आज की कुछ खास खवरे-
🚨…..दिल्ली : कांग्रेस नेपवन. खेड़ा ने कहा-
▶️”असम के मुख्यमंत्री कोई पहली बार ऐसा नहीं कर रहे हैं लगातार पिछले 2.5 सालों में हमने देखा कि हमारे कई नेताओं और मेरे साथ भी पुलिस ने जिस तरह से बर्ताव किया।
▶️वो हम सबने देखा है। ये भूल जाते हैं कि ये कुछ दिनों तक सत्ता में हैं इसके बाद ये भी विपक्ष में बैठेंगे…”
🚨….. दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा-
▶️”असम के मुख्यमंत्री कोई पहली बार ऐसा नहीं कर रहे हैं लगातार पिछले 2.5 सालों में हमने देखा कि हमारे कई नेताओं और मेरे साथ भी पुलिस ने जिस तरह से बर्ताव किया।
▶️वो हम सबने देखा है। ये भूल जाते हैं कि ये कुछ दिनों तक सत्ता में हैं इसके बाद ये भी विपक्ष में बैठेंगे…”
🚨 …हरदोई: विशेष समुदाय के लोगों ने दी तालिबानी सजा
🔹 युवक को जूतों की माला पहनाकर पीटा
🔹 गाली-गलौज भी की, वीडियो हुआ वायरल
🔹 पुलिस कार्रवाई में नहीं दिखी तत्परता
🔹 टड़ियावां थाना क्षेत्र के मामपुर भैंसरी का मामला
🚨 …..पंजाब: आप सांसद मालविंदर कंग का बड़ा बयान 🚨
🔹 पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर बोले
🔹 नशे के खिलाफ अभियान से पाक बौखलाया-मालविंदर
🔹 आतंकी शहज़ाद भट्टी ने ग्रेनेड हमले की ज़िम्मेदारी ली
🔹 हमारी नशे की ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी-मालविंदर
🚨….आईपीएल 2025 शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है. लेकिन अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 मुख्य पेसर मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव को टूर्नामेंट में खेलने के लिए NCA की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. इसे लेकर लखनऊ की टीम चिंता में है. इस बीच अब एक चौंकाने वाला दावा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक LSG ने अपने 22 साल के युवा पेस सेंसेशन मयंक यादव को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने के लिए NCA के डॉक्टरों से संपर्क किया है. इस दावे ने सभी को हैरान कर दिया है. पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ऐसी मांग की है.
वनक्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को जबरदस्ती पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने की LSG की मांग का खुलासा बीसीसीआई के एक सूत्र ने किया हैं.
🚨…..नोएडा – AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह नोएडा पहुंचे और सेक्टर 8 में सफाई अभियान चलाया।
उन्होंने जामा मस्जिद के पास जमा कूड़ा कचरा हटाने की शुरुआत की, क्योंकि वहाँ से गुजरने वालों को काफी परेशानी हो रही थी। संजय सिंह ने कहा कि उनके कार्यकर्ता शहर को साफ रखने में पूरा सहयोग करेंगे।
इस अभियान में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
🚨….. दिल्ली | दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के खंडवाला के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए विस्फोट पर कहा, “यह बहुत दुख की बात है…अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस तैनात थी, अरविंद केजरीवाल के साथ करीब 200 गाड़ियां चल रही थीं। आम लोगों को सुरक्षा देने वाली पंजाब पुलिस को खास लोगों की सुरक्षा में लगा दिया गया। खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल इतने खास हो गए हैं कि उनके साथ हजारों पुलिसकर्मी चल रहे हैं…पंजाब में सुरक्षा का कोई माहौल नहीं बचा है…”
🚨 ….हापुड़
हापुड़ में शातिर चोरों ने पुलिस थाने को ही निशाना बना लिया। थाने से एक बुलेट बाइक चोरी हो गई, जो 207 MV एक्ट में दाखिल थी।
खुलेआम चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की है।
🚨….. फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में पलट गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। तीनों युवक कासगंज से होली मिलने के बाद लौट रहे थे। युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। यह घटना थाना कपिल क्षेत्र के बगराई गांव की है।
🚨….कानपुर देहात – रजवाहा कटने से लगभग 300 बीघा फसल जलमग्न हो गई, जिसमें गेहूं, चना, मटर और अन्य खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ।
किसानों का आरोप है कि रजवाहे में बेवजह पानी छोड़े जाने से यह नुकसान हुआ। किसानों ने मांग की है कि नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें बीमा दिलाया जाए।
यह घटना तहसील सिकंदरा क्षेत्र के जैनपुर गांव के सामने हुई। 🚨 …..बलिया – होली के अवसर पर शराबियों ने 3 करोड़ रुपये की शराब गटक ली, जिससे जिले के राजस्व में भारी इजाफा हुआ। होली के दौरान शराब की खपत सामान्य दिनों की तुलना में डेढ़ गुना बढ़ गई। यह आंकड़ा जिले के शराब व्यापार और खपत को दर्शाता है।
🚨….तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी में ठुमके लगाए जाने के मामले को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. वर्दी में डांस के वाले पुलिसकर्मी को आरजेडी नेता की सुरक्षा से हटा दिया गया है. साथ ही तेज प्रताप जिस स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे, उसका पुलिस ने चालान काट दिया है.
🚨… दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “…मुख्यमंत्री ने पहला वादा किया था कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो। इसी सिलसिले में उन्होंने योजना बनाई है कि जिन बड़े नालों में सबसे अधिक पानी जमा होता है, उनका निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि कहां काम हो सकता है। इसी सिलसिले में हम मुख्यमंत्री के साथ यहां मौजूद हैं और आज हमने बारापुला, सुनहरी आदि स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया है… मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में काम तेजी से होगा। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी न हो…”
🚨….हाथरस – सेठ PG बागला कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश कुमार छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। पीड़ित छात्रा ने PM और CM को शिकायत भेजी, जिसमें अश्लील फोटो और वीडियो भी शामिल थे।
शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। छात्रा ने एक साल पहले शिकायत की थी, जिसे कॉलेज प्रशासन ने दबा दिया था। डॉ. रजनीश कुमार प्रतियोगिता पास कराने और नौकरी दिलाने के बहाने शोषण करता था। 🚨…सोनभद्र – पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। नदी किनारे मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आज सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकाला। युवक प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजन उसकी मौत से बेहाल हैं।
🚨….. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “…जब भी नाला बने, उसे अगले 100 साल की प्लानिंग के साथ बनाया जाना चाहिए…ये चीजें सिर्फ AC कमरों में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से नहीं हो सकतीं। आज उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री सड़क पर खड़े हैं, हम सब एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं कि हर नाले का आउटफॉल कैसे बनाया जाए ताकि कल दिल्ली को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े, हम इसके लिए अभी से काम कर रहे हैं…”
🚨…..सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का इंतजार अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. क्रू-10 की टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुकी है. सुनीता और बुच बहुत जल्द धरती पर वापस लौटेंगे. सुनीता और बुच को वापस लाने वाले NASA-SpaceX के इस मिशन को क्रू-10 नाम दिया गया है, जिसमें कुल 4 एस्ट्रॉनॉट शामिल हैं. मिशन क्रू-10 टीम के जो सदस्य ISS पहुंचे हैं, उनमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल हैं.
क्रू-10 टीम आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मर की जगह लेगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सुनीत करीब 9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगी. जून 2024 में वह केवल 8 दिन के लिए अंतरिक्ष गई है.