आज सुबह की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज सुबह की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज झारखंड के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी , भाजपा प्रत्याशियों के लिए 3 जनसभाएं करेंगे सीएम, CM योगी की पहली जनसभा धनबाद जनपद में होगी, दूसरी जनसभा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में होगी, CM योगी की तीसरी जनसभा बेरमो विधानसभा में

➡लखनऊ – समाजवादी छात्र सभा का धरना प्रदर्शन आज, लखनऊ विवि गेट नंबर 1 पर 12 बजे से धरना , लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का फूंकेंगे पुतला

➡लखनऊ – लखनऊ NIA/ATS कोर्ट के विशेष जज ने सुनाई सजा, आतंकी रिक्रूट करने वाले अभियुक्तों को सजा सुनाई, आतंकी गतिविधियों में आरोपी लोगों को करते थे भर्ती , ATS द्वारा 2020 मे गिरफ्तार किये गए थे दोनों आरोपी, मोहम्मद इनामुल व शकील अहमद को 10-10 साल की सजा , कोर्ट ने दोनों पर 10-10 हज़ार का भी लगाया ज़ुर्माना , बरेली निवासी मोहम्मद इनामुल व J&K निवासी है शकील अहमद, इनामुल के मोबाइल में प्रतिबंधित संगठन के साहित्य मिले थे- ATS

➡लखनऊ – भाजपा नेता के पिता से मांगी 50 लाख की रंगदारी, शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा हुआ है दर्ज, रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी फोन पर दी, दो लोगों पर शक जताते हुए ठाकुरगंज में केस दर्ज कराया, पीड़ित प्रेम शंकर तिवारी बलरामपुर एस्टेट के प्रतिनिधि हैं

➡लखनऊ – तेज़ रफ्तार BMW और SWIFT कार का हुआ एक्सीडेंट, भीषण एक्सीडेंट में गाड़ियों के खुले एयरबैग, एक्सीडेंट में दोनों गाड़ियों के पिछले टायर भी निकल गए, गाड़ियों की हालत से स्पीड का लगाया जा सकता है अंदाज़ा , हुसैनगंज फ्लाईओवर पर लालकुआं के पास हुआ सड़क हादसा

➡लखनऊ – सहपाठी ने दोस्तों संग नाबालिका से किया सामूहिक दुष्कर्म, सहेली के बीमार होने की बात कहकर ले गया था सहपाठी, सहपाठी के दो दोस्तों ने पीजीआई इलाके में किया रेप, आलमबाग थाने में सहपाठी सहित तीन पर केस दर्ज, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा

➡लखनऊ – महिला आयोग अध्यक्ष ने मुख्यालय में जनसुनवाई की, कुल 165 मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए, पुराने प्रकरणों के साथ 16 पीड़िताओं की समस्या निस्तारित की , राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं बबिता सिंह चौहान

➡कानपुर – कॉलेज में फुटबॉल मैच के दौरान छात्रों के दो गुट भिड़े, मैच के दौरान हूटिंग करने को लेकर हुआ था विवाद , पथराव के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स की तीन कारों के शीशे टूटे , LLB और MBBS के छात्र आपस में भिड़े, आधा दर्जन घायल , मौके पर पहुंची थाना पुलिस व सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों को खदेड़ा , घायल छात्रों को कॉलेज के अंदर बने अस्पताल में कराया गया भर्ती, बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा युनिवर्सिटी का है मामला

➡कानपुर – आई आई टी कानपुर ने बनाया रोबोट डॉग, सीमा पर रोबेट डॉग निगरानी करने के आएगा काम , सीमा पर दुश्मनों की हरकत को करेगा रिकॉर्ड, पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए करेगा काम करेगा, भारत का यह पहला स्टैरिक रोबोट डॉग है

➡उन्नाव – भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, शिक्षिका द्वारा साल में 400 दिन छुट्टी लेने का मामला, DM गौरांग राठी के आदेश पर BSA संगीता सिंह का एक्शन, 3 महिला शिक्षक अल्का, मंजू यादव व अमिता शुक्ला सस्पेंड, सस्पेंशन के साथ ही शिक्षकों की विभागीय जांच के दिए आदेश, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने 9 अक्टूबर को पकड़ा था मामला, उन्नाव के जूनियर विद्यालय टीकरगढ़ी का मामला

➡अयोध्या – कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारी शुरू, अयोध्या धाम क्षेत्र में आज से ट्रैफिक रूट डायवर्जन, डायवर्जन शाम 4 बजे से रात 11 तक रहेगा लागू

➡रायबरेली – रायबरेली एम्स में बनेंगे 196 नए आवास, 126 करोड़ की अनुमति मिलते निर्माण कार्य शुरू, 140 आवासों का पहले से चल रहा है कार्य, एम्स के विस्तार का भी चल रहा है काम, टाइप-4 व 5 के बनेंगे 28-28 आवास, टाइप-3 के 84 आवासों का होगा निर्माण, भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में स्थित है एम्स

➡कन्नौज – मतदाता पूरीक्षण अभियान को लेकर की गई अपील, डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला की युवाओं से अपील, 1 जनवरी 2025 को 18 साल के होने वाले युवा बनवाएं वोटर कार्ड, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र में करें भागीदारी, 28 नवंबर तक चलेगा मतदाता बनाने व संशोधन का अभियान

➡प्रयागराज – आगामी परीक्षाओं को लेकर परिक्षार्थियों का प्रदर्शन जारी, जिलाधिकारी प्रयागराज छात्रों को मनाने पहुंचे , छात्र मानने को तैयार नहीं, अपनी मांग पर अड़े, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने बड़ी संख्या में फोर्स , छात्रों का आरोप- आंदोलन को खत्म करने की तैयारी है , एसटीएफ, एसओजी और क्राइम ब्रांच छात्रों को कर रही डिटेन , फोर्स एक-एक करके छात्रों को डिटेन कर रही है

➡प्रयागराज – सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की जनसभा आज, फूलपुर विधानसभा के रुद्रपुर में होगी अखिलेश की जनसभा, सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा करेंगे , दोपहर 12.30 बजे फूलपुर विधानसभा पहुंचेंगे अखिलेश यादव

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, इरफान सोलंकी की अपील पर आज आएगा फैसला, सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आएगा फैसला, इरफान सोलंकी ने जमानत, सजा को रद्द की मांग की थी, HC ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था

➡फतेहपुर – एसपी धवल जयसवाल ने चार सिपाहियों को किया निलंबित, ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले सिपाहियों को किया निलंबित, कल्याणपुर और बिंदकी थाने की पीआरवी में तैनात थे सभी, अनुशासनहीनता पर चला एसपी का चाबुक

➡देहरादून – जनपद में हुआ भीषण सड़क हादसा, आशारोड़ी चेक पोस्ट पर कई गाड़ियां आपस में टकराई, पीछे से आ रहे बड़े कंटेनर वाहन सभी वाहनों को रौंदा, यूटिलिटी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी, 2 सेल्स टैक्स कर्मी, 1 PRD जवान व एक अन्य घायल, उपचार हेतु घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे जौलजीबी मेला-2024 का करेंगे शुभारंभ, 12.45 बजे मेला स्थल गौचर, चमोली जाएंगे सीएम धामी, 3.25 बजे बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का शुभारम्भ करेंगे मुख्यमंत्री, 5.30 बजे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून आएंगे सीएम

———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *