एक पिता कोअपने गुमशुदा बेटे को खोजने के लिए आप सभी की मदद की जरूरत है ये लड़का मुकुल शर्मा जो बल्लभगढ़ हरियाणा का रहने वाला है परिवार के द्वारा इनकी हर जगह तलाश की गई है तथा अभी तक इस मुकुल शर्मा नामक बच्चे का कही भी पता नहीं चल पा रहा है इनके पिता जीआज भी अपने बेटे का बेशब्री से इंतजार कर रहे है इन्हेंआप सभी से सहयोग की आशा है इनका कहना है कि बच्चे को गुम हुए काफी समय बीत गया इसलिएलड़का के चेहरे में चेंजिंग हो सकती हैं साथियों जिस वक्त यह लड़का गुमशुदा हुआथा उस समय यह दसवीं क्लास मेंपढता था आप सभी साथियों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंतथा बच्चे को ढुँढवाने मे परिवार की मदद करे
करीब चौदह वर्ष पूर्व गुमशुदा बेटे मुकुल शर्मा के परिवार को आज भी अपने बेटे के लौटने का इंतजार है परिवार काफी परेशान है लेकिन खोजवीन मे परिवार आज भी लगा हुआ है इस खबर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐💐💐क्ष
