कल देर रात तक की कुछ खास मुख्य खवरे-
*****(***(((*((*****((((((((((((((((((((((((((
➡️दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की उनका स्वागत किया।
➡️लखनऊ। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक समावेश और समता का एक सफल मॉडल बनकर उभरे हैं। गरीब, वंचित और ग्रामीण परिवेश के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख और पूरी तरह निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने वाली इस योजना के तहत लाभान्वित बच्चों की संख्या में वर्ष दर वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2018-19 में जहां मात्र 32,429 बच्चे इस योजना के तहत पढ़ाई कर रहे थे, वहीं वर्ष 2025-26 में यह संख्या बढ़कर करीब 37,000 तक पहुंच गई है।
यह आंकड़ा केवल संख्या नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार की दूरदर्शी सोच और संकल्प की सफलता की कहानी है। बीते सात वर्षों में करीब 4,571 छात्रों की बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि सरकार गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
हर जिले में उभर रहे हैं अवसर के नए केंद्र
जहां वर्ष 2018-19 तक प्रदेश के 58 जिलों में 100 सर्वोदय विद्यालय संचालित थे, वहीं वर्ष 2025 तक यह संख्या बढ़कर 109 विद्यालयों तक पहुंच गई है, जो अब 62 जिलों में कार्यरत हैं। समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने बाताया कि इस वर्ष मथुरा, बलिया, पीलीभीत, गोंडा, कानपुर देहात, अमरोहा, महाराजगंज, अंबेडकरनगर और मैनपुरी जिलों में 9 नए सर्वोदय विद्यालय खोले गए हैं, जिससे लगभग 2000 नए छात्रों को निःशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं विद्यालय
इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएं, टैबलेट, एयरोमॉडलिंग, AI कार्यशालाएं, CCTV निगरानी और अन्य नवीनतम तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य सामग्री से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं (NEET, JEE, CUET) की निःशुल्क कोचिंग तक की संपूर्ण व्यवस्था छात्रों को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने में सहायक है।
सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई प्रवेश प्रक्रिया
इन विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया भी सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 60% सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति, 25% पिछड़े वर्ग और 15% सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं, जिससे हर तबके को समान अवसर मिल सके। साथ ही, 85% छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित किए जाते हैं, जिससे गांवों के होनहारों को भी आगे बढ़ने का मंच मिलता है। सात वर्षों में लाभार्थी संख्या में हुई यह बढ़ोतरी केवल शैक्षिक आंकड़ों की बात नहीं है, यह उन हजारों परिवारों की आशा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही यह पहल यह संदेश देती है कि सरकार शिक्षा को सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का साधन मानती है।
सर्वोदय विद्यालयों के जरिए उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार सामाजिक न्याय, शैक्षिक समानता और नवाचार के माध्यम से एक ऐसा भविष्य रच रही है, जहां हर बच्चा, चाहे वह किसी भी वर्ग या क्षेत्र से हो, एक समान अवसर और उज्ज्वल भविष्य का हकदार है। विद्यालयों की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में आए नीट (यूजी) के परिणाम में मीरजापुर के मड़िहान स्थित सर्वोदय विद्यालय की 25 में से 12 छात्राओं ने सफलता हासिल की है, ये सभी छात्राओं पिछड़े व अनूसूचित जाति, जनजाति वर्ग से हैं।
➡️बुलंदशहर। दुर्घटनाग्रस्त होकर आग का गोला बनी स्विफ्ट कार, 5 लोगों की ज़िन्दा जलकर मौत।
कार में सवार थे कुल 6 लोग, सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहा था परिवार।
पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक युवती को घायल अवस्था में निकाला।
पोस्टमार्टम को भेजे गए सभी शव, घायल गुलनाज़ को हायर सेंटर रेफर किया गया।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव जानीपुर चंदौस के पास हुआ दर्दनाक हादसा।
➡️लखनऊ- बच्चों को भिक्षावृत्ति में शामिल कराने वाले चिन्हित, 70 लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित, इन सभी की लिस्ट पुलिस को भेजी गई, भिक्षावृत्ति मामले में 4 रिपोर्ट कराई गई दर्ज, बच्चों को तत्काल स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश
➡️लखनऊ- फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का मामला, शिकायत पर परिवहन आयुक्त ने जताई नाराजगी, 15 दिन में मांगा अधिकारियों से कार्रवाई का ब्यौरा.
➡️लखनऊ- कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय का बयान , अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान पर बोले, गठबंधन अस्तित्व में नहीं ऐसी आशंका क्यों है, इमरान मसूद ने ऐसा वक्तव्य नहीं दिया- अविनाश, गठबंधन बिल्कुल अस्तित्व में है- अविनाश पांडेय, कांग्रेस अपने बल पर पंचायत चुनाव लड़ेगी- अविनाश
➡️मेरठ – छेड़छाड़ पीड़िता के सुसाइड का मामला, केस में आरोपी 3 के खिलाफ चार्जशीट हुई, समझौते के दबाब के आरोप निराधार-पुलिस, सुसाइड की परिस्थितियों की जांच जारी- पुलिस, सुसाइड केस में पूर्व केस के 3 आरोपी भी नामजद , कुल 5 में से 3 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई , बाकी आरोपियों की शाम तक अरेस्टिंग सुनिश्चित होगी, छेड़छाड़ पीड़िता ने संदिग्ध हालात में किया था सुसाइड
➡️पीलीभीत- नगर पालिका ने खाली कराया सपा कार्यालय, पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद कार्यालय खाली, प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट, अंतिम नोटिस देने के बाद नगर पालिका की कार्रवाई, ऑफिस खाली कराने के दौरान सपाइयों की नोंकझोंक, नगर पालिका ने बाहर लिखा, बैनर पोस्टर हटवाया, नगर पालिका की बिल्डिंग में संचालित था ऑफिस, कोर्ट में वाद के बावजदू खाली कराया- सपा कार्यकर्ता
➡️मेरठ – कॉन्टिनेंटल टायर्स का प्लांट बंद किया गया , प्लांट बंद होने से 300 कर्मचारियों की नौकरी गई, रिटायरमेंट लाभ के बिना जबरन नौकरी से निकले, मूल वेतन के बजाय अनियमितता कर भुगतान किया, सैकड़ों मजदूरों के परिवार बंदी से भुखमरी की कगार पर, नजूल भूमि पर चल रही विदेशी फैक्ट्री की दबंगई , विदेशी फैक्ट्री की दबंगई का शिकार हुए कर्मी, मोदीपुरम इलाके में है विदेशी कॉन्टिनेंटल टायर्स कंपनी
➡️कुशीनगर- बड़ी गंडक नदी नारायणी का बढ़ा जलस्तर, पीपा पुल डूबने से आवागमन हुआ ठप, खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव प्रभावित , महराजगंज,कुशीनगर के गांव प्रभावित हुए, बिहार राज्य के कुछ गांव भी हुए प्रभावित, सड़क मार्ग न होने से पीपा पुल का इस्तेमाल, खड्डा क्षेत्र के भैंसहा घाट पर है पीपा पुल
➡️रायबरेली- मेटा ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचाई जान, यूपी पुलिस की सक्रियता से छात्रा बची, इंस्टाग्राम पर गोलियां खाते वीडियो डाला, वीडियो में ‘गुड बाय, सॉरी मम्मा- पापा’ लिखा, दवाएं खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर में अलर्ट, DGP राजीव कृष्ण ने ई-मेल का लिया संज्ञान, तत्काल रायबरेली पुलिस को मौके पर भेजा, जबरन शादी तय करने से नाराज चल रही थी , मिल एरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा
➡️ललितपुर- सौर ऊर्जा प्लांट की खरीद फरोख्त में स्टांप चोरी, खरीद फरोख्त में 4.34 करोड़ के स्टांप की चोरी, मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने लगाया जुर्माना, स्टांप चोरी में निबंधन शुल्क की भी होगी वसूली, टेरालाइट द्वारा जैकसन पावर को बेचने का मामला, विक्रय पत्र में सिर्फ भूमि का स्टांप शुल्क अदा किया , उप निबंधक की भूमिका भी भ्रष्टाचार में संदिग्ध, सदर तहसील के महरौनी खुर्द में प्लांट का मामला
➡️वाराणसी- फेमस पहलवान लस्सी की दुकान पर चला बुलडोजर, चाचा की कचौड़ी समेत 30 दुकानें जमींदोज, वाराणसी में फोरलेन सड़क परियोजना के तहत काम, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया, 30 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया, ये सभी दुकानें अवैध अतिक्रमण के दायरे में थीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी
➡️बागपत- UP में कानून व्यवस्था पर जयंत चौधरी बोले, यूपी में कानून व्यवस्था पर सरकार बनी- जयंत, सीएम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गंभीर- जयंत, इजरायल और ईरान युद्ध पर बोले जयंत चौधरी, ईरान, इजरायल दोनों से हमारे अच्छे संबंध- जयंत, दुनिया को विश्व युद्ध की तरफ ना धकेला जाए, भारत हमेशा शांति स्थापित करना चाहता है- जयंत.
➡️मेरठ- AAP नेताओं का डीएम ऑफिस पर अनोखा प्रदर्शन, घंटों बिजली कटौती को लेकर आप का प्रदर्शन, हाथों में पंखे, बैनर, पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान-AAP, बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की, यूपी की राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन.
➡️कन्नौज- घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाई, ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से शव लटकता देख ससुरालीजन फरार, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाए आरोप, मारपीट से आहत होकर फांसी लगाई- परिजन, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के झुलनापुर का मामला
➡️संभल- नोटिस के बाद अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ा, रजा ए मुस्तफा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने तोड़ा, कमेटी ने अवैध मस्जिद को खुद तुड़वाना किया शुरू, पालिका की जमीन पर कब्जा कर बनाई अवैध मस्जिद, कमेटी ने तुड़वाने के लिए 1 दर्जन मजदूरों को लगाया, चंदौसी थाना क्षेत्र के रजा ए मुस्तफा मस्जिद का मामला.
➡️सीतापुर – रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरों का धावा , घर के पीछे दीवार से घर में घुसे चोर , चोरों ने पार किए 15 लाख के आभूषण, 60 हजार नगदी सहित 16 लाख की चोरी, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️अलीगढ़- ससुरालियों ने महिला की हत्या की, अतिरिक्त दहेज को लेकर हत्या कर दी, अतिरिक्त दहेज में नहीं मिली बुलेट,हत्या की, बाइक के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी, टप्पल थाना के नगरिया गौराला की घटना.
➡️बाराबंकी – मेंथा ऑयल की पेराई करते समय टंकी फटी, टंकी फटने से मां, बेटा गंभीर रूप से झुलसे, पेराई में पिपरमिंट की टंकी फटने से हादसा, दोनों घायल नाजुक हालत में भर्ती कराए गए, कोतवाली बदोसराय के मीरापुर गांव का मामला
➡️जम्मू कश्मीर- अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद, सुरक्षा कारणों से सरकार ने लिया फैसला, इस साल हेलिकॉप्टर से नहीं जा सकेंगे अमरनाथ, तीर्थयात्रा वाला रास्ता नो फ्लाइंग जोन घोषित, 1 जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा.
➡️देहरादून- धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी , CM धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल मौजूद, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत भी मौजूद, बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर , स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन विभाग सहित कई प्रस्ताव, बैठक में कई नियमावली में हो सकता है संशोधन
➡️हरिद्वार – पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, धमाके के बाद मची आफर तफरी , दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, आग लगने से लाखों का नुकसान, पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, आग बुझाने को करनी पड़ रही मशक्कत, बहादराबाद थाना क्षेत्र के माजरा की घटना
➡️दिल्ली- FASTag को लेकर नितिन गडकरी का एलान, 3 हजार का वार्षिक FASTag शुरू होगा, टोल नियमों में नितिन गडकरी ने बदलाव किया, निजी वाहनों के लिए 15 अगस्त से नया नियम, एक साल के लिए 200 ट्रिप का वार्षिक प्लान, NHAI के टोल प्लाजा पर लागू होगा नया नियम.
➡️लखनऊ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ ,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वाराणसी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर में रहेंगे ।
कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जनपदों में लगाई गई है. कुल 53 मंत्री उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 21 जून की सुबह योग करेंगे. इसके अलावा 22 जिलों में आईएएस अफसरों को नोडल प्रभारी भी बनाया गया है ।
इसके अलावा महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य हाथरस, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ़, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आगरा, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मिर्जापुर, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़, एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान रायबरेली, नगर विकास एवं उर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जौनपुर, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कानपुर नगर, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बस्ती, मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद कानपुर देहात, पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुल्तानपुर, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान गोंडा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहारनपुर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अनिल कुमार मुरादाबाद, आबकारी एवं मध्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल लखीमपुर खीरी, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर, स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल सोनभद्र, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मथुरा, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बदायूं, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव अंबेडकर नगर, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति संभल, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण गाजियाबाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बरेली, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रतापगढ़, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर, उद्यान एवं कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कौशांबी, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बुलंदशहर में रहेंगे.
आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह सीतापुर, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक शामली, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ चंदौली, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव औलख पीलीभीत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल फतेहपुर, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी बागपत, जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद हमीरपुर, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहरलाल मुन्नू कोरी चित्रकूट, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री संजय गंगवार जालौन, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह गौतमबुद्धनगर, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक अमरोहा, कारागार विभाग के संबद्ध मंत्री सुरेश राही बाराबंकी, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर मुजफ्फरनगर, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला औरैया, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु महोबा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कन्नौज, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा अमेठी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ललितपुर, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम संत कबीर नगर में रहेंगी।
➡️लखनऊ- पुलिस महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने जेल अधीक्षकों की बैठक ली, कारागार मुख्यालय में सभी जेल अधीक्षकों के साथ बैठक, कारागार व्यवस्था में और सुधार करने के दिए निर्देश, निर्माणाधीन जेलों को काम समय से पूर्ण करने के निर्देश, ओवरक्राउडिंग, बजट, जेल सुरक्षा पर भी दिया जोर, बैठक में महिला बंदियों की सुरक्षा पर भी दिया ज़ोर
➡️लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस का ऐलान, यूपी में पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे-अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने साफ किया , पार्टी बिना गठबंधन पंचायत चुनाव लड़ेगी-अविनाश, हर वार्ड में रणनीति तय करने की बैठकें हो रही-अविनाश
➡️लखनऊ-डालीगंज,मेडिकल चौराहे पर ट्रैफिक समस्या होगी दूर, सुगम ट्रैफिक के लिए रोटरी व्यास किया जाएगा कम, आईलैंड और डिवाइडर को किया जाएगा री-डिजाइन, एलडीए वीसी ने री-मॉडलिंग के कार्य के दिये निर्देश, रूमी गेट के पास जल्द गुलजार होगी लजीज गली, म्यूजियम ब्लॉक में फिनिशिंग का काम हुआ शुरू
➡️लखनऊ -पूर्व विधायक के मैरिज लॉन में चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी मोनू मिश्रा को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से चोरी का सामान किया बरामद, आरोपी के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे है दर्ज, मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
➡️लखनऊ -छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों के गबन का मामला, घोटाले में शामिल दिनेश यादव की हुई गिरफ्तारी, कई अभियुक्तों की पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी, वजीरगंज पुलिस,क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
➡️प्रयागराज- दाल व्यापारी के कर्मचारी से लूट का मामला, कर्ज चुकाने के लिए लूट की रची झूठी कहानी, साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, साथी के पिता का कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश, एक लाख 33 हजार रुपये की लूट की हुईं थी घटना, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , व्यापारी के कर्मचारी दिवाकर गुप्ता समेत 3 अरेस्ट, पुलिस ने लूट के 123952 रुपये किए बरामद, थरवई थाना के नाहरपुर की घटना.
➡️प्रतापगढ़- पट्टी,कोतवाली बाजार में मारपीट,फायरिंग का मामला, लापरवाही मिलने पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 2 थानाध्यक्ष, 5 दारोगा,3 आरक्षियों को किया निलंबित, पट्टी कोतवाल, नगर कोतवाल जयचंद निलंबित, दारोगा केशव प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह निलंबित, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन यादव निलंबित, आरक्षी पीयूष यादव, प्रदीप मौर्या व धर्मेंद्र यादव निलंबित, पट्टी थाना व नगर कोतवाली में हुई थी मारपीट,फायरिंग, दोनों मामले में 6 लोगों को लगी थी गोली, पुलिस ने 3 मुठभेड़ में 8 लोगों को पकड़ चुकी है.
➡️अमेठी- एसडीएम और राजस्व टीम पर हमला , जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर हमला, रास्ते की जमीन से कब्जा हटाने गई थी टीम, एसडीएम, नायब तहसीलदार ने भागकर बचाई जान, राजस्व कर्मियों ने भी मौके से भागकर बचाई जान, दबंगों ने सरकारी गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़, जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई थी टीम, नायब तहसीलदार,लेखपाल सिराज को आई चोटें, भोला नाथ सिंह की शिकायत पर पहुंची थी टीम, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर वार्ड का मामला.
➡️इटावा- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान, ईरान व इजरायल युद्ध पर बोले शिवपाल यादव, वहां फंसे भारतीयों को लेकर बोले शिवपाल यादव, ईरान में फंसे लोगों को लाना सरकार की जिम्मेदारी, सभी भारतीयों को सुरक्षित लाना चाहिए-शिवपाल यादव, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं-शिवपाल.
➡️उन्नाव – उन्नाव में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर तीन बदमाशों ने की लूटपाट, 2 महिलाओं, नौकरानी को कमरे में बंद किया , 40 हजार कैश, चांदी की ज्वैलरी लेकर फरार, SP दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटना के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें गठित-SP, गंगाघाट कोतवाली के गोपीनाथपुरम की घटना.
➡️रायबरेली- अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 2900 ग्राम गांजा बरामद, 2 अवैध तमंचा, कारतूस और 2 बाइक बरामद, ऊंचाहार व गदागंज थाना क्षेत्र के हैं अभियुक्त
➡️हरदोई – टीन शेड तोड़ने, मारपीट का वीडियो वायरल, दबंगों ने टीन शेड तोड़ी,जमकर मारपीट की , टीन डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, टीन शेड गिराने व मारपीट में कई लोग घायल, लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम जटौली-सकरा का मामला
➡️वाराणसी – मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान, योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा, 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, 4075 जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा, काशी में नमो घाट पर योग का बड़ा कार्यक्रम होगा.
➡️संभल-जियाउर्रहमान बर्क पर केस दर्ज करने का मामला, सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 23 उपद्रवियों के खिलाफ MP\MLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, दाखिल की गई चार्जशीट एक हजार पेज की बताई जा रही, जियाउर्रहमान बर्क हिंसा के मामले में बनाए गए नामजद आरोपी, हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौत,23 पुलिसकर्मी हुए थे घायल, संभल कोतवाली क्षेत्र में 24 नवंबर को हुईं थी हिंसा
➡️अयोध्या-हिस्ट्रीशीटर मयंक सिंह ने किया हमला, प्रधान के परिवार के आदित्य सिंह पर हमला, 4 दोस्तों के साथ किया हमला,लाठी-डंडे से पिटाई, मयंक सिंह समेत 4 अज्ञात के खिलाफ केस मुकदमा, पूराकलंदर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
➡️श्रावस्ती-पहाड़ों पर बारिश होने से नाले उफान पर, सड़कों पर बह रहा पानी,बाढ़ जैसे हालात, पहाड़ी नालों में उफान, बाढ़ जैसे हालात, अचानक सड़क पर पानी आने से आवागमन ठप, करीब 2 फिट सड़क से ऊपर बह रहा नाले का पानी, दोनों ओर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, जान को जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे सड़क, भिनगा तहसील क्षेत्र का मामला
➡️मेरठ-युवक की डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल, दबंग ने युवक को जबरन मुर्गा बनाकर पीटा, तमंचे से युवक को गोली मारने की दी धमकी, सहकर्मी ने मामूली कहासुनी के बाद युवक को पीटा, मुर्गा बनाकर पिटाई, कान पकड़कर मंगवाई माफी, अमित नाम के दबंग ने युवक को बेरहमी से पीटा , दबंग की पिटाई से युवक को आई गंभीर चोटें, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के प्रभातनगर कॉलोनी का मामला
➡️दिल्ली-बीजेपी महामंत्री तरुण चुग से मिले ब्रजेश पाठक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की शिष्टाचार भेंट, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग से मुलाकात की
➡️ग्रेटर नोएडा -यमुना अथॉरिटी की 85वीं बोर्ड बैठक हुई, बैठक में 54 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इंडस्ट्रियल वर्कर्स को बड़ी सौगात, 4288 प्लॉट की स्कीम लगाई जाएगी, 30 मीटर प्लॉट का होगा आवंटित, 2 फायर स्टेशन के लिए जमीन अलॉट की
➡️दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का गैंगस्टर्स अधिनियम पर बड़ा फैसला, इसे एक घटना में शामिल व्यक्ति पर लागू नहीं कर सकते-SC, जबतक सबूत नहीं मिलते गैंगस्टर लागू करना उचित नहीं-SC, जबतक समन्वित आपराधिक आचरण के साक्ष्य न हों- SC
➡️ईरान-इज़राइल पर भड़के ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई, ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा-खामेनेई, अमेरिका और इज़राइल के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए, ‘ईरानी राष्ट्र किसी भी थोपे गए युद्ध के खिलाफ हमेशा डटा’, थोपे गए युद्ध के खिलाफ हमेशा डटा रहा, डटा रहेगा-खामेनेई, जो लोग हमें धमकाते हैं, वो खुद डरे हुए हैं- खामेनेई, ईरानी जनता डर के आगे नहीं झुकती- खामेनेई, ‘अमेरिका अगर इस युद्ध में कूदा, तो उसे नुकसान होगा’, ऐसा नुकसान होगा जिसे वो कभी नहीं भर पाएगा-खामेनेई, ‘ज़ायोनिस्ट शासन के आतंक को करारा जवाब देना होगा’, हम अमेरिका की धमकियों से डरने वाले नहीं- खामेनेई, यह राष्ट्र अपने आत्मसम्मान के लिए जीता है- खामेनेई ,‘देश को संबोधित करने वाला संदेश प्रसारित किया जाएगा’
➡️मिर्जापुर -मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, गरीबों के इलाज के लिए खोला खजाना, इलाज के लिए लखनऊ में पैसा रखा है, ‘आप लेने को तैयार होंगे तो इलाज के लिए देंगे पैसा’, 3 पेपर दीजिए,इलाज में जितना पैसा लगेगा हम देंगे, जमालपुर क्षेत्र में ODF प्लस गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे
➡️मुंबई-बीसीसीआई को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स केस में याचिका खारिज, बीसीसीआई को देने होंगे 538 करोड़ रुपए, बॉम्बे हाईकोर्ट ने BCCI की याचिका खारिज की, यह रकम 2011 के अनुबंध उल्लंघन में चुकानी होगी
➡️इजरायल-इजरायल पर ईरानी मिसाइल अटैक का दबाव, 10 दिन में खत्म हो जाएंगी इजरायल की इंटरसेप्टर मिसाइलें-WSJ, इजरायल की सुरक्षा प्रणाली पर भारी दबाव है-WSJ , अमेरिका की भूमिका अब निर्णायक होगी-WSJ
➡️मेरठ-महिला को सिलेंडर की डिलीवरी बॉय से हुआ प्रेम, शादी के 12 साल बाद डिलीवरी बॉय से प्रेम, प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या की साजिश का आरोप, पति काम के सिलसिले में रहता था दूसरे शहर में, पति उसके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की साजिश, पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय गुहार लगाई, लोहियानगर क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी का मामला
➡लखनऊ-12 जुलाई को UP सचिवालय संघ का कार्यकाल समाप्त, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, सचिवालय कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने को ज्ञापन सौंपा, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन से मिलकर सौंपा ज्ञापन
➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअल संवाद किया, निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो रही, बेवजह आपूर्ति बाधित करने पर होगी कार्रवाई, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान हो, 20 उपभोक्ताओं तथा संबंधित अफसरों से संवाद किया
➡लखनऊ-यूपी सचिवालय संघ के चुनाव की तैयारी शुरू, सचिवालय संघ का डेलीगेशन प्रमुख सचिव SAD से मिला, प्रमुख सचिव सचिवालय से कार्मिकों की सूची मांगी, सचिवालय संघ का कार्यकाल 12 जुलाई को पूरा हो रहा, 2 साल पूर्व 2023 में हुआ था सचिवालय संघ चुनाव
➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ के हथ्थे चढ़े 2 शातिर अभियुक्त, फर्जी तरीके से अपात्रों का बनाते थे आयुष्मान कार्ड, संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अमित पांडे,ब्रजभुवन पटेल की गिरफ्तारी, प्राची हॉस्पिटल के आईडी कार्ड और मोबाइल बरामद, फर्जी आयुष्मान कार्ड बना लोगों से लाखों की रकम ऐंठी
➡लखनऊ-यूपी के नए कृषि निदेशक बने डॉ.पंकज त्रिपाठी, पीयूष शर्मा को MD बीज विकास निगम की जिम्मेदारी, SIMA रहमानखेड़ा के निदेशक बने हरेंद्र कुमार उपाध्याय, UPCAR के सचिव बनाए गए एके सिंह
➡लखनऊ-महिला बिल्डर को धमकाकर वसूली करने वालों पर FIR, वसूली कर रहे पत्रकार,करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर FIR, धमकाने के ऑडियो,व्हाट्सएप साक्ष्य दिखाने के बाद मुकदमा, महिला बिल्डर के पति को धमकाकर 17 लाख रुपए वसूले थे, मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
➡लखनऊ -रणदीप भाटी गैंग का सदस्य सोनू मोमनाथन गिरफ्तार, नोएडा से एसटीएफ ने सोनू मोमनाथन को अरेस्ट किया,, साथी वीरेंद्र पोसवाल के साथ नोएडा से किया गिरफ्तार, सोनू हत्या रंगदारी और खनन में शामिल रहा है, आरोपी सोनू मोमनाथन कई बार जेल जा चुका है
➡लखनऊ-शाइन सिटी समूह मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, PMLA प्रावधानों के तहत 55.07 लाख की सम्पत्ति कुर्क, प्रयागराज निवासी मो.जावेद की सम्पत्तियां कुर्क की, यह संपत्ति रियल एस्टेट में धोखाधड़ी से अर्जित की थी, पोंजी-पिरामिड योजना में लोगों से धोखाधड़ी की थी
➡वाराणसी-बाबा श्री काशी विश्वनाथ का हुआ जलाभिषेक, 17 नदियों, 9 सप्तसागर,16 तीर्थ के जल से जलाभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जलाभिषेक
➡बाराबंकी-डीएम का अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन, अवैध निर्माण के ध्वस्तिकरण का आदेश पारित, 22 बीघा भूमि पर प्लाटिंग को कराया गया ध्वस्त
➡लखनऊ -रणदीप भाटी गैंग का सदस्य सोनू मोमनाथन गिरफ्तार, नोएडा से एसटीएफ ने सोनू मोमनाथन को अरेस्य किया, साथी वीरेंद्र पोसवाल के साथ नोएडा से किया गिरफ्तार, सोनू हत्या रंगदारी और खनन में शामिल रहा है, आरोपी सोनू मोमनाथन कई बार जेल जा चुका है
➡लखनऊ-बिल्डर सत्यपाल सिंह,आशीष सिंह के आगे प्रशासन नतमस्तक, लखनऊ में बड़े पैमाने पर अवैध रो हाउस बना रहा सत्यपाल सिंह, LDA से बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रो हाउस बनाए गए, लखनऊ के एक पूर्व DM का सत्यपाल सिंह को था संरक्षण, सत्यपाल का सुल्तानपुर रोड,बाराबंकी में अवैध कारोबार है, एलडीए की मिलीभगत से जनता का पैसा लूटा जा रहा , बिल्डर सत्यपाल सिंह के पास कई करोड़ की कारें है, LDA में दर्ज ध्वस्तीकरण वाद के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, रसूख के चलते सत्यपाल सिंह,आशीष सिंह पर कार्रवाई नहीं, मांढर मऊ में बने अवैध रो हाउस पर नहीं हो रही कार्रवाई
➡लखनऊ -LDA की सार्वजनिक संपत्तियां बेचने वाला गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों पर करता था कब्जा, 2023 से सार्वजनिक भूमि घोटाले में फरार था सतवीर सिंह, गोमती नगर पुलिस ने सतवीर सिंह को किया अरेस्ट, ट्रांसपोर्टनगर में फर्जी कागजातों से LDA की प्रॉपर्टी कब्जाई थी
➡उन्नाव -घर में घुसकर लूटपाट के आरोपी सीसीटीवी में कैद, तीन नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद , 40 हजार की नकदी, चांदी के जेवर,मोबाइल लूटा, 5 टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ पुरम की घटना
➡इटावा-आकाशीय बिजली ने क्षेत्र में बरपाया कहर, दो घर क्षतिग्रस्त, 4 घरों के फुके उपकरण, भरथना तहसील क्षेत्र के मोढी का मामला
➡बरेली-सड़कों पर उतरे एसपी सिटी मानुष पारीक, सावन,बारावफात को देखते हुए सड़कों पर उतरे, श्यामतगंज मॉडल टाउन पुराना शहर में फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च में एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसीएम मौजूद, बारादरी थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
➡अयोध्या-38 लाख पौधों का महाअभियान शुरू, संस्कृति,शौर्य का प्रतीक बनेगा सिंदूर पौधा, वन विभाग ने शुरू किया “ऑपरेशन सिंदूर” अभियान, शौर्य वन से त्रिवेणी वन तक चलेगा वृक्षारोपण, 13 लाख 10 हजार पौधे अयोध्या में लगाए जाएंगे, सेना छावनी क्षेत्र के पास विकसित होगा शौर्य वन
➡मेरठ-AK-47 के 70 कारतूसों के साथ सेना का जवान अरेस्ट, किसी को सप्लाई करने जा रहा था AK-47 के कारतूस, जवान राहुल महाराष्ट्र के अहमदनगर ट्रेनिंग सेंटर में तैनात, मेरठ में एक माह की छुट्टी पर घर आया था जवान, बरामद कारतूस सेना में इस्तेमाल होने वाली AK-47 के है, मेरठ में किसी को सप्लाई होनी थी कारतूसों की खेप, एक कारतूस की कीमत 1500 रुपये हुई थी तय, खुफिया एजेंसी,इंटेलिजेंस,पुलिस कर रही पूछताछ, कारतूस की खेप खरीदने वालों की तलाश में जुटी ATS, ATS यूनिट ने थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से की गिरफ्तारी
➡गोंडा -युवक को घर बुलाकर की मारपीट, मारपीट करने वालों ने युवक का किया मुंडन, मुंडन कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, पीड़ित ने पूरे मामले की थाने पर की शिकायत, पीड़ित का महिला के घर 4 साल से आना जाना, सामान खरीदारी के लिए महिला ने युवक को बुलाया, युवक को घर बुलाकर की गई उससे मारपीट, महिला के पति की चार साल पहले हुई मौत, कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡कानपुर-विवादों में आया डॉ A.K पांडेय का आहूजा हॉस्पिटल, हॉस्पिटल स्टाफ ने तीमारदार को बेरहमी से पीटा, बिल के विवाद में स्टाफ ने तीमारदार को पीटा, जान बचाने के लिए हॉस्पिटल से भागा पीड़ित, हॉस्पिटल स्टाफ ने सड़क पर दौड़ाकर फिर पीटा, हॉस्पिटल के पास में लगे CCTV कैमरे में घटना कै, हॉस्पिटल स्टाफ और एक डॉक्टर पर पीटने का आरोप, गोविंदनगर थाना क्षेत्र के आहूजा हॉस्पिटल का मामला
➡प्रयागराज -प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक संपन्न, हर माह जनप्रतिनिधियों,अफसरों की समन्वय बैठक, विधायक,सांसद व अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य, जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को प्राथमिकता से सुना जाएगा
————————————-