रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, कन्नौज, इटावा में जिलाधिकारियों का तबादला, बदायूं और अमेठी में जिलाधिकारियों का तबादला, निखिल टीकाराम फुण्डे जिलाधिकारी अयोध्या बने, चन्द्र मोहन गर्ग जिलाधिकारी चन्दौली बनाए गए
संजय चौहान जिलाधिकारी अमेठी बने, अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी बदायूं बने, शुभ्रांत कुमार शुक्ल जिलाधिकारी इटावा बनाए गए, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जिलाधिकारी कन्नौज बने, चन्द्र विजय सिंह विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, सीलम साई तेजा नगर आयुक्त, नगर निगम, प्रयागराज, मृणाली अविनाश जोशी मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, निशा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन यूपी, शिपू गिरि नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर, महेन्द्र वर्मा सचिव यूपी भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण रेरा, निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग यूपी शासन, संदीप भागिया अपर आयुक्त, राज्य कर गौतमबुद्धनगर, कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर, राज कुमार-1 विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश
➡लखनऊ-LDA ने PM आवास के घर निरस्त किए, वसंतकुंज और शारदा नगर में 636 घर निरस्त, 4 साल में भी भुगतान न करने पर हुई कार्रवाई, 3 बार नोटिस भेजने के बाद हुई कार्रवाई, नोटिस और सार्वजनिक चेतावनी के बाद कार्रवाई, प्रतीक्षा सूची में पात्र लाभार्थियों को मिलेगा मौका
➡लखनऊ-परिवहन निगम के आउटसोर्स परिचालकों को बड़ी राहत, आउटसोर्स परिचालकों का हो सकेगा पारस्परिक स्थानांतरण, परिचालकों को गृह जनपद में सेवा देने का मिलेगा मौका, 6 माह की सेवा पर आपसी सहमति से करा सकेंगे ट्रांसफर, 30,000 किमी की दूरी पूरी करने पर करा सकेंगे स्थानांतरण, निर्णय से परिवहन निगम की आय में आएगा इज़ाफा
➡लखनऊ-इनकम टैक्स के बड़े अफसरों का तबादला, PDIT लखनऊ मीता सिंह का तबादला हुआ, DG इन्वेस्टीगेशन देबज्योति दास का तबादला , अजय अत्री DG इन्वेस्टीगेशन लखनऊ बने , रमनकान्त गर्ग PDIT इन्वेस्टीगेशन लखनऊ बने , आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग के 2 बड़े अफसरों का तबादला
➡लखनऊ-15 करोड़ की सरकारी जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई गई, प्रॉपर्टी डीलरों ने झाड़ियां उगाकर अवैध रास्ते बनाया था, नींव भरकर,बाउंड्री वॉल बनाकर कर रहे अवैध प्लॉटिंग, जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया, सरोजनीनगर के नटकुर में 1.697 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त
➡लखनऊ-लोकबंधु अस्पताल में आग लगने का मामला, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जांच कमेटी गठित की, 5 सदस्यीय कमेटी करेगी घटना की जांच, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर जांच कमेटी, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कमेटी के अध्यक्ष, 15 दिन के अंदर सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट
➡लखनऊ -LDA प्रवर्तन में तैनात हुए बड़ी संख्या अवर अभियंता, प्राधिकरण के जोन 1 से जोन 7 तक बदले अवर अभियंता , इलेक्ट्रिकल विभाग के अवर अभियंता हुए प्रवर्तन में तैनात, LDA वीसी ने बदली अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी, प्रवर्तन अनुभाग में सिंडिकेट तोड़ने का वीसी का प्रयास
➡लखनऊ -विश्वविद्यालय में 2 छात्र गुटों में मारपीट का मामला, मारपीट में शामिल आरोपी 7 छात्र निलंबित किए गए, 3 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया, छात्रों को लखनऊ विवि के प्रॉक्टर ने नोटिस जारी किया
➡आगरा-सीएम योगी ने महोत्सव का उद्घाटन किया, संविंधान का अपमान बर्दाश्त नहीं-सीएम योगी, अटल जी ने बाबा साहेब को भारत रत्न दिया-CM, सामाजिक बेड़ियों को बाबा साहेब ने तोड़ा-सीएम, शून्य से शिखर तक की यात्रा तय की- सीएम, सपा सरकार में स्कॉलरशिप रोकी गई- सीएम, बाबा साहेब की सेवाएं अनमोल थी- सीएम योगी
➡लखीमपुर -दुकानदार पर डंडे बरसाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी रोहित,राजेश वर्मा को भेजा जेल, ताबड़तोड़ लाठियों से पीटने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार मालिक को पीटा था, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस
➡अमरोहा-लेखपालों ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, लेखपालों के साथ अभद्र व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न का आरोप, तहसीलदार पर लेखपालों से AC मांगने का आरोप, बिना कारण 8 लेखपालों को स्पष्टीकरण भेजा, तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग, लेखपालों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
➡श्रावस्ती -SSB जवानों ने चलाया नशा मुक्त भारत अभियान, 62 वाहिनी कमांडेंट के निर्देश पर चलाया गया अभियान , जवानों ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव से कराया अवगत, नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए लोगों को किया प्रेरित
➡आगरा में STF को मिली बड़ी सफलता, STF ने कुख्यात असलाह तस्कर को किया गिरफ्तार, शातिर हथियार तस्कर कृष्णा उर्फ करतार गिरफ्तार, कब्जे से पिस्टल, 4 तमंचे, कई कारतूस बरामद, STF ने एक कार और मोबाइल भी किया बरामद, राजस्थान से यूपी में करता था अवैध हथियारों की तस्करी, मर्डर मामले में 50 हज़ार के इनाम पर STF पहले कर चुकी है गिरफ्तार, राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है तस्कर,, थाना सदर के रोहता में रहकर कर रहा था हथियारों की सप्लाई, STF ने थाना रकाबगंज क्षेत्र से की गिरफ्तारी
➡संभल -एस्कॉर्ट लिखी लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी बारात में दिखी, बारात ले जा रही गाड़ियों के काफिले में शामिल थी गाड़ी, यातायात सीओ संतोष चंदेल ने गाड़ी को पकड़कर किया सीज, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अम्बेडकरनगर-पुलिस की जांच में लूट की सूचना निकली झूठी, महिला ने खुद के साथ रची थी लूट की झूठी कहानी, पति के पास चंडीगढ़ जाने के लिए खुद को रस्सी से बांधा था, घर के सारे जेवर महिला ने अपने मायके भेजा था , कड़ाई से पूछताछ के बाद महिला ने सच बताया, लूट का खुलासा करने के लिए एसपी ने 3 टीमों को लगाया था, जेवरात बरामद कर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव की महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
➡दिल्ली-BSP नेता आकाश आनंद की सुरक्षा हटाई गई, Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा हटाई गई- सूत्र, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा हटाने के आदेश दिया, जनवरी 2024 में गृह मंत्रालय ने दी थी सुरक्षा
➡कन्नौज -महिला से अज्ञात महिला ने टप्पेबाजी की, ससुराल से मायके जा रही थी महिला, अज्ञात महिला ने जेवरात व पैसे उड़ाए, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कानपुर -कार सीख रहे युवकों ने 2 राहगीरों को उड़ाया, मौक़ा मिलते ही दोनों नौसिखिए हुए फरार, टक्कर मारने के बाद कार बिजली की पोल से टकराई, दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, थाना जाजमऊ के कैलाश विहार का मामला
➡मुज़फ़्फ़रनगर-बेहड़ा अस्सा में चोरों का तांडव, 8 किसानों की ट्यूबवेलों में चोर, पुलिस मामले की जांच में जुटी,चोरी की घटना से किसानों में रोष, सिखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत,बाइक चालक गंभीर घायल, बलरामपुर के थाना तुलसीपुर क्षेत्र का मामला
➡प्रतापगढ़-स्वास्थ्य विभाग की टीम से की गई अभद्रता, अवैध क्लीनिक की जांच करने पहुंची थी टीम , अवैध अस्पताल में सरकारी दवा बेचने की सूचना, अस्पताल से 15 डिब्बे से अधिक सरकारी दवाएं मिली, अस्पताल सील करने से बौखलाए दबंगों ने की अभद्रता, डिप्टी CMO की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी, लीलापुर थाना इलाके का मामला
➡देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 25 प्रस्ताव आए, कृषि विभाग के द्वारा कीवी नीति को मिली मंजूरी, कीवी के उत्पादन,उत्पादन क्षेत्रफल को बढाये जाने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में सब्सिडी, राज्य में सेब तुड़ाई प्रबंधन योजना को मंजूरी मिली, सेब की अलग-अलग ग्रेडिंग के तहत तुड़ाई को मंजूरी, कृषि विभाग के तहत ड्रैगन फूड की खेती को मंजूरी, उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को भी मिली मंजरी , प्रत्येक जनपद में 1 संस्कृत ग्राम घोषित किए जाने को मंजूरी, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलेगी नोटबुक, पुस्तक देने के साथ ही अब नोटबुक भी देगी धामी सरकार, औद्योगिक विभाग के तहत निवेश नीति को जून तक बढ़ाया
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
➡दिल्ली-कोर्ट में वक्फ कानून को चुनौती देने का मामला, चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कल होगी सुनवाई , कल दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
—————————————————————————–