आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे……………….*

➡रायबरेली- 14 जून से लापता 16 वर्षीय युवक का शव मिला, थाने से 500 मीटर दूर जंगल में मिला शव, मृतक के शरीर मे कई जगह मिले चाकुओं के निशान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर की घटना,

रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, दबंग ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, हरचंदपुर के हसनापुर गांव के निवासी बताये जा रहे दबंग, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अचलेश्वर रहवां की है घटना

सोनभद्र- लाखों की कीमत का अल्मुनियम प्रोडक्ट बरामद, 76.59 लाख कीमत का गबन किया गया था प्रोडक्ट, हिंडालको कंपनी का गबन किया प्रोडक्ट पुलिस ने पकड़ा, दो अंतरर्राज्जीय बदमाश गिरफ्तार, पांच हुए फ़रार , दो ट्रक, पिकअप वाहन सहित 7500 नगद भी बरामद, 21 मई को पिपरी थाने में दर्ज हुआ था गबन का मुकदमा, दिल्ली, झारखंड, गाजियाबाद और पंजाब के आरोपी शामिल

अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर में आज मनाया जायेगा बकरीद का त्योहार , त्योहार को लेकर एसपी ने तैयार किया सिक्योरिटी प्लान , 450 से ज्यादा जगहों पर नमाज अदा की जाएगी , जिलेभर के पशु बाड़े के मालिकों को किया गया पाबंद , 83 संवेदनशील जगहों पर CCTV और ड्रोन से निगरानी, प्रतिबंधित पशु बाड़ों पर पुलिस की तैनाती की गयी , लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

हाथरस- राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या का मामला, ,पुलिस 24 घंटों में 2 आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल, दो अन्य आरोपी जीतेन्द्र और सोनू की तलाश हुई तेज, एसपी निपुण अग्रवाल ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम, एसपी ने बनाई पुलिस टीम, लगातार दबिश दे रही है टीमें, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के धौलपुर गांव का निवासी था मृतक

फ़िरोज़ाबाद- ईदगाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा होगी नमाज, बकरीद की नमाज सुबह 7.15 पर होगी अदा, 7.30 पर जामा मस्जिद में होगी ईद की नमाज अदा, नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन ने किये व्यापक इंतजाम, शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सभी वाहनों की एंट्री बंद

मेरठ- मेरठ में ऑनर किलिंग की वारदात से हड़कंप , ,प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गोली मारकर हत्या परिजनों ने प्रेमिका की भी गोली मारकर की हत्या, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना भावनपुर के पंचगांव अमरसिंह पुर की घटना

बस्ती- दहेज लोभियों की बलि चढ़ी एक और नव विवाहिता, नव विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाया, दुपट्टे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ मामले का खुलासा , हत्या के मामले में पुलिस ने दर्ज किया नामजद मुकदमा, पति शेषनाराय, ननद मंजू, जेठ बंशी धर के विरुद्ध केस, दुबौलिया थाना क्षेत्र के खालवा पंडित पुरवा का मामला

हापुड- जर्जर मकान की छत गिरने से हादसा, ,छत के मलबे में परिवार के तीन सदस्य दबे, लोगो ने मलबे में दबे परिवार के लोगों को बचाया, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, गढ़ कोतवाली के मोहल्ला चौधरीयान का मामला

बहराइच- बहराइच जिले में एक्शन मोड में यातायात पुलिस, नायब तहसीलदार के वाहन समेत 2 वाहनों पर कार्यवाही, यातायात पुलिस ने रोका नायब तहसीलदार का प्राइवेट वाहन, प्राइवेट वाहन से उतरवाई लाल नीली बत्ती, किया चालान, दूसरी ओर फर्राटा भर रही फर्राटा भर रही बुलेट सीज, पुलिस ने बुलेट को सीजकर अपने कब्जे में लिया, दरगाह के सालारगंज चौकी से चंद कदम दूरी का मामला

बुलंदशहर- मेडिसिन की फैक्ट्री में लगी आग ने लिया विकराल रूप, आसपास के कस्बों से मंगाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पुलिस व दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा, 5 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,आग से जनहानि को कोई ख़बर नहीं, करोड़ों का नुकसान हुआ ,बड़ी बड़ी लपटों से लोगों में बेचैनी, इलाके में मची अफरातफरी, सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के सनराइज मेडिकल की घटना

शाहजहांपुर- अंबा सिनेमा घर में भीषण आग लगी, शॉर्ट सर्किट से लगी सिनेमा घर में आग, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची, सिनेमा घर के आसपास बना अफरा तफरी का माहौल, चौक कोतवाली के अंबा सिनेमा घर की घटना

अलीगढ़- साइबर कैफे संचालक ने सुसाइड नोट लिख की खुदकुशी, ,आर्थिक तंगी से परेशान था मृतक धर्मेंद मनुजा साइबर कैफे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सिविल लाइन इलाके के केंद्र बिंदु की घटना

उन्नाव- स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई मोटर साइकिल, बेटे के साथ मायके जा रही मां उछल कर गिरी राहगीरों की मदद से बेटा मां को लेकर पहुंचा सीएचसी, चिकत्सक ने किया 48 वर्षीय शांति देवी को मृत घोषित , पुरवा कोतवाली के रम्माखेड़ा गांव के पास की घटना

उत्तरकाशी- दो स्थानीय ट्रैकर्स के फंसने की जानकारी प्राप्त हुई, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह ने रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया, SDRF, वन विभाग व पुलिस विभाग की टीमों को भेजा, एक व्यक्ति के अचेतावस्था में होने की सूचना मिली, कांता प्रसाद नामक दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बताया गया, जनपद के डोडीताल ट्रैक पर मांझी इलाके की घटना

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *