आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कई CFO का हुआ तबादला, राजीव पांडेय CFO मुरादाबाद बनाए गए, राजीव पांडेय को CFO बिजनौर का अतिरिक्त चार्ज, सुरेंद्र सिंह CFO मेरठ,सुभाष कुमार CFO फतेहगढ़, सुभाष कुमार को मैनपुरी का अतिरिक्त चार्ज मिला, अनूप सिंह CFO उन्नाव,अनिमेष सिंह CFO बाराबंकी, अनूप सिंह को FSTC उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार, प्रतीक श्रीवास्तव CFO कानपुर देहात बनाए गए, तबारक हुसैन CFO ललितपुर,सत्येंद्र पांडे CFO फिरोजाबाद, सत्येंद्र पांडेय को CFO इटावा का अतिरिक्त चार्ज, चंद्रमोहन शर्मा को CFO प्रयागराज का चार्ज मिला.
➡लखनऊ- उत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय में CBI का छापा, गति शक्ति यूनिट में सीबीआई की छापेमारी , CBI ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मुख्यालय में मारी रेड, दफ्तर में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की गहनता से जांच,. वित्तीय गड़बड़ी,टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई, कार्यालय से एक अधिकारी हिरासत में लिया गया-सूत्र, गति शक्ति यूनिट करती है स्टेशन को संवारने का काम, सीनियर डिविजनल इंजीनियर से की जा रही पूछताछ, वित्तीय अनियमितता के चलते CBI टीम ने छापेमारी की, CBI दिल्ली और लखनऊ यूनिट कर रही छापेमारी
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, 3 नवस्थापित राज्य विवि की प्रगति की समीक्षा की, उच्च शिक्षा का केंद्र बनेंगे बलरामपुर,मिर्जापुर-मुरादाबाद, गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा है यूपी सरकार का विजन, CM योगी आदित्यनाथ ने कुलपतिगणों से निर्देश दिए, परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें-CM, श्रमिकों की संख्या 500 से कम न हो- CM योगी, निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर हों पूर्ण- सीएम, जम्भेश्वर विवि की वेबसाइट,LOGO का किया विमोचन
➡लखनऊ- खेत में युवती से छेड़खानी,गला दबाकर पिटाई, युवती को गला दबाकर जमीन पर गिराया,मारपीट, युवती बोल नहीं सकती, इशारों में पूरी बात बताई, शिकायत लेकर पीड़िता के परिजन आरोपी के घर पहुंचे, पुलिस ने घायल युवती को BKT अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने दर्ज किया तहरीर, आरोपी की तलाश जारी, बीकेटी थाने के राजापुर सलेमपुर गांव का मामला
➡लखनऊ- घोटाले करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी खाते खोलकर लाखों किया था घोटाला, आरोपी छेदालाल अनुरागी को EOW ने आगरा से पकड़ा, 2006 में बांदा जिले के इलाहाबाद बैंक में हुआ था खेल, बैंक कर्मियों व आरोपियों की मिलीभगत से खुले थे खाते, जिसके बाद आरोपियों पर दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, तुम यूं हर बात पर,पाबंदियों का दौर लाओगे-अखिलेश, तो जब बदलेगी हुकूमत,तो तुम ही बताओ-अखिलेश, तुम किस सरहद को फांद कर जाओगे- अखिलेश, J&K सीएम उमर अब्दुल्ला की वीडियो पोस्ट की है, उन्होंने दीवार फांदकर दरगाह में पढ़ी थी फातिहा
➡लखनऊ- BKT में अवैध प्लॉटिंग को LDA ने किया ध्वस्त, कई बीघा में हो रही प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, बिना लेआउट कमलाबाद में प्लॉटिंग ध्वस्त की, 10 बीघा प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर, एलडीए की टीम सहित पुलिस रही मौजूद, एलडीए ज़ोन 4 में की गई बड़ी कार्रवाई.
➡लखनऊ- तत्काल टिकटों में सेंधमारी पर रेलवे का क़दम, तत्काल टिकट के लिए नई व्यवस्था होगी लागू, बगैर ओटीपी नहीं बुक होगा तत्काल टिकट, रेलवे में नई व्यवस्था 15 जुलाई से होगी लागू.
➡कुशीनगर- पश्चिमी गंडक नहर की पटरी खैरटिया में टूटी, तेज बहाव से नहर का पानी खेतों में घुसा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों में हाहाकार, खैरटिया,नन्दन छपरा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित, ग्रामीणों में दहशत, रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ा पानी, एसडीएम,तहसीलदार ने किया हालात का निरीक्षण, रास्ता बंद, वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही शुरू
➡उन्नाव – बांगरमऊ के लखनऊ रोड चौराहे पर युवक का हंगामा, खुद को पहलवान समझकर सांड से भिड़ने की कोशिश, वीडियो में युवक कपड़े उतारकर सांड को दे रहा चुनौती, युवक की हरकत से 5 मिनट तक लगा जाम, राहगीर तमाशाबीन, पुलिस ने युवक को सड़क से हटाया, उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बस्ती- निजी अस्पताल की लापरवाही ने ली बच्चे की जान, बच्चे की मौत के बाद भी परिवार को बंधक बनाया, 22 दिनों से बच्चे का अस्पताल में चल रहा था इलाज, पिता ने गहना बेचकर चुकाया हॉस्पिटल का बिल, परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर मौके से फरार, कोतवाली थाना क्षेत्र के केडी हॉस्पिटल का मामला
➡गोरखपुर- SHO चिलुआताल अतुल श्रीवास्तव को सफलता, सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लिव इन रिलेशन के जोड़े चलाते थे सेक्स रैकेट, लड़कियों से कराते थे देहव्यापार, शिकायत पर एक्शन, मामले में बिट्टू, बृजेश और प्रेम गिरफ्तार, घर से आपत्तिजनक वस्तुएं, फोन में फोटो मिली, पुलिस ने जांच के बाद घर को सीज किया, चिलुआताल क्षेत्र के मिलेनियम सिटी का मामला.
➡बस्ती- मामूली विवाद बना छात्र की मौत का कारण, विद्यालय में केले के छिलके पर हुआ विवाद, 8वीं के छात्र अमित प्रजापति को दिया धक्का, धक्का लगने से छात्र अमित हुआ बेहोश, छात्र की मां का विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप, शिक्षकों पर इलाज के लिए न ले जाने का आरोप, मां लेकर पहुंची अस्पताल, इलाज के दौरान मौत, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल बाजार का मामला.
➡सोनभद्र- जामुन खाने की जिद बुजुर्ग के लिए आफत बनी, नदी पार कर टापू पर जामुन खाने गया बुजुर्ग, अचानक पहाड़ी नदी में बाढ़ आने टापू पर फंसा, टापू पर फंसे बुजुर्ग को बचाने पहुंची पुलिस, ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लांबी गांव का मामला.
➡मिर्जापुर- पानी भरने से रेलवे अंडर पास में फंसी गाड़ी, लाखों रुपयों का वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम फेल, पानी न निकलने से मुख्य सड़क बन्द, नगर पालिका के पानी निकालने के प्रयास फेल, शास्त्री सेतु के नटवा अंडरपास का मामला
➡सुल्तानपुर – प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के घर छापा, इनकम टैक्स टीम का रामजन्म यादव के घर छापा, फर्जी ITR से TDS का लाभ लेने का चल रहा था खेल, गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना, नगर कोतवाली के निजामपट्टी स्थित आवास पर रेड
➡दिल्ली- भारत समाचार के खुलासे का बड़ा असर, DGCA ने सभी विमानों की जांच के दिए आदेश, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद निर्देश जारी, सभी एयरलाइंस के विमानों की अनिवार्य जांच के निर्देश, 21 जुलाई तक सभी विमानों के इंजन की जांच अनिवार्य, फ्यूल स्विच और तकनीकी उपकरणों की जांच अनिवार्य, भारत समाचार के सनसनीखेज खुलासे का सीधा असर , इंजन फ्यूल स्विच के बंद होने के कारण हादसा हुआ-AAIB, DGCA का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा में बड़ा एक्शन है
➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट के 4 जजों का हुआ तबादला, जस्टिस अश्विनी मिश्रा पंजाब-हरियाणा HC के जज , जस्टिस जयंत बनर्जी कर्नाटक हाईकोर्ट के जज बने, जस्टिस विवेक चौधरी दिल्ली हाईकोर्ट के जज बने, जस्टिस ओपी शुक्ला भी दिल्ली हाईकोर्ट के जज बने.
————————————————————————————