News update-

आज की बड़ी खबरें……………….*

 

➡लखनऊ-बजट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रतिक्रिया, विकास और आम लोगों के हितार्थ का बजट, समाज के वंचित वर्गों के उत्थान वाला बजट, श्रमिक कल्याण के लिए किए गए प्रावधानों को सराहा, महिला सशक्तिकरण,वंचित वर्गों के उत्थान को बल मिलेगा

➡संभल- शाही मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा का मामला, आज आधा दर्जन केसों में दाखिल होगी चार्जशीट, एक केस में हिंसा का कनेक्शन दुबई से मिला है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुटाए हैं पुख्ता सबूत, चंदौसी जिला कोर्ट में आज दाखिल होगी चार्जशीट, संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई थी हिंसा

➡देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा में बजट पेश, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश किया, 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ का बजट पेश, जमरानी बांध परियोजना को 625 करोड़, सौंग परियोजना के लिए 75 करोड़ रुपए, लखवाड़ परियोजना के लिए 285 करोड़ रुपए, जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़ रुपए, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 8 करोड़, प्रदेश में 37 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा, लोक निर्माण विभाग के लिए 1268 करोड़, नागरिक उड्डयन विभाग को 36 करोड़ रुपए, बस अड्डों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए, टिहरी झील के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए, चारधाम मार्ग विकास के लिए 10 करोड़ रुपए
कांवड़ मेले के आयोजन के लिए 7 करोड़ रुपए, अर्ध कुंभ की तैयारी के लिए 10 करोड़ रुपए, विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 1811 करोड़, पीएम आवास योजना ग्रामीण को 207 करोड़, पीएम आवास योजना शहरी को 54 करोड़ रुपए, RTE के तहत फीस प्रतिपूर्ति के लिए 178 करोड़

➡लखनऊ-बजट पर बोले व्यापारी नेता संजय गुप्ता, प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट, 1 लाख नए सूक्ष्म उद्योग का लक्ष्य, वस्त्र गारमेंट पॉलिसी, AI सिटी स्वागत योग्य, ‘व्यापारियों की बजट में विशेष चिंता की जानी चाहिए’

➡लखीमपुर-आयकर विभाग का एक साथ कई जगह छापा, आयकर विभाग का आधा दर्जन जगहों पर छापा, ज्वेलर्स ट्रेडर्स,मेडिकल शॉप पर आयकर का छापा, आयकर की 70 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही, गोला मोहम्मदी और सदर में आयकर का छापा

➡उन्नाव-MLA पंकज गुप्ता के आवास पहुंचा कांग्रेसी नेता, दिव्यांगों की मांग पूरी न होने पर किया हंगामा, दिव्यांगों के साथ आवास पर ताला लगाने पहुंचे थे, तन्मय श्रीवास्तव से पुलिस ने ताला छीना, विधायक आवास में ताला डालते समय पुलिस से झड़प, MLA की अनुपस्थिति में उनके भाई को सौंपा ज्ञापन

➡शाहजहांपुर-ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियान, गैस कटर लेकर टेंपो के डाले काटे, डाले पर लटक कर सवारियां करती थी सफर, ट्रैफिक पुलिस ने डग्गामार वाहनों के किए चालान, रोडवेज बस स्टैंड पर चला गैस कटर अभियान

➡दिल्ली-दिल्ली में NDA नेताओं की बैठक खत्म, BJP शासित राज्यों के CM,डिप्टी CM रहे मौजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में रहे मौजूद

➡मुरादाबाद-रेलवे लाइन पर अज्ञात युवक का मिला शव, सूचना पर स्थानीय पुलिस,अधिकारी पहुंचे, युवक के सिर, पेट पर चोट के निशान मिले, मुरादाबाद रेलवे लाइन की घटना

➡श्रावस्ती -सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, महिला के सिर पर चढ़ा ट्रक, मौके पर मौत, चालक को लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंपा, गिलौला कस्बे के रोडवेज के सामने की घटना

➡दुबई-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश के बीच मैच, बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, शमी अहमद ने लिया तीसरा विकेट, मेहदी हसन मिराज 5 रन बनाकर आउट

➡दिल्ली-शाम 5 बजे यमुना घाट जाएंगी दिल्ली CM, दिल्ली के मंत्री भी वासुदेव घाट जाएंगे, यमुना आरती के बाद होगी कैबिनेट की बैठक, शाम 7 बजे दिल्ली कैबिनेट की होगी बैठक, 7 बजे दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक होगी

➡संभल हिंसा मामले से जुड़ी खबर, चार्जशीट दाखिल करने पहुंची SIT, न्यायालय पहुंची एसआईटी की टीम, चार्जशीट लेकर पहुंचे SIT के विवेचक, 1200 पेज की चार्ज शीट लेकर पहुंचे, थाना नखासा क्षेत्र की चार्जशीट दाखिल

➡फिरोजाबाद-नगर निगम के ठेकेदार विशाल की गुंडई, निर्माण विभाग के JE को फाइल पास करने को कहा, ठेकेदार ने भुगतान की फाइल पास करने को कहा, JE के मना करने पर दोनों में नोकझोंक, ठेकेदार की दबंगई का वीडियो वायरल

➡अयोध्या-राम मंदिर निर्माण समिति की 3 दिवसीय बैठक संपन्न, निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दी जानकारी, सभी मूर्तियां जयपुर से पहुंच जाएंगी अयोध्या, ‘15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच मूर्तियां जाएंगी अयोध्या’

➡संभल हिंसा मामले से जुड़ी खबर, शारिक साटा का खास गुर्गा गुलाम अरेस्ट, हिंसा का मास्टर का खास गुर्गा गुलाम गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी से कई हथियार बरामद किए, आरोपी पर 20 से अधिक संगीन मामलों में केस दर्ज, जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा का मामला

➡दुबई-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश के बीच मैच, बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, शमी और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए, हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया

➡कानपुर-गोलीकांड के मुख्य आरोपी सहित 3 अरेस्ट, 6 लोगों के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज, परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया था केस, आरोपी शुभम्, मयंक, मधुरम को भेजा जेल , सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर का मामला

➡बरेली-स्मैक तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार, 134 ग्राम स्मैक,1 तमंचा 21 कारतूस बरामद, 13 लाख बताई जा रही बरामद स्मैक की कीमत, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से पति-पत्नी की गिरफ्तारी

➡मेरठ -तमंचे के बल पर बाइक लूटने का आरोप, बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहा था पीड़ित, पीड़ित के भाई ने बनाई बाइक लूट की वीडियो, लूट की वीडियो अधिकारियों को सौंपा कार्रवाई की मांग, बाइक पर आए नकाबपोश बाइक लूटकर फरार, पीड़ित ने डायल 112 पर दी थी लूट सूचना, पैसों के लेनदेन का है मामला- एसपी देहात, आरोपियों को बुलाकर पूछताछ कर रही पुलिस, किठौर थाना क्षेत्र के भटीपुरा का मामला

➡वाराणसी-ढाई करोड़ का अवैध गांजा खपाने की साजिश, लंका पुलिस ने साजिश को किया नाकाम, कार,ट्रक से अवैध गांजे की खेप पहुंची वाराणसी, 500 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 82 हजार रुपए बरामद, उड़ीसा से वाराणसी गांजा लेकर पहुंचे थे अभियुक्त, लंका थाना क्षेत्र का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *