आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचे दीगई लिक पर क्लिक करें-

*दिनांक-15-10-2024, दिन:मंगलवार की कुछ खास खवरे-
****************
*यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान आज संभव, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर*
यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर संभावना है कि दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा की चुनावी तारीखों के साथ उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी करेगा। चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी होगा। यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
*चुनाव से पहले शरद पवार का बड़ा बयान: “चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, ये बूढ़ा रुकेगा नहीं”*
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का एलान होने ही वाला है। इन चुनावों में महायुति को टक्कर देने के लिए महाविकास अघाड़ी ने कमर कस ली है। खासकर राज्य के अनुभवी नेताओं ने आगे आकर अपने दलों की कमान संभाल ली है। इनमें सबसे आगे राकांपा-एससीपी के नेता शरद पवार का नाम है, जिन्होंने अपनी उम्र और राजनीति को लेकर अहम बयान दिया है। पवार ने कहा है कि वे चाहे 84 वर्ष के हो जाएं या 90 साल के, वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाते।*
*रिलायंस-एचडीएफसी बैंक में बिकवाली; ऊपरी स्तरों से 600 अंक फिसला सेंसेक्स; निफ्टी 25100 से नीचे*
शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। दिन के ऊपरी स्तरों से बेंचमार्क सूचकांकों ने गोता लगा दिया है। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली के कारण ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 600 अंकों तक नीचे फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर 25100 के नीचे आ गया। इससे पहले, बाजार में मंगलवार को भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327.39 अंक चढ़कर 82,300.44 पर पहुंच गया; दूसरी ओर, निफ्टी 84.1 अंकों की मजबूती के साथ 25,212.05 पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले सेंसेक्स में 82,101.86 और निफ्टी में 25,186.30 के स्तर पर ओपनिंग हुई।

*सारसौल में दलित युवक पर दबंगों का कहर: जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर पूरे परिवार की पिटाई*
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल इलाके में एक दलित युवक द्वारा जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दबंगों ने युवक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। युवक को बुरी तरह पीटा गया, और जब उसे बचाने भाई-बहन आए, तो उन्हें भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। घटना में चारों बहन-भाई गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।

*अलीगढ़ ब्रेकिंग: युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या, पुलिस मौके पर मौजूद*
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के खैर बायपास रोड के पास स्थित गगन पब्लिक स्कूल के नजदीक एक युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसके सिर और कान पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है

*पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 1.55 लाख से अधिक ने कराया पंजीकरण*
युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 1.55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। योजना के लिए अभ्यर्थियों का पंजीकरण शनिवार को शुरू हुआ था। सूत्रों ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या रविवार को 1,55,109 थी, जबकि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सवा लाख उम्मीदवारों के पजीकरण का लक्ष्य था। अभ्यर्थी पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक अपनी योग्यता और अन्य जानकारी अपलोड कर सकेंगे। इस योजना के लिए 21 और 24 वर्ष की आयु के युवा, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के पास वैध प्रमाणपत्र और मार्कशीट होना चाहिए। इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी। योजना के तहत, प्रत्येक प्रशिक्षु या इंटर्न को 12 महीने के लिए हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे। सरकार से अतिरिक्त लाभ के रूप में छह हजार रुपये की एकमुश्त राशि भी मिलेगी।

*आजम के मंत्री रहते ट्रस्ट के नाम जमीन कराना पद का दुरुपयोग*
सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय की जमीन का पट्टा रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इन्कार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि आजम ने मंत्री रहते अपने ट्रस्ट के नाम जमीन आवंटित कराई, यह पद का दुरुपयोग है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित विश्वविद्यालय का संचालन आजम की अध्यक्षता वाला ट्रस्ट करता है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने साफ शब्दों में कहा कि वह याचिका पर विचार नहीं करेगी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आजम की अध्यक्षता वाले मौलाना अली जौहर ट्रस्ट की कार्यकारी समिति ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। 18 मार्च को हाईकोर्ट ने विवि को आवंटित 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द करने के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी। नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने कहा था कि मूल रूप से इस भूखंड का आवंटन शोध संस्थान के लिए हुआ था, लेकिन उस पर स्कूल का संचालन हो रहा था।

*मनमानी : मिठाई के साथ डिब्बा भी तौल रहे दुकानदार*
दिवाली उत्सव पर मिठाई के कारोबार ने जोर पकड़ लिया है। ग्राहकों ने अभी से मिठाई की बुकिंग शुरू कर दी है तो मिठाई विक्रेताओं ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवरात्र के बाद से ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है। मिठाई की पैकिंग के लिए आकर्षक डिब्बे तैयार कराए गए हैं। दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर मिठाई की कीमत में डिब्बे की बिक्री कर रहे हैं। इस तरह ग्राहकों के साथ खुलेआम ठगी की जा रही है। हालांकि इसे रोकने के लिए बांट माप विभाग ने कमर कस ली है। मिठाई विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि यदि मिठाई के साथ डिब्बे की कीमत वसूली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिठाई के साथ डिब्बे की कीमत वसूलने को लेकर हर साल त्योहारी सीजन में शिकायतें की जाती है। आमतौर पर ग्राहक दुकान पर पहुंचकर डिब्बे में मिठाई लेकर चला जाता है। ग्राहक इस पर कम ध्यान देता है कि डिब्बे का वजन 50 से 200 ग्राम तक होता है। ऐसे में वह मिठाई की कीमत में डिब्बा खरीदता है। कई बार शिकायतें होने पर बांट माप अभियान चलाता है तो दुकानदारों की मनमानी सामने आती है।

*श्री भगवान दास आई केयर सेंटर का शुभारंभ*
कस्बा छर्रा के सांकरा रोड पर श्री भगवान दास आई केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष के पति लालू महाजन ने फीता काटकर किया। केयर सेंटर की डॉ. नेहा यादव ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों व नगरवासियों को निशुल्क जांच व दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही क्लीनिक में आंखों की जांच व परीक्षण किया जाएगा। इस मौके पर गिरंध सिंह यादव, मुल्कराज यादव, डॉ. मनीष यादव, पुष्पेंद्र यादव, गंगाराम यादव, सुरेश चंद्र यादव, अवधेश तिवारी आदि मौजूद थे।

*गंगाघाट पर चेंजिंग रूम का किया उद्घाटन*
इनरव्हील क्लब ने नरौरा स्थित नरवर घाट पर गंगा स्नान के बाद महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पीडीसी एवं डिस्ट्रिक्ट सीसीसीसी डॉ. दिव्या लहरी एवं विशिष्ट अतिथि क्लब की चार्टर सदस्य उर्मिल वाड्रा ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष कनक सक्सेना ने कहा इस चेंजिंग रूम के बनने से स्नान के लिए जाने वाली महिलाओं के लिए घाट पर कपड़े बदलने में सुविधा होगी। अलीगढ़ से गईं 45 सदस्यों ने एक-एक दीपक जलाकर दीपदान किया। कोषाध्यक्ष आभा मित्तल ने सभी का आभार जताया। प्रीती वाड्रा, मनीषा अग्रवाल, नाजिमा मसूद, संगीता सिंघल, सविता अग्रवाल, नीता अग्रवाल, लवीना गुप्ता, सुनीता सिंघल, आभा गर्ग आदि मौजूद थीं।

*केशव सेवा धाम की गोशाला का भूमि पूजन हुआ*
केशव सेवा धाम सिंगारपुर परिसर में नवीन गोशाला का निर्माण हो रहा है। सोमवार को भूमि पूजन किया गया। अध्यक्ष श्याम नारायण अग्रवाल ने बताया कि पं. राकेश मिश्रा ने विधि विधान से पूजन कराया। आरएसएस विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने कहा कि गोसेवा का महत्व अपार होता है। मौके पर विभाग सेवा प्रमुख मनवीर सिंह, महानगर प्रचारक विक्रांत, केशव धाम प्रमुख कालीचरण आदि मौजूद रहे।

*नुमाइश मैदान में 24 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सजेगा पटाखा बाजार*
दीपावली को लेकर नुमाइश मैदान में लगने वाले आतिशबाजी बाजार की तैयारियां शुरू व्हो गई हैं। 24 अक्तूबर से 02 नवंबर स्तक आतिशबाजी बाजार सजेगा। इस बार जिले में 200 करोड़ की आतिशबाजी की बिक्री की संभावना है। बाजार में दुकान सजाने के लिए दुकानदार अस्थायी लाइसेंस एवं दुकानों का आवंटन पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। आतिशबाजी की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस पाने के लिए अब तक 250 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिन्हें पुलिस, फायर आदि विभागों के अनापत्ति पत्र एवं जांच के लिए भेजा गया है। लाइसेंस आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकानों का आवंटन किया जाएगा। अप्रिय घटना से बचाव के लिए जगह-जगह पानी से भरे ड्रमों के अलावा बालू से भरे बोरे रखवाए जाएंगे। यहां दमकल की गाड़ी की भी तैनाती होगी। वाहन पार्क करने के बाद ही ग्राहक आतिशबाजी बाजार में जा सकेंगे।

*जनप्रतिनिधियों को सौंपा खैर उपचुनाव का जिम्मा*
खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने ब्रज क्षेत्र के सात जिलों के नेताओं को खैर विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें हाथरस, एटा, कासगंज, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद व बुलंदशहर शामिल हैं। सातों जिलों के पूर्व सांसद, पूर्व – विधायक, जिला व महानगर अध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया है। हाईकमान ने नेताओं को निर्देशित किया है कि खैर विधानसभा उपचुनाव को मजबूती के साथ लड़ना है। सातों जिलों के नेता खैर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को रिपोर्ट करेंगे।

*श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन की लीला देख भावुक हुए भक्त*
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के बैनर तले आगरा रोड स्थित चिरंजीलाल इंटर कॉलेज में चल रहे रासलीला महोत्सव में सोमवार को श्री कृष्ण सुदामा मिलन की लीला का मंचन किया गया। यह लीला देखकर भक्त भावुक हो गए। मंचन के माध्यम से कलाकारों ने दिखाया कि श्रीकृष्ण और सुदामा बचपन में उज्जैन नगरी में संदीपन ऋषि के यहां साथ-साथ विद्या अध्ययन करते हैं। एक दिन गुरु की आज्ञा से दोनों मित्र वन में समिधा लेने जाते हैं। वहां श्रीकृष्ण और सुदामा दोनों को दिए गए चनों को सुदामा अकेले ही खा जाते हैं। इस कारण उनको दरिद्रता का सामना करना पड़ता है, लेकिन सुदामा कभी भी श्रीकृष्ण का भजन नहीं छोड़ते। एक बार पत्नी के विशेष आग्रह पर सुदामा द्वारिका जाते हैं। भेंट में थोड़े से चावल श्रीकृष्ण के लिए ले जाते हैं। श्री कृष्ण उसमें से दो अंजुली चावल खाते हैं, जिसके बदले सुदामा को दो लोक की संपत्ति प्रदान करते हैं। अतिथि के रूप में ठाकुरजी का माल्यार्पण सुधीर माहेश्वरी, दिनेश यादव, लवनीश सरकोड़ा, हरीशचंद द्विवेदी, बंशी सरकोड़ा ने किया। आयोजन में अध्यक्ष आशुतोष वार्ष्णेय, महामंत्री प्रेमप्रकाश माहेश्वरी, पवन शर्मा, राजेश सरकोड़ा, जुगल किशोर, देवेंद्र गांधी, तेजेंद्र गुप्ता, रामजीलाल, ख्यालीराम, अनुराग शर्मा, राजीव वार्ष्णेय, डॉ. गोविंद माहेश्वरी, मगन गांधी आदि का सहयोग रहा।

*रियल एस्टेट में इक्विटी निवेश छह साल के शीर्ष पर, 46 फीसदी बढ़ा*
रियल एस्टेट में जनवरी से सितंबर के बीच इक्विटी निवेश 46 फीसदी बढ़कर 8.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सीबीआरई के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 के बाद यह अब तक का सर्वाधिक निवेश है। आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर साल 2018 में इक्विटी निवेश 5.8 अरब डॉलर, 2019 में 6.5 अरब डॉलर, 2020 में 6 अरब डॉलर, 2021 में 5.9 अरब डॉलर, 2022 में 7.8 अरब डॉलर और 2023 में 7.4 अरब डॉलर रहा था। घरेलू निवेशकों ने इक्विटी निवेश में लगभग 79 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बढ़त हासिल की।

*शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के स्कूल के ताले तोड़ कर चोरी*
गांव भगतपुर पहली में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी का सुभद्रा चेतना इंटर कॉलेज है। रविवार की रात चोर ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने स्कूल की दीवार में कूमल लगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर गेट का ताला तोड़ लिया और खंगाला किया। चोर यहां से इंवर्टर, बैटरा, अलमारी में रखे चार हजार रुपये और जरुरी सामान समेत गार्ड रूम में लगा स्टेबलाइजर ले गए।

*भाजपा राज में नौजवानों का भविष्य अंधकारमय : अखिलेश*
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं। शिक्षा महंगी है। शिक्षित बेरोजगारी भाजपा सरकार में विकराल रूप से चुकी है। भ्रष्टाचार को भाजपा का प्रश्रय पूरी व्यवस्था के लिए अभिशाप है। अखिलेश यादव प्रदेश सपा मुख्यालय पर समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नौजवानों ने एक राय से संकल्प लिया कि समाजवादी सरकार बनाने में अब कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है।

*संदीप हत्याकांड में अब 23 अक्टूबर को सुनवाई*
एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के मामले में अब 23 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मुल्जिम पक्ष की ओर से समय मांग लेने के चलते सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। 27 दिसंबर 2021 की रात गांधी नेत्र चिकित्सालय के सामने कार सवार बदमाशों ने संदीप गुप्ता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मुख्यारोपित अंकुश अग्रवाल ने शूटरों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसमें शूटर प्रवीन बाजौता, जितेंद्र उर्फ कंजा समेत 13 लोगों के नाम सामने आए। प्रकरण एडीजे तृतीय की अदालत में चल रहा है। इसमें गवाही पूरी हो चुकी हैं। वादी की ओर से गवाह को तलब कराने के लिए दी गई अर्जी स्वीकार हो गई। इसके विरुद्ध मुल्जिम पक्ष हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है। एडीजीसी अमर सिंह तोमर ने बताया कि मुल्जिम पक्ष के समय मांगा है।

*पिटाई से हुई औरंगजेब की मृत्यु के मामले में एक आरोपित को जमानत*
मामू भांजा प्रकरण में औरंगजेब की मृत्यु में एक आरोपित की जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायालय में मंजूर हो गई है। यह इस प्रकरण में पहली जमानत है। 18 जून की रात मामू भांजा में घास की मंडी मुहल्ला रंगरेजान के औरंगजेब की मृत्यु हो गई थी। आरोप था कि औरंगजेब कपड़ा व्यापारी के घर में घुसा था। चोरी के शक में उसकी पिटाई की गई थी। इस मामले में औरगंजेब के भाई जकी ने 10 नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध गांधीपार्क थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने छह लोगों को जेल भेजा था। इनके विरुद्ध गैर- इरादतन हत्या में आरोप पत्र दाखिल हुआ। अदालत ने आरोप पत्र स्वीकार कर लिया। इस पर संज्ञान लेने की प्रक्रिया पुलिस की ओर से साक्ष्य पेश न किए जाने के चलते नहीं हो सकी है। आरोपित अंकित की ओर से जमानत अर्जी डाली गई थी, जो स्वीकार हो गई है। इसकी पुष्टि एडीजीसी रविकांत शर्मा ने की है।

*अब हर गुरुवार मिड डे मील में मिलेगा रामदाने व बाजरे का लड्डू*
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अगले महीने से हर गुरुवार को रामदाने व बाजरे का लड्डू भी मिड डे मील में खाने को मिलेगा। अभी तय साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार इस दिन विद्यार्थियों को दाल व रोटी परोसी जाती है। अब अतिरिक्त पूरक पोषाहार की व्यवस्था के तहत 1.57 लाख स्कूलों के 1.48 करोड़ विद्यार्थियों को यह पोषक आहार खाने को मिलेगा। इसमें मूंगफली की चिक्की व गजक, गुड़- तिल और भुना चना भी शामिल है। सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की प्रबंधकारिणी समिति की 30वीं बैठक में बच्चों को अतिरिक्त पूरक पोषाहार देने की तैयारियों की समीक्षा की गई। वर्तमान शैक्षिक सत्र में अगले महीने से लेकर मार्च 2025 तक कुल 19 गुरुवार पड़ेंगे। बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को पौष्टिक आहार देने के लिए कुल 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 57 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 38 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी। प्रति छात्र पांच रुपये की दर के हिसाब से इस पौष्टिक आहार का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक बच्चे को दिए जाने वाले रामदाने व बाजरे के लड्डू या मूंगफली की चिक्की व गजक या गुड़-तिल की मात्रा न्यूनतम 20 ग्राम होगी। अगर इनकी जगह भुना चना दिया जाता है तो वह प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम की मात्रा में दिया जाएगा। अभी मिड डे मील के साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार सोमवार को विद्यार्थियों को भोजन के साथ मौसमी फल और बुधवार को दूध दिया जाता है। अब हर गुरुवार को उन्हें यह अतिरिक्त पूरक पोषाहार दिया जाएगा। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*अब कम जगह में भी संचालित हो सकेंगे पेट्रोल पंप, बदलेंगे मानक*
सड़क किनारे भूमि की घटती उपलब्धता के मद्देनजर राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम जमीन के मानकों में बदलाव किया है। अब 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाने वाले पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए नौ मीटर चौड़ाई का रास्ता रखने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 में संशोधन किया गया है। उपविधि में संशोधन संबंधी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा सोमवार को जारी शासनादेश के तहत अब अगर 20 मीटर गुणा 20 मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है तो पेट्रोल पंप संचालित हो सकता है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी। उपविधि को संशोधित करते हुए पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर जाने व निकलने के मानक में भी अब बदलाव किया गया है। पहले जहां न्यूनतम नौ मीटर चौड़ाई की शर्त थी वहीं अब 7.5 मीटर चौड़ाई रखी जा सकेगी। इसी तरह बफर स्ट्रिप की लंबाई अब न्यूनत 12 मीटर के बजाय पांच मीटर रखी जा सकेगी।

*अगले वर्ष जून से 5जी सेवाएं देने लगेगी बीएसएनएल*
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले वर्ष मई तक सरकारी कंपनी बीएसएनएल की 4जी सेवा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। जून 2025 से ही 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। अमेरिका- भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 13 अक्टूबर तक बीएसएनएल ने 4जी से जुड़े 38,300 न्येस स्टेशन तैयार कर दिए हैं। अगले वर्ष अप्रैल-मई तक यह आंकडा एक लाख तक पहुंच जाएगा। भारत ने सबसे तेजी से 5जी सेवाओं का विस्तार किया है और 22 महीने में 4.5 लाख टावर स्थापित कर दिए हैं। यह टावर देश की करीब 80 प्रतिशत आबादी को कवर कर रहे हैं।

*कल से चार दिन तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति*
विद्युत विभाग की ओर से अतरौली नगर में चल रहे बिजली की लाइनें और पोल बदलने के कार्य के चलते 16 से 19 अक्टूबर तक अतरौली के 220 केवी उपकेंद्र पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर का शट डाउन रहेगा। उपखंड अधिकारी अमित प्रताप सिंह पुंढीर के अनुसार उक्त अवधि में 220 केवी उपकेंद्र अतरौली से निर्गत होने वाले 33 केवी पोषक अतरौली टाउन पांच एमवीए, 10 एमवीए जिरौली, बरला, गोधा, अरनी, बड़ेसरा, बुढ़ासी, गनियावली आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

*एडीए ने अवैध निर्माण पर ठोकी सील*
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सोमवार को क्वार्सी थाना क्षेत्र में जापान हाउस के निकट अवैध निर्माण को सील कर दिया। एडीए अफसरों के मुताबिक बिल्डर साबिर राही स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध इस भवन का निर्माण करा रहे थे। पिछले दिनों एडीए ने इसे सील कर दिया था, मगर कुछ दिनों बाद शर्तों के आधार पर सील खोल दी गई थी। बिल्डर निर्धारित शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने एडीए में शिकायत की। सोमवार को भी कुछ लोग इस निर्माण को लेकर एडीए कार्यालय पहुंचे। उपाध्यक्ष ने तत्काल टीम भेजकर 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माणाधीन भवन को सील करा दिया है।

*🌹श्री कृष्ण लीला महोत्सव 2024 के कार्यक्रम🌹*

*दिनांक 15 अक्टूबर दिन मंगलवार*
*आयोजक -श्रीकृष्ण सेवा संस्थान (रजि.), अलीगढ़*
*स्थान:-चिरंजीलाल कन्या इण्टर कॉलिज प्रांगण आगरा रोड अलीगढ़*
*कार्यक्रम- श्याम सगाई एवं होली लीला रात्रि 08 :00 बजे से 11:00तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *