News update-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट , लोक सभा के पूर्व सदस्य उदितराज पर साधा निशाना,उदित राज पर बसपा सुप्रीमों को धमकी देने का आरोप, यूपी पुलिस 24 घंटे में ऐसे अपराधी को पकड़े- आकाश, ‘स्वार्थ के लिए मायावती जी को गला घोंटने की धमकी दी’, कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें- आकाश

➡लखनऊ – लारी बिल्डिंग की होगी पैमाइश, हेरफेर का है आरोप, शत्रु संपत्ति पर गृह मंत्रालय हुआ बेहद गंभीर , करीब सौ करोड़ की कीमत की हैं शत्रु संपत्ति, शत्रु संपत्ति पर गृह मंत्रालय बेहद सक्रिय और गंभीर, हजरतगंज स्थित लारी बिल्डिंग की पैमाइश होगी , लखनऊ स्थित अभिरक्षा कार्यालय के अफसर कार्रवाई में जुटे

➡लखनऊ – बकाये पर सहारा इंफ्रा सिटी का दफ्तर सील, रेरा का आदेश बेअसर, 33 बिल्डरों पर अरबों रुपये का बकाया, सीलिंग के दौरान जमा कराए एक करोड़ रुपये , आदेश जारी होने के बाद भी प्रशासन नहीं कर पा रहा वसूली, डीएम विशाख जी. ने समीक्षा कर वसूली के निर्देश दिए थे, अंसल को 67.38 करोड़ रुपये 470 आवंटियों को देने हैं, कई बार नोटिस देने के बाद भी अंसल ने राशि नहीं लौटाई

➡लखनऊ – बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस ने दलितों, शोषितों का तिरस्कार किया- माया, कांग्रेस कभी खरी, विश्वसनीय नहीं हो सकती- माया, ‘दलित, शोषित समाज अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए संघर्षरत’, ‘बहुजन समाज के लोग अनर्गल बयानबाजी वालों से सावधान रहें’, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है – मायावती

➡लखनऊ – आज से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का बजट सत्र, बजट सत्र से पहले विधानसभा पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध , सिविल पुलिस के साथ ही आरआरएफ के जवान तैनात, भारी संख्या में पुलिस बल विधानसभा पर तैनात, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी

➡लखनऊ – आज 12 बजे सहारनपुर जाएंगे अखिलेश यादव, निजी कार्यक्रम में शामिल होने सहारनपुर जाएंगे,, शाम को लखनऊ लौटेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश , ,राजपाल कश्यप की बहन की शादी में शामिल होंगे ,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शादी समारोह में जाएंगे

➡सीतापुर जंगली जानवर के पद चिन्ह मिलने से दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, मौके पर पहुंची वन विभाग की 4 सदस्यीय टीम , ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई , थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के विशुनपुर का मामला

➡इटावा – श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रेलर ट्रक से टकराई, नोयडा से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी बस , बस सवार 24 श्रद्धालुओं में 15 श्रद्धालु घायल , पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को उपचार हेतु भेजा अस्पताल, 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर सैफई PGI रेफर, सड़क हादसे में चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, बकेवर थाना क्षेत्र के NH19 पर महेवा ओवर ब्रिज कीघटना

➡कुशीनगर – मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कुशीनगर दौरा आज,पर्यटन मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत , UP के पर्यटन, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी रहेंगे मौजूद , कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर का भ्रमण करेंगे दोनों मंत्री

➡रायबरेली – श्रमिकों ने NTPC गेट पर किया प्रदर्शन, NTPC प्रबंधन के विरोध में लामबंद हुए श्रमिक, मोबाइल व बाइक को प्रतिबंधित करने से नाराज , मोबाइल व बाइक न ले जाने से होती है दिक्कतें, सैकड़ो की संख्या में श्रमिको ने जमकर किया प्रदर्शन, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के स्थित है NTPC

➡रायबरेली – रायबरेली में बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, रायबरेली में कुल 109 बनाये गए हैं परीक्षा केंद्र, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है , 7 जोनल मजिस्ट्रेट भी करेंगे परीक्षा केंद्रों की निगरानी, 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी की गई है तैनाती, कुल 3820 शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर किए गए है नियुक्त, जनपदीय लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी निगरानी

➡हमीरपुर – खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया स्थलीय निरीक्षण, लखनऊ से अचानक पहुंचकर मौरंग खंडों की जांच की, खनन निदेशक की छापेमारी से खदान संचालकों में हड़कंप, कहीं अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- माला श्रीवास्तव, अवैध खनन, अवैध परिवहन पर कार्रवाई होगी- माला श्रीवास्तव, अफसरों को सोर्स प्वाइंट पर ओवरलोडिंग रोकने के सख्त निर्देश, ‘अवैध खनन मिलने पर खान निरीक्षक की जवाबदेही तय होगी’

➡मथुरा – वृंदावन में फिर शुरू हुई प्रेमानंद महाराज की यात्रा, ब्रजवासियों के आग्रह पर प्रेमानंद महाराज की यात्रा शुरू, उसी रास्ते से 2 बजे प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू हुई, एनआरआई ग्रीन के लोगों ने पदयात्रा का विरोध किया था, पदयात्रा को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया था , एनआरआई ग्रीन के प्रेसिडेंट ने महाराज से माफी मांगी, माफी मांगकर पद यात्रा को पुन प्रारंभ करने की मांग की

➡नोएडा – अवैध रूप से बने गुरुकुल और गौशाला पर कार्रवाई, सरकारी जमीन पर लंबे समय से किया जा रहा था संचालित, आर्ष कन्या गुरुकुल वेदधाम,श्री कृष्ण गौशाला संचालित हो रही थी, गुरुकुल में रह रहे बच्चों को दूसरे गुरुकुल में कराया गया शिफ्ट, गुरुकुल में छेड़छाड़ की मिल रही थी प्रशासन को शिकायत , शिक्षा विभाग पुलिस बल के साथ संयुक्त सील की कार्रवाई, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र स्थित गुरुकुल का मामला

➡दिल्ली – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामला, पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में हादसे के 3 कारणों का जिक्र, पुलिस की अलग-अलग टीमों को दी गई जांच की जिम्मेदारी, अधिक भीड़ लेकिन यात्री प्रबंधन में भारी लापरवाही का जिक्र, यहां तक की हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे गए थे, भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं थे, एक बड़ी वजह ट्रेन के अनाउंसमेंट में हुई गड़बड़ी थी, प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई, पहले से ही प्लेटफॉर्म-14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, कई यात्रियों को लगा कि उनकी ट्रेन बदल गई है, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई

➡देहरादून – उत्तराखंड में आज से विधानसभा का बजट सत्र, सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट लाएंगे- CM, उत्तराखंड को आत्मनिर्भर,विकसित बनाएंगे – CM
————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *