आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

➡️….मध्य प्रदेश: ‘मेरी चोटी काटकर..जनेऊ भी तोड़ दिया’

◆ MP पुलिस पर पीड़ित नरेन्द्र मिश्रा का आरोप

◆ सड़क हादसे में एक शख्स की मौत को लेकर मऊगंज में विरोध प्रदर्शन

◆ विरोध प्रदर्शन में लोगों ने सड़क जाम कर रखा था, जिसमें नरेंद्र भी शामिल थे

◆ मिश्रा का आरोप है कि पुलिस उसे थाने ले जाकर प्राइवेट लोगों के बीच पिटाई की

◆ घटना से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने मऊगंज SP को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की
➡️….लखनऊ में महिला दारोगा किडनैप, कार में बनाया बंधक, केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहले एक महिला दारोगा को किडनैप करने की धमकी गई और फिर बाद में उसे कथित तौर पर गाड़ी में अगवा कर लिया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक महिला दारोगा पर छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. वह लगातार दारोगा को परेशान कर रहा था. इस बीच मौका पाकर उसने साथियों संग उसे कार में बंधक बना लिया.
➡️… लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग कैंपस में एक डेडबॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई लेकिन इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि डेडबॉडी किसकी है इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. दावों की मानें तो शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. CCTV फुटेज में शख्स सीढ़ियों के पास जाता दिख रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा.
➡️….दिल्ली

➡बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

➡SC ने पूरे देश में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई

➡SC ने बुलडोजर एक्शन पर राज्यों को सख्त निर्देश

➡सार्वजनिक अतिक्रमण पर ही एक्शन होगा- SC
➡️…..आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था।

नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं।

आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा।

दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

: कपिल मिश्रा, उपाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा
➡️…..लंच ब्रेक और कॉफी टाइम में करें सेक्स…”, घटती आबादी से परेशान पुतिन ने युवाओं को कहा

रूस में घटती आबादी को लेकर व्लादिमीर पुतिन काफी चिंतित हैं. अब इस परेशानी से निपटने के लिए रूसी राष्ट्रपति ने नई तरकीब सोची है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने रूस के नागरिकों को लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्स करने की सलाह दे डाली है. पुतिन का यह निर्देश ऐसे समय आया है, जब रूस में प्रजनन दर घटकर प्रति महिला 1.5 हो गई है. रूस के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि किसी देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए भी वहां महिलाओं की प्रजनन दर कम से कम 2.1 होनी चाहिए.

वहीं, रूस के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. येवगेनी शेस्टोपालोव ने इस बात पर जोर दिया है कि बच्चे पैदा करने में काम (Work) बाधा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने रूस के लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए लंच और कॉफी ब्रेक का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि काम में ज्यादा व्यस्त होना सेक्स ना करने का कोई वैध कारण नहीं है. यह एक बेकार बहाना है. आप ब्रेक के बीच सेक्स कर सकते हैं. क्योंकि जीवन बहुत तेजी से बीतता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *