आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
***************************
नई स्थानांतरण नीति में मिलेगी विशेष राहत!!

नीति में दिव्यांग कार्मिकों को मिलेगी विशेष राहत!!

योगी सरकार ने नीति में छूट का किया है प्राविधान!!

विशेष परिस्थितियों के तहत विशेष छूट का किया है प्राविधान!!

दिव्यांग कार्मिकों को सामान्य स्थानांतरण से रखा जाएगा मुक्त!!

दिव्यांग कार्मिक के अनुरोध पर किया जा सकेगा विचार!!

गृह जनपद में तैनात किए जाने पर किया जा सकेगा विचार!!

पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो एक को मिलेगा लाभ!!

पति-पत्नी में एक ही का किया जा सकेगा स्थानांतरण!!

सरकार ने नई स्थानांतरण नीति 2024-25 को दी है मंजूरी!!

1 जुलाई से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण!!

एक जुलाई से शुरू होगा दस्तक अभियान 2024

1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान!!

11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का आयोजन!!

नगर विकास विभाग ने कार्ययोजना लागू करने के दिये निर्देश !!

रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित की जाए!!

जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा!!

मुंबई और हरियाणा में शुरू हुआ ट्रायल!!

देशभर में 15 जुलाई तक शुरू होगी सुविधा!!

मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए अब किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी!!

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है!!

फिलहाल मुंबई और हरियाणा में इसका ट्रायल शुरू किया गया है!!

पूरे देश में यह सुविधा 15 जुलाई तक शुरू कर दी जाएगी!!

इसके निर्देश सरकार ने कंपनियों को दिए हैं!!

बताया जा रहा है कि जो नाम मोबाइल पर कॉल आने के वक्त दिखाई देगा वह सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर होगा!!

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया जा रहा है!!

ट्राई के अनुसार इसके लिए देशभर के नेटवर्क प्रदाता को अपने ग्राहक आवेदन पत्र CAF में ग्राहकों द्वारा प्रदान किए गए नाम पहचान का उपयोग करना आवश्यक होगा!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *