आज की कुछ खास खवरे देखे-

…आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे एजुकेटर*
************************************
*जिले में 2262 परिषदीय स्कूल संचालित हैं, बड़ी संख्या में स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे*

*ऐसे सभी बच्चों को को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में औपचारिक शिक्षा देने की योजना है*

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अब केवल आहार ही नहीं मिलेगा, बल्कि यह केंद्र प्ले वे स्कूलों की तर्ज पर चलेंगे। इनमें तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा देकर प्री प्राइमरी के लिए तैयार किया जाएगा। बच्चों को सिखाने और पढ़ाने के लिए प्रथम चरण में जिले के 200 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीघ्र एजुकेटर नियुक्त किए जाएंगे। इसकी अधिसूचना शासन से जारी हो गई है।जिले में 2262 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। बड़ी संख्या में इन स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इन्हें को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र का नाम दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छह से कम आयु के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे सभी बच्चों को को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में औपचारिक शिक्षा देने की योजना है। पहले चरण में 200 केंद्रों में संविदा आउटसोर्सिंग बाल्यावस्था की देखभाल व शिक्षा के लिए एजुकेटर रखे जाएंगे। इनमें 183 परिषदीय एवं 18 पीएमश्री विद्यालय शामिल हैं। उसके बाद सभी को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति होगी। वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका ही इन केंद्रों पर बच्चों की देखभाल करती हैं। स्पेशल एजुकेटर के लिए वह व्यक्ति पात्र होंगे जिन्होंने स्नातक गृह विज्ञान की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो या नर्सरी अध्यापक का शिक्षा एनटीटी-सीटीटी नर्सरी योग्यता हो।

*एजुकेटर के कार्य एवं दायित्व*
***************************
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमित शुक्ल ने बताया कि बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा देने के लिए केंद्रों में टीचर्स लर्निंग मटेरियल उपलब्ध है। बच्चों के विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वास्तु, वातावरण, पेड़ पौधे, पक्षी, जानवरों आदि से संबंधित गतिविधियां कराएंगे। अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें भी बच्चों को सिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

स्पेशल एजुकेटर के माध्यम से बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल जाएगी। उन्हें स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 6 वर्ष की आयु होने पर उसी स्कूल में कक्षा एक में प्रवेश कर दिया जाएगा। जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। -देवेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए

*बच्चों को उकसाने में दो शिक्षक किए गए सस्पेंड* 

*24 छात्र-छात्राओं ने डीएम को पत्र भेज कर की थी शिकायत*

*खेसरहा स्थित विकास इंटरमीडिएट कॉलेज का मामला*

*जांच में अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप गलत पाया गया*

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में बच्चों को फर्जी तरीके एवं मनगढंत ढंग से अतिरिक्त शुल्क लेने संबंधी शिकायत के लिए बच्चों को उकसाने समेत अन्य आरोपों में शिक्षक संतोष दुबे व रामकला को विद्यालय के प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है।विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में पिछले दिनों स्कूल के 24 छात्र-छात्राओं ने डीएम को अलग-अलग शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि सभी से अतिरिक्त शुल्क लिया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ. राजागणपति आर ने डीआईओएस को जांच कराने का निर्देश दिया।आदेश के अनुपालन में राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय ने जांच की।जांच में पाया कि पीटीए में निर्धारित नियमों में लिए गए प्रस्ताव के आधार पर धनराशि बैंक खाते में जमा हुआ है पर छात्रों से लिए बयान में कक्षा कक्ष के ब्लैकबोर्ड पर शिक्षकों की ओर से अतिरिक्त शुल्क लेने संबंधी फर्जी शिकायत सामूहिक रूप से लिखवाया गया है। जांच टीम ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी।डीआईओएस ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रबंधक को पत्र लिखा। जिविनि सोमारू प्रधान ने बताया कि निलंबित करने की कार्रवाई प्रबंधक की ओर से लिखित जानकारी दी गई है।

*इन दोनों शिक्षकों पर निलंबन की हुई कार्रवाई*

विकास इंटर कॉलेज खेसरहा के प्रबंधक अनुराग राय ने संस्था के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय में प्राय अपनी कक्षाओं में विलंब से शिक्षण कार्य के लिए उपस्थित होने, उपस्थिति पंजिका पर 19 अप्रैल को अनुपस्थित होने पर भी हस्ताक्षर बनाने, 10 सितंबर को प्रधानाचार्य के विरुद्ध छात्र-छात्राओं को उकसाते व भड़काते हुए अपशब्दों का प्रयोग कराने, विद्यालय की छवि धूमिल करने के आरोप में सहायक अध्यापक विज्ञान रामकला एवं प्रवक्ता हिंदी संतोष कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

*बच्चों की कम उपस्थिति पर बिफरे डीआईओएस*-
***********************************
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल की सच्चाई जानने को डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बुधवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति काफी कम मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। भविष्य में पुनरावृत्ति मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान बुधवार को श्रीनेवास अली किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उस समय प्रार्थनासभा में शामिल हुए। बाद में बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ ही विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को साझा किया। निरीक्षण के समय दो अध्यापक अब्दुल हई, मुराद अली थोड़ी सी देर से पहुंचे।डीआईओएस ने नाराजगी जताते हुए भविष्य में समय से पहुंचने का निर्देश दिया। इस स्कूल में नामांकित 534 बच्चों के सापेक्ष मात्र 90 ही उपस्थित थे। विद्यालय में बना रहे एमडीएम को भी चेक किया। चप्पल पहनकर भोजन बना रही महिला को फटकार लगाई। साफ सुथरा भोजन बनाने का निर्देश दिया। रामवृक्ष राजाराम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठमोरवा के निरीक्षण में बाउंड्रीवाल टूटी मिली, जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया। यहां नामांकित 348 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित मिले। अवध नारायण प्रताप लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोसियारी के निरीक्षण में नामांकन 310 के सापेक्ष कम बच्चे मिले। रामरक्षा चौधरी अर्जुन कुमार करहवा के निरीक्षण में जिविनि को नामांकित 1900 के सापेक्ष बच्चों की संख्या सैकड़ा पार भी नहीं थी। सरदार पटेल राजमती इंटर कॉलेज रमवापुर के निरीक्षण में नामांकित 2000 के सापेक्ष लगभग 400 ही बच्चे उपस्थित मिले। डीआईओएस ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

*बगैर मान्यता के 33 स्कूलों को बंद करने का नोटिस* –
*******************************
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। बांसी और मिठवल ब्लॉक में बीईओ की रिपोर्ट पर 33 विद्यालयों को बंद करने के लिए बीएसए ने नोटिस जारी किया है। बंद न करने की दिशा में आरटीई के तहत अर्थदंड लगाए जाने की चेतावनी भी दी गई है।डीएम ने जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करने और न मानने पर अन्य कार्रवाई करने के लिए बीएसए को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बीईओ मिठवल की रिपोर्ट में विजडम एलीमेंट्री स्कूल, बाइट फ्चूचर सेंट्रल एकेडमी खिरौहा, आरएसएम पब्लिक स्कूल डडवा राजा, स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन गौरा पचपेड़वा, वीआरडी पब्लिक स्कूल, बीआरसी पब्लिक स्कूल मसिना खास, सिद्धार्थ पब्लिक उमावि कपिया कला, बाबा कटेसर नाथ शिक्षण सेवा संस्थान साड़ी खुर्द, लार्ड बुद्धा एकेडमी नदांव, मांटेसरी पब्लिक स्कूल बरहपुर बिना मान्यता के चल रहे हैं।साथ ही गणेश पब्लिक स्कूल मसिना द्वितीय, आरएमडी पब्लिक स्कूल गोरवापार, स्वामी विवेकानंद रमवापुर भइया, पीपुल्स पब्लिक स्कूल पिपरा नानकार, एमके पब्लिक स्कूल पठनपुरवा, आरके पब्लिक स्कूल हरैया, श्रीमती एसडी एजुकेशनल एकेडमी कठोलवा, बाबू रूस्तम सिंह इंटर कॉलेज सेहरी सेवक, सिद्धार्थ कांवेंट एकेडमी डबरा समोगरा, एएन शर्मा पब्लिक स्कूल बनगवा भी बगैर मान्यता के चल रहे हैं।

*नया बिजली कनेक्शन दोगुना तक महंगा होगा*-
***********************************
*पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग में दाखिल किया दरों का प्रस्ताव*

लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कारपोरेशन के प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिली तो प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना दोगुना यानि सौ फीसदी तक महंगा हो जाएगा। फिलहाल, प्रदेश में 40 मीटर के अंदर बिजली कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को नॉमिनल लाइन चार्ज देना पड़ता है। मसलन, दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन के लिए अभी जो लाइन चार्ज 150 रुपये है। मगर नई दरों के हिसाब से वो 1500 रुपये हो जाएगा। नियामक आयोग में कारपोरेशन की ओर से दाखिल प्रस्ताव में जो दरें प्रस्तावित की है, उसमें अप-टू 100 मीटर लिखा गया है। ऐसे में 40 मीटर के अंदर वाले उपभोक्ताओं सहित सभी नए कनेक्शनों का रेट बढ़ जाएगा।भारत सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी राइट ऑफ कंज्यूमर रूल-2020 की धारा-4 के तहत विद्युतीकृत क्षेत्र के लिए 150 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चार्ज को फिक्स करने का कानून बनाया। नई कॉस्ट बुक में उसे शामिल करने के लिए विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों व पावर कॉरपोरेशन से प्रस्ताव मांगा। पावर कारपोरेशन ने जो प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है, उससे आने वाले समय में प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन की दरों में भारी वृद्धि होना तय है। वर्तमान में नियामक आयोग द्वारा जारी कार्ड बुक के तहत 40 मीटर की परिधि में विद्युतीकृत एरिया में उपभोक्ता को प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज, मीटर कास्ट को कॉस्ट डाटा बुक के आधार पर एस्टीमेट दिया जाता है।

*उपभोक्ता परिषद ने की प्रस्ताव वापसी की मांग* मगर अब कारपोरेशन ने 40 मीटर की परिधि को प्रस्ताव से गोल कर दिया और अप-टू 100 मीटर प्रस्तावित कर लाइन चार्ज की दरों में काफी बढ़ोतरी की तैयारी कर दी। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने विरोध जताते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक में इसका विरोध करेंगे।इस संबंध में उन्होंने आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत भी कराते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

*प्रस्तावित दरों से ऐसे बढ़ेगा जेब पर बोझ*-
——————————–
पावर कारपोरेशन ने अप टू 100 मीटर तक लाइन चार्ज जो प्रस्तावित किया, उसमें एक किलोवाट से दो किलोवाट तक 1500 रुपये, जो अभी तक केवल 150 रुपये था। तीन से चार किलोवाट का 3500 रुपये जो अभी तक 398 था। 5 से 10 किलोवाट का 10000, जो अभी तक केवल 2036 था। 11 से 15 किलोवाट का 20000। इसी प्रकार 51 किलोवाट से 150 किलोवाट का 122000 रुपये प्रस्तावित किया है। इसी प्रकार 100 मीटर से 250 मीटर की अलग-अलग दरें लाइन चार्ज की प्रस्तावित कर दीं हैं।

*प्रदेश में 9368 कृषि सखियों का चयन होगा* –
***********************************
अजीत कुमार लखनऊ। प्रदेश के 54 जिलों में 9368 कृषि सखी नियुक्त होंगी जो किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर सिखाएंगी। इन कृषि सखियों का चयन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांवों में गठित स्वयं सहायता समूहों की सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं के बीच से किया जाएगा। ये सखियां प्राकृतिक खेती के लिए चयनित जिलों में प्राकृतिक खेती के मुख्य निवेश मसलन वीजामृत, जीवामृत, दशपर्णी, घनजीवामृत, अग्निअस्त्रत्त्, ब्रह्मास्त्रत्त्, नीमास्त्रत्त्, प्रमाणित बीज तैयार करने के तरीके किसानों को सिखाएंगी। इन सखियों को 6500 रुपये मानदेय देने का प्रस्ताव है।ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ राज्य में प्राकृतिक खेती का तेजी से विस्तार करने के लिए सरकार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कृषि सखियों का चयन करने जा रही है। चयन के बाद इन कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से फसलों के उत्पादन कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषि विशेषज्ञों द्वारा मिलने वाले प्रशिक्षण में ये प्रजातियों का चयन करने से लेकर उनकी बुआई, फसल को संरक्षित करने, उन्हें पोषक तत्व प्रदान करने की मात्रा आदि जानेंगी। इन सखियों को प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय सहायता दिलाने की तकनीक भी बताई जाएगी और किसानों को मार्केट डिमांड के अनुसार फसलों का चयन करना भी बताया जाएगा। दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद ये सखियां किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए न सिर्फ प्रेरित करेंगी बल्कि उसकी तकनीक भी उन्हें सिखाएंगी।

*यूपी बोर्ड:समय सारिणी जारी, 28 नवंबर तक बनेंगे केंद्र*

प्रयागराज मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 17 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति भेजी गई है। नीति में इस साल कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से बुधवार को जारी समय सारिणी के अनुसार इस वर्ष केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 28 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी भौतिक संसाधनयुक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक अपलोड करेंगे। जिलाधिकारी की ओर से गठित तहसील स्तरीय समिति रिमोट सेसिंग में त्रुटिपूर्ण पाए गए विद्यालयों की त्रुटिरहित जियोलोकेशन विद्यालय के प्रांगण से मोबाइल एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपलोड करेगी। उसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तहसील स्तरीय समिति 15 अक्तूबर तक करेगी। संबंधित जिलों के डीएम विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के बाद तहसील स्तरीय समिति की आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 20 अक्तूबर तक अपलोड/अपडेट कराएंगे। सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 28 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटर के पंजीकरण अभी चल रहे हैं।

*कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 2029 सफल* 

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। कुल 268 रिक्तियों के लिए 40,923 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 23,866 अभ्यर्थी 18 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों के 15 गुना कुल 2029 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https //uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं सफल अभ्यर्थियों को
ऑनलाइन आवेदन आदि के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक या कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

*64.87 प्रतिशत ने दी स्क्रीनिंग परीक्षा*-
*†*********************************
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी के 62 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 लखनऊ के 10 केंद्रों पर बुधवार को सुबह 930 से 1130 बजे तक हुई। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, 4768 अभ्यर्थियों में से 64.87 प्रतिशत उपस्थित हुए।

*स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए प्रवेश की समय सारिणी जारी* –
**************†******************
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) के तहत स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए सत्र 2024-25 में ऑनलाइन नामांकन की समय सारणी जारी कर दी गई है।बुधवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण के आवेदन की तिथि पहली दिसम्बर से 19 दिसम्बर है जबकि लॉटरी 24 दिसंबर को निकाली जाएगी। दूसरे चरण का आवेदन पहली जनवरी से 19 जनवरी 2025 है, जिसकी लॉटरी 24 जनवरी को निकलेगी। तीसरे चरण में पहली फरवरी से 19 फरवरी तक आवेदन होंगे और लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी। चौथे चरण का आवेदन पहली से 19 मार्च 2025 तक होगा जिसकी लॉटरी 24 मार्च को निकलेगी।

*बीए ऑनर्स संस्कृत लोकसेवा की कक्षाएं शुरू* –
**********************************
लखनऊ। गोमती नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से बीए ऑनर्स संस्कृत लोकसेवा अध्ययन की कक्षाएं शुरू हो गई। कक्षाओं का शुभारंभ कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने किया। इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विवि में यह पाठ्यक्रम दक्ष प्रशासनिक अफसरों को तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए हैं।

*चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत*-
*********************************†*
खुनियांव सिद्धार्थ नगर।बुधवार को बीआरसी खुनियांव पर नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी(एफ एल एन) बेसिक के बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सहित शिक्षण कार्य योजना पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ। चार दिवसीय इस प्रशिक्षण में बच्चों को सरल तरीके से भाषा व गणित का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। संदर्भकर्ता शाहिद खान,रघुनाथ प्रसाद,अजीत चौहान आदि ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विद्यालय में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर बढाएं। प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता अजीत चौहान,शाहिद खान,रघुनाथ आदि ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सर्वप्रथम परिचय, पूर्व अनुभव एवं कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई, इसके बाद बच्चों के पढ़ने के स्तर को समझना और उनका समूह बनाना , चित्र चार्ट,कहानी,मनोरंजन गतिविधियों के बारे चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चों को निपुण बनाने के बारे मे विचारों को साझा किया गया।इस दौरान दिनेश चन्द्र,सत्य कुमार गौड़,विनीत कुमार शुक्ला,भोलानाथ यादव,दुर्गा प्रसाद,सुधीर सिंह,आशीष कुमार शुक्ल,नीरज मौर्य,भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी,हरीराम,राजकुमार,सच्चिदानंद मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

*महामंत्री बनने पर अनिरूद्ध त्रिपाठी का जोरदार स्वागत*

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न*

बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन जिला मंत्री दिनेश कुमार यादव ने किया। बैठक में नवनिर्वाचित महामंत्री अनिरूद्ध त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित महामंत्री अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। शिक्षकों को हर उपलब्धि संघर्षों के दम पर ही मिली है, हम उसे छीनने नही देंगे। पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संगठन की समीक्षा करके जिला इकाइयों को मजबूत करेंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि अनिरूद्ध त्रिपाठी को प्रदेश का महामंत्री बनाकर संगठन ने बस्ती मंडल का गौरव बढ़ाया है। बस्ती मंडल के शिक्षक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से भ्रष्टाचार को दूर कराया जायेगा।प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि हम प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभारी है जिन्होंने हमारे नेता अनिरूद्ध त्रिपाठी पर भरोसा जगाया। शिक्षक हित में प्रदेश संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विद्यालय इकाइयों को मजबूत किया जायेगा। शिक्षक अपने हक की लड़ाई में डरे मत, संघर्ष करें। संगठन उनके साथ खड़ा है। बैठक को राम पूजन सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, दिनेश यादव, जितेंद्र शाही राजित राम वर्मा, डा.सुरेंद्र चौधरी, विजय गुप्ता,प्रवीण गुप्ता, सतीश रंजन सिंह, विजय कुमार, जय प्रकाश मिश्रा, अरविंद सिंह, शिव नारायण पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

*मूक और स्वयं के लिए ऑनलाइन कोर्स और कंटेंट बनाएगा एलयू*

*डॉ. किरण लता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित*

लखनऊ, संवाददाता।लखनऊ विश्वविद्यालय ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति मूक यानी मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स और राष्ट्रीय मंच स्वयं के लिए ऑनलाइन कोर्स और पाठ्यचर्या का निर्माण करेगी। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर शिक्षाशास्त्र की डॉ. किरण लता डंगवाल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें लाइब्रेरी साइंस के डॉ. प्रवीश प्रकाश, सांख्यिकी से डॉ. शांभवी मिश्रा, वाणिज्य से डॉ. ऋषिकांत और विधि से डॉ. भावना को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि यह समिति ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के निर्माण में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों को मदद करेगी। उन्हें स्वयं और मूक के निर्देशों, मानदंडों के बारे में बतलाएगी

*डीएलएड में प्रवेश को सात घंटे में चार हजार पंजीकरण*

प्रयागराज।प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार दोपहर तकरीबन एक बजे शुरू हो गए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाम सात बजे तक तकरीबन चार हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और इनमें से लगभग 2700 ने फीस जमा करने के साथ आवेदन की सारी औपचारिकता पूरी कर ली थी। आवेदन नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे और दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है। आवेदकों की मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्तूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक प्रवेश पूरे होंगे। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 20 नवंबर से एक दिसंबर तक और दस दिसंबर तक प्रवेश होंगे। 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा।

*राजकीय आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन 22 सितंबर तक*

लखनऊ।शहर के सभी राजकीय आईटीआई की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। अलीगंज स्थित आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि लखनऊ के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसायों की रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 22 सितंबर को शाम पांच बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही पूर्व में चयनित जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को जिले की किसी भी आईटीआई में जाकर आवेदन पत्र, रैंक पत्र, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र और ऑनलाइन आवेदन की प्रति के साथ प्रार्थना पत्र जमा करना होगा।

*विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में इविवि के 19 शिक्षक*

प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 19 शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में जगह बनाई है। इनमें भौतिक विज्ञान और जैव रसायन विभाग से चार-चार और अन्य विभागों के दस शिक्षक शामिल हैं। हर साल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट शोध कर रहे शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची जारी की जाती है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रो. जान आयोनिडिस के नेतृत्व में यह सूची शोध प्रकाशनों की संख्या, गुणवत्ता एवं साईटेशन के आधार कर तैयार की जाती है। सूची में इविवि भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. आशिल कुमार, डॉ. ठाकुर प्रसाद यादव, डॉ. नितिकांत व डॉ. रजनीश वर्मा का नाम शामिल है। इनके अलावा जैव रसायन विभाग के डॉ. अभय कुमार पांडेय, प्रो. बेचन शर्मा, प्रो. एसआई रिजवी, डॉ. मुनीश कुमार और डॉ. आशुतोष गुप्ता, जैव प्रौद्योगिकी के डॉ. मोहन प्रसाद सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. विशाल श्रीवास्तव और सेवानिवृत्त प्रोफेसर एमसी चटोपाध्याय शामिल हैं।वायुमंडलीय एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के डॉ. सुधीर कुमार सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. शिव मोहन प्रसाद, डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान और डॉ. अश्विनी कुमार, पदार्थ विज्ञान केंद्र के डॉ. मनोज कुमार, पर्यावरण विज्ञान केंद्र के डॉ. उमेश कुमार सिंह और डॉ. अविनाश पांडेय शामिल हैं। सूची में दुनियाभर के 8.5 लाख वैज्ञानिक इसमें शामिल किए गए हैं। इसमें कई वैज्ञानिक पिछली सूची में भी शामिल थे।

*तीन छात्रों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली छात्रा, स्कूल ने चारों की काट दी टीसी*

सहारनपुर, महानगर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज से कक्षा नौ के तीन छात्रों और एक छात्रा को निकाल दिया गया। उन पर कक्षा में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का आरोप है। कॉलेज ने अभिभावकों की मौजूदगी में बुधवार को चारों की टीसी काटकर थमा दी।कॉलेज सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले कक्षा नौ के तीन छात्र और एक छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। तब चारों को समझाया गया था और सुधर जाने की हिदायत दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपने आचरण में सुधार नहीं किया। फिर से चारों एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठे मिले। इसके बाद उनके अभिभावकों को सूचना दी गई। तीन दिन से अभिभावक लगातार कॉलेज आ रहे थे। उक्त छात्रों का असर कॉलेज के अन्य छात्रों पर न पड़े, ऐसे में कॉलेज प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने उक्त चारों को कॉलेज से बाहर करने का निर्णय लिया। अभिभावकों की मौजूदगी में उनकी टीसी काटकर थमा दी गई।प्रधानाचार्य का कहना है कि चारों का आचरण और व्यवहार ठीक नहीं था। वह गलत रास्ते पर थे, जिसकी वजह से कॉलेज को उन्हें निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। किसी को भी कॉलेज का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

*कॉलेजों में लगातार बिगड़ रही स्थिति*-
*********************************
महानगर के एक अन्य कॉलेज में कुछ दिन पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंची थीं। उन्होंने शिक्षकों के साथ ही अलग-अलग रूप से छात्र और छात्राओं से बात कर उनके बयान लिए थे। तब चर्चा थी कि किसी छात्रा या शिक्षिका ने महिला आयोग में शिकायत की है, जिसकी वजह से महिला आयोग की सदस्य को आना पड़ा। अब एक अन्य कॉलेज में इस तरह की घटना कॉलेजों की स्थिति को बयां करती है।

➡लखनऊ – मायावती ने बिहार की घटना को लेकर किया पोस्ट, बिहार के नवादा में दलितों के घरों को जलाया-मायावती, काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ा-मायावती, उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर-मायावती, सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे-मायावती, पीड़ितों को पुनः बसाने के लिए आर्थिक मदद भी करें-मायावती

➡लखनऊ – आज बहराइच के निवासी अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात, भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे, भेड़ियों के आतंक के चलते गई हैं कई लोगों की जाने, पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता भी दे सकते हैं अखिलेश, आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

➡लखनऊ – अब दो प्लाटों को जोड़कर बना सकेंगे मकान, दो प्लाटों को जोड़ने के लिए 2 फीसदी शुल्क लगेगा, आवास विकास की बोर्ड बैठक में हुआ फैसला, 4 भूखंडों को जोड़कर व्यावसायिक भवन बना सकेंगे, इसके लिए पांच प्रतिशत शुल्क देना होगा, आवास विकास की बोर्ड बैठक में 34 प्रस्ताव रखे गए

➡लखनऊ – डॉक्टर दिनेश शर्मा उप समिति के संयोजक बनाये गए, संसदीय राजभाषा समिति में प्रथम संयोजक बनाए गए, प्रथम उप समिति के संयोजक बनाए गए दिनेश शर्मा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन गठित संसदीय राजभाषा समिति, यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम हैं डॉक्टर डॉ. दिनेश शर्मा

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में महंगा हो सकता है विद्युत कनेक्शन, यूपीपीसीएल ने लाइन चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव किया, लाइन चार्ज बढ़ाने का नियामक आयोग में दाखिल किया प्रस्ताव, 100% तक महंगा हो सकता है दुकान से लेकर घर तक का कनेक्शन, विद्युत नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद बढ़ेगा चार्ज, कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने मांगा था प्रस्ताव, 2 किलो वाट के कनेक्शन के लिए वर्तमान में 150 रुपए चार्ज, वर्तमान में 3 किलोवाट के लिए 398 रुपए लाइन चार्ज, दरें बढ़ने पर 1500 और 3500 रुपए का प्रस्ताव

➡लखनऊ – लखनऊ के विधायक निवास में युवक की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शॉक एंड हेमरेज से पुष्टि, शरीर के भीतरी हिस्से में चोट बनी मौत का कारण, गेट फांदते समय लगी चोट मौत का कारण नहीं, मौत से पहले क्या हुआ पड़ताल कर रही पुलिस, मौत से पहले मृतक का हुआ था परिवार से विवाद, मारपीट,सीढ़ी से घसीटना मौत के कारण की आशंका, पुलिस मामले की तह तक जाने की कर रही कोशिश, लखनऊ के OCR बिल्डिंग विधायक निवास में मिला था शव

➡लखनऊ – दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश, RTE के तहत प्रवेश दिलाने के लिए तेज हुई तैयारी, नए सत्र में दिसंबर से ही शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, नए सत्र में चार चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया, अभिभावकों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क, आरटीई में एडमिशन के विस्तृत दिशा निर्देश जारी

➡लखनऊ – दुबई से सस्ता तारकोल मंगवा कर बनवाई आउटर रिंग रोड, आउटर रिंग रोड फेज-2 में 32 किमी लंबी सड़क बनाई गई थी, अब सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की परतें खुलने लगी हैं, निर्माण में अनियमितता पर एक शख्स ने की थी शिकायत, पीएमओ को मिले शिकायती पत्र के बाद शुरू हुई गुपचुप जांच, फर्म ने एनएचएआई की गाइडलाइन दरकिनार कर बनाई सड़क, सीतापुर रोड से बेहटा तक 32 किमी का निर्माण फेज-2 में हुआ था

➡लखनऊ – स्टेट बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला, मामले में अब सीबीआई करेगी घोटाले की जांच, लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच ने दिया फैसला, बैंक में ठगे गए ग्राहकों की याचिका पर हुई सुनवाई, याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिया आदेश, ग्राहकों की एफडी का इस्तेमाल कर ऋण देने का आरोप, तत्कालीन बैंक प्रबंधक जयनाथ सरोज मुख्य आरोपी, प्रतापगढ़ में स्टेट बैंक की लीलापुर ब्रांच का मामला, लीलापुर ब्रांच में तकरीबन 5 करोड़ का हुआ था घोटाला, अब कोर्ट के आदेश पर सीबीआई करेगी मामले की जांच

➡उन्नाव – पुलिस और बाइक सवार लुटेरे के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में लगी गोली, आरोपी अश्वनी को सीएचसी फतेहपुर 84 में कराया भर्ती, अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरे का एक साथी फरार, 9 सितंबर को CSC संचालक से की थी लूट, कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखे बरामद, लूटे गए 75 हजार रुपए भी अभियुक्त के पास से बरामद , फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के ऊगू क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़

➡कन्नौज – अलग-अलग 2 जगहों पर जंगली जानवर ने किया हमला, नादेमऊ क्षेत्र के कांकरकुई में महिला पर हमला कर किया घायल, विशुनगढ़ में जंगली जानवर ने बकरे को उतारा मौत के घाट, लगातार जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर तक चलाया सर्च अभियान, कई दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम के हाथ खाली

➡गोरखपुर – किशोर ने अपने अपहरण की सूचना दे मचा दी सनसनी, 7वी में पढ़ने वाला किशोर स्कूल के बाद चला गया घूमने, वहां से दे दी अपने अपहरण की सूचना, पिता के नंबर से बुआ के पास वाट्सएप से दी सूचना, मेसेज में लिखा- ‘उसका अपहरण हो गया है’, ‘ढाई लाख की व्यवस्था कर लो’, अपहरण की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई, इसी बीच किशोर ने पिता को फोन कर सच्चाई बता दी, बताया कि वो घूमने चला गया था, बुआ को झूठा मेसेज किया था, पुलिस ने फोरलेन पर ढाबा के पास बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया, सहजनवा क्षेत्र के नगर पंचायत का मामला

➡अमरोहा अपडेट – बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या की, BJP विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा की हत्या, घर में सो रहे सत्यपाल को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, 70 वर्षीय बुजुर्ग की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत, भाजपा विधायक के मामा की हत्या से क्षेत्र में रोष, भारी पुलिस बल मौके पर मामले की जांच में जुटी, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव की घटना

➡लखीमपुर – खेत में बाघ घूमने के बाद अब आया गेंडा, गन्ने के खेत में नेपाली गेंडा दिखने से हड़कंप, 5 दिनों से एक ही गन्ने के खेत में डेरा जमाए है गेंडा, बाढ़ के चलते नेपाल से आए गेंडे, वन विभाग कर रहा मामले की मॉनिटरिंग, दुधवा बफर के धौरहरा इलाके का मामला

➡मेरठ – सुभारती विवि में फर्जी सार्टिफिकेट से मेडिकल एडमिशन का मामला, 8 फर्जी छात्रों का एमबीबीएस में एडमिशन निरस्त किया गया, फर्जी सार्टिफिकेट पकड़े जाने पर 9 मेडिकल छात्रों ने छोड़ी सीट, 17 मेडिकल स्टूडेंटों ने फर्जी सर्टिफेकेट से एडमिशन लिया था, दिलचस्प रूप से किसी भी स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर बचे, फर्जी सर्टिफिकेट पर रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल, तहसीलदार भी बचे, फर्जी बौद्ध धर्म सर्टिफिकेट के जरिए 17 छात्रों ने पाए थे एडमिशन

➡मेरठ – कलेक्ट्रेट में सीनियर IAS के भाई की पिटाई का मामला, दलित कर्मी से पिटाई करने वालों को बचाने की कोशिश, तीनों आरोपियों का तबादला कर मामला दबाया गया, नायब नाजिर गौरव पाठक का मवाना तहसील तबादला, आरोपी इशांत कुमार, उदयभान सरधना तहसील भेजे गये, आरोपियों की दबंगई से डरे अफसर कार्रवाई में पीछे हुए, दबंग आरोपियों के खिलाफ ना केस, ना कार्रवाई की गयी, दलित चतुर्थ श्रेणी कर्मी को ACM की कोर्ट में पीटा गया था

➡मेरठ – यौन शोषण की शिकार नाबालिग ने बेटी को जन्म दिया, बुआ के घर रहती थी, आरोपी फूफा ने किया यौन शोषण, मां-पिता की मौत के बाद फूफा-बुआ बने थे अभिभावक, कोर्ट के आदेश पर नाबालिग का कराया गया है प्रसव, गोद लेने वाली ऐजेन्सी को दिया जाएगा पीड़िता का बच्चा, मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रसव

➡बुलंदशहर – बारिश में भरभरा कर गिरा मकान, मकान के मलबे में दबा पूरा परिवार, घायल दंपति, बेटा, बेटी को ग्रामीणों ने निकाला बाहर, बारिश से बचाव राहत कार्य में आ रही रुकावट, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना नरौरा क्षेत्र के गांव खेड़िया का मामला

➡ग़ाज़ियाबाद – CM के कार्यक्रम में मिला स्मार्टफोन छीन ले गया बदमाश, MMH कॉलेज के LLB के छात्र को कार्यक्रम में मिला था स्मार्टफोन, कार्य्रकम से निकलने के दौरान दिव्यांग छात्र से फोन छीन ले गया, पीड़ित ने नगर कोतवाली में दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच, कल घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार की खबर चलने के बाद नींद से जागे CMo, झोलाछापों को नोटिस देने वालो का CMO ने छीना चार्ज, भ्रष्टाचार की शिकायत पर भड़के थे BJP विधायक हरेंद्र तेवतिया, हरेंद्र तेवतिया ने CMO को फोन कर जताई थी कड़ी नाराजगी, ACMO और CMO के ड्राइवर पर लगा था रिश्वत मागने का आरोप, 10 हजार रूपये की रिश्वत मागने का लगा था आरोप

➡मिर्जापुर – लापता किन्नर की हत्या कर कुएं में फेंका शव, नाराज किन्नर साथियों ने रोड पर लगाया जाम, चक्का जाम के दौरान वाहनों पर किया पथराव, किन्नरों के उग्र विरोध प्रदर्शन से दुकानें हुईं बंद, हाथ पर टैटू की मदद से हुई किन्नर की पहचान, कछवां क्षेत्र के पिलोरी गांव के पास का मामला

➡पीलीभीत – सुबह सड़क पर टहलने गए ग्रामीणों पर सियार का हमला, सियार के हमले में 2 गांव में 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सियार ने पीछे से आकर सभी पर हमला कर किया लहूलुहान, शोर-शराबे के बाद लहूलुहान कर भागा सियार, मचा हड़कंप, घायलों को CHC में कराया भर्ती, लगातार हो रहे सियार के हमले, थाना बरखेड़ा के भैषहा में 3, पतरासा में 2 पर सियार का हमला

➡नोएडा – एयर क्रू मेंबर सूरजमान हत्याकांड का मामला, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लेडी डॉन काजल खत्री को किया अरेस्ट, नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के लिए लेडी डॉन की ली ट्रांजिट रिमांड, हत्या कांड में शूटर से लेकर हथियार काजल ने उपलब्ध कराए थे, दिल्ली पुलिस पहले ही 2 शूटरों को कर चुकी है अरेस्ट, लेडी डॉन काजल खत्री से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी, काजल खत्री दिल्ली में बंद गैंगेस्टर कपिल मान की प्रेमिका, बाहर से देखती है गैंगेस्टर कपिल मान का सारा काम, सेक्टर 104 में 19 जनवरी को दिनदहाड़े हुई थी हत्या

➡दिल्ली – दिल्ली वक्फ बोर्ड को लेकर गठित जेपीसी की बैठक आज, आज सुबह 11 बजे सांसद भवन में होगी जेपीसी की बैठक, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना के वाइस चांसलर होंगे शामिल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधि सुझाव देंगे

➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे को लिखा पत्र, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र पर जवाब, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखकर खड़गे को दिया जवाब, आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ,सत्य से कोसों दूर हैं-नड्डा, आप अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं-जेपी नड्डा, या तो भूल गए हैं या जानबूझकर नजरअंदाज किया है- नड्डा

➡दिल्ली – बिहार के नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट, बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक-खड़गे, डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है-खड़गे, करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई बेहद निंदनीय-खड़गे, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में सब कुछ छीन लिया-खड़गे, NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है-खड़गे

➡दिल्ली – अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन, रोहतक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे जेपी नड्डा

➡दिल्ली – हरियाणा को लेकर बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी करेंगे संकल्प पत्र, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे, सुबह 11.30 बजे रोहतक में जारी करेंगे संकल्प पत्र

➡देहरादून – अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 4 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को पकड़ा, चोरी की गई नगदी व 3 दो पहिया वाहन हुए बरामद

➡देहरादून – नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, अभियुक्त हिमांचल प्रदेश ले जाकर किया था दुष्कर्म, दून पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया, दून पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों सौंपा
————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *