विकास खण्ड हाथरस क्षेत्र के गांव जलालपुर मे प्राथमिक विद्यालय प्राँगण मे स्वतंत्रता दिवस के पावनपर्व पर पूर्व की भाँति ध्वजारोहण किया गया-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24**

हाथरस- हाथरस विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत गांव जलालपुर के प्राथमिक विधालय प्राँगण मेआज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/प्राथमिक विधालय तथा आँगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों व समस्त स्टाफ के द्वारा पूर्व की भांति निर्धारित समयानुसार सामूहिक रूप से ध्वजारोहण गांव प्रधान वीरेन्द्र कुमार व एस.एम.सी.अध्यक्ष डा०दिनेश कुमार के द्वारा किया गया तथा बच्चों के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया गया तथा बच्चों केद्वारा देशभक्ति से सम्वन्धित भावगीत सुनाये गये तथा प्राथमिक विधालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी बच्चों के उत्साह बर्धन हेतु कापी व पेन पुरस्कार के रूप मे वितरण किये गए उक्त कार्य क्रम के आयोजन मे मुख्य रूप से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रचना शर्मा. व सहायक अध्यापक यादराम व उर्मिला देवी तथा रसोईया मुन्नी देवी व काजल तथा प्राथमिक विधालय से प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी शर्मा सहायक अध्यापक पूजा शर्मा.उमेश पचौरी, व शिक्षा मित्र लक्ष्मी शर्मा व दिनेश सिंह तथा रसोईया शीला देवी. गीता देवी तथा राजेश व आँगनवाड़ी केन्द्र से राधा रानी, सँगीतादेवी व मिथलेश तथा सहायिका पुष्पादवी.गुड्डीदेवी.व राजवती देवी तथा एस.एम.सी.अध्यक्ष डा०-दिनेश कुमार व हाकिम सिंह उर्फ टीटू के अलावा कल्पेश शर्मा. दुर्गेश उपाध्याय सतेन्द्र चौधरी, तथा सफाई कर्मचारी सँजय कुमार,शिवकुमार कुशवाह, व मुहम्मद लतीफ़, प्रेमपाल के साथ साथ काफी गाँव के लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम के समापन पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया तथा विधालय की प्रवन्धन समिति के कार्य क्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *