*इस हफ्ते प्रचंड गर्मी का अलर्ट*
**************((((************
मौसम विभाग का पूर्वानुमान हिमाचल के नौ जिलों में लू का अलर्ट
मैदानों में कडक़ धूप के बीच घरों से बाहर निकलना दुश्वार
हिमाचल प्रदेश के कई मैदानी जिलों में भीषण गर्मी से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से रविवार को नौ जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को प्रदेश के अधिकतर भागों में धूप खिली है। रविवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन व सिरमौर में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना, शिमला में एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश में चार जगह 40 और 10 जगह अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक हुआ था।
वर्ष 2022 के बाद ऊना, धर्मशाला, शिमला और मनाली में शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 20 मई तक मौसम खराब रह सकता है। 19 मई को कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। 21 से 24 मई तक राज्य के अधिकतर भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। ऐसे में पारा और चढऩे की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मेजट्रोलॉजी साइंटिसट संदीप कुमार ने कहा कि पूरे हफ्ता गर्म रहने वाला है।
अधिकतम तापमान
चंबा 39.3,धर्मशाला 35.7,कांगड़ा 39.8,हमीरपुर 37.1,भुंतर 36.8,बजौरा 37.4, सुंदरनगर 39.8,सैंज 33.2,सेऊबाग 34.8, जुब्बड़हट्टी 33.5, कसौली 33.9, सोलन 36.4,शिमला 30.0, रिकांगपिओ 30.3 व केलांग 20.3 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान
शिमला 19.4, सुंदरनगर 17.8, भुंतर 13.2, कल्पा 9.6, धर्मशाला 23.0, ऊना 21.0, नाहन 22.1, केलांग 5.7, पालमपुर 21.0, सोलन 18.0, मनाली 7.1, कांगड़ा 20.9, मंडी 17.6, बिलासपुर 19.6, हमीरपुर 18.4, चंबा 16.0, जुब्बड़हट्टी 21.2, कुफरी 16.6, कुक
*अब HRTC की बसों में बिना पिन यूपीआई से मिलेगा बस टिकट*
एचआरटीसी की बसों में कैशलैस सफर बना लोगों की पसंद
अब तक 4400 यात्रियों ने किया कैशलैस भुगतान
परिवहन निगम के खाते में आए 11.50 लाख रुपए, ऑनलाइन सुविधा मिलने से यात्री खुश
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 17 मई से शुरू की गई कैशलेस सुविधा का लोग भरपूर यूज कर रहे हैं। दरअसल अब तक इस कैश लैस सुविधा का 4400 लोगों ने फायदा उठाया है । हिमाचल पथ परिवहन निगम के खाते में करीबन 11.50 लाख रुपए इस माध्यम से अभी तक जमा हो चुके हैं। लोगों को निगम की यह सुविधा काफी पसंद आ रही है। प्रदेश के 12 क्षेत्र में लगभग 500 बस टिकटिंग मशीनों के द्वारा कैशलेस सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यह भी पाया है कि इसमें सबसे ज्यादा किराया यशवंत सिंह परिचालक के द्वारा इक_ा किया गया है, जो कि शिमला स्थानीय क्षेत्र में ही कार्यरत है।
उन्होंने करीब 500 लोगों को कैशलेस सुविधा प्रदान की है। इसके साथ ही यशवंत सिंह की ओर से बस में सफर कर रहे यात्रियों को भी इस सुविधा के द्वारा भुगतान करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस बारे में परिवहन निगम का यह भी कहना है कि जो भी चालक और परिचालक सबसे ज्यादा यात्रियों से किराया प्राप्त करेंगे उन्हें यथोचित सम्मान भी दिया जाएगा। इस सुविधा से भुगतान को जल्दी और सुगम करने के लिए यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन पर यूपीआई लाइट सुविधा को चालू किया गया है। इसमें पीएन डालने की जरूरत नहीं है और यात्री 500 तक के किराए का भुगतान कर सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस सुविधा का यूज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निगम का प्रयास है कि पूरे प्रदेश में लोग ज्यादा से ज्यादा इस सुविधा का लाभ उठा सके।
वायु सेना ने अपने दिवंगत जवान को दी श्रद्धांजलि, जिले पूर्व सैनिक भी जुटे
.
#हरदोई: वायु सेना के जवान सारजेंट कमेन्द्र प्रताप सिंह निवासी जरौआ ब्लॉक कोथावा का शव वायु सेना की टुकडी जैसे ही लेकर उनके पैत्रक गाँव पहुची, तो हर किसी की आखों मे आसूं आ गये, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।दिवंगत सैनिक के बड़े भाई नायक रामेन्द्र सिंह भी सेना से रिटायर हो चुकेे है।
हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अगिनहोत्री ने आज अपने संगठन के सैनिकों के साथ आज गांव पहुंचे और सभी ने नम आँखों से दिवंगत सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की। उप जिलाधिकारी संडीला, बेनीगज कोतवाल, सहित तमाम क्षेत्र के लोग उपस्थित रहें। क्षेत्र के विधायक के बेटे ने भी पहुँच कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सैनिकों मे महेन्द्र पाल सिंह, सहवीर सिंह, आनन्द सिंह, आनन्द प्रकाश शुक्ल, राम बाबू सहित तमाम पूर्व सैनिकों ने नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। वायु सैनिकों ने गार्ड आफ आनर दिया तथा सैनिक के सम्मान मे फायर किये। हजारों की संख्या मे पूरे क्षेत्र के लोगों ने नारे लगाकर शहीद सैनिक को नम आँखों से अतिम विदाई दी।