आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज सुबह तक की देश व राज्यों से बड़ी खबरें*

आज दिनांक-18- जून – दिन मंगलवार*
*==============================*>
*1* पीएम आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त, काशी में किसान सम्मेलन में लेंगे भाग,तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम चार बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे

*2* मणिपुर पर मोहन भागवत के बयान के बाद एक्टिव हुए अमित शाह, बुलाई हाई लेवल मीटिंग, आर्मी चीफ भी पहुंचे
img src=”https://mbnews24.in” alt=”Dr.Dineshkumar sharma editor mbnews24″ /
*3* केंद्र सरकार मैतेई-कुकी समुदाय से बात करेगी, गृह मंत्री शाह बोले- सेंट्रल फोर्सेस तैनाती बढ़ाई जाए; मणिपुर में जारी हिंसा पर काबू पाने का प्रयास

*4* जम्मू-कश्मीर में बेहतर समन्वय से होगा आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, सीडीएस ने दुश्मन के हर षड्यंत्र को विफल करने के दिए निर्देश

*5* राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, 2 घंटे की बैठक के बाद खड़गे का ऐलान; प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी

*6* रेल मंत्री ने किया दुर्घटनास्थल का दौरा, सरकार ने बढ़ाया मुआवजा; मृतकों के परिजन को 10 लाख, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे हादसे की जांच, अश्विनी वैष्णव का ऐलान

*7* NCERT बोला- हम किताबों में भारत और इंडिया दोनों लिखेंगे, जो संविधान कहेगा, वही मानेंगे; कौन सा शब्द लिखा जाए, यह बहस बेकार

*8* दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले CM भजनलाल, राजस्थान में 11 सीटों पर हुई हार को लेकर सौंपी रिपोर्ट

*9* जिस फाइल को छूता हूं घोटाला निकलता है, इस्तीफे के कयासों के बीच बोले राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

*10* एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली, पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी

*11* रहने के हिसाब से मुंबई देश में सबसे महंगा, रैंक में 11 पॉइंट ऊपर गया, यहां बिजली-ट्रैवलिंग पर खर्च ज्यादा; दुनिया में हांगकांग नंबर-1

*12* महंगाई और बढ़ने के आसार, कंपनियां बढ़ा रहीं दाम, साबुन, हेयर ऑयल, फूड जैसी रोजमर्रा की चीजों की रेट 2 महीने में 2-17% तक बढ़ी

*13* जोमैटो ने पेटीएम के साथ बातचीत की खबर कंफर्म की, मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए हो रही चर्चा, ₹1,500 करोड़ में हो सकती है डील

*14* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, BoE मीटिंग से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दर्शन में कड़े निर्देश जारी किए । श्री योगी ने निर्देश दिए हर जिला, रेंज और जोन स्तर अफसरों द्वारा लगाया जाएगा जनता दर्शन,
जनता दर्शन में शीर्ष अफसर सुनेंगे लोगों की समस्याएं‌।
जनता दर्शन को लेकर समय स्थान व अफसर के बारे में पूर्व में दी जाएगी लोगों को जानकारी‌ जनता दर्शन के आधार पर लोगों की समस्याओं के किया जाएगा समाधान ।

➡️बनारस । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
प्रधानमंत्री श्री मोदी 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे ।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूदगी में
किसान सम्मान निधि किसानों के खाते ट्रांसफर करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे
बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे,
बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करे।

➡️27 जून को होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, 24 जून से आरंभ होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

➡️भाजपा ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए:भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र, धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा, शिवराज सिंह को झारखंड का दायित्व

➡️खड़गे के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक:सोनिया, राहुल और प्रियंका मौजूद रहे; लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव पर मंथन

➡️NCERT बोला- हम पुस्तकों में भारत और इंडिया दोनों लिखेंगे:जो संविधान कहेगा, वही मानेंगे; कौन सा शब्द लिखा जाए, यह बहस बेकार

➡️गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग से खराब EVM का डेटा मांगा:एक दिन पहले राहुल गांधी ने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया था

➡️गुजरात: रेल की पटरी पर 10 सिंह कर रहे थे आराम, रेलचालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोक दी ट्रेन, सबने बांधे प्रशंसा के पुल

➡️बाइडन, जिनपिंग के बाद अब पुतिन करेंगे वियतनाम का दौरा, अमेरिका गुस्से से लाल, खूब सुनाया

➡️वायनाड छोड़ेंगे राहुल गांधी, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

➡️मेइती, कुकी से बात करेगा गृह मंत्रालय, मणिपुर पर शाह ने की बड़ी बैठक

➡️विधायकी से त्यागपत्र देकर भावुक हुए शिवराज, बोले-अपनी प्राणों से प्रिय जनता को प्रणाम

➡️महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे की पराजय से परेशान समर्थक, बीड में चार युवकों ने की आत्महत्या

➡️​गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की षड्यंत्र रचने के आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को अमेरिका प्रत्यर्पित किया

➡️दिल्ली के VVIP इलाकों में भी जलसंकट, पानी की आपूर्ति 40 प्रतिशत तक कम

➡️बंगाल: सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, लोको पायलट समेत 15 की मृत

➡️महंगाई और बढ़ने के आसार, कंपनियां बढ़ा रहीं दाम:साबुन, हेयर ऑयल, फूड जैसी रोजमर्रा की चीजों की रेट 2 महीने में 2-17% तक बढ़ी

➡️NZ vs PNG : न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीती, ट्रेंट बोल्ट की हुई विदाई, लॉकी ने बनाया रिकॉर्ड
*#कानपुर:*
03 अभियुक्त हथकड़ी सहित हुए फरार, महाराष्ट्र की नालासोपडा की पुलिस ने किया था अरेस्ट, तीनों को प्रयागराज से किया था अरेस्ट, तीनों अभियुक्तों को ट्रेन से महाराष्ट्र ले जा रहे थे, ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंचते ही चकमा देकर हुए फरार, महाराष्ट्र पुलिस सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी में केस दर्ज।
*लखनऊ में भीषण अग्निकांड, कई गाड़ियां जली

लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित कार गैराज में आग लग गई।

जिसके बाद गैराज में खड़े कई CNG वाहनों में विस्फोट हुआ है।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

दमकल कर्मचारी आगे बुझाने में जुटे हुए हैं।

अग्निकांड के वजह का पता नहीं चल पाया है।

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा का कांग्रेस-सपा को करारा जवाब,कांग्रेस-सपा का शासन गहन अंधकार का समय था-शर्मा ,कांग्रेस ने मिट्टी के तेल वाली डिबरी पर बिताए 65 साल-शर्मा ,‘सपा ने डिबरी और लालटेन के प्रकाश में 4 बार शासन चलाया’, तब राजनीति का अंधा मोड़,प्रशासन का ब्लैक होल था-शर्मा,1.50 लाख मज़रों में बीजेपी सरकार ने पहुंचाई बिजली-शर्मा , ‘1.50 करोड़ घरेलू कनेक्शन,लाखों किसानों को कनेक्शन मिला’

➡लखनऊ- भारत समाचार की ओर से भंडारे का आयोजन, अंबेडकर के पार्क के पास विशाल भंडारे का आयोजन,बड़ी संख्या में हनुमान जी का प्रसाद लेने पहुंचे लोग , अंतिम बड़े मंगलवार को हुआ भंडारे का आयोजन,बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे लोग

➡लखनऊ – रोडवेज मुख्यालय पर मृतक आश्रितों का प्रदर्शन, रोडवेज मुख्यालय पर मृतक आश्रितों का प्रदर्शन, रोडवेज में नौकरी देने के दावे को लेकर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं पहुंचीं परिवहन मुख्यालय, परिवाहन निगम मुख्यालय पर सूचना पर पहुंची पुलिस

➡लखनऊ- SGPGI में कार्यरत महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी ,पुलिस ने पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा , SGPGI में एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत थी डॉक्टर

➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने किया औचक निरीक्षण, लक्ष्मण मेला सीवेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया,निरीक्षण में सम्पूर्ण सिविल कार्य 100% पूर्ण पाया गया , नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी साथ मौजूद रहे

➡मैनपुरी – लकड़ी से भरे ट्रक में पीछे से टकराई कार, लगी आग , कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान ,कई किलोमीटर तक ट्रक में फंसी दौड़ती रही कार ,आग का गोला बनी ट्रक में फंसी रही कार ,फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग , करहल थाना क्षेत्र की घटना

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई खुद को आग, महिला को जलता देख लोगों ने आग को बुझाया, महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डलमऊ के पूरे ठाकुराइन मजरे गंज बडेरवा गांव की घटना.

➡रायबरेली- दबंगों ने मारी क्षेत्र पंचायत सदस्य को मारी गोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू सरोज को लगी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, घायल की हालत बताई जा रही है गंभीर, तालाब में जेसीबी से खुदाई का पीड़ित ने किया था विरोध, नसीराबाद थाना क्षेत्र के कूढां गांव की घटना.

➡कानपुर- 3 अभियुक्त हथकड़ी सहित हुए फरार, महाराष्ट्र की नालासोपडा की पुलिस ने किया था अरेस्ट, तीनों को प्रयागराज से किया था अरेस्ट, तीनों अभियुक्तों को ट्रेन से महाराष्ट्र ले जा रहे थे, ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंचते ही चकमा देकर हुए फरार,महाराष्ट्र पुलिस सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी में केस दर्ज.

➡प्रतापगढ़- लाई चना विक्रेता अजय गुप्ता हत्याकांड का हुआ खुलासा,ताना देने के कारण आरोपियों ने अजय की हत्या की ,मृतक का चचेरा भाई आरोपी की बहन को भगा ले गया था ,पुलिस ने आरोपी विशाल सरोज व दिलीप पासी को पकड़ा, हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू, खून से सने कपड़े हुए बरामद, उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे भगवत गांव में हुई थी हत्या

➡महराजगंज- नवविवाहिता की आयरन ग्राइंडर से गला काटकर हत्या, आयरन ग्राइंडर से गला काटकर हुई निर्मम हत्या,घर में खून से लथपथ मिला युवती का शव ,,पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या ,बीती रात पति और पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी ,पुलिस ससुरालियों और पति से कर रही पूछताछ , पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा का मामला

➡वाराणसी – सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे ,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान ,कृषि और किसान सरकार की प्राथमिकता रही है- शिवराज, कृषि भारतीय अर्थव्यस्था का रीढ़ है- शिवराज, ‘कृषि सखियों को भी पीएम मोदी आज प्रमाण पत्र देंगे’

➡अलीगढ़ – भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के आने से पूर्व सड़कों पर उतरे युवा,पूर्व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का सड़कों पर उग्र प्रदर्शन ,गौरव हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे चंद्रशेखर ,सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल किया गया तैनात, 2 घंटे से सड़कों पर चल रहा युवाओं का उग्र प्रदर्शन, थाना सिविल लाइन के घंटाघर चौराहे के मामला

➡मैनपुरी – महिला की हत्या के मामले में पति ने लगाए आरोप, अपने भाई-भतीजे और अज्ञात लोगों पर लगाया आरोप,पत्नी की हत्या कर फांसी से लटकाने का आरोप ,पति ने एसपी से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग , थाना किशनी के ग्राम हर्राजपुर खुर्द बैसेत की घटना

➡जालौन- नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की हुई मौत, कानपुर में इलाज के दौरान मौत, रेबीज से था संक्रमित,दुष्कर्म के आरोपी व विचाराधीन कैदी था पिता ,जेल प्रशासन ने कानपुर अस्पताल में कराया था भर्ती ,जिला कारागार उरई में बंद था आरोपी पिता, जालौन के एट थाना क्षेत्र निवासी था कैदी

➡अलीगढ़- कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, खाली मैदान में बना है कूड़े का डंपयार्ड,आग और धुएं से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त ,बमुश्किल पाया गया आग पर काबू , गांधी पार्क थाना क्षेत्र का मामला

➡फिरोजाबाद- सब स्टेशन नारखी पर धरने पर बैठे किसान, किसान यूनियन भानु के दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर,विद्युत विभाग के खिलाफ़ खोला मोर्चा ,जेई नारखी के भ्रष्टाचार से तंग आकर धरना , ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत पर नहीं करते सुनवाई

➡दिल्ली- बीजेपी निकालेगी मतदाता अभिनंदन यात्रा, यात्रा के जरिए मतदाताओं का धन्यवाद करेगी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र निकालेंगे यात्रा, बीजेपी की प्रदेश इकाई करेंगी यात्रा की तैयारी, अभिनंदन यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा तैयार

➡अम्बेडकरनगर- आम तोड़ते समय बच्चे की हुई मौत , हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया बच्चा ,पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था बच्चा ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , आलापुर के शाहपुर औराव गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – CM के आदेशों के बाद ट्रैफ़िक पुलिस की चेकिंग तेज़, ब्लैक फिल्म हूटर लगे वाहनों की चेकिंग की गई तेज़, एक दर्जन से अधिक गाड़ियों की उतरवाई ब्लैक फ़िल्म,दर्जनों गाड़ियों के उतरवाए हूटर, काटे चालान, परी चौक पर चला पुलिस का चेकिंग अभियान

➡मैनपुरी – शिक्षक संघ के पदाधिकारी पहुंचे एसपी कार्यालय , बीएसए ने शिक्षकों पर कराई थी एफआईआर, बीएसए ने लगाया था अभद्र व्यवहार का आरोप ,शिक्षकों ने सही जांच करने को लेकर एसपी से लगाई गुहार , एसपी मैनपुरी ने शिक्षकों को दिलाया न्याय का भरोसा

➡हमीरपुर – नकाबपोश बदमाशों ने बोलेरो सवार पर किया हमला , दिनदहाड़े लूट के इरादे से कार सवार पर किया हमला,कार चालक ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर , जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर- किराने की दुकानों में लगी भीषण आग, एक बाद एक चार दुकानों में फैली आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख, दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू, खुर्जा के मंडी दानगंज इलाके का मामला

➡हमीरपुर – ट्रक ड्राइवर की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव,मृतक के भाई ने हत्या की जताई आशंका ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मौदहा कोतवाली के छिरका गांव के पास का मामला

➡सिद्धार्थनगर- युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला शव,हत्या की जताई जा रही आशंका ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मोहाना थाना क्षेत्र के शिवकोट गांव का मामला

➡बहराइच – सरयू नहर में डूबकर ग्रामीण की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कोतवाली नान-पारा इलाके के इमामगंज का मामला

➡अयोध्या – डकैती की योजना बना रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार, नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 देसी तमंचा, 2 कारतूस, चोरी का सामान बरामद

➡शाहजहांपुर- कार में हूटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, एक दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान, सीएम के एक्शन के बाद चला अभियान, जलालाबाद सीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

➡बरेली- नदी किनारे मिला लापता युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, भोजीपुरा के प्रहलादपुर गांव में मिला शव

➡हल्द्वानी- ग्राउंड में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, भीषण गर्मी में आग की घटनाएं काफी बढ़ी

➡टिहरी- तीनधारा के पास गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, SDRF की टीम व्यक्ति को किया सकुशल रेस्क्यू , पौड़ी गढ़वाल के आमकोटी का रहने वाला है व्यक्ति, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक,शाम 5 बजे होगी बैठक, NDA के नेता होंगे मौजूद ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू रहेंगे मौजूद ,आरएम नायडू, चिराग़ पासवान,ललन सिंह रहेंगे मौजूद , आगामी संसद सत्र को लेकर बैठक में होगी चर्चा, रविवार को भी रक्षा मंत्री के आवास पर हुई थी बैठक

➡दिल्ली- NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया ,हम छात्रों की मेहनत को समझते है- SC ,0.01% भी खामी मिली तो सख्ती से निपटेंगे-SC ,सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस का 2 हफ्ते में मांगा जवाब , मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी , SC ने 2 नई याचिकाएं पुरानी याचिका से जोड़ी

➡दिल्ली- स्वाति मालीवाल ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा, पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पर काम किया है- मालिवाल,‘9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की’ ,बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके- मालिवाल, ‘महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मकाम पर खड़ा करा है’ ,पहले मुझे सीएम के घर पर बुरी तरह पीटा गया-मालिवाल ,‘आज इस विषय में INDIA गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा’ , मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है-स्वाति मालिवाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *