हाथरस -आज दिनांक-16- 06-2024 को हाथरस जनपद के गांव जलालपुर में शनि देव महाराज के छठवें वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य मे शनिदेव मन्दिर प्राँगण मे हवन पूजा का विधिवत रूप से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जी के द्वारा सम्पन्न किया गया। जिसमे गांव के प्रबुद्ध जनो ने भाग लिया जिसके मुख्य आयोजक दुर्गेश उपाध्याय के द्वारा सपत्नीक पूजन का कार्य किया गया तथा हवन पूजा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से ठाकुर मूलचन्द,रवेन्द्र शर्मा, विवेक कुमार शर्मा,राजेश कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार. रामवावू बघेल के साथ साथ अन्य महिला व पुरुषों ने प्रतिभाग किया ।
हाथरस जनपद के गांव जलालपुर मे शनिवार महाराज के छटवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य मे हवन पूजा के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***
