आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे कि किस रूप मे नारायण मिल जाये इस लेख को पूरा पढने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे कि आधुनिक जीवन मे-
*पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाऐगे…………..*


^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

यकीन रखिए परमात्मा हमेशा अपने भक्त के लिये दूसरा दरवाज़ा खोले बगैर पहला दरवाज़ा बन्द नहीं करता।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
एक बच्चा दोपहर में एक‌ मंदिर के सामने तपती सड़क पर नंगे पैर फूल बेच रहा था, लोग फूल लेते समय उससे मोलभाव कर रहे थे।

तभी एक सज्जन ने उस बच्चे के नंगे पैर देखें तो वह अपने मन मे बहुत दुखी हुए तो वे भाग कर पास ही की एक दुकान से जूते लेकर आये और कहा बेटा ले ये जूते पहन ले, लड़के ने फटाफट जूते पहने और वो लड़का बड़ा खुश हुआ और उस आदमी का हाथ पकड़ कर कहने लगा।

*आप भगवान हो..?*
********************(
वह आदमी घबरा कर बोला नहीं-नहीं बेटा मैं भगवान नहीं हूँ, फिर लड़का बोला जरूर आप भगवान के दोस्त होंगे ?

क्योंकि मैंने कल रात ही मंदिर में भगवान से प्रार्थना की थी, कि भगवान जी मेरे पैर गर्मी के कारण बहुत जलते हैं, मुझे जूते लेकर दो।

वह आदमी आंखों में पानी लिए मुस्कुराता हुआ चला गया पर वो जान गया था कि भगवान का दोस्त बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है, भगवान ने दो ही रास्ते बनाए हैं।
*(1)* देकर जाओ
*(2)* या फिर छोड़ कर जाओ
*साथ लेकर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।*

जब तक हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे तब तक कोई भी नही गिरेगा, चाहे व्यापार हो, परिवार हो या फिर समाज।
*************************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *