आज की कुछ खास खवरे-
*************************
➡लखनऊ- राजधानी में 6 टप्पेबाज महिलाओं का गिरोह गिरफ्तार, आजमगढ़ और गोरखपुर की रहने वाली है आरोपी महिलाएं,गिरोह बनाकर घटनाओं को राजधानी में देती थी अंजाम ,CCTV की मदद से 6 महिलाओं को किया गिरफ्तार, आरोपी महिलाओं के पास से 52 हजा कैश भी बरामद
➡लखनऊ – रोडवेज बस ने मारी डिवाइडर पर जोरदार टक्कर, रोडवेज बस चालक की लापरवाही से लगी टक्कर, बस में सवार यात्री ज़ोरदार टक्कर से सहमे, लखीमपुर से लखनऊ आने वाली बस की टक्कर, टक्कर के बाद चालक बस को लेकर रफू चक्कर, CDRI जनरल वाली कोठी के सामने का मामला
➡लखनऊ – 8 महिलाएं और एक पुरुष पुलिस के हत्थे चढ़े, उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में करते थे टप्पेबाजी, टप्पेबाजों के गिरोह में नाबालिग लड़की भी शामिल, मोहनलालगंज पुलिस ने गिरोह को किया गिरफ्तार, 25 हजार कैश,सोने की चेन और 2 बोलेरो बरामद, CCTV की मदद से सभी आरोपी किए गए गिरफ्तार
➡लखनऊ – 8 महिलाएं और एक पुरुष पुलिस के हत्थे चढ़े, उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में करते थे टप्पेबाजी , टप्पेबाजों के गिरोह में नाबालिग लड़की भी शामिल, मोहनलालगंज पुलिस ने गिरोह को किया गिरफ्तार, 25 हजार कैश,सोने की चेन और 2 बोलेरो बरामद, CCTV की मदद से सभी आरोपी किए गए गिरफ्तार
➡लखनऊ – लखीमपुर में बाइक पर बिजली तार गिरने से हादसा, सीएम योगी ने घटित दुर्घटना के प्रति जताया शोक, बाइक पर गिरा बिजली का तार, 3 लोगों की मौत, बाइक पर अचानक गिर गया था बिजली का तार, बिजली विभाग अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश, घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश, शोकाकुल परिजनों के प्रति CM ने जताई शोक संवेदना, पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराएं हर संभव मदद-CM, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने के निर्देश
➡कानपुर देहात – जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर कर रहा जबरन कब्जा, पीड़ित परिवार के पट्टे की जमीन पर कर रहा कब्जा, डीएम के निर्देश के बाद भी हो रहा जबरन कब्जा, लेखपाल, तहसील अधिकारियों की सह पर हो रहा कब्जा, कब्जा रोकने गए परिवार पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट के बाद परिवार की पुलिस ने नहीं की सुनवाई, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, झोपड़ी में रहकर पीड़ित परिवार कर रहा जीवन यापन, कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव मलिकपुर का मामला
➡अयोध्या – भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, शराब पीने से मना करने पर हुआ था झगड़ा, बड़े भाई ने डंडे से सिर पर किया था प्रहार, सिर पर चोट लगने से हुई थी छोटे भाई की मौत, थाना पटरंगा के जुनैद पुर गांव का मामला
➡उन्नाव – युवक की इलाज के दौरान मौत का मामला, परिजनों ने पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग किया जाम, 3 घंटे से मार्ग को परिजन, ग्रामीण किए हैं जाम, मृतक युवक की मां हत्या का लगा रही आरोप, एफआईआर दर्ज करवाने की मांग पर अड़े परिजन, SDM,CO, एसएचओ समझाने का कर रहें प्रयास, परिजन अधिकारियों की नहीं सुनने को है तैयार, परिजन मार्ग जाम कर न्याय की कर रहें मांग
➡महराजगंज – पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ युवक को पकड़ा, 22 ग्राम स्मैक, 15 नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़ा, भारत-नेपाल के सीमा सोनौली बॉर्डर हुआ अरेस्ट, भारत से नेपाल पगडंडियों के रास्ते जा रहा था युवक, अभियुक्त गिरफ्तार, अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दी तिवारी बाजार से पकड़ा
➡महराजगंज – ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,उनके भाई पर लगा आरोप, जमीन कब्जाने का लगा आरोप, धरने पर बैठा बुजुर्ग, शिकायतकर्ता की जमीन पर संचालित है ईंट भट्ठा, एग्रीमेंट समाप्त होने पर भी खाली नहीं कर रहा जमीन, आज बैनर लगाकर बुजुर्ग बैठा धरने पर पुलिस उठा ले गई, ग्राम रामपुर पोस्ट सोनरा, थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, दोनों बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, ट्रेन के सामने 2 बच्चों को लेकर कूदी,तीनों की मौत, लालापुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही महिला, घूरपुर के जसरा रेलवे फाटक के पास का मामला
➡मैनपुरी – तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, दोनों दोस्तों के साथ घर से खेलने के लिए निकले थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, कोतवाली भोगांव के ग्राम महानंदपुर के रहने वाले थे मृतक
➡मैनपुरी – मामूली विवाद में 2 पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे, भीड़ ने ग्रामीणों को आता देख धमकी देकर हुआ फ़रार, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई शुरू की, थाना घिरोर के ग्राम नगला केहरी की घटना
➡मैनपुरी – कोर्ट के आदेश पर सड़क हादसे की पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज, घायल युवक फिरोजाबाद से बारात में मैनपुरी आ रहा था, कार ने बाइक को मारी थी टक्कर, 2 लोग हुए थे घायल, घायलों में एक युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत, घिरोर पुलिस ने नहीं दर्ज की थी घायल मृतक की रिपोर्ट, थाना घिरोर के कोसमा चौराहे की घटना
➡अमेठी – राजकीय नलकूप को ठीक करने पहुंचे कारीगर, जुगाड़ कर मिस्त्री ने राजकीय नलकूप को चलाया, किसानों ने खुद आज के दिन चलाया नलकूप, 4 साल से ठीक तरीके से नहीं चला नलकूप-किसान, खेतों में सिंचाई करने में काफी समस्या-किसान, कटारी गांव के राजकीय नलकूप 22 का मामला
➡शाहजहांपुर – 3 मकान, एक आटा चक्की जलकर हुई खाक, चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ीयां मौके पर पहुंची, थाना खुटार के कोल्हूगाढा गांव की घटना
➡फर्रुखाबाद – युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, नाबालिग के चिल्लाने पर युवक छोड़कर हुआ फरार, नाबालिग ने परिजनों को घटना की दी जानकारी, नाबालिग के पिता ने युवक के घर पर जाकर की शिकायत, युवक के परिजनों ने पिता को जान माल की दी धमकी, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबने से 3 की मौत, एक युवक को गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाला, गोताखोरों ने गंगा नदी से 3 शवों को बरामद किया, थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट का मामला
➡फर्रुखाबाद – 2 दिन से लापता युवक का गंगा किनारे मिला शव, कल दशहरा के पर्व पर गया था गंगा घाट के किनारे, युवक गंगा नदी में पैसे बीनने के लिए था घुसा, गहरा पानी होने के कारण युवक गंगा नदी में डूबा, गंगा घाट पर पहुंचे साधुओं ने शव को उतराते देखा, थाना कमालगंज क्षेत्र के कुंडापुरा गांव का मामला
➡रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद दुकान में जा घुसी कार, कार की टक्कर से महिला हुई घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया, सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहे की घटना
➡रायबरेली – पुरानी रंजिश को लेकर जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोगों ने जमकर की मारपीट, मारपीट में महिला के सर में आई गम्भीर चोट, लाठी, डंडों से लैस लोगों ने किया जानलेवा हमला, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे हनुमंत सिंह गांव की घटना
➡रायबरेली – रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 लोग घायल, हादसे में बाइकों के उड़े परखच्चे, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया सीएचसी, बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव की घटना
➡रायबरेली – तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 4 लोगों को रौंदा, हादसे में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत, 3 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, डीह थाना क्षेत्र के बरुआपुर के पास की घटना
➡श्रावस्ती – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने सिरसिया पुलिस को दी सूचना, सिरसिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव की घटना
➡जालौन – मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की मौत का मामला, मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन, परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज, सरकारी आवास में मुख्य आरक्षी का शव मिला था, मृतक के परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, जालौन के कैलिया थाना परिसर का मामला
➡सुल्तानपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार लोगों ने कूद कर बचाई अपनी जान, लखनऊ से इलाज कराकर बलिया जा रहे थे कार सवार, दोस्तपुर क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की घटना
➡सुल्तानपुर – फॉल्ट ठीक करते समय विद्युत संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव की घटना
➡मिर्जापुर – अपना दल एस ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल को दिया नोटिस, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल को पार्टी ने दिया नोटिस, लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी के पक्ष में किया था प्रचार, रॉबर्ट्सगंज से प्रत्याशी रही रिंकी कोल के विरुद्ध किया था प्रचार, विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर दिया नोटिस
➡हमीरपुर – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत,1 गंभीर घायल, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल इलाके का मामला
➡चित्रकूट- रेलवे स्टेशन परिसर में दो पक्षों में हुई मारपीट जान बचाकर भाग रहा युवक स्टेशन रोड के एक गेस्ट हाउस की सीढी चढ़कर भागने की फिराक में असंतुलित होकर छत से गिरा, हुई मौत,सदर कोतवाली कर्वी के स्टेशन रोड की घटना
➡प्रतापगढ़ – शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए मारपीट, भाई व बहन का आपस में जमकर हुआ विवाद, विवाद बढ़ने पर दोनों तरफ से चली लाठियां, बेटे से नाराज होने पर बेटी के घर रहती थी मां, बेटी के यहां दम तोड़ने पर नाती कर रहा था क्रियाकर्म, जानकारी मिलने पर बेटा पहुंचा, बहन से हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मानिकपुर थाना के करेंटी घाट पर जमकर चली लाठी
➡बस्ती- बस्ती परिक्षेत्र के 101 उप निरीक्षकों का किया गया स्थानांतरण, IG ने एक जिले में 6 साल पूरा कर चुके उप निरीक्षकों को हटाया
➡बस्ती – डीजे में करंट उतरने से युवक की दर्दनाक मौत, झुलसे युवक की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत, दुबौलिया थाना क्षेत्र के श्रवनपुर गांव की घटना
➡इटावा – पुलिस की गिरफ्त से 3 शातिर बदमाश फरार, तीनों शातिर बदमाश ट्रेन से कूदकर हुए फरार, ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जा रही थी पुलिस, प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ले जाते वक्त हुए फरार, बदमाशों को ट्रेन से 2 SI,2 सिपाही ले जा रहे थे, इटावा GRP के इकदिल नहर के समीप का मामला
➡लखीमपुर – हाईटेंशन का तार बाइक पर गिरने से हादसा, हादसे में तीन की झुलसकर दर्दनाक मौत, हादसे में महिला समेत दो अन्य गंभीर झुलसे, गंभीर झुकसे लोगों को CHC गोला भेजा गया, पीलीभीत के रहने वाले है सभी मृतक, हैदरबाद के बड़ी नहर पर की घटना
➡बरेली – BOB के कार्यालय में आग लगाने का मामला, पुलिस ने बैंक मैनेजर अंकित गोयल को पकड़ा, सीडीओ कार्यालय में भी आग लगाने का किया था प्रयास, अंकित गोयल ने पत्नी की कार में भी लगाई थी आग, अंकित से ट्यूलिप ग्रैंड सोसायटी के लोग भी थे परेशान, पुलिस ने अंकित के खिलाफ दर्ज किए थे मुकमदे, कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार
➡बदायूं – 2 पक्षों की मारपीट में तमंचा लहराने का मामला, खबर चलने के बाद चार लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट, पुलिस ने तमंचा लहराने वाले अभियुक्त को पकड़ा, अभियुक्त समेत दो तमंचों के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बिल्सी क्षेत्र के जिनोरा गांव में हुई थी जमकर मारपीट
➡वाराणसी – मुख्य जिला विकास अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो ग्राम पंचायत सचिवों को किया निलंबित, एक ग्राम ग्राम पंचायत सचिव को किया टर्मिनेट, लाखों रुपए के गबन करवाए जाने का आरोप, बिना कार्य स्वीकृति कर लाखों रुपए गबन का आरोप
➡चित्रकूट – रगौली गांव में बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में हमलावरों ने बुजुर्ग की हत्या की, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, कर्वी कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव की घटना
➡बुलंदशहर- खुर्जा स्विमिंग पुल नहाकर लौट रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल बिजली के खंबे से टकराई,गंभीर घायलों को कराया गया जटिया अस्पताल में भर्ती, खुर्जा कोतवाली नगर के ढाकर के निकट का मामला
➡अलीगढ़ – नहर में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, खैर थाना इलाके की फतेहगढ़ी नहर की घटना
➡सोनभद्र- तेज तूफान में विद्यालय भवन पर गिरा बीएसएनएल का टावर, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के भवन पर गिरा बीएसएनएल का टावर, विद्यालय का भवन हुआ क्षतिग्रस्त, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार की घटना
➡दिल्ली – NEET परीक्षा में गड़बड़ी पर देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP, AAP राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट, कल सुबह 10 बजे दिल्ली में जंतर मंतर पर AAP का प्रदर्शन, हर राज्य की राजधानी में कल AAP प्रदर्शन करेगी
➡नैनीताल – मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी पहुंचे नैनीताल, कई विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, वनाग्नि से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया, स्लाइडिंग जोन का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, बिजली-पानी की कटौती,वनाग्नि को लेकर बैठक ली, विधायक सरिता आर्य,राम सिंह कैड़ा मौजूद रहे
➡पश्चिम बंगाल – पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे का मामला, अस्पताल में घायलों से मिले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बाइक से घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
➡देहरादून – उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, भाजपा के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा की, बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस ने लखपत बुटोला को टिकट, मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन मैदान में, 10 जुलाई को दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, काजी निजामुद्दीन 19 जून को करेंगे नामांकन-करन, 21 जून को बद्रीनाथ से लखपत बुटोला का नामांकन