आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-विधानभवन में कल होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम योगी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे , स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में बैठक होगी, सर्वदलीय बैठक से पहले कार्य समिति की बैठक होगी
➡लखनऊ-सपा विधानमंडल दल की कल होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे , दोपहर 3 बजे से सपा कार्यालय में होगी बैठक, सभी सपा विधायक और MLC होंगे शामिल, 18 फरवरी से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र
➡कौशांबी में व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, व्यक्ति के गर्दन और चेहरे पर किया गया वार, गांव के बाहर झोपड़ी में व्यक्ति का शव मिला, मोहब्बतपुर पइंसा थाने के गोसैलमपुर की घटना
➡संभल-जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे में हिंसा का मामला, CCTV के आधार पर मो.हसन और समद गिरफ्तार, पत्थर बाजी और गोली बाजी करने का है आरोप, संभल की नखासा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡अयोध्या-तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, कुमारगंज के बरईपारा में हुआ हादसा
➡संभल -दबंगों ने जंगल ले जाकर युवक की पिटाई की, कार सवार दबंगों ने जगंल में युवक को पीटा, दावत के बहाने से पीड़ित को ले गए थे दबंग, लाठी डंडों से पिटाई कर बनाया पीड़ित का वीडियो, जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर का है मामला
➡बाराबंकी -अभियुक्त उत्तर सिंह,माया राजपूत पर बड़ी कार्रवाई, फर्जी कम्पनी LUCC के माध्यम से करते थे धोखाधड़ी, लोगों को दोगुना का लालच देकर फर्जी बांड भराते थे, मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर करते थे धोखाधड़ी, अभियुक्तों के आवासों के बाहर पुलिस ने लगाई नोटिस
➡हरदोई-ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार घायल, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, परिजनों समेत ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेंहदर रोड पर हादसा
➡बरेली-दबंग ने पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी दी, तलवार लेकर पड़ोसियों को दबंग दे रहा गालियां, तलवार लेकर धमकाने का वीडियो हुआ वायरल, बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की घटना
➡वाराणसी-श्रद्धालुओं से भरा मालवाहक वाहन पलटा, हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, काशी विश्वनाथ में दर्शन कर लौटे थे श्रद्धालु, सभी श्रद्धालु वेस्ट बंगाल के बताए जा रहे , वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, कैंट थाना क्षेत्र के भोजूवीर के पास की घटना
➡अमेठी-20 वर्ष बाद शिव मंदिर में विधिवत पूजा पाठ शुरू, मुस्लिम समुदाय के लोगों का मंदिर पर था अतिक्रमण, तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर की जांच, जांच के बाद आज मंदिर परिसर में विधिवत पूजा पाठ , 120 वर्ष पहले दलित परिवार ने बनवाया था शिव मंदिर, भारी पुलिस बल के बीच शुरू हुई पूजा,लोगों में उत्साह, मुसाफिरखाना कोतवाली के औरंगाबाद गांव का मामला
➡अयोध्या-10 दिन से लापता किशोरी का नहीं लगा सुराग, 4 नामजद, 2 अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार का है मामला, पुलिस को लड़की की लोकेशन मुंबई में मिली, अयोध्या से पुलिस की टीम मुंबई भेजी गई, जल्द कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी
➡एटा -तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा, साइकिल सवार किशोर की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लिया,चालक पर FIR, थाना मारहरा के सराए जरेलिया मार्ग की घटना
➡वाराणसी-श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते स्कूल बंद, भारी भीड़ के चलते स्कूल फिर किए गए बंद, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए, 22 फरवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश, काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है
➡चंदौली के डगरिया सरकार मठ के महंत को हटाया गया, सिद्ध पीठ के महंत को आनंद पंचायती अखाड़ा ने हटाया, मंदिर के महंत द्वारा अनैतिक कार्य की मिली थी शिकायत, आनंद पंचायती अखाड़ा पुलिस के साथ पहुंचा डगरिया धाम, कालीचरण गिरी महाराज को नियुक्त किया नया महंत, पूर्व महंत मनसा गिरी को मठ से किया गया बाहर, डगरिया सरकार मठ आनंद पंचायती अखाड़ा से हैं संबद्ध
➡सिद्धार्थनगर -पॉलीटेक्निक की छात्रा का दुपट्टे से लटका मिला शव, बगल के कमरे की छात्रा ने कॉलेज प्रशासन को दी सूचना, गौतम बुद्ध राजकीय पॉलीटेक्निक का है मामला
➡अलीगढ़-हत्या के प्रयास में वांछित 2 अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्तों से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद, अलीगढ़ के गोण्डा थाना पुलिस ने किया अरेस्ट
➡मेरठ-RAF के जवान ने पत्नी और बेटी संग खाया ज़हर, जवान केशपाल की मौत,पत्नी-बेटी का चल रहा इलाज, महिला अधिकारी के टॉर्चर से परेशान था मृतक जवान, महिला अधिकारी जवान को जेल भेजने की दे रही धमकी, मृतक RAF के जवान की अंबाला में थी पोस्टिंग, मेरठ में परिवार संग रहता था,आज ड्यूटी पर जाना था, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र गणपति विहार में रहता था जवान
➡बस्ती-संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का झोपड़ी में मिला शव, मृतक 12वीं के छात्रा के पिता मुंबई में करते है नौकरी, झोपड़ी में बेटी का शव देख मां के उड़े होश, हरैया थाना क्षेत्र के रमया गांव की है घटना
➡मैनपुरी -नदी किनारे खड़ी घास फूस में लगी भीषण आग, कुसमरा-धरमंगदपुर के बीच नदी किनारे घास में लगी आग, किसानों की गेंहू और सरसों की फसल तैयार खड़ी है, सूचन पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, थाना किशनी क्षेत्र के क़स्बा कुसमरा की घटना
➡मैनपुरी -दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, DM,SP ने मैनपुरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण , मैनपुरी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, यात्रियों को सुगम-निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश, यात्रियों को स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन मैनपुरी का मामला
➡रायबरेली-12 शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने किया अरेस्ट, महिला का ज्वैलरी का बैग लेकर फरार थे शातिर , 6 बाल अपचारी समेत 12 टप्पेबाज़ों की अरेस्टिंग, डलमऊ थाना पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा
➡फर्रुखाबाद -गांव में शराब ठेका का महिलाओं ने किया विरोध, महिलाओं ने शराब ठेका को लेकर रोड जाम की, रोड पर जाम कर शराब ठेका हटाने की मांग की, बहन बेटियों को अराजक तत्वों से होती परेशानियां , पुलिस ने महिलाओं को समझाकर खुलवाया जाम, कायमगंज के नगला उम्मेद नहर के पास का मामला
➡लखनऊ-संदिग्ध हालत में कमरे में युवती का मिला शव, मृतक युवती के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, लोगों ने युवती की मां को दी थी मौत की सूचना, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजनौर थाना पुलिस , मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, बिजनौर थाना क्षेत्र के सरयू विहार का मामला
➡बलिया -SP, ADM ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, महाकुंभ और त्योहारों की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण, कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक यात्रा की अपील, SP के साथ CO सीटी,GRP और आरपीएफ रही मौजूद
➡मुजफ्फरनगर में कल भाकियू टिकैत की महापंचायत, यूपी में अलग-अलग जनपदों में होगी 10 महापंचायत, गन्ना रेट, बिजली के बिल सहित कई मुख्य मांग, किसानों और संगठन की मांग को लेकर भी प्रदर्शन, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत महापंचायत में पहुंचेंगे, पंचायत में किसान मजदूर किसान नेता होंगे शामिल, BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल, राकेश टिकैत खुद कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी में जुटे, जिले की कुकड़ा नवीन मंडी में कल महापंचायत
➡झांसी-निर्माण कार्य के दौरान LPG गैस पाइप लाइन में लगी आग, सोलर प्लांट को खोदते समय पाइप लाइन में लगी आग, बीड़ी फेंकने से पाइप लाइन में आग लगने की है आंशका, सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित सूर्य पूरम कॉलोनी का मामला
➡सीतापुर -पैसा मांगने को लेकर विवाद में हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो एक दिन पूर्व का बताया जा रहा है, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर बाजार का मामला
➡हरदोई-बाइक सवार ने महिला को टक्कर मारी, हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई, पाली थाना क्षेत्र के भापुर का है मामला
➡अम्बेडकरनगर-तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बरपाया कहर, वाहन की चपेट में आए 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में भर्ती, 2 बाइक और आधा दर्जन दुकानें भी हुई क्षतिग्रस्त, हादसे के बाद चार पहिया वाहन लेकर ड्राइवर फरार, अहिरौली थाने के चेक प्वॉइंट पर पकड़ा गया वाहन, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी, अहिरौली थानाक्षेत्र के कटेहरी बाजार की घटना
➡अलीगढ़-बाइक सवार साले-बहनोई समेत 3 लोग हादसे का शिकार, बाइक सवार साले-बहनोई की दर्दनाक मौत, तीसरा घायल
➡एटा से बाइक पर सवार होकर तीनों वापस घर लौट रहे थे, अकराबाद थाना इलाके के NH-34 ब्रिज की घटना
➡कानपुर-गैस गोदाम में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, बारादेवी दक्षिण द्वार गेट के बगल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से वाहन में मौजूद सिलेंडर में लगी आग, पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग पर पाया काबू
➡आगरा -2 दुकानदारों में विवाद के बाद हुई मारपीट, पर्यटकों के सामने जमकर चले लात घूंसे, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मारपीट में एक दुकानदार हुआ गंभीर घायल, थाना ताजगंज के ताजमहल पूर्वी गेट का मामला
➡कौशाम्बी-सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, रिश्तेदारी आए युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला , हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, सैनी कोतवाली के केशरिया के पास हुआ हादसा
➡कौशांबी-अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल, कौशांबी के अझुवा के पास हुआ हादसा
➡बुलंदशहर -खुर्जा जंक्शन पर पुलिस,प्रशासन की टीम हुई अलर्ट, एसडीएम ने सिविल पुलिस स्टेशन पर तैनात कर दी, कुंभ में जाने वाले यात्रियों से शांति व्यवस्था की अपील
————————————————————————