सुविधा को बढ़ाए- मुख्यमंत्री , जनपदीय दौरों पर जाएं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- योगी, शासन विभाग के अधिकारी, व्यवस्थाओं की करें पड़ताल- योगी, अस्पतालों में फायर सेफ्टी के हों पुख्ता इंतजाम- मुख्यमंत्री, ‘आयुष्मान भारत के पंजीकृत अस्पतालों को 30 दिन में हो भुगतान’ , अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें- मुख्यमंत्री, एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर
➡लखनऊ-UP में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी बदले, एडिशनल सीपी का भी किया गया है तबादला , लखनऊ में दोनों जेसीपी की अदला-बदली की गई, बबलू कुमार जेसीपी लॉ & ऑर्डर बनाए गए, अमित वर्मा जेसीपी क्राइम बनाए गए उपेंद्र अग्रवाल आईजी सुरक्षा बनाए गए
विनोद कुमार सिंह कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर , प्रदीप कुमार एसपी, EOW बनाए गए, कासिम आब्दी की कानपुर में DCP पद की जिम्मेदारी , मनोज कुमार अवस्थी एसपी लॉ & ऑर्डर PHQ बने
➡लखनऊ-हजरत अली की शहादत की याद में ताबूत निकला, जिन्नातों वाली मस्जिद से जफर आगा के आवास तक निकला, बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस में शिरकत की आज के दिन ही 19 रमजान का दिन था, हजरत अली के सिर पर मस्जिद ए कूफा में तलवार मारी गई थी , अब्दुल रहमान इब्ने मुल्जिम ने हजरत अली पर तलवार मारी थी, थाना ठाकुरगंज के सरफराजगंज में ताबूत निकाला गया
➡लखनऊ-श्री लाल शुक्ल जन्मशती उत्सव आज, सुबह 10.30 बजे जुपिटर प्रेक्षागृह,IGP में आयोजन, J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे मौजूद, चित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन
➡लखनऊ -बाइकर्स ने मानी गलती, सुधरने का मिला अल्टीमेटम, मोडिफाइड साइलेंसर बाइकर्स के बदले गए साइलेंसर ,कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ी गई सभी स्पोर्ट्स बाइकें, थाना गोमती नगर विस्तार में पकड़ी गई थी बाइकें
➡लखनऊ-सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 20 जिलों की होगी समीक्षा, सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक होगी, आज योजना भवन में उच्चस्तरीय बैठक, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक, एडीजी यातायात, संबंधित जिलों के डीएम शामिल होंगे, कमिश्नर, DIG, SP, परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ेंगे, बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष-10 जिले, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली का नाम, आगरा, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, बुलंदशहर व अलीगढ़ भी शामिल
➡बहराइच -CM योगी का जनपद आगमन आज, सुबह 10:45 पर उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, मोतीपुर की नवनिर्मित तहसील का करेंगे उद्घाटन, CM योगी विशाल सभा को करेंगे संबोधित, CM के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित मोतीपुर तहसील में आगमन
➡लखनऊ -बाइकर्स ने मानी गलती, सुधरने का मिला अल्टीमेटम, मोडिफाइड साइलेंसर बाइकर्स के बदले गए साइलेंसर, कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ी गई सभी स्पोर्ट्स बाइकें, थाना गोमती नगर विस्तार में पकड़ी गई थी बाइकें
➡लखनऊ-पाक के लिए जासूसी कर रहा था अफसर, कानपुर आयुध फैक्टरी का अफसर गिरफ्तार, व्हाट्सएप से भेज रहा था जानकारियां, तोप के गोलों के विभाग का उत्पादन प्रभारी भी है, इसी साल जनवरी में आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया, फैक्टरी की गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं पहुंचा रहा था
➡लखनऊ बीच सड़क महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा , ड्रामा देख राहगीरों की लगी लाइन, वीडियो वायरल , विभुति खंड क्षेत्र के लोहिया अस्पताल का मामला
➡मुजफ्फरनगर-पुलिस और गौकशो के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गौकश काला हुआ घायल, हरिद्वार का निवासी है शातिर गौकश, चंडीगढ़ निवासी गौकश इब्राहिम अरेस्ट , गौकशो से तमंचा चाकू और बाइक बरामद, नई मंडी थाने के एटूजेड रोड पर हुई मुठभेड़
➡कन्नौज-नाबालिग का बलात्कार करने वाले को कठोर कारावास, 7 साल पुराने मामले में सजा के साथ 8 हजार जुर्माना. स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा, तिर्वा के रवि जाटव उर्फ अनवर को हुई सजा
➡अमरोहा-वृद्ध की अचानक जमीन पर गिरने से मौत, नमाज पढ़ कर आ रहा था वृद्ध , अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया का निवासी था
➡बहराइच -CM योगी का जनपद आगमन आज, सुबह 10:45 पर उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, मोतीपुर की नवनिर्मित तहसील का करेंगे उद्घाटन, CM योगी विशाल सभा को करेंगे संबोधित, CM के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित मोतीपुर तहसील में आगमन
➡रायबरेली-गैर इरादतन हत्या मामले में तीन लोगों को सजा , पांच साल की सजा व 5-5 हजार का अर्थदंड लगा, 10 साल पहले गैर इरादतन हत्या मामले में सजा, जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट ने सुनाई सजा
➡लखनऊ-भाजपा के बाद अब सपा में हो सकता है फेरबदल , 20 से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी , नई कमेटियों और जिलाध्यक्षों का चयन तय होगा, कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर तय होगा, निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर निकालेगी पार्टी, पंचायत, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होंगे बदलाव, सपा बदलाव में पीडीए फॉर्मूले पर काम कर रही है
➡लखनऊ-गर्मियों में ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति बाधित न हो, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने तैयारी तेज की, फील्ड में तैनात इंजीनियरों को काम में तेजी से निर्देश, टैंकर से पानी सप्लाई की शिकायत पर होगा एक्शन
➡लखनऊ-यूपी में विधायक के क़ाफ़िले में लगी गाड़ियों का मामला, गाड़ियों की विधानसभा पास व्यवस्था होगी खत्म, विधानसभा अध्यक्ष ने पास निरस्त करने के लिए कहा, अप्रैल के आखिर तक जारी सभी विधानसभा पास निरस्त होंगे , रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन पास जारी होंगे, नए नियम के तहत एक विधायक को बस 2 पास मिलेंगे
विधायक और पूर्व विधायक के नाम जारी पासों पर लगाम लगेगी
➡लखनऊ-सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 20 जिलों की होगी समीक्षा, सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक होगी, आज योजना भवन में उच्चस्तरीय बैठक, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक, एडीजी यातायात, संबंधित जिलों के डीएम शामिल होंगे, कमिश्नर, DIG, SP, परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ेंगे, बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष-10 जिले, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली का नाम, आगरा, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, बुलंदशहर व अलीगढ़ भी शामिल
➡लखनऊ-यूपी में बिजली विभाग के कर्मियों पर होगी सख्ती, नई व्यवस्था के तहत अब संविदाकर्मियों की भी फेस अटेंनडेंस , उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में हर उपकेंद्र में फेस अटेंनडेंस, संविदा कर्मचारियों से लेकर अन्य कर्मचारियों की अटेंडेंस होगी, लापरवाह व समय पर न आने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-हज कमेटी ऑफ इंडिया ने की घोषणा, हज 2025 यात्रा के खर्चे की घोषणा की, 9750 रुपए तक हज यात्रा हुई सस्ती, पिछले साल के मुकाबले हज यात्रा सस्ती, 3 अप्रैल तक जमा करनी होगी तीसरी किश्त
➡लखनऊ-अंसल कंपनी की लगातार बढ़ रही दिक्कतें , कंपनी के खिलाफ दर्ज हुई तीन और एफआईआर, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई FIR, प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी, विजिलेंस ने अंसल मामले में शुरू की जांच
➡लखनऊ -बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि में छात्रों का धरना, केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, कुछ दिन पूर्व स्टाफ ने छात्रा के साथ की थी छेड़छाड़,शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, जांच के दौरान छात्रों को बिना सूचना किया निलंबित
➡लखनऊ-मस्जिद कूफा में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग, काले कपड़ों में 19 रमजान के जुलूस में शामिल हुए लोग, कूफा मस्जिद से ग्लीम के ताबूत का जुलूस निकला, अकीदतमंद इमाम अली को नम आंखों से कर रहे याद
➡रायबरेली-पूर्व प्रधान, सचिव और मनरेगा के तकनीकी सहायक पर केस, कोर्ट के आदेश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस, विकास कार्यों में अनियमितता का है आरोप, वर्ष 2015 से 2021 तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, राम सिंह, ओम प्रकाश वर्मा पर अनियमितता का आरोप, लालगंज ब्लॉक के उतरा गौरी ग्रामसभा का मामला
➡प्रयागराज -यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, RO/ARO 2023 की प्री परीक्षा की तारीख घोषित, 27 जुलाई को आयोजित होगी RO/ARO की प्री परीक्षा, एक दिन, एक ही सत्र में आयोजित होगी प्री परीक्षा, 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी परीक्षा, पेपर लीक के चलते पहले परीक्षा रद्द की गई थी
➡रायबरेली-पूर्व प्रधान, सचिव और मनरेगा के तकनीकी सहायक पर केस, कोर्ट के आदेश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस, विकास कार्यों में अनियमितता का है आरोप, वर्ष 2015 से 2021 तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार राम सिंह, ओम प्रकाश वर्मा पर अनियमितता का आरोप, लालगंज ब्लॉक के उतरा गौरी ग्रामसभा का मामला
➡भदोही-गाजी मिया के मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग, हिंदू जागरण मंच ने प्रतिबंध लगाने की मांग की, सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगता है मेला, हिंदू जागरण मंच ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा पत्र, मई में लगने वाले मेले पर रोक लगाने की मांग की, यहां गाजी का अवैध मजार भी है- हिंदू जागरण मंच
➡नोएडा -शातिर चोर से फेस टू थाना पुलिस की मुठभेड़, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करते थे, आसिफ उर्फ चीनी नाम का शातिर चोर घायल , पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजा, अवैध तमंचा, चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद , एक बदमाश से सेक्टर-92 के पास हुई मुठभेड़
➡संभल -जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, रंगाई पुताई का काम अभी भी लगातार जारी, बाहरी हिस्से की पुताई का काम लगभग पूरा , बाहरी हिस्से की पुताई सफेद रंग से की गई, किसी दूसरे रंग का नहीं किया गया प्रयोग, मस्जिद पर सजावट के लिए रंगीन लाइटें, HC की गाइड लाइन के अनुसार रंगाई पुताई
➡उन्नाव -शातिर चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस पर हमला करने वाले चोर गिरोह से मुठभेड़ , 3 चोरों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान घेरा, पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में नियाज के पैर में लगी गोली , घायल को पुलिस ने CHC नवाबगंज में भर्ती कराया , पुलिस ने 2 अन्य शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡अयोध्या -भदरसा दुष्कर्म के मामले में डॉक्टर का बयान दर्ज, लखनऊ के क्वीन मेरी हॉस्पिटल में पीड़िता का गर्भपात, क्वीन मेरी हॉस्पिटल में हुआ था पीड़िता का गर्भपात, मामले में 2 अप्रैल को होगी सुनवाई
➡कन्नौज -चौकी इंचार्ज पर युवक ने लगाया पिटाई का आरोप, एसपी ऑफिस पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार, मारपीट की शिकायत करने थाने गया था-युवक, थाने में मौजूद चौकी इंचार्ज ने पिटाई की-युवक, मनीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौराखुर्द का है युवक , एसपी ऑफिस शिकायत करने पंहुचा था युवक
➡देहरादून-प्रदेश में धामी सरकार के 3 साल पूरे , सेवा, सुशासन एवं समर्पण के 3 साल, धामी सरकार की रहीं कई उपलब्धियां, समान नागरिक संहिता, महिला आरक्षण, सशक्त भू-कानून,भूमि के अवैध कारोबार पर प्रहार, पारदर्शी परीक्षा के हक में नकल विरोधी कानून , संपत्तियों की सुरक्षा का कवच,दंगा रोधी कानून
➡देहरादून-नवरात्र में होगा धामी कैबिनेट का विस्तार, सीएम आज दिल्ली से उत्तराखंड लौट सकते हैं, कैबिनेट विस्तार से पहले दायित्वों का होगा आवंटन, संगठन ने 30 से 32 कार्यकर्ताओं की सूची भेजी , महिला आयोग,बाल आयोग में मिलेगी जिम्मेदारी, अल्पसंख्यक आयोग, निगमों में मिलेगी जिम्मेदारी
प्रतापगढ़ -*
* *दिलीपपुर थाने में तैनात दरोगा राजेंद्र कुमार वर्मा का ऑडियो हुआ वायरल—-*
*लकड़ी ठेकेदार से पैसा लेनेदेन की हो रही बात।*
एक ही थाने में वर्षों से जमें दीवान से प्रमोशन होकर बने दरोगा राजेंद्र वर्मा क्षेत्र में कर रहे हैं वसूली।
जिले में पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है आरा।
वायरल ऑडियो को सुनने के बाद समझा जा सकता है की किस तरीके से दिलीपपुर थाने में हो रही धड़ल्ले से जमकर वसूली।
शत्रुघ्न वर्मा के चार्ज लेते ही दिलीपपुर थाना क्षेत्र में बढा़ अपराध,वहीं दूसरी तरफ हो रही जमकर वसूली।
क्या तेज तर्रार कप्तान अनिल कुमार ऐसे भ्रष्ट दरोगा पर करेंगे कार्यवाही या फिर अपने ही विभागीय लोगों से हो जाएंगे गुमराह।
*देखना है पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले दरोगा राजेंद्र के खिलाफ क्या होती है कार्यवाही।।*