आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आजकी बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली -आरक्षण पाने के लिए 20 अफसरों का कारनामा,UPSC में आरक्षण पाने को लगाए फर्जी सर्टिफिकेट,केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि की,नौकरशाहों ने फर्जी आय, दिव्यांगता प्रमाणपत्र जमा किए,ये अधिकारी अब जांच के घेरे में हैं ,इनके दस्तावेजों की गहनता से जांच जारी है

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे,शाम 6 बजे लोक निर्माण विभाग की बैठक लेंगे,मार्ग, सेतुओं के निर्माण हेतु कार्ययोजना के सम्बंध में बैठक

➡लखनऊ-यूपी में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर केंद्र सरकार चिंतित,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बैठक आज,लखनऊ में सांसदों, यूपी वन विभाग के साथ बैठक,लखीमपुर खीरी, बहराइच, बिजनौर के सांसद मौजूद रहेंगे,भूपेंद्र यादव 20 जून को कतर्नियाघाट भी जाएंगे

➡लखनऊ-वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट,मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल,पुलिस घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ -5 साल की मासूम संग रेप की कोशिश,पड़ोसी युवक पर परिजनों ने लगाया आरोप ,बच्ची के परिजनों ने चौक पुलिस को दी तहरीर ,पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही,चौक थाना अंतर्गत पाटानाला चौकी का मामला

➡लखनऊ -नाका क्षेत्र के प्रीति मार्केट में लगी आग ,स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना ,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी थी आग,दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक

➡बलरामपुर -खेल रहे 3 बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली ,एक बच्ची की मौत, दो अन्य घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,जिले के थाना पचपेड़वा क्षेत्र की घटना

➡मुरादाबाद-पंचायत भवन के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय निषाद,स्वामी प्रसाद मौर्य पर कैबिनेट मंत्री का हमला,स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया रस विहीन नेता,जब तक बसपा में रस था तब तक बसपा में रहे- संजय,‘भाजपा में इनका रस ख़त्म कर दिया तो सपा में गए’

➡पौड़ी -कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,वाहन सवार दो लोगों की मौके पर मौत,राजेंद्र और यशपाल रावत की सड़क हादसे में मौत,पौड़ी गढ़वाल के देवप्रयाग मोटर मार्ग की घटना

➡फिरोजाबाद -बस और सड़क किनारे खड़े ट्रोला में टक्कर,टक्कर के बाद रोडवेज बस हुई क्षतिग्रस्त ,8 सवारिया गम्भीर घायल, 1 की मौत,सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ,थाना रजावली क्षेत्र के नगला सिकन्दर की घटना

➡कानपुर -बिकरू कांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर,चौबेपुर SO रहे विनय तिवारी की जमानत मंजूर ,पुलिस के छापे की सूचना विकास दुबे को देने का आरोप ,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दूसरी जमानत अर्जी सशर्त मंजूर की

➡बहराइच-I.T.I प्रिंसिपल स्मृति शर्मा समेत 5 पर FIR दर्ज,कोर्ट के आदेश के बाद सभी के विरुद्ध दर्ज हुई FIR ,बीते 2 मई को ITI कर्मचारी संग हुई थी मारपीट,कर्मचारी अबुबकर ने कोर्ट से लगाई थी न्याय की गुहार,रामगांव थाने में मारपीट, लूट की धाराओं में FIR दर्ज

➡हरदोई -नगर पालिका में चल रहा सभासदों का धरना समाप्त,सभासदों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन,बोर्ड बैठक पुनः बुलाकर बजट पेश करने की मांग,संडीला नगर पालिका परिषद का मामला

➡चित्रकूट -धर्म स्थली मां मंदाकिनी किनारे शराब पार्टी,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

➡हरदोई-खाली सिलेंडर लेकर फरार हुआ डिलीवरी मैन,उमा गैस एजेंसी पर कार्य करता था डिलीवरी मैन,लखनऊ के मोहज्जीपुर रुसेना का है आरोपी सत्यवान,एजेंसी मैनेजर दिनेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर,संडीला कस्बे का मामला

➡रायबरेली-जाम हटवाने पहुंचे दारोगा को दबंगों ने पीटा,आधा दर्जन दबंगों ने दारोगा जीतेश सिंह को पीटा,पीड़ित दारोगा की तररीर पर मुकदमा दर्ज ,ढाबा संचालक रोहित, मोहित, बाबूल पर केस ,नवनीत, गोलू, आकाश पर भी दर्ज हुआ मुकदमा,बछरावां थाना क्षेत्र के नीमटीकर गांव की घटना

➡आगरा -मकान में चलती एसी में हुआ ब्लास्ट ,ब्लास्ट के बाद लोग घरों से बाहर निकले,फर्नीचर व्यवसाय के मकान में लगी थी एसी,थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंद्री बिहार का मामला

➡दिल्ली -एअर इंडिया ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स में की 15% कटौती,20 जून तक लागू होगी नई व्यवस्था,कम से कम जुलाई के मध्य तक जारी रहेगी नई व्यवस्था,एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी जानकारी ,यह कदम रिजर्व एयरक्राफ्ट उपलब्धता बढ़ाने को उठाया- प्रवक्ता,साथ ही अनप्लान्ड रुकावटों से निपटने के लिए उठाया-

➡लखनऊ- शाइन सिटी घोटाले में 55 लाख की संपत्ति जब्त,प्रयागराज निवासी जावेद की 55 लाख की संपत्ति जब्त , ईडी ने उसके बैंक खाते में जमा रकम को जब्त किया ,निवेशकों को झांसा देकर ठगी से रकम जुटाई गई थी

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट,कांग्रेस पाक नेताओं के भरोसे पर निर्भर- केशव, पाकिस्तान के भरोसे सत्ता पाने का ख्वाब- केशव

➡लखीमपुर- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यक्रम, दुधवा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर बैठक ,जंगल सफारी करने भी जाएंगे मंत्री भूपेंद्र

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, अज्ञात महिला का सई नदी के पास मिला शव, कई दिन पुराना बताया जा रहा शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस,बछरावां के भवरेश्वर मंदिर के पास की घटना

➡कानपुर- यूपी T-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए नीलामी खत्म, लखनऊ फॉल्कन टीम में निशांत गौड़ का सलेक्शन, नीलामी प्रक्रिया में देश के 170 खिलाड़ियों का चयन, निशांत के पिता वॉचमैन,कोच हैदर रिजवी ने की मदद,कानपुर के निशांत गौड़ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं

➡आगरा- बारिश से कई गांव में जलभराव, पूरी तहसील की विद्युत सप्लाई प्रभावित ,बिजली न आने से पेयजल को ग्रामीण परेशान ,आगरा की बाह तहसील क्षेत्र का मामला

➡कानपुर – गाय ले जा रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी,पूर्वपालिका प्रत्याशी पति पर जानलेवा हमला, दो फायर, ईटों से पथराव का आरोप , पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, गजराज सिंह यादव पर पहले भी हुआ है हमला,घाटमपुर के नौबस्ता पानी टंकी के पास का मामला

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी,राहुल गांधी को जन्मदिन की अखिलेश ने बधाई दी

➡देहरादून – अप्रैल के अंतिम सप्ताह से चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड,30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल,हर श्रद्धालु की स्वास्थ्य विभाग कर रहा है स्क्रीनिंग

➡सोनभद्र- स्नेक मैन ने बचाई लोगों की जान, घर में निकले तीन ब्लैक कोबरा, स्नेक मैन ने तीनों नागों को पकड़ा,रिकी चंद्रा ने नागों को जंगल में छोड़ा,दो इलाकों में घर में निकला था ब्लैक कोबरा,ओबरा थाना क्षेत्र का मामला

➡हरदोई – दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,दबंग युवक को डंडों से पीटते रहे ,पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, सांडी थाने के पास का मामला

➡देहरादून – शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने पर एक्शन , 3 अभियुक्त हिरासत में,वाहनों को सीज किया गया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन

➡लखनऊ- यूरोप जाने से भी बच रहे लोग, 125 यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट, मध्य पूर्व एशिया में चल रहे तनाव का असर,विमान सेवाएं बाधित,पर्यटन पर गहरा असर

➡लखनऊ- मुंबई से एयर इंडिया की उड़ान अचानक निरस्त, अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द, अहमदाबाद में दुर्घटना के बाद संचालन गड़बड़ा गया ,मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट अचानक रद्द

➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, सड़क किनारे पेड़ से लटकता मिला शव,पीड़ित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,जामों थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का मामला

➡रायबरेली- गोदामों में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, करोड़ों की लागत से FCI के अंदर बन रहे गोदाम, पीले ईंट, घटिया मौरंग, बालू से निर्माण का आरोप,मजदूरों ने ही खोली घटिया निर्माण की पोल,ठेकेदार उपलब्ध करवा रहा घटिया सामग्री, कई गोदामों का FCI के अंदर चल रहा निर्माण कार्य,रायबरेली शहर में स्थित है FCI गोदाम

➡लखनऊ- पीएम आवास योजना में लापरवाही पर एक्शन, आवास विकास के संपत्ति अधिकारी निलंबित,न आवास आयुक्त की बैठक में गए, न फोन उठाया, संपत्ति अधिकारी बृजेश कुमार किए गए निलंबित,आवास आयुक्त ने विभागीय जांच के दिए आदेश

➡लखनऊ- ट्रांसपोर्ट नगर में LDA की जमीन हड़पने वाला अरेस्ट, गोमतीनगर थाने में 2023 में दर्ज कराई थी FIR,आरोपी ग्यान सिंह, सतवीर सिंह गिरफ्तार,LDA की जमीन जाली दस्तावेज से हड़पी थी

➡सहारनपुर – महिला को घर में बंद कर की गई मारपीट , पति, सास, पति के चाचा ने की मारपीट,महिला के परिजन सूचना पर मौके पर पहुंचे , महिला के परिजनों के साथ भी की गई मारपीट ,पुलिस ने महिला को छुड़ाया, आरोपी हुए फरार ,पुलिस ने महिला का मेडिकल करा जांच की शुरू ,थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुगल की घटना

➡लखनऊ- होटल फोर सीजन,गोकुलधाम बिल्डकॉन पर एक्शन,दोनों का अवैध निर्माण एलडीए ने सील किया,चिनहट में अवैध बना होटल फोर सीजन सील,गोकुलधाम बिल्डकॉन कंपनी को सील कर दिया,BKT में बनाए गए अवैध रो-हाउस भी सील किया,चिनहट के सेमरा में अयोध्या मार्ग पर निर्माण सील

➡लखनऊ- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,ईडी में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,गोंडा निवासी रज्जब को इंदिरानगर पुलिस ने पकड़ा, प्रतापगढ़ निवासी शैलेंद्र त्रिपाठी, रज्जब ने ठगी की,शैलैंद्र ने रज्जब की पत्नी के खाते में पैसे लिए थे

➡लखनऊ- दुष्कर्म व अपहरण में 2 को 20 साल की कैद,किशोरी का अपहरण कर रेप करने का मामला, शिवओम मिश्रा, आयशा मिश्रा को 20 साल कैद , दोनों पर 79-79 हजार रुपए का जुर्माना लगाया ,2014 में हसनगंज थाने में मामला दर्ज कराया था

➡ मेरठ- चाचा ने 5 साल की भतीजी से किया रेप,मां गई बाजार, शराब पीकर घर आया चाचा, लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, 5-6 माह से बच्ची के यौन शोषण का खुलासा,पल्लवपुरम थाना इलाके में हुई वारदात

➡प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़,बदमाश मुबारक खान के पैर में गोली लगी,तमंचा, 3 कारतूस, बाइक बरामद,,पट्टी के करैला बाजार गोलीकांड में था शामिल,मुबारक खान पर पहले से दर्ज हैं 7 मुकदमे,आसपुर देवसरा थाना के तेलियानी नहर पर मुठभेड़

➡अलीगढ़ – भारत समाचार की खबर का दमदार असर,सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला, ADA वीसी कुलदीप मीणा ने लिया संज्ञान, अवैध निर्माण को सील करने के लिए बनाई टीम,टीम मौके पर जाकर निर्माण कार्य को करेगी सील, भूमाफिया थाना क्वार्सी क्षेत्र में कर रहे अवैध निर्माण

➡लखनऊ- प्रेमी ने दोस्तों के साथ किशोरी से किया दुष्कर्म,पीड़िता की मां ने मदेयगंज में दर्ज कराया केस, प्रेमी व उसका साथी गिरफ्तार,नशीला पदार्थ देकर साथियों ने किया था रेप

➡बरेली- बदमाश जतिन, शिवा से हुई पुलिस की मुठभेड़,चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश के लगी गोली,पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती,7000 रुपए नगद, तमंचा, 2 कारतूस, बाइक बरामद, प्रेमनगर के कुदेशिया फाटक के पास मुठभेड़

➡लखनऊ-जुलाई माह का फ्री राशन वितरण कल से शुरू, अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज, 20 जून से जुलाई का राशन प्राप्त कर सकेंगे, राशन वितरण अभियान 10 जुलाई तक चलेगा, 35 किलो में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल, 3 किलो चीनी 18 रुपए किलो से वितरित होगी.

➡सिद्धार्थनगर-बाइक और कार में भीषण भिडंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर घायल, इलाज जारी, मृतक धर्म सिंघवा संतकबीरनगर निवासी, डुमरियागंज के अजगरा भट्ठा के पास हादसा.

➡बागपत-गाय ने दिया अद्भुत बछड़े को जन्म, दो मुंह और तीन आंख वाला बछड़ा, बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़, दोघट थाना के टीकरी गांव का मामला.

➡बागपत- फल के ठेले के गल्ले में से पैसे चोरी, शौच के लिए गया था ठेला मालिक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, बागपत के पास राष्ट्र वंदना चौक का मामला.

➡लखनऊ-कांग्रेस पार्टी के नेता पहुंचे कुष्ठ आश्रम , आश्रम पहुंचकर जरूरतमंदों को सामग्री बांटी, राहुल गांधी के जन्मदिन पर सामग्री बांटी गई.

➡हापुड़-संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, घर में मृत मिली नवविवाहिता, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, थाना हापुड़ देहात के गांव काठीखेड़ा का मामला.

➡अमेठी- युवक का शव मिलने का मामला, देर रात घर से निकला था युवक, हत्या कर शव लटकाया गया-परिजन.शव पर हैं चोट के निशान-परिजन.परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर.40 दिन पूर्व मृतक युवक की हुई थी शादी.कल ससुराल से पत्नी को लेकर पहुंचा था घर.जामों थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का मामला.

➡हैदराबाद-तिरूपति जा रही फ्लाइट वापस लौटी,हैदराबाद से तिरूपति जा रही थी फ्लाइट,स्पाइसजेट का विमान वापस हैदराबाद में लैंड.

➡हापुड़-ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,एक युवक की मौके पर मौत, दो घायल,घायलों का अस्पताल में उपचार जारी,पुलिस मौके पर जांच में जुटी, नगर कोतवाली के मोदीनगर रोड का मामला.

➡एटा- कौशांबी में पिता के सुसाइड करने का मामला,बेटे को जेल भेजने पर पिता ने की थी आत्महत्या, एटा ब्राह्मण समाज ने दिया CM के नाम ज्ञापन,पीड़ित परिवार को इंसाफ, दोषियों पर कार्रवाई की मांग,ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे,एसडीएम वेदपुरी आर्य को दिया ज्ञापन.

➡मिर्जापुर-हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर लूट,ग्राम सभा बेदौली कलां की जांच रिपोर्ट में खुलासा,रिबोर, मरम्मत का कार्य लिखकर फर्जी भुगतान,वॉटर प्यूरीफायर का बाजार भाव से ज्यादा भुगतान,गांव में अपात्रों को दिया गया योजनाओं का लाभ,जिला विकास अधिकारी ने DM को सौंपी रिपोर्ट.

➡बागपत-युवती की हत्या का परिजनों पर आरोप,प्रेम प्रसंग से नाराज थे युवती के परिजन,अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को बहाया,प्रेमी की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस,पुलिस ने परिजनों के खिलाफ किया मुकदमा,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव की घटना.

➡सिद्धार्थनगर-डुमरियागंज के 17 लोग ईरान में फंसे,ईरान-इज़राइल युद्ध के चलते फ्लाइट्स बंद,9 छात्र धार्मिक उच्च शिक्षा के लिए गए थे,10 लोग ज़ियारत के लिए गए थे ईरान,परिजनों ने सरकार से सुरक्षित वापसी की अपील की,डुमरियागंज के शिया बहुल गांव हल्लौर का मामला.

➡अलीगढ़ -अवैध सप्लाई के लिए जा रहा सरकारी राशन,SDM, CO ने 90 कट्टे गेहूं किया बरामद,पुलिस ने ट्रक सहित माल को लिया हिरासत में,अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- खाकी की दबंगई का वीडियो वायरल, नशे में सिपाही पर उत्पात मचाने का आरोप, व्यापारी की पिटाई कर पैसे छीनने का आरोप, स्कार्पियो और कार से पहुंचे थे सिपाही, सिपाही और व्यापारियों में हुआ था हंगामा, पुलिस ने दो गाड़ियों को कोतवाली में किया सीज, अकबरपुर कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही.

➡हमीरपुर-जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने खाया जहर,ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने से था नाराज, झांसी मेडिकल कॉलेज में छात्र की हुई मौत,मृतक छात्र पहाड़ी भिटारी गांव का निवासी,गर्मियों की छुट्टियों में छात्र आया था अपने घर,थाना मुस्करा इलाके का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- जिला जज के आदेश की अनदेखी,SDM डुमरियागंज पर पीड़ित ने लगाए आरोप,थाना अध्यक्ष भवानीगंज पर भी गंभीर आरोप,जिला जज ने हस्तक्षेप पर लगाई थी रोक,आदेश के बावजूद भेजा लेखपाल, कानूनगो,जमीन की पैमाइश करते वीडियो आया सामने,पीड़ित का आरोप शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं,
उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही दर्ज किए जा रहे मुकदमे,डुमरियागंज तहसील के बनगवा नानकार गांव का मामला.

➡लखनऊ-साईं धाम कॉलोनी में आधी अधूरी सड़क बनाई,नाली बनाने के नाम पर रैंप तोड़े, ठेकेदार लापता,200 मीटर इंटरलॉकिंग रोड में तमाम शिकायतें,लखनऊ नगर निगम के अधिकारी नहीं देते ध्यान.

➡श्रावस्ती- फूस के मकान में लगी भीषण आग,आग से करीब 4 लाख का नुकसान ,कपड़े, जेवर, घरेलू सामान जलकर राख,पीड़ित परिवार बेघर, प्रशासनिक मदद की दरकार,आग लगने के कारणों की जांच जारी,नवीन मॉर्डन थाना क्षेत्र के मरवरिया गांव की घटना.

➡प्रयागराज-लखनऊ, वाराणसी के लिए केपी कॉलेज से मिलेगी बस,गोरखपुर जाने के लिए केपी कॉलेज से मिलेगी बस, 8 से 10 दिन में केपी ट्रस्ट की जमीन से चलेगी बसें,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक.

➡हरदोई-ब्लॉक के पीछे मिला युवक का शव,अनंगपुर निवासी आशुतोष के रूप में पहचान,कल रात दोस्त के साथ घर से निकला था,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, हरदोई के पाली क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर -देहरादून जा रहे ट्रक में लगी आग,बिजली के तारों से टकराकर ट्रक में लगी आग,सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रुका ,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र की घटना.

➡नोएडा-शेयर कारोबारी के घर इनकम टैक्स का छापा, शेयर कारोबारी महेश गोयल के घर रेड ,सेक्टर 92 द फॉरेस्ट सोसायटी में सर्च अभियान,अधिकारी के साथ पुलिस टीम भी मौजूद,महेश गोयल से टीम घर पर कर रही पूछताछ,पत्नी रुचि गोयल को एक टीम साथ लेकर गई,सेबी के इनपुट पर टीम का सर्च अभियान-सूत्र,
रिस्ट्रिक्टेड शेयर्स की खरीद फरोख्त का आरोप.

➡बहराइच- हाइवे किनारे बैठे लोगों को कार ने रौंदा,हादसे में दो लोगों की हुई मौत,श्रावस्ती निवासी 48 वर्षीय सकीना की मौत,एकघरवा गांव निवासी छेदन की मौत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत.

➡फतेहपुर- पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई,एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर,जांच में जुटी पुलिस टीम,औंग थाना क्षेत्र के NH-2 की घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *