आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने हीटवेव प्रबंधन की समीक्षा की, सभी विभागों को सीएम योगी ने दिए आवश्यक निर्देश, हीटवेव से बचाव के करायें पुख्ता इंतजाम-सीएम, हर एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान-सीएम, इन घटनाओं में पूरा परिवार तबाह हो जाता है-CM
जंगलों को अग्निकांड से बचाना महत्वपूर्ण- सीएम, शरारती तत्वों पर नकेल कसें,पेट्रोलिंग बढ़ाएं-CM, भीड़भाड़ वाली जगहों पर पेयजल की आपूर्ति हो-CM, जंगली जीवों को पेयजल उपलब्धता कराएं- सीएम, ‘वन रक्षक,वन कर्मियों की जवाबदेही हो सुनिश्चित’

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बहराइच, गोंडा दौरा कल, सीएम योगी कल 10 बजे बहराइच होंगे रवाना, मिहींपुरवा तहसील का 10:45 बजे करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे गोंडा, 12:20 बजे राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेंगे, युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण देंगे , 2 बजे जिला पंचायत सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक, 3:40 बजे देवीपाटन मंदिर में लोगों से करेंगे मुलाकात , 5 बजे से चैत्र नवरात्रि मेले की करेंगे समीक्षा बैठक
मंदिर में ही सीएम योगी करेंगे रात्रि विश्राम

➡लखनऊ-सड़क हादसों को लेकर डीजीपी ऑफिस में वर्कशॉप, DGP प्रशांत कुमार ने वर्कशॉप का किया उद्घाटन, सड़क हादसों, मृतकों की संख्या में कमी का प्रयास, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वर्कशॉप, चिन्हित शीर्ष 20 जिलों के अफसर,कर्मचारी शामिल

➡लखनऊ-जानकीपुरम के सेक्टर-जे में 1 करोड़ से संवरेगा खेल मैदान , मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जन सुनवाई में लिया संज्ञान , अवस्थापना निधि से खेल मैदान के उच्चीकरण के निर्देश, जन सुनवाई में 31 प्रकरणों में 9 का मौके पर निस्तारण, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा की निर्धारित

➡लखनऊ-बटलर झील में बिछेगी 750 मीटर लंबी कनेक्टर लाइन, एसटीपी से पानी लाने के लिए बिछेगी कनेक्टर लाइन , मंडलायुक्त रोशन जैकब ने हेरिटेज परियोजना की समीक्षा की, डबल डेकर बस से पर्यटकों को कराया जाएगा हैरिटेज टूर, दिन का भ्रमण लखनऊ दर्शन-रात की सैर शाम-ए-अवध

➡लखनऊ-आयुर्वेद घोटाले में CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, बांदा के तत्कालीन आयुर्वेदिक अफसर आरसी शर्मा को सजा, स्पेशल कोर्ट ने रमेश चंद्र शर्मा को 3 साल की सजा सुनाई, रमेश चंद शर्मा पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, 1996 में हाईकोर्ट के आदेश पर में दर्ज हुई थी FIR, दवाईयों,मेडिकल उपकरण की खरीद में हुआ था घोटाला, CBI ने चार्जशीट और 33 सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की

➡लखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की मुलाकात, BSP MLA उमाशंकर से उनके आवास पर मुलाकात की, रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं उमाशंकर सिंह, विधायक उमाशंकर सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं, कुशलक्षेम जाना, शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

➡लखनऊ -अवैध प्लाटिंग पर गरजा एलडीए का बुलडोजर, गोमती नगर विस्तार, गोसाईगंज,सरोजनीनगर में हुई कार्रवाई , LDA से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना हो रही थी प्लाटिंग, 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, 5 अवैध प्लाटिंग का एलडीए द्वारा किया गया ध्वस्त, सरोजनीनगर के अमौसी में भवनों, दुकानों को किया सील, LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई , प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-3 की टीम ने की कार्रवाई

➡लखनऊ-सीलिंग में डीलिंग पर LDA अभियंताओं को फटकार, एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब ने लगाई फटकार,नया निर्माण होने पर ध्वस्तीकरण करने के निर्देश, सील बिल्डिंग में नया निर्माण करने पर होगी कार्रवाई, LDA अभियंताओं की मदद से सील बिल्डिंगों में निर्माण

➡प्रयागराज -यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर, RO/ARO 2023 की प्री परीक्षा की तारीख घोषित, 27 जुलाई को आयोजित होगी RO/ARO की परीक्षा, एक दिन, एक ही सत्र में आयोजित होगी प्री परीक्षा, 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

➡शामली -श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद का मामला, मुख्य वादी आशुतोष को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने कांधला थाने पर आरोपी की शिकायत की है, नवरात्रि पर मंदिरों में साफ-सफाई का मुद्दा उठाया था, तनवीर नाम के युवक ने दी जान से मारने की धमकी, कांधला नगर पालिका परिसर की घटना बताई

➡कोटद्वार-विशेष समुदाय के सिपाही द्वारा दुष्कर्म का मामला, सिपाही ने किया महिला दारोगा से रेप,वीडियो बनाया, सीएम धामी से सिपाही को बर्खास्त करने की मांग

➡कौशाम्बी -नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को सजा, आरोपी को 3 साल कारावास समेत 5 हजार का अर्थदंड, 2020 में सरायअकिल थाना में दर्ज हुआ था केस, स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनाई सजा

➡बरेली-बीजेपी नेता दुर्विजय शाक्य को सोशल मीडिया पर धमकी, सपा जिला महासचिव संदीप मौर्य पर धमकाने का आरोप, फेसबुक पोस्ट में शिवपाल सिंह के बयान को पोस्ट किया,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया दर्ज, कोतवाली थाने में दर्ज हुई संदीप मौर्य पर एफआईआर

➡बुलंदशहर -सरकारी स्कूल में रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल , सरकारी स्कूलों, ऑफिस में नहीं हो सकता निजी आयोजन, बगैर अनुमति के नहीं हो सकता है निजी आयोजन, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में मचा हड़कंप, बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय बोले मामला संज्ञान में आया है, पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है- बीएसए, शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय का मामला

➡मेरठ -इंदिरा नगर में सौरभ के खौफनाक कत्ल का मामला , सौरभ के घर पहुंचा उसका शव, शोकाकुल है परिवार , बेटे की छाती पर सिर रख रोई सौरभ की बेबस मां, हत्यारोपी मुस्कान की मां ने बेटी के लिए मांगी फांसी, कोर्ट से आरोपी मुस्कान को फांसी की सजा देने की मांग , बेटी ने आखिरी वक्त मां-बाप के सामने सच कबूला था , मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर की सौरभ की हत्या

➡मथुरा-भारत समाचार की खबर का हुआ असर, रोप वे की ट्रॉली डिवाइडर से टकराने का मामला, रोप वे का संचालन करने वाले 4 लोगों पर FIR, अभयराज, अभय करण, संजय सिंह,काजू पर FIR, मेंटीनेंस ना किये जाने के कारण हुआ हादसा,रोपवे की ट्रॉली फ्री होकर डिवाइडर से टकराई थी, हादसे के बाद रोपवे संचालन बंद किया गया
—————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *