सहपऊ – हर वर्ष की तरह आज भी सहपऊ टीले पर मेला लगा जो कि लगभग 200 वर्ष पुराना ये मेला और मेला में 200 वर्ष से लगातार हर वर्ष रावण दहन किया जा रहा हैं*
आज सहपऊ में हर साल की तरह ही मेला लगा था। मेले में पुलिस प्रशासन ने शांति के लिए पुलिस ने मेला में सख्ती दिखाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह के साथ स्थानीय पुलिस सहपऊ भी मौजूद रहीं है और मेला में पुलिस प्रशासन सख्त रहा है। आपको बता दें कि यह मेला करीब 200 वर्ष से लगता आ रहा है आज फिर मेले में आज रावन का दहन किया गया हैं। और मां भद्रकाली की झाँकी भी निकाली जाती है।इस मेले में 200 वर्ष से ही रावण दहन किया जा रहा है और इस मेले को दूर दराज के लोग मेला देखने को आते हैं और मेले में काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं।