आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर,वार्डों का परिसीमन आज से शुरू होगा,504 ग्राम पंचायतें इस बार कम हुई हैं,वार्डों का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा, आज से 22 जुलाई तक चलेगी पूरी प्रक्रिया,28 जुलाई तक प्रस्तावित सूची तैयार होगी,आपत्तियों का निस्तारण 5 अगस्त तक होगा,10 अगस्त तक वार्डों की अंतिम सूची जारी होगी.
➡लखनऊ-रेलवे कॉमर्शियल विभाग के अफसर रडार पर,ठेकों की शिकायत, CBI जांच की पहुंचेगी आंच,रेलवे इंजीनियरों का भ्रष्टाचार से पुराना नाता, डिप्टी चीफ इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़े गए थे,अरुण कुमार मित्तल रिश्वत लेते पकड़े गए थे,अब जांच कॉमर्शियल विभाग की ओर मुड़ रही.
➡लखनऊ-तीन शेल कंपनियों के 135 बैंक खाते फ्रीज,204 करोड़ जब्त, कई शहरों में ED का छापा,नोएडा, लखनऊ, रोहतक और गुरुग्राम में छापा,डिजिटल डिवाइस, वित्तीय दस्तावेज भी जब्त किए.
➡आगरा-बरेली CBN की टेनिस फार्मा पर छापेमारी मामला,एक्सपायर इंजेक्शन के रिलेबलिंग धंधे का भंडाफोड़,गोविंद अग्रवाल शॉप के कर्मचारी से मिला इंजेक्शन,घर के कमरे में मिला था इंजेक्शन का जखीरा,दवाओं से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए थे,विजय नगर कॉलोनी, बल्केश्वर में हुई थी कार्रवाई, एक्सपायर इंजेक्शन केस में दवा माफिया बच गया,बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स ने भी छापा मारा था,27 दिन बाद भी टेनिस फार्मा को नहीं भेजा नोटिस,टेनिस फार्मा का लाइसेंस भी नहीं किया गया निरस्त,आगरा से पंजाब, हरियाणा, बांग्लादेश भेजते थे दवाएं,एत्मादौला नुनीहाई में पकड़ा था दवाओं का जखीरा.
➡मेरठ- बेसिक शिक्षा में संविदा शिक्षकों के टेंडर घोटाले का मामला,घोटाले की जांच कर रही कमेटी ने कार्रवाई की संस्तुति की,BSA आशा चौधरी पर एक्शन के लिए शासन से पत्राचार,जिला समन्वयक गौरव चौहान की सेवाएं समाप्त की गई,मेरठ में टेंडर लेने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया गया,टेंडर कंपनी और BSA के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस,कंपनी को लाभ देने के लिए सरकार को लगाया था चूना,करीब 25 लाख के नुकसान के साथ चहेती कंपनी को टेंडर,सियासी रसूख से मेरठ BSA को गृह जनपद में तैनाती.
➡गोंडा- परसपुर राजघर के राज मंदिर से चोरी का मामला, चोरी मामले में हटाए गए थानाध्यक्ष शरदेंदु पांडे, स्वाट टीम प्रभारी को मिली थाने की कमान,मूर्ति चोरी खुलासे के लिए भेजे गए अनुज त्रिपाठी, 2 महीनों मे परसपुर में बदले गए 2-2 थानाध्यक्ष ,15-15 किलो अष्टधातु की तीन मूर्तियां हुई चोरी,लड्डू गोपाल का सिंहासन भी उठा ले गए चोर, पुलिस की कई टीमें चोरी के खुलासे में जुटी,प्राचीन परसपुर राज मंदिर का मामला.
➡पीलीभीत-कृषि अधिकारी की पिटाई का मामला,भाजपा नेता समेत 2 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस अबतक किसी को नहीं कर सकी अरेस्ट,BJP नेता नितिन पाठक के बचाव में उतरे भाजपा नेता,डीएम के आदेश पर एसपी ने दर्ज कराया मामले में केस,राज्यमंत्री संजय गंगवार के बीसलपुर प्रभारी है आरोपी नितिन, आरोपी BJP नेता नितिन पाठक की पैरवी में उतरे, BJP जनप्रतिनिधिनितिन समेत दोनों आरोपी फरार, पुलिस की गिरफ्त से दूर, जिला पंचायत में बैठक के दौरान कृषि अधिकारी की पिटाई.
➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामला,हाईकोर्ट में विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई आज,2 बजे जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र की सिंगल बेंच में सुनवाई,HC कटरा केशव देव सहित अन्य वादों की सुनवाई कर रहा,केस से जुड़ी डेढ़ दर्जन याचिकाओं की एक साथ सुनवाई,शाही ईदगाह का कब्जा भूमि श्रीकृष्ण मंदिर को सौंपने की मांग, ढाई एकड़ जमीन भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान- हिंदू पक्ष,यह मस्जिद एक वैध धार्मिक स्थल है- मुस्लिम पक्ष.
➡बुलंदशहर-नदीम खान ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया,राहुल बनकर प्रेमजाल में फंसा किया यौन शोषण,इंस्टाग्राम पर नदीम ने राहुल बनकर की थी मित्रता,शादी का झांसा देकर महिला से बनाये शारीरिक सम्बन्ध,अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर निकाह करना चाहता था,नदीम के रूप में खुली तो कोतवाली पहुंची युवती,नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल.
➡सीतापुर- घर पर पति-पत्नी के बीच हुआ जमकर विवाद, विवाद के चलते कहासुनी के दौरान हुई मारपीट,पति ने पत्नी को पत्थर मारकर किया गया जख्मी,पति के भाई ने महिला को अस्पताल में किया भर्ती,अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी,जनपद के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला.
➡गाजियाबाद- ग्रॉसरी कारोबारी से हुई 38 लाख लूट मामला,कौशांबी, इंदिरापुरम पुलिस ने की बदमाशों से मुठभेड़,सचिनौर प्रवेश गोली लगने से घायल, 4 लाख बरामद,इंदिरापुरम में शिप्रा कट के पास हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार,दोनों बदमाशों से 2लाख कैश बरामद,लूटकांड मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस टीम ने 29 लाख कैश रिकवर किया है.
➡एटा-दलित का होटल पर खाना खाना पड़ा महंगा,दलित युवक को होटल मालिक ने जमकर पीटा,मारपीट में युवक के आई कई चोटे, होटल संचालक ने साथियों के साथ गाली गलौज भी की,पिता ने 3 आरोपियों के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर, होटल संचालक कुलदीप यादव सहित अन्य लोगों पर FIR दर्ज, जलेसर के अवागढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡बलरामपुर- धर्मांतरण के आरोपी छांगुर को लेकर खुलासा,उतरौला कोठी को टेरर कैंप बनाना चाहता था,नेपाल में टेरर कैंप बनाने की बड़ी योजना थी,दारुल इस्लाम गुफा मदरसे में विदेशी आते थे,यहां शरिया कानून का प्रशिक्षण दिया जाता था,भारत को गजवा ए हिंद बनाने की योजना में था,होटल व्यापारी की मदद से नेपाल में जमीन ली.
➡कानपुर-CMO डॉ हरिदत्त नेमी के निलंबन का मामला,HC आदेश के बाद चार्ज लेने से रोकने पर सख्त,हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड 28 जुलाई को तलब किया,रिकॉर्ड में हेराफेरी तो सख्त कार्रवाई होगी- HC,अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश,प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पक्षकार बने,DM, एडीएम, ACP, चकेरी SO पक्षकार बनाए गए.
➡हाथरस-15 शिक्षकों की फर्जी प्रमाणपत्रों से नियुक्त मामला,इंद्रा गांधी विद्यालय के प्रबंधक पर होगी FIR,विद्यालय प्रबंधन ने कूटरचित तरीके से की नियुक्ति,13 बार नोटिस देकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने थे आदेश,विद्यालय प्रबंधक नहीं हुए BSA कार्यालय में पेश,BSA ने प्रबंधक पर दिये मुकदमा दर्ज कराने का आदेश,सदर क्षेत्र के इंद्रा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल का मामला.
➡आगरा- शातिर चोरों से जगदीशपुरा पुलिस की मुठभेड़,चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में साहिल घायल, पैर में लगी गोली,2 अभियुक्त साहिल और शशांक गिरफ्तार,स्कूटी, अवैध तमंचा, जिंदा, खोखा कारतूस बरामद,दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे अभियुक्त,थाना जगदीशपुरा बिचपुरी पथोली रोड का मामला.
➡अमरोहा-स्कूल वैन और पिकअप की जोरदार भिड़ंत,वैन में सवार एक स्कूली बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं घायल, हादसे में स्कूल स्टॉफ भी घायल हुआ,घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती,आईबीएस पब्लिक स्कूल जा रहे थे बच्चे,हसनपुर मार्ग पर स्थित मनौटा के पास हादसा.
➡श्रावस्ती-बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला,पारिवारिक विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची मां,बुजुर्ग मां पर छोटे बेटे ने किया वार,महिला लहूलुहान, सिर में आई चोटें,बुजुर्ग का इकौना CHC में इलाज जारी,श्रावस्ती के रनियापुर गांव का मामला.
➡बांदा- भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा,कच्चा मकान गिरने से 2 बच्चों की मौत,परिवार के लोग नीचे दबे, 6 लोग घायल,पड़ोसियों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,पुलिस, एम्बुलेंस के देरी से आने का लगाया आरोप,बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन की घटना.
➡मुरादाबाद : मुस्लिम लड़की ने किया हिंदू युवक से विवाह,स्वालेहीन ने अपने घर वालों से बताया खतरा,अनुज से स्वालेहीन से आर्य समाज में की शादी,अमित के साथ ही रहना चाहती है स्वालेहीन,नगर के कटघर क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- सीएम धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन,पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित, काम दिलाने के नाम पर ली 10 लाख रिश्वत,हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार निलंबित,अबतक 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए.
➡दिल्ली-कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,रोहिणी के सॉवरेन स्कूल को मिली धमकी,अभिनव पब्लिक स्कूल में बम की धमकी,दिल्ली पुलिस, दमकल की गाड़ी मौके पर,पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल को भी धमकी.
➡लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर,वार्डों का परिसीमन आज से शुरू होगा,504 ग्राम पंचायतें इस बार कम हुई हैं,वार्डों का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा, आज से 22 जुलाई तक चलेगी पूरी प्रक्रिया,28 जुलाई तक प्रस्तावित सूची तैयार होगी,आपत्तियों का निस्तारण 5 अगस्त तक होगा,10 अगस्त तक वार्डों की अंतिम सूची जारी होगी.
➡लखनऊ-रेलवे कॉमर्शियल विभाग के अफसर रडार पर,ठेकों की शिकायत, CBI जांच की पहुंचेगी आंच,रेलवे इंजीनियरों का भ्रष्टाचार से पुराना नाता, डिप्टी चीफ इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़े गए थे,अरुण कुमार मित्तल रिश्वत लेते पकड़े गए थे,अब जांच कॉमर्शियल विभाग की ओर मुड़ रही.
➡लखनऊ-तीन शेल कंपनियों के 135 बैंक खाते फ्रीज,204 करोड़ जब्त, कई शहरों में ED का छापा,नोएडा, लखनऊ, रोहतक और गुरुग्राम में छापा,डिजिटल डिवाइस, वित्तीय दस्तावेज भी जब्त किए.
➡आगरा-बरेली CBN की टेनिस फार्मा पर छापेमारी मामला,एक्सपायर इंजेक्शन के रिलेबलिंग धंधे का भंडाफोड़,गोविंद अग्रवाल शॉप के कर्मचारी से मिला इंजेक्शन,घर के कमरे में मिला था इंजेक्शन का जखीरा,दवाओं से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए थे,विजय नगर कॉलोनी, बल्केश्वर में हुई थी कार्रवाई, एक्सपायर इंजेक्शन केस में दवा माफिया बच गया,बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स ने भी छापा मारा था,27 दिन बाद भी टेनिस फार्मा को नहीं भेजा नोटिस,टेनिस फार्मा का लाइसेंस भी नहीं किया गया निरस्त,आगरा से पंजाब, हरियाणा, बांग्लादेश भेजते थे दवाएं,एत्मादौला नुनीहाई में पकड़ा था दवाओं का जखीरा.
➡मेरठ- बेसिक शिक्षा में संविदा शिक्षकों के टेंडर घोटाले का मामला,घोटाले की जांच कर रही कमेटी ने कार्रवाई की संस्तुति की,BSA आशा चौधरी पर एक्शन के लिए शासन से पत्राचार,जिला समन्वयक गौरव चौहान की सेवाएं समाप्त की गई,मेरठ में टेंडर लेने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया गया,टेंडर कंपनी और BSA के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस,कंपनी को लाभ देने के लिए सरकार को लगाया था चूना,करीब 25 लाख के नुकसान के साथ चहेती कंपनी को टेंडर,सियासी रसूख से मेरठ BSA को गृह जनपद में तैनाती.
➡गोंडा- परसपुर राजघर के राज मंदिर से चोरी का मामला, चोरी मामले में हटाए गए थानाध्यक्ष शरदेंदु पांडे, स्वाट टीम प्रभारी को मिली थाने की कमान,मूर्ति चोरी खुलासे के लिए भेजे गए अनुज त्रिपाठी, 2 महीनों मे परसपुर में बदले गए 2-2 थानाध्यक्ष ,15-15 किलो अष्टधातु की तीन मूर्तियां हुई चोरी,लड्डू गोपाल का सिंहासन भी उठा ले गए चोर, पुलिस की कई टीमें चोरी के खुलासे में जुटी,प्राचीन परसपुर राज मंदिर का मामला.
➡पीलीभीत-कृषि अधिकारी की पिटाई का मामला,भाजपा नेता समेत 2 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस अबतक किसी को नहीं कर सकी अरेस्ट,BJP नेता नितिन पाठक के बचाव में उतरे भाजपा नेता,डीएम के आदेश पर एसपी ने दर्ज कराया मामले में केस,राज्यमंत्री संजय गंगवार के बीसलपुर प्रभारी है आरोपी नितिन, आरोपी BJP नेता नितिन पाठक की पैरवी में उतरे, BJP जनप्रतिनिधिनितिन समेत दोनों आरोपी फरार, पुलिस की गिरफ्त से दूर, जिला पंचायत में बैठक के दौरान कृषि अधिकारी की पिटाई.
➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामला,हाईकोर्ट में विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई आज,2 बजे जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र की सिंगल बेंच में सुनवाई,HC कटरा केशव देव सहित अन्य वादों की सुनवाई कर रहा,केस से जुड़ी डेढ़ दर्जन याचिकाओं की एक साथ सुनवाई,शाही ईदगाह का कब्जा भूमि श्रीकृष्ण मंदिर को सौंपने की मांग, ढाई एकड़ जमीन भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान- हिंदू पक्ष,यह मस्जिद एक वैध धार्मिक स्थल है- मुस्लिम पक्ष.
➡बुलंदशहर-नदीम खान ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया,राहुल बनकर प्रेमजाल में फंसा किया यौन शोषण,इंस्टाग्राम पर नदीम ने राहुल बनकर की थी मित्रता,शादी का झांसा देकर महिला से बनाये शारीरिक सम्बन्ध,अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर निकाह करना चाहता था,नदीम के रूप में खुली तो कोतवाली पहुंची युवती,नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल.
➡सीतापुर- घर पर पति-पत्नी के बीच हुआ जमकर विवाद, विवाद के चलते कहासुनी के दौरान हुई मारपीट,पति ने पत्नी को पत्थर मारकर किया गया जख्मी,पति के भाई ने महिला को अस्पताल में किया भर्ती,अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी,जनपद के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला.
➡गाजियाबाद- ग्रॉसरी कारोबारी से हुई 38 लाख लूट मामला,कौशांबी, इंदिरापुरम पुलिस ने की बदमाशों से मुठभेड़,सचिनौर प्रवेश गोली लगने से घायल, 4 लाख बरामद,इंदिरापुरम में शिप्रा कट के पास हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार,दोनों बदमाशों से 2लाख कैश बरामद,लूटकांड मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस टीम ने 29 लाख कैश रिकवर किया है.
➡एटा-दलित का होटल पर खाना खाना पड़ा महंगा,दलित युवक को होटल मालिक ने जमकर पीटा,मारपीट में युवक के आई कई चोटे, होटल संचालक ने साथियों के साथ गाली गलौज भी की,पिता ने 3 आरोपियों के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर, होटल संचालक कुलदीप यादव सहित अन्य लोगों पर FIR दर्ज, जलेसर के अवागढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡बलरामपुर- धर्मांतरण के आरोपी छांगुर को लेकर खुलासा,उतरौला कोठी को टेरर कैंप बनाना चाहता था,नेपाल में टेरर कैंप बनाने की बड़ी योजना थी,दारुल इस्लाम गुफा मदरसे में विदेशी आते थे,यहां शरिया कानून का प्रशिक्षण दिया जाता था,भारत को गजवा ए हिंद बनाने की योजना में था,होटल व्यापारी की मदद से नेपाल में जमीन ली.
➡कानपुर-CMO डॉ हरिदत्त नेमी के निलंबन का मामला,HC आदेश के बाद चार्ज लेने से रोकने पर सख्त,हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड 28 जुलाई को तलब किया,रिकॉर्ड में हेराफेरी तो सख्त कार्रवाई होगी- HC,अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश,प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पक्षकार बने,DM, एडीएम, ACP, चकेरी SO पक्षकार बनाए गए.
➡हाथरस-15 शिक्षकों की फर्जी प्रमाणपत्रों से नियुक्त मामला,इंद्रा गांधी विद्यालय के प्रबंधक पर होगी FIR,विद्यालय प्रबंधन ने कूटरचित तरीके से की नियुक्ति,13 बार नोटिस देकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने थे आदेश,विद्यालय प्रबंधक नहीं हुए BSA कार्यालय में पेश,BSA ने प्रबंधक पर दिये मुकदमा दर्ज कराने का आदेश,सदर क्षेत्र के इंद्रा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल का मामला.
➡आगरा- शातिर चोरों से जगदीशपुरा पुलिस की मुठभेड़,चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में साहिल घायल, पैर में लगी गोली,2 अभियुक्त साहिल और शशांक गिरफ्तार,स्कूटी, अवैध तमंचा, जिंदा, खोखा कारतूस बरामद,दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे अभियुक्त,थाना जगदीशपुरा बिचपुरी पथोली रोड का मामला.
➡अमरोहा-स्कूल वैन और पिकअप की जोरदार भिड़ंत,वैन में सवार एक स्कूली बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं घायल, हादसे में स्कूल स्टॉफ भी घायल हुआ,घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती,आईबीएस पब्लिक स्कूल जा रहे थे बच्चे,हसनपुर मार्ग पर स्थित मनौटा के पास हादसा.
➡श्रावस्ती-बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला,पारिवारिक विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची मां,बुजुर्ग मां पर छोटे बेटे ने किया वार,महिला लहूलुहान, सिर में आई चोटें,बुजुर्ग का इकौना CHC में इलाज जारी,श्रावस्ती के रनियापुर गांव का मामला.
➡बांदा- भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा,कच्चा मकान गिरने से 2 बच्चों की मौत,परिवार के लोग नीचे दबे, 6 लोग घायल,पड़ोसियों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,पुलिस, एम्बुलेंस के देरी से आने का लगाया आरोप,बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन की घटना.
➡मुरादाबाद : मुस्लिम लड़की ने किया हिंदू युवक से विवाह,स्वालेहीन ने अपने घर वालों से बताया खतरा,अनुज से स्वालेहीन से आर्य समाज में की शादी,अमित के साथ ही रहना चाहती है स्वालेहीन,नगर के कटघर क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- सीएम धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन,पेयजल निगम का चीफ इंजीनियर निलंबित, काम दिलाने के नाम पर ली 10 लाख रिश्वत,हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार निलंबित,अबतक 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए.
➡दिल्ली-कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,रोहिणी के सॉवरेन स्कूल को मिली धमकी,अभिनव पब्लिक स्कूल में बम की धमकी,दिल्ली पुलिस, दमकल की गाड़ी मौके पर,पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल को भी धमकी.