आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-

आज की बड़ी खबरें……………….*

 

➡लखनऊ- पत्नी, साली, 5 साल बच्ची को भगाने का आरोप, साली के प्रेमी सलमान शेख पर लगाया आरोप, धर्मपरिवर्तन के लिए प्रीति, सरोज, बच्ची को भगाने का आरोप, महिला के पति अनिल ने लगाया आरोप, इस्लाम कुबूल करने के लिए बहकाया-पति अनिल, कई प्रलोभन दे तीनों को लेकर सलमान शेख फरार, सलमान के बरगलाने पर पूजा पाठ भी तीनों ने छोड़ा, बहन की शादी के लिए रखे 165000 रुपए,जेवर लेकर फरार, पीड़ित अनिल कश्यप ने मड़ियांव थाने में कराई FIR, फैजुल्लागंज इलाके में रहता है परिवार

➡लखनऊ- विवादित प्लॉट पर कब्जे का प्रयास, वकीलों की पोशाक में 2 दर्जन लोग प्लॉट पर पहुंचे, कई महिलाएं भी वकीलों की पोशाक में मौजूद, जेसीबी लेकर प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास, मौके का वीडियो लोगों ने किया वायरल, चिनहट में मटियारी के हरदासीखेड़ा का मामला

➡लखनऊ- हादसे के बाद भी नहीं जागा नगर निगम, चौक में कालीजी मंदिर के पास खुला है नाला, खुले नाले में गिरा स्कूटी सवार बुजुर्ग, लोगों ने सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला, पहले नाले में गिरकर युवक की मौत हुई थी, ठाकुरगंज की घटना के बाद कोई सुधार नहीं

➡आगरा- भाजपा विधायक के चाचा को पीटने का मामला, दुकान पर प्लास्टिक गिलास मिलने पर विवाद, खाद्य निरीक्षक, सफाई कर्मियों पर था मुकदमा, निगम कर्मचारियों ने की थी हड़ताल, अधिकारियों और विधायक के बीच समझौता, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम ने मांगी माफी, सफाई कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील, शाहगंज के खेरिया मोड सब्जी मंडी का मामला

➡सहारनपुर – हाइवे पर व्यक्ति के कार टच होने पर हंगामा , कांवड़ियों द्वारा कार को तोड़ने का प्रयास, कांवड़ियों ने कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा, कांवड़ मार्ग के पास के रास्ते पर हुई घटना, अधिकारियों ने समझाकर किया मामला शांत, थाना सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर की घटना

➡हमीरपुर – बाढ़ से चमरखन्ना गांव का संपर्क मार्ग बहा, संपर्क मार्ग बाढ़ में बहने से ग्रामीणों को समस्या, मौदहा डैम से छोड़े गए पानी से नदियां, नाले उफ़ान पर, एक दर्जन से अधिक गांवों के संपर्क मार्ग बंद, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे गांव पार, मौदहा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित

➡मुजफ्फरनगर – सीओ के शिवभक्तों के पैर दबाने का मामला, वीडियो वायरल होने पर बोली CO ऋषिका, हम ड्यूटी के साथ शिवभक्तों की सेवा कर रहे- CO, मुझे जो समय के अनुसार अच्छा लगा वो किया- CO, मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए अच्छा लगता सेवा करके- CO, फुगाना सर्किल की सीओ है ऋषिका सिंह

➡सोनभद्र- तमंचे से गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुल पर युवक को विनय यादव ने मारी थी गोली, तमंचा, ज़िंदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद, आरोपी की बाइक ओवर टेक करने पर मारी थी गोली , कई मुकदमो में वांछित आरोपी, आपराधिक रिकार्ड भी, आरोपी चंदौली से साथियो से मिलने आया था राबर्ट्सगंज, हिंदूवारी पुलिस चौकी के पास 3 जुलाई को हुई थी घटना

➡मेरठ – छांगुर के अवैध धर्मांतरण गैंग से जुड़ा मामला, मेरठ का बदर सिद्दीकी छांगुर का एजेंट, बदर सिद्दीकी मेरठ से 2 युवतियां लेकर फरार, बदर और युवतियों के खाड़ी देश में होने की खबर, ATS की जांच रिपोर्ट में बदर का नाम आया था, मेरठ की प्रीति त्यागी, आशा नेगी को ले गया था, स्थानीय खुफिया, पुलिस ने शुरू की मामलों की जांच.

➡मेरठ- कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के खिलाफ केस दर्ज, साथियों के साथ अखबार के दफ्तर में किया हमला, अपने खिलाफ खबर छपने से बौखलाए जिलाध्यक्ष, अखबार के दफ्तर में तोड़फोड़ की,कैश, पेन ड्राइव लूटी, वारदात की सीसीटीवी के साथ SSP से की शिकायत, सिविल लाइन थाने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर केस.

➡मऊ – मऊ बलिया सड़क को फोरलेन बनाने के लिए पत्र आया, नगर विकास मंत्री के प्रयास के बाद NHAI का पत्र, प्रस्तावित फोरलेन मार्ग को लेकर मंत्री ने किया पोस्ट, वायरल पोस्ट में मंत्री एके शर्मा का पत्र भी शामिल, पत्र में सिंगल लेन को फोरलेन करने के लिए कहा

➡मेरठ- फ़र्ज़ी दारोगा की पिटाई का वीडियो वायरल, शादीशुदा प्रेमिका के घर फ़र्ज़ी दारोगा बन पहुंचा, ससुराल वालों ने शक होने पर आरोपी को पकड़ा, प्रेमिका से मिलने के लिए शुभम राणा बना फर्जी दारोगा, पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ा हिरासत में लिया, फर्जी दारोगा बन लोगों से ठगी भी करता था शुभम , पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा, इंचौली थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव का मामला

➡गोंडा- गोंडा का “करोड़पति बाबू” बेनकाब, 688 फर्जी नियुक्तियों का मास्टरमाइंड अनुपम पांडेय, बेसिक शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला, 50 हजार सैलरी, लेकिन करोड़ों की संपत्ति का मालिक, लखनऊ से गोंडा तक आधा दर्जन आलीशान मकान, 12 लग्जरी गाड़ियों का मालिक है अनुपम पांडेय, BJP विधायक प्रेम नारायण पांडेय का सीधा आरोप, फर्जी नियुक्तियां, पेंशन घोटाला का गंभीर आरोप, विदेश यात्राओं के दौरान सैलरी भुगतान किया गया, पत्नी, बेटी,साली को भी नौकरी दिलाने का आरोप, 29 एडेड स्कूलों में 688 फर्जी नियुक्तियों का सरगना, SIT की जांच का नतीजा कब सामने आएगा?

➡दिल्ली- आज इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक, शाम 7 बजे इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक, मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव बैठक में शामिल होंगे, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल होंगे, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार बैठक में रहेंगे, हेमंत सोरेन, अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल होंगे, आम आदमी पार्टी ने बैठक से खुद को अलग किया, सीजफायर, पहलगाम हमला, विदेश नीति पर चर्चा, बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर बैठक में चर्चा होगी, जस्टिस वर्मा के महाभियोग को लेकर चर्चा होगी, वीसी के माध्यम से सभी नेता मीटिंग में जुड़ेंगे

➡जम्मू-कश्मीर- कठुआ के बिलावर में फिर मंडराया खतरा, संदिग्धों की मौजूदगी से सुरक्षा को खतरा, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, स्थानीय लोगों ने 3 संदिग्धों को घूमते देखा, जो इलाके के रास्तों के बारे में पूछ रहे थे, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाश रही, 4 जिलों में 10 जगहों पर तलाशी ली, पुलवामा, गंदेरबल, श्रीनगर,बडगाम में तलाशी.

———————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *