आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

*आज शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

*****************************(*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी, CM ने 12 हजार कारीगरों को टूलकिट दी, मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र भी सौंपे, PM ने विकसित भारत की संकल्पना दी है-CM, हम भारतीयों के लिए ये संभव है- सीएम, विकसित भारत के लिए विकसित यूपी-CM, विकसित भारत के लिए 2047 का लक्ष्य-CM, बहुत लोग इस संकल्पना पर संशय करते है-CM, भारत कृषि क्षेत्र में सबसे अग्रणी देश- सीएम, विकसित उत्तर प्रदेश मतलब विकसित भारत-CM, दुनिया की सबसे अधिक कृषि भूमि भारत में-CM, आज भारत दुनिया में 7वें स्थान पर है- सीएम, हमने ODOP को बढ़ावा दिया- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक MSME है- सीएम, यूपी के युवाओं को नौकरी,रोजगार मिला-CM, यूपी की स्कीम की देशभर में तारीफ- सीएम, हमने परंपरागत उद्यम को आगे बढ़ाया-CM, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो रहा है-सीएम, पहले गांव आत्मनिर्भर हुआ करते थे- सीएम, उत्तर प्रदेश के कारीगर आज कमाल कर रहे-CM, फिरोजाबाद की मूर्ति की अलग पहचान- सीएम, ‘विकसित भारत के संकल्प से सपने साकार होंगे’, उत्तर प्रदेश आज देश का ग्रोथ इंजन है-सीएम, देश कभी धन धान्य से परिपूर्ण था- सीएम, आज हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है-CM, हस्तशिल्पियों का हमने प्रोत्साहन किया-CM, हमने विश्वकर्मा सम्मान योजना बनाई-CM, हस्तशिल्पियों को हमने प्लेटफार्म दिया-CM
1.32 लाख करोड़ का लोन वितरित किया-C, भारत का युवा जॉब देने वाला बनेगा-CM

➡लखनऊ-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का होगा आयोजन, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर होगा आयोजन, UPITS में दिखेगा परंपरा-निवेश अवसरों का संगम, पर्यटन विभाग का पवेलियन होगा इमर्सिव, डिजिटल, इमर्सिव और पर्यावरण-अनुकूल तैयार किया जा रहा, डिजिटल स्टोरीटेलिंग,AR/VR डिस्प्ले जैसी सुविधाएं, ऑटो-नेविगेशन कियोस्क,सेल्फी जोन की भी सुविधा, मयूर नृत्य, सोनभद्र-लखीमपुर के जनजातीय नृत्य, बुंदेली नृत्य और लखनऊ का कथक बटोरेंगी आकर्षण, मोबाइल ऐप और ओडीओपी को भी मिलेगा बढ़ावा

➡लखनऊ-वैन चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 50 वर्षीय भारतलाल गुप्ता ने किया सुसाइड, 2005 के सड़क हादसे के मुकदमे से था परेशान, पुलिस के वारंट लाने के बाद से अवसाद में था, GRP-पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡प्रतापगढ़-घर में घुसे बदमाश लाखों का माल समेटकर फरार, पांच बदमाशों ने घर में लूटपाट की वारदात की, खटपट की आवाज से जगी महिला को पकड़ा, चाकू से वार,शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ पैर बांधकर जेवर व रुपये लूटने का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कोतवाली देहात के महकनी गांव का मामला

➡बरेली-नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे बरेली, प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए सांसद, संजय कम्युनिटी हॉल सम्मेलन आयोजित, ‘विपक्ष बहुजन समाज को कमजोर कर रहा’, कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन

➡लखनऊ-पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया अरेस्ट, हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब की खेप, तस्कर मोहनलाल और कृष्ण कुमार गिरफ्तार, आबकारी और पुलिस टीम ने किया अरेस्ट, गोसाईगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी

➡अलीगढ़ -चोरी के आरोप में व्यक्ति की हत्या का मामला, अभी तक मृतक व्यक्ति की नहीं हो सकी शिनाख्त, चौकीदार की तहरीर पर पीटने वाले 2 भाइयों पर FIR, गैर-इरादतन हत्या के आरोप में दोनों को भेजा जेल, दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे मथुरा पुल से किया अरेस्ट, मडराक थाना इलाके के गांव मंदिर नगला की घटना

➡चंदौली-डेढ़ घंटे की बारिश में जिला अस्पताल में भरा पानी, वार्डों तक पहुंचा बारिश का पानी, लोग परेशान, आमजन से लेकर मरीजों, तीमारदारों को परेशानी, जिला पंचायत सदस्य ने प्रशासन पर साधा निशाना

➡महोबा-सपा सांसद ने फर्जी वोटर लिस्ट पर लगाये आरोप, तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में 88 हजार मतदाता फर्ज, छोटे-छोटे,खाली मकानों में 80 से 125 मतदाताओं के नाम दर्ज, हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी से सांसद है अजेंद्र सिंह राजपूत

➡कर्नाटक-कर्नाटक में SBI बैंक से 21 करोड़ की डकैती, विजयपुर की SBI ब्रांच में सनसनीखेज वारदात, सेना जैसी ड्रेस,मास्क पहनकर पहुंचे 5 डकैत, 3 आरोपी बैंक के अंदर घुसे, 2 बाहर खड़े रहे, मैनेजर,कर्मचारियों के हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाया, 1.04 करोड़ कैश,करीब 20 किलो सोना लेकर फरार, वारदात के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की

➡महोबा -फर्जी रॉयल्टी घोटाले पर बोले सपा सांसद, लंबे समय से चल रहा है फर्जी रॉयल्टी का खेल, आज यह खेल सभी के सामने आया, अवैध खनन पर मैंने किया विरोध- अजेंद्र राजपूत, ‘तो सत्ता पक्ष ने मेरे बेटे के खिलाफ लिखाया मुकदमा’, महोबा जिले में सपा से सांसद है अजेंद्र राजपूत

➡बदायूं -जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में मारपीट, दबंगों ने न्यायालय के आदेश की उड़ाई धज्जियां, पीड़ित पक्ष ने लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी, जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आंतर का मामला

➡बागपत -विधायक नन्दकिशोर ने खेकड़ा थाने का किया घेराव, धर्मनांतरण मामले को लेकर नन्दकिशोर ने किया घेराव, MLA,उनके समर्थकों ने थानाध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग, मसूरी की मस्जिद में युवक का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, खेकड़ा थाना क्षेत्र के मसूरी गांव का मामला

➡एटा -लाइन सही करते समय लाइनमैन को लगा करंट, करंट लगने से विद्युत पोल से नीचे गिरा लाइनमैन, घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, 11 हजार की हाइटेंशन लाइन में अचानक से दौड़ा करंट, विद्युत फीडर पर तैनात SSO पर लापरवाही के आरोप, पटना पक्षी विहार विद्युत फीडर क्षेत्र के जैनपुरा की घटना

➡सुल्तानपुर -कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान…” , ‘अखिलेश के पास दलितों को धोखा देने की मशीन है’, ‘अखिलेश के पास मुस्लिमों को भी धोखा देने की मशीन है’, बिहार में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार, बिहार में हम मिलकर लड़ेंगे चुनाव

➡इटावा-मां के साथ जा रहा बच्चा हादसे का शिकार, ऑटो से उतरते समय कार ने मारी थी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, थकना बढ़पुरा क्षेत्र के कुंडेश्वर के पास की घटना

➡लखीमपुर-प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का काफिला रोका गया, जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो रहा था, क्षेत्रीय लोगों ने प्रभारी मंत्री का काफिला रोक लिया, नितिन का काफिला रोक कर समस्या से रूबरू करवाया, लखीमपुर के एलआरपी चौराहे पर काफी समय से जलभराव

➡गाजियाबाद-क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने किया खुलासा, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 11 लोग अरेस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों को बनाते थे निशाना, हेल्थ सर्विस प्रोवाइड करने का नाम पर ठगी करते थे, भारी संख्या में कंप्यूटर और डाटा रिकवर किया गया, टीम ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के साथ मिलकर रेड की

➡कन्नौज-पीएम मोदी के जन्मदिन पर दान किया खून, भाजपा नेताओं ने जिला अस्पताल में किया दान, मंत्री असीम अरुण, सुब्रत पाठक सहित कई नेता रहे मौजूद, मंत्री ने इस मौके पर ब्लड सेंटर का उद्घाटन भी किया, सेवा पखवाड़ा के रूप में पीएम का जन्मदिन मना रही भाजपा

➡उन्नाव -छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, कॉलेज प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच की शुरू, पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया, मारपीट में कई छात्रों को आई गंभीर चोट, सोहरामऊ क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का मामला

➡कन्नौज -पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का बयान, ट्रम्प का पीएम मोदी से बात करने पर बोले, ‘पीएम मोदी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान’, पूरे विश्व में वह सबसे लोकप्रिय नेता में शुमार- सुब्रत

➡बिजनौर -गुलदारों का सड़क पर टहलते वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के बाद ग्रामीणों में दहशत, राहगीरों ने 2 गुलदारों की वीडियो की वायरल, नजीबाबाद में हाल फिलहाल 4 लोगों की मौत, एक बार फिर गुलदार दिखने से लोग सहमे, इस्लामपुर बेगा गांव के पास दिखे गुलदार, नजीबाबाद के इस्लामपुर बेगा क्षेत्र का वीडियो

➡दुबई-एशिया कप पर GEO न्यूज के हवाले से खबर, PCB ने वापस होटल आने को खिलड़ियों से कहा, PCB ने टीम होटल में रुकने को कहा- GEO न्यूज, एशिया कप में आज पाक-UAE का मैच होना है, दुबई में रात 8 बजे से खेला जाना है मैच

➡दिल्ली-अब EVM में दिखेगी प्रत्याशी की रंगीन फोटो, चुनाव आयोग ने नियमों में किया संशोधन, बिहार विधानसभा चुनाव से होगी शुरुआत, EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो प्रदर्शित होगी, चुनाव चिन्ह के साथ रंगीन तस्वीर भी दिखेगी, 6 माह में चुनाव आयोग 28 नए कदम उठा चुका

➡अलीगढ़-पुलिस ने नशीला पदार्थ का किया विनष्टीकरण, 5.6 करोड़ का नशीला पदार्थ किया विनष्टीकरण, 138 अभियोगों में पकड़ा गया अवैध गांजा, चरस,स्मैक, एसपी क्राइम की अध्यक्षता में विनष्टीकरण की कार्रवाई

➡गाजियाबाद-वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा पर कार्रवाई, CBI स्पेशल कोर्ट ने संपत्ति कुर्की के आदेश दिए , आय से अधिक संपत्ति के मामले में होगी कुर्की, दीपक चंद्रा की 2 संपत्तियां कुर्क करने के आदेश, वर्तमान में मुंबई पासपोर्ट कार्यालय में है तैनाती, CBI ने 24 मार्च 2025 को दर्ज किया था मामला

➡आगरा -जल पुलिस की तत्परता से बची व्यक्ति की जान, यमुना नदी में बह रहे व्यक्ति का किया रेस्क्यू, ताजमहल के पास बहता हुआ पहुंचा था यमुना में, व्यक्ति को ताजमहल चौकी प्रभारी को किया सुपुर्द, थाना ताजगंज ताजमहल के पीछे दशहरा घाट क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी-श्रीलंका के पर्यटकों ने देखी गांव की ख़ूबसूरती, भावत ग्राम में विदेशी पर्यटकों ने चलाई चक्की , ग्राम में तरकशी की कला को भी सभी ने देखा, ग्राम में पहुंचकर बैलगाड़ी की सवारी करते दिखे, विदेशी पर्यटकों ने सिंघाड़े की खेती को जाना, विदेशी पर्यटकों ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की, भावत ग्राम में कई श्री लंका के पर्यटक पहुंचे थे

➡जालौन-प्रेमी युगल ने मंदिर में जाकर रचाई शादी, युवती ने मंदिर में जाकर प्रेमी संग लिए फेरे, परिजनों से नाराज युवती ने प्रेमी संग लिए फेरे, युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला।

 

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *