News update-

कुछ खास खवरे-

▶️…..आज से 17 फरवरी तक विशेष वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलाई जाएगी।
महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन एक सौगात है।
विशेष ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5:30 बजे दिल्ली से चलेगी और 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यह ट्रेन 15, 16 और 17 फरवरी को संचालित होगी।
▶️…..सर्राफा व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर स्कूटी समेत सोना लेकर भागे चोर

हाथरस में सर्राफा व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना, चोरो ने सर्राफा व्यापारी की आंखों में डाली मिर्च, स्कूटी समेत 25 लाख का सोना लेकर हुए फरार.
▶️….प्रयागराज: महाकुंभ मेले में सुगम व्यवस्था के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला! 🚫

📅 शनिवार और रविवार को महाकुंभ क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित।

🚙 पास वाले वाहन निकट पार्किंग में डायवर्ट होंगे।

❌ किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं।

🚌 यात्रियों को वैकल्पिक साधनों के उपयोग की सलाह दी गई।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया गया यह कदम।
🚨 …कानपुर: राजस्व टीम पर दबंगों की खुलेआम फायरिंग! 🚨

भूमि की पैमाइश के दौरान दबंगों ने चलाई गोलियां। तहसीलदार व राजस्व कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान। भूमि मालिक वकील विशाल वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट। 3 ज्ञात व 1 अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

📍 बिधनू के दुर्जनपुर गांव की घटना
▶️…..पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र प्रताप श्रीवास्तव को हटाने के मामले में कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, डीएम बहराइच मोनिका रानी और एसडीएम दिनेश सिंह को अवमानना नोटिस जारी किया गया।

यह नोटिस जस्टिस रजनीश कुमार के आदेश पर जारी हुआ। मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
▶️…..पीलीभीत:

पाबंदी के बावजूद बार बालाओं का अश्लील डांस जारी है।

प्रधान ने अपनी बर्थडे पार्टी में रात भर बार बालाओं से डांस कराया और ठुमकों पर नोट उड़ाए।

बिना अनुमति के प्रधान ने गांव में अश्लीलता का आयोजन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र के हरकिशना पुर गांव की. ▶️….श्रावस्ती: जनता दर्शन में बुजुर्ग को देख DM का मानवीय कदम

श्रावस्ती के जनता दर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग धनीराम पर DM अजय कुमार द्विवेदी की नजर पड़ी। बुजुर्ग की चलने में असमर्थता को देख DM उनके पास पहुंचे और उन्हें कुर्सी पर बिठाकर फरियाद सुनी। धनीराम ने ट्राई साइकिल की मदद की अपील की, जिसे DM ने फोन कर अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया।
▶️…प्रेमिका ने SDM मिलक के पेशकार पर शादी का झांसा देकर 9 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और सीओ मिलक को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

घटना जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *