आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

वन दरोगा से मारपीट के बाद वन बिभाग ने की त्वरित बड़ी कार्यवाही बेसुध रो कर चिल्लाया दारोगा हाय कोई तो बचा लो

हरदोई बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के महादेव पुरवा गांव में आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप से संचालित लकड़ी की कोयला भट्ठी मालिकों ने क्षेत्रीय वन दरोगा पर हमला कर की गयी मारपीट का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम 4 बजे वन दरोगा सचिन कुमार को क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित भट्ठियों की सूचना पर वह जाँच करने पहुंचे तो भट्ठी संचालक लवकुश कुमार वर्मा पुत्र राम कुमार ने अपने परिजनों व ग्रा मीणजनों के साथ हमला कर मारपीट करने लगे। मौके से जान बचाकर भागे दारोगा को कुछ दूरी पर पश्चिम महादेव मंदिर के पास बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारा गया वह रो रो कर कोई तो बचा लो की आवाजें लगाते रहे पर तमाशबीन लोग आस पास नहीं पहुंचे, तभी भट्ठी संचालकों ने उन्हें घसीटते हुए कोतवाली बेनीगंज पहुंचाया, अजीब करिश्माई वाकया देख पुलिस कर्मी भी दंग रह गए। वन दरोगा ने इस मामले में लवकुश कुमार पुत्र राम कुमार, बनवारी लाल पुत्र हिरई लाल निवासी महादेव पुरवा व उनके 6 साथियों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व जान से मरने की धमकी का मामला दर्ज कराया। आज शनिवार को कछौना रेंजर विनय कुमार सिंह और जिले के वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से चल रही भट्ठियों को नष्ट करने और उन्हें सीज किये जाने की कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने की पहल की। रेंजर बिनय कुमार सिंह ने बताया कि बेनीगंज के महादेव पुरवा गांव में सात अवैध भट्ठियां है जो विभाग की आंखों में धूल झोंक कर एक बाग में संचालित थीं, जिनका बड़ी मात्रा में तैयार कोयला और जलौनी लकड़ी को जब्त कर सीज की कार्रवाई करते हुए भट्ठियों को गिरा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि इस क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई बार अवैध भट्ठियों पर बुलडोजर से नष्ट किये जाने की कार्रवाई की जा चुकी है। सवाल उठता है क्या इस तरह लुका छिपी में हो रहे इस तरह के अवैध कारोबार को रोका जा सकेगा या विभाग में कार्यरत अधीनस्थों की सह पर इसी प्रकार बढ़ावा दिया जाता रहेगा। हालांकि उपरोक्त मामले को लेकर समूचे कोतवाली क्षेत्र में तरह-तरह की बातें की जा रही है। जानकार बताते हैं कि अभी भी क्षेत्र में सैकड़ो भट्ठियां अवैध रूप से विभागीय दया मामता पर संचालित होकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। वही वन अधिकारी विनय कुमार सिंह के अनुसार इस बार वन विभाग से जुड़े सभी अवैध कल कारखानों, भट्ठियों, धर्म कांटों, आरा मशीनों आदि पर अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली शहर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों, दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आमजनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरक्षक यातायात व प्रभारी निरक्षक कोतवाली शहर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रह
➡लखनऊ-गौतम अडानी फाउंडेशन ने दिखाई दरियादिली, विकलांग बच्ची लवली के जीवन में भरी खुशियां, 10 साल की लवली बचपन से ही है विकलांग, गौतम अडानी ने ली इलाज, पढ़ाई की जिम्मेदारी, गौतम अडानी ने परिवार की मदद का किया एलान, लवली की मां का बचपन में हो गया था निधन, पिता ने बच्ची को छोड़कर कर ली दूसरी शादी, अडानी फाउंडेशन ने बच्ची का शुरू कराया इलाज.

➡यूपी-उत्तर प्रदेश में 5वें चरण का प्रचार थमा-20 मई को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, 5वें चरण की 14 सीटों के लिए 20 मई को मतदान, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली में थमा चुनावी प्रचार, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर में थम गया प्रचार, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी में थम गया प्रचार, फैजाबाद, गोंडा और कैसरगंज में भी थमा चुनावी प्रचार, अब सिर्फ घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी, जनसभा, रैली, रोड-शो नहीं कर सकेंगे पार्टी प्रत्याशी.

➡लखनऊ-चिनूक मॉडल हेलीकॉप्टर के चोरी होने का मामला, नगर निगम लखनऊ ने चोरी की खबरों पर दी सफाई, DRDO ने ऐसा कोई मॉडल 2020 में नहीं बनाया- नगर निगम, जो मॉडल खड़ा था उसे SPG ने हटाया था – नगर निगम
पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर हटाया गया था- नगर निगम, हेलीकॉप्टर मॉडल को RR कार्यशाला में रखा गया था- नगर निगम, मॉडल का उपयोग वेस्ट टू वॉटर पार्क में हुआ- नगर निगम, मॉडल चोरी की घटना का नगर निगम ने खंडन किया.

➡बस्ती-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कांग्रेस की हालत पतली होती जा रही- राजनाथ, 10 साल बाद बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस- राजनाथ, ‘जैसे सारी दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया है’, ‘वैसे ही कांग्रेस भारत की राजनीति से लुप्त होगी.

➡जालौन-बीजेपी विधायक और बीजेपी प्रत्याशी में विवाद , रोड शो के दौरान दोनों के बीच हुई तीखी बहस, बीजेपी प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा के साथ बहस, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के बीच हुई बहस, उरई नगर में निकला था बीजेपी का रोड शो.

➡हरदोई-निजी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल गेट पर रखा शव, पुलिस ने केस दर्ज करने का आश्वासन देकर हटवाया शव, बिना सहमति हॉस्पिटल संचालक पर गर्भपात करने का आरोप, गलत ऑपरेशन से इन्फेक्शन फैलने से मौत का आरोप , शाहाबाद के श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर का मामला.

➡बस्ती-बस्ती में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान, बीजेपी सत्ता में आसानी से आने वाली नहीं है-माया, बीजेपी EVM में गड़बड़ी नहीं की तो आने वाली नहीं-माया, बीजेपी अपने वादे का एक चौथाई काम नहीं किया-माया, इनका काम बड़े बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना-माया, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं-माया, बसपा ने किसी पूंजीपतियों से चंदा नहीं लिया-मायावती.

➡गोंडा-प्रचार के आखिरी दिन गोंडा शहर में रोड शो , डिंपल यादव के रोड शो को लेकर भारी भीड़, भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं में दिखा जोश , नारेबाजी और फूल मालाओं से हुआ स्वागत, सिविल लाइन हेलीपैड से बनी जुलूस का हिस्सा, बाबा दुखहरण नाथ के मंदिर जाकर लगाई हाजिरी, रोड शो खत्म होने के बाद लखनऊ के लिए हुईं रवाना.

➡अमेठी-अमेठी में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो जारी, अमेठी में गृहमंत्री अमित शाह का हुआ स्वागत, अमित शाह का रोड-शो रामलीला मैदान से हुआ शुरु, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड़ तक होगा रोड शो, गृहमंत्री अमित शाह और मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद, स्मृति ईरानी के साथ रथ पर चढ़कर शुरू किया रोड शो , रोड शो में शामिल अमेठी की जनता पर की पुष्प वर्षा , रोड शो के बाद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

➡अमेठी-गृहमंत्री अमित शाह का बयान, राहुल कहीं से चुनाव लड़े हार जाएंगे- अमित शाह, BJP अमेठी, रायबरेली सीट जीतेगी- अमित शाह, जनता को तय करना है कि किसे चुनना है- शाह, कांग्रेस PoK को छोड़ना चाहती है – अमित शाह, भाजपा PoK को प्राप्त करना चाहती है- अमित शाह.

➡प्रतापगढ़-रजवाड़ों पर अनुप्रिया पटेल का बड़ा हमला, राजा भैया का नाम लिए बिना अनुप्रिया ने बोला हमला, स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर- अनुप्रिया, उनके भ्रम को तोड़ने का अवसर आया – अनुप्रिया, राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होते- अनुप्रिया, अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है – अनुप्रिया, राजा और रंक बनाना मतदाता के हाथ में है- अनुप्रिय, ‘देश संविधान से चलता है, किसी की हुकूमत से नहीं’, BJP सरकार में गुंडे व माफिया थर-थर कांप रहे- अनुप्रिया, विनोद सोनकर के लिए प्रचार करने पहुंची थीं अनुप्रिया.

➡बहराइच-घाघरा नदी में डूबकर 7 साल के मासूम की मौत, मां के साथ मिट्टी लेने गया था मासूम बच्चा, पैर फिसलने से घाघरा नदी में डूबने से हुई मौत, घंटे बाद ग्रामीणों ने शव को ढूंढ कर निकाला बाहर, चौकसहा गांव का रहने वाला था 7 वर्षीय मासूम.

➡वाराणसी-ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों में हुई सुनवाई, तहखाना छत की मरम्मत को लेकर हुई सुनवाई, अन्य स्थानों के सर्वे की मांग पर हुई सुनवाई, वाराणसी जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई , मामले में आज दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलीलें पेश की, मामले में अगली सुनवाई 29 मई को होगी.

➡बुलंदशहर-घर से गई युवती गायब होने पर पिता ने दी जानल, बेटी के न मिलने पर हताश पिता ने की आत्महत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन, गांव के बाहर शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, नाराज लोगों ने बिलासपुर-चाचूरा रोड किया जाम, पुलिस और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में नोकझोंक , युवक पर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिली युवती, बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡मऊ-गस्त कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हादसे में मौत, पीआरडी जवान हुआ घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, बाइक से पुलिसकर्मी,पीआरडी जवान गस्त से लौट रहे थे, पुलिस कर्मियों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई , पेड़ से टकराने पर बाइक में लगी आग,मचा हड़कंप, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मधुबन मार्ग पर हुआ हादसा.

➡अयोध्या-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया रोड शो, केशव मौर्य ने लल्लू सिंह के पक्ष में किया रोड शो, रोड शो के समाप्त होने पर बोले अबकी बार 400 पार, 4 जून को 400 पार प्रचंड बहुमत की सरकार-केशव, जनता का उत्साह देखकर पूरा विश्वास है-केशव , जनता खटाखट फटाफट कमल खिला रही है-केशव, कांग्रेस सरकार में जनता को भूखों मार डाला-केशव, गरीब मां-बाप का बेटा प्रधानमंत्री बना है-केशव मौर्य, जब लोगों को राशन दे रहे हैं तब ये भाषण दे रहे हैं-केशव, कांग्रेस मुक्त भारत,सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश-केशव.

➡कौशांबी-सपा नेता इंद्रजीत सरोज का बयान, राजा भैया ने कहा कि जिसको चाहे उसको वोट दें- इंद्रजीत, राजा के समर्थक पुष्पेंद्र सरोज को पसंद कर रहे- इंद्रजीत, पीएम मोदी के पास कोई मुद्दे नहीं हैं – इंद्रजीत सरोज, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी – इंद्रजीत सरोज, हमारी सरकार में खटाखट खटाखट पैसा आएगा- इंद्रजीत.

➡मैनपुरी-हादसे में महिला की मौत के बाद चालक को दी सजा, चालक को फावड़े और लात घूंसों से जमकर पीटा, चालक को मरणसन्न स्तिथि में सैफई में कराया भर्ती, शुक्रवार को कार की टक्कर से हुई थी महिला की मौत, भोगांव क्षेत्र के ग्राम मलपुर के पास का मामला.

➡सोनभद्र-दलित विधवा महिला को मिला कोर्ट से न्याय, नायब तहसीलदार, दो लेखपाल समेत 7 लोग कोर्ट में तलब, दो जुलाई 2024 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश , दलित विधवा महिला की जमीन कब्जा करने का आरोप, दलित विधवा महिला को जान मारने की धमकी का आरोप, गलत तरीके से 2020 में बैनामा कर दिया था अधिक जमीन, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर गांव का मामला.

➡आगरा-जूता व्यापारियों पर इनकम टैक्स का छापा, बीके शूज और मंशु फुटवियर पर, बीके शूज और मंशु फुटवियर पर छापेमारी, इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा, आगरा समेत अलग-अलग टीमें कर रहीं छापेमारी, प्रतिष्ठान के अलावा घरों पर भी टीम मौजूद, टैक्स में हेराफेरी,,आय से अधिक संपत्ति की मिली थी सूचना, सुभाष बाजार स्थित बीके शूज पर चल रही छापेमारी, धाकरान चौराहा स्थित मंशु फुटवियर पर छापेमारी.

➡दिल्ली-सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता, BJP पर केजरीवाल ने बोला हमला, सभी को जेल भेजने की साजिश – केजरीवाल, कल मैं बीजेपी कार्यालय आ रहा हूं- केजरीवाल, सभी नेताओं के साथ BJP ऑफिस जाएंगे- केजरीवाल, कल जिसे भी गिरफ्तार करना हो कर लेना- केजरीवाल, दिल्ली में काम रोकने की कोशिश हो रही- केजरीवाल, BJP आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी – केजरीवाल, जेल का खेल न खेलें पीएम मोदी – केजरीवाल, कल दोपहर 12 बजे BJP दफ्तर जाएंगे केजरीवाल.

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन -50-60 साल पहले घर छोड़कर निकला था-पीएम, मुझे पता नहीं था लालकिले पर तिरंगा फहराऊंगा-पीएम, परमात्मा ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा है-पीएम, मेरा कोई वारिस नहीं – पीएम मोदी
देशवासी ही मेरे वारिस हैं- पीएम मोदी, मेरा पल-पल देश के लिए है- पीएम मोदी, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है-पीएम.
अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आये
कहा-
– प्रधानमंत्री जी आप जेल-जेल का खेल खेलकर हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हो

– मैं कल 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय आ रहा हूँ, जिसको जेल में डालना है डाल दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *