हाथरस -विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत सँचालित प्राथमिक विधालय जलालपुर मे हिन्दू सनातन के महा पर्व पाच दिवसीय त्योहार धनतेरस ,नरकचतुर्दशी, दीपावली,गोवर्द्धन पूजा, व भैया दूज के उपलक्ष्य मे
आज दिनांक-18-10-2025 को प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मे दीपावली पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विधालय के बच्चों के द्वारा रँगोली वनाकर दीप प्रज्वलित किए तथा बच्चों के द्वारा विधालय प्राँगण मे विभिन्न प्रकार के पटाखे व फुलझड़िया चलाई गई ।
न
तथा बच्चों के द्वारा लक्ष्मी रुप मे एक सुंदर मनोहारी रूप प्रस्तुत किया गया। जिसमें शीतल को लक्ष्मी का स्वरूप दिया गया ।इस कार्य क्रम मे मुख्य भूमिका को विधालय की प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी शर्मा ने निभाया ।
तथा सहयोगी के रूप मैं सहायक अध्यापक पूजा पचौरी व रेखा रानी के द्वारा तथा विधालय की शिक्षा मित्र लक्ष्मी शर्मा व दिनेश सिंह के द्वारा पूर्णतया जिम्मेदारी के साथ निभाया ।
तथा विधालय के छात्र व छात्राओं मेमुख्य रूप से वैष्णवी,रूवी. शिखा,राधिका, अँकित,कृष्णा, राजाबाबू, रामप्रकाश, देव,दिनेश, विशाल,दीपक,शिवा,मोहित, जशोदा, नीरू ,कातिक,शालिनी, शुभम,नितिन, पूजा, मालती, उमा,पल्लवी,शीतल, हिमाँशी,राहुल, अमित,
इन्दु,,पवन,के साथ साथ बच्चों के अभिभावकों के द्वारा भाग लिया गया ।