आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खबरें……………….*
*************************(
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आज अम्बेडकरनगर और वाराणसी जाएंगे , 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से अम्बेडकरनगर पहुंचेंगे सीएम, कटेहरी में रोजगार, वृहद ऋण मेले का CM करेंगे उद्घाटन, सीएम मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट भी करेंगे वितरित, देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में होगा CM का कार्यक्रम , 12:40 बजे सीएम लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना, दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, शाम 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, कानून व्यवस्था, विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे, बाबा काशी विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे , रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

➡लखनऊ- रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, सीएम की मौजूदगी में मिलेंगे 70 हजार रोजगार के अवसर , आज अंबेडकरनगर और अयोध्या में होने जा रहा रोजगार मेला, जनपद स्तरीय रोजगार मेला से युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, 18 अगस्त को अयोध्या में होगा वृहद रोजगार मेला का आयोजन, अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि में होगा आयोजन, करीब 50 कंपनियां प्रदान करेंगी 21 हजार रोजगार के अवसर, कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम होगा

➡लखनऊ- ख़ाला बाजार इलाके में अचानक गिरा पेड़, मोतीझील सुप्पा कब्रिस्तान के पास गिरा पेड़, पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से टला, सड़क के पास पेड़ गिरने से राहगीर बाल बाल बचे, लखनऊ के ख़ाला बाजार थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- नए पुल से युवक ने लगाई अचानक छलांग, राहगीरों और पुलिस ने युवक को बचाया, छलांग लगाने का कारण युवक से पूछ रही पुलिस, लखनऊ के थाना मदेयगंज क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- मकबरा आलिया में हुआ आग पर मातम, दहकते आंगारो पर लोगों ने नंगे पांव किया मातम, या हुसैन के नारे लगाते हुए किया आग पर मातम, कर्बला के 72 शहीदों की याद में आग पर मातम, लखनऊ के गोलागंज मकबरा आलिया में हुआ मातम

➡लखनऊ- KGMU में आज 20वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, दीक्षांत समारोह में गवर्नर आनंदीबेन पटेल रहेंगी मौजूद, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद, चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहेंगे मौजूद, अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन.

➡कानपुर – अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 हुई डीरेल, गोविन्द पुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर पटरी से उतरी , ट्रेन के कुल 19 डिब्बे पटरी से हुए हैं डीरेल, हादसे में कोई भी जनहानि की नहीं है सूचना, वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी साबरमती एक्सप्रेस, मौके पर रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के अफसर पहुंचे, यात्रियों में मचा हड़कंप, राहत व बचाव कार्य जारी, रेलवे के अधिकारियों ने शुरू की हादसे की जांच, देर रात एक बजे के बाद का बताया जा रहा मामला

➡रायबरेली- दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला, ग्रामीणों का देर रात तक डीएम आफिस के बाहर धरना, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व भीम आर्मी के लोग मौजूद, मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी न होने से नाराज , मामले में नामजद 6 आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव का मामला

➡वाराणसी – सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज वाराणसी, आजमगढ़ दौरा, सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अखिलेश यादव, एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अखिलेश यादव, बाबतपुर एयरपोर्ट से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे अखिलेश , सड़क मार्ग से आजमगढ़ जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ में निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे अखिलेश.

➡वाराणसी- देर रात बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, ज्वेलरी शॉप के मालिक पर किया फायरिंग, घर से मंदिर जाते समय बदमाशों ने बनाया निशाना,. घायल अवस्था में दुकानदार अस्पताल में भर्ती, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे, लोगों से पूछताछ में दो से तीन राउंड फायरिंग होने की बात, मौके से पुलिस ने एक खोखा किया बरामद, वाराणसी जनपद के चितईपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡फतेहपुर- भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या , छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर ली जान, शराब के नशे में दोनों भाइयों में हुआ था विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, इलाकाई पुलिस ने हत्यारे भाई को हिरासत में लिया, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी किया बरामद, चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई धाम गांव की घटना

➡सहारनपुर – नाटकीय ढंग से हुई लूट का 30 मिनट में खुलासा , थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने खुलासा किया, बाइक सवार दो भाइयों ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी, गांव के ही तीन लोगों पर लगाया था लूट का आरोप, गांव दतौली मुगल और लखनोती खुर्द के बीच की घटना.

➡अमेठी- 8 दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत, इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से की मुलाकात, दर्ज़ मुकदमे में और विधिक कार्रवाई का दिया आश्वासन,, दबंगों के खिलाफ पुलिस को पहले ही मिल चुकी है तहरीर, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के गाजनपुर गांव का मामला

➡हापुड – मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद नींद से जागे अफसर, हापुड में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, प्रसाशन ने करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि कराया कब्जा मुक्त, बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त किया, 3.5 हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि से हटवाया कब्जा, जिले के धौलाना तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई

➡मेरठ – थाने में लावारिस खड़ी लक्जरी कार में हुआ ‘जादू’, दो साल से दाखिल कार पर प्रगट हुआ “गाड़ी नंबर”,. गाजियाबाद के “फर्जी नंबर” से कई दिन दौड़ी कार, ‘जादुई कार’ का चेकिंग में किया गया है इस्तैमाल, खबर फैलने के बाद पुलिस ने उतार दिया फर्जी नंबर, मेडीकल थाने में ‘रिलीविंग’ और ‘कार मैजिक’ चर्चा में

➡बलरामपुर- पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का विवादित बयान, राम की धरती अयोध्या को लेकर बयान दिया, अयोध्या अगर है तो गोनर्ड एवम गोंडा के कारण- सिंह, जितना सुंदर इतिहास गोंडा का उतना अयोध्या का नहीं, इसने अटल जी को ही नहीं मोदी जी को भी पीएम बनाया, पूर्व पीएम की पुण्य तिथि पर आयोजित समारोह पर बोले

➡बिजनौर- पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, एक साल से आरोपी कर रहा था जबरन रेप, पीड़िता ने मां को दी पूरी घटना की जानकारी, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी पिता की तलाश में जुटी इलाकाई पुलिस, अफजालगढ थाना क्षेत्र के गांव नेजोसराय की घटना

➡रायबरेली- ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंक झोक, थाने में ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, 13 अगस्त को स्कूल जाते समय छात्रा हुई थी लापता, लखनऊ से अज्ञात महिला संग छात्रा हुई बरामद, परिजनों का आरोप पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बछरावां थाना क्षेत्र के अमावां दोस्तपुर का मामला

➡बुलंदशहर – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे बुलंदशहर , खुर्जा आएगे भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व मंत्री सरवर हुसैन की फैक्ट्री का करेंगे भ्रमण, पॉटरी नगरी खुर्जा में आज आएंगे रामनाथ कोविंद

➡देहरादून- कई दिनों से भारी बारिश का दौर लगातार जारी , बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी, पिछले कुछ दिनों पहले प्रदेश में सैकड़ों सड़कें बाधित, ग्रामीण मार्ग सहित 100 से ज्यादा मार्ग अभी भी बाधित

➡दिल्ली- भारतीय रेसलर विनेश फोगाट आज लौटेंगी भारत, आज सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगी

➡लखनऊ- कोलकाता में डॉक्टर का रेप, मर्डर का मामला, घटना के विरोध में आज डॉक्टरों की हड़ताल, आईएमए ने 24 घंटे हड़ताल का एलान किया है, इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सभी अस्पतालों में OPD बंद, ऑपरेशन, जांच, OPD समेत कई सेवाएं प्रभावित, कल सुबह 6 बजे तक डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी, सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर, डॉक्टरों और अस्पतालों पर हमले का मुद्दा भी उठाया.

➡लखनऊ- यूपी में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर अलर्ट, बिहार सीमा से लगे जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश, लखनऊ में बरामद हुआ था 1.38 करोड़ के इंजेक्शन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन गर्भाशय संकुचन के समय दिया जाता, बच्चों के जन्म के समय गर्भाशय संकुचन बढ़ाने में दिया जाता, इंजेक्शन से प्रसव शुरू करने में मिलती है मदद, जानवरों पर इंजेक्शन का प्रयोग है प्रतिबंधित.

➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के आदेश का मामला, उच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं- स्वामी, विश्वास है कि आरक्षित वर्ग को अब न्याय मिलेगा- स्वामी, आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों की भर्ती हुई- स्वामी, हाईकोर्ट ने नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया – स्वामी.

➡लखनऊ- डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सिविल अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला इलाज, सिविल अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह हुई बंद, सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल, पर्चा काउंटर पर लोग इलाज के लिए लाइनों में लगे

➡कानपुर- गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल, ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट , ट्रेन नंबर 01823/01824 झांसी-लखनऊ JCO आज कैंसिल , ट्रेन नंबर 11109 झांसी-लखनऊ जंक्शन JCO आज कैंसिल , ट्रेन नंबर 01802/01801 कानपुर-मानिकपुर JCO कैंसिल, ट्रेन नंबर 01814/01813 कानपुर-झांसी JCO आज कैंसिल, ट्रेन नंबर 01887/01888 ग्वालियर-इटावा JCO आज कैंसिल, ट्रेन नंबर 01889/01890 ग्वालियर-भिंड JCO कैंसिल की गई, जबकि तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-झांसी का रूट डायवर्ट किया गया, ट्रेन नंबर 22537 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल भी डायवर्ट, ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल भी डायवर्ट

➡कन्नौज – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बस सवार कई यात्री हुए घायल, पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कराया भर्ती, 17 गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती, लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही बस, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 194 किलोमीटर कट की घटना

➡प्रयागराज – नवाबगंज थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अतिरिक्त इंस्पेक्टर रमेश कुमार रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट, एंटी करप्शन ने 40 हजार रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार, आनापुर के मोहम्मद सलीम ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी, केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए आरोपी मांगे थी रिश्वत , आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

➡प्रयागराज – जालौन में राष्ट्रीय ध्वज अपमान केस में HC से राहत नहीं, मुस्लिम समाज के 6 व्यक्तियों को नहीं मिली राहत, मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडे पर लिखी थी अरबी आयत, HC ने आपराधिक मामला रद्द करने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के समान , राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम का उल्लंघन है, याचियों के खिलाफ थाना जालौन में FIR दर्ज की गई है,, ऐसी घटना सांप्रदायिक विवाद पैदा कर सकती हैं- हाईकोर्ट, गुलामुद्दीन 5 अन्य की ओर से दाखिल याचिका खारिज, जस्टिस विनोद दिवाकर की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.

➡पीलीभीत- गर्भवती महिला BDC सदस्य के पति को ले जाने पर बवाल, चुनाव को लेकर सदस्यों के जोड़ तोड़, खरीद फरोख्त शुरू, होटल में मैदान में उतरे 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दावेदार अपूर्व, अतेंदर गुट के बीच फिल्मी स्टाइल में मारपीट, 22 अगस्त को होना पूरनपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, पूरनपुर कोतवाली इलाके के राम होटल का मामला.

➡अमेठी – अमेठी में मामूली बात को लेकर दबंग यवकों ने की मारपीट , मारपीट के बाद दबंग युवकों ने की तोड़फोड़, हवाई फायरिंग, CHC फुरसतगंज परिसर में खड़ी कार में साथ की तोड़फोड़, पुलिस ने गंभीर घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी, फुरसतगंज क्षेत्र के सीएचसी फुरसतगंज परिसर का मामला.

➡बिजनौर – मंदिर में सो रहे पुजारी पर जानलेवा हमला, हमले के बाद बदमाश 2 फोन, 2 बैग लेकर फरार, मंदिर से कुछ ही दूरी पर चोरी हुआ मिला सामान, बदमाशों ने साधु पर कई बार हमला कर किया घायल, पुजारी पर हमले के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष, थाना नांगल सोती के महमसापुर मंदिर की घटना.

➡हापुड़ – पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, युवक की हत्या कर शव को लटकाने की आशंका, शव के पास मिली शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल, मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, नगर कोतवाली के निजामपुर स्थित लक्ष्मण गढ़ी का मामला.

➡आज़मगढ़ – आजमगढ़ की महिलाओं ने PM मोदी को भेजी राखी, ब्लैक पॉटरी की बनी राखी महिलाओं ने की भेंट, कारीगरों से स्पेशल महिलाओं ने बनवाई राखी, सुपर ब्रदर राखी का रखा गया है नाम, 4 साल से महिला भेज रही है PM मोदी को राखी, PM मोदी की लंबी आयु की भगवान से की कामना.

➡बरेली- बरेली में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, मृतक सूरज कुछ दिन पहले लड़की को ले गया था, लड़की के परिजनों ने मृतक सूरज पर दर्ज कराई थी FIR, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सूरज ने किया सुसाइड.

➡हापुड़ – हापुड़ की सड़कों पर स्टंटबाजी का मामला, पुलिस ने एक बाइक का काटा चालान, दो बाइक के नम्बर खोज रही पुलिस, स्टंटबाजी पर 8 हजार रुपए का चालान काटा, तीन बाइकों पर सवार स्टंटबाजों ने किया था स्टंट, कॉलेज की युवतियों को देख किया था स्टंट, नगर कोतवाली के दिल्ली रोड का मामला.

➡मऊ – ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर , बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत , ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही देख किया हंगामा, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क किया जाम , ट्रक चालक फरार,ट्रक को पुलिस ने लिया कब्ज़े में, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर कर कराया शांत, कोपागंज थाना क्षेत्र का है मामला.

➡पीलीभीत – दवाई लेकर घर लौट रही बुजर्ग महिला से हुई लूट, आरोपी ने महिला के कान के कुंडल लूटे, वारदात CCTV में कैद , कुंडल लूटने का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद का मामला .

➡दिल्ली- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का घटना को लेकर बयान, किसी बड़े पत्थर से टकराई ट्रेन – अश्विनी वैष्णव, घटना की जांच IB को सौंपी गई है – अश्विनी वैष्णव, IB, यूपी पुलिस घटना की जांच में जुटी- अश्विनी वैष्णव, किसी के घायल होने की खबर नहीं – अश्विनी वैष्णव, कुछ सूबत मिले हैं उसकी जांच हो रही- अश्विनी वैष्णव.
—————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *