आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

* आज सुबहकी बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” में प्रतिभाग ,PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे,दोपहर 12 बजे सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे,अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम,विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान,विश्वकर्मा एक्सपो-2025′ का होगा भव्य शुभारंभ 17-19 सितंबर,MSME सेक्टर के लिए ₹1.32 लाख करोड़ का मेगा लोन पैकेज,’मिशन रोजगार’ के तहत 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स,111 कनिष्ठ सहायकों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र,शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगे सीएम योगी

➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह आज लखनऊ आएंगे,11 बजे वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर आएंगे ,राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

➡लखनऊ-महाराजा सुहेलदेव को लेकर टिप्पणी का मामला,महाराजा सुहेलदेव को लेकर आज होगा प्रदर्शन ,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आज प्रदर्शन,आज सभी जनपदों में किया जाएगा प्रदर्शन

➡सुल्तानपुर -मंत्री ओपी राजभर का सुल्तानपुर दौरा आज ,बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर में जनसभा ,बहलोलपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे,विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा ,सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं ओपी राजभर

➡रायबरेली-मंत्री राकेश सचान का रायबरेली दौरा आज,PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्य़क्रम,कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे राकेश सचान,सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान ,रक्तदान शिविर में मंत्री राकेश सचान करेंगे शिरकत

➡फर्रुखाबाद -प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आज पहुंचेंगे फर्रुखाबाद,प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाडा में पहुंचेंगे,मंत्री 11 बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुचेंगे

➡प्रयागराज-प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज प्रयागराज में रहेंगे,पीएम के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर स्वच्छता अभियान ,महर्षि भारद्वाज आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

➡लखनऊ-सीएम ने खराब सड़कों को लेकर दिए निर्देश,बारिश से खराब सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश,गड्ढामुक्त अभियान की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश,हाईवे, एक्सप्रेसवे, ग्रामीण, शहरी क्षेत्र की सड़के ठीक हो,दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ से पहले हों गड्ढामुक्त,त्योहारों में लोगों को आवाजाही में नहीं होगी कोई दिक्कत

➡लखनऊ-इंदिरा भवन में लगी दो नई लिफ्ट 15 दिन से बंद,कर्मचारियों की लिफ्ट को जल्द चालू कराने की मांग,PWD विभाग से अभी तक लिफ्ट का हैंडओवर नहीं

➡लखनऊ -सपा का प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल जाएगा पंजाब ,19, 20 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन ,सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा पंजाब

➡लखनऊ -यूनानी निदेशालय में स्टेनों ने बाबू को दौड़ाया,कहासुनी के बाद गाली-गलौज, मारपीट की नौबत,स्टेनो जावेद के खिलाफ हजरतगंज में FIR दर्ज,आरोपी स्टेनो मोहम्मद जावेद हुआ निलंबित,इंदिरा भवन स्थित यूनानी निदेशालय का मामला

➡अपडेट बिजनौर -शुगर मिल में दो शव मिलने का मामला,केमिकल टैंकर से चालक मुकेश का शव मिला,साथ ही सहायक सलमान का शव बरामद हुआ,सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंची, किया हंगामा,पुलिस ने भीड़ को समझाकर मिल से किया बाहर,एसपी अभिषेक झा घटनास्थल पर पहुंचे ,थाना धामपुर शुगर स्थित खोई ग्राउंड का मामला

➡उन्नाव-चोरी के शक में लोग रातभर कर रहे रतजगा ,हाथों मे डंडे और बल्ले लेकर कर रहे रतजगा,गंगाघाट के इंस्पेक्टर की कार्यशैली से नाराज ,बीती रात चोरों का एक घर को लूटने का प्रयास,गंगाघाट के शक्ति नगर मोहल्ले की घटना

➡झांसी-पुलिस ने बबीना हत्याकांड का पर्दाफाश किया ,दो आरोपी अमर सिंह और जय कुंवर गिरफ्तार,खलार नहर गोपालपुरा मोड़ पुलिया से गिरफ्तार ,प्रेम संबंध और पारिवारिक विवाद में की थी हत्य़ा ,चाकू, पत्थर और खून से सने कपड़े बरामद किए,हरदेवी नामक आरोपी फरार है, तलाश जारी,आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है

➡अम्बेडकरनगर-बीती रात गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप ,सूचना पर एसपी केशव कुमार, ASP पहुंचे गांव ,एसपी के साथ भारी पुलिस बल भी था मौजूद,अफवाह और सतर्क रहने की लोगों से की अपील ,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पीठापुर सरैया का मामला

➡अमेठी-अमेठी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक,डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा,महोत्सव को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार,अमेठी महोत्सव का आयोजन नवंबर 2025 में है प्रस्तावित

 

———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *