हाथरस-आज दिनांक-15-7-2024को जिला धिकारी हाथरस ने सरकार के द्वारा चलाये जारहे खुरपका-मुँहपका रोग की रोकथाम हेतु चलाये जारहे टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत हरीझंडी दिखाकर चयनित टीम के बाहनो को रवाना किया उक्त कार्य क्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०-प्रमोद कुमार व उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा०-गोपाल सिंह के साथ साथ बढी सँख्या मे पशु धनप्रसार अधिकारी पैरावेट/पशुमित्र तथा क्षेत्रीय वैक्शीनेटर उपस्थित थे
आज दिनांक-15-7-2024 को पशु पालन विभाग के द्वारा चलाये जारहे खुरपका मुँहपका टीकाकरण अभियान के लिये चयनित टीम वाहनो को हरी झँडी दिखाकर जिलाधिकारी के द्वारा रवानगी की गई इस खवर को पूरी पढऩे के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24**
