आज की कुछ खास खवरे देखनेके लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सरकारी जमीन पर कब्जा, SDM-तहसीलदार को फटकार, मंडलायुक्त ने सेवाई, भदरसा गांव का किया निरीक्षण, मंडलायुक्त ने अफसरों की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, सरोजनीनगर के सेवाई और भदरसा गांव में अवैध प्लॉटिंग, 3 प्रॉपर्टी डीलरों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग की, डॉ. रोशन जैकब ने कब्जे पकड़ते हुए आरोप पत्र जारी किए, SDM सरोजनीनगर सचिन, तहसीलदार अरविंद पांडेय को फटकार, प्रॉपर्टी डीलरों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए

➡सहारनपुर – पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गौकश गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से घायल, गिरफ्तार हुआ, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 संदिग्धों को रोका, दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में बदमाश बिलाल घायल, गिरफ्तार, साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण और बाइक बरामद , थाना बेहट पुलिस शाकुम्बरी रोड पर कार्रवाई

➡मथुरा – स्वाट टीम और पुलिस टीम की लुटेरों से हुई मुठभेड़, स्वाट टीम को शातिर बदमाशों की कई दिन से थी तलाश, बदमाश जितेंद्र,पवन और सनी गोली लगने से हुए घायल, घायल बदमाशों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज,. बाइक लूट की वारदात में फरार चल रहे थे शातिर बदमाश, कब्जे से 3 तमंचा, 10 कारतूस और दो बाइकें हुई बरामद, थाना जमुनापार क्षेत्र के वृंदावन कट बाईपास के पास मुठभेड़

➡कन्नौज – बारात में डीजे पर डांस को लेकर भिड़े लड़की पक्ष, जनाती पक्ष में आपस में जमकर मारपीट, चली कुर्सियां और लात-घूंसे, की तोड़फोड़, मारपीट में 2 लोग घायल,एक की हालत गंभीर, लड़की के पिता ने 25 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास स्थित गेस्टहाउस का मामला

➡अलीगढ़ – व्यक्ति का झाड़ियों में पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, विपिन के गर्दन, शरीर पर चोट के निशान, खेत से घर लौटते समय हुई घटना, खेत पर चल रही थी गेहूं काटने की कंपास, शव पड़ा मिला, टूटी हालत में मिली बाइक, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, चंडौस स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप की घटना

➡संभल – जियाउर्रहमान बर्क के मकान निर्माण का मामला, सांसद के मकान निर्माण मामले में सुनवाई आज, उपजिलाधिकारी संभल के न्यायालय में आज सुनवाई, आज मानी जा रही अंतिम सुनवाई, आज फैसला संभव, बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराने का है आरोप, 3 अधिकारियों की टीम SDM को सौंप चुकी है रिपोर्ट, संभल नगर क्षेत्र का मामला

➡बलिया- सरकारी आवास ना मिलने पर दिया आवास, समाजसेवी ने दिया दलित महिला को आवास, अंबेडकर जयंती पर समाजसेवी ने दिया आवास, दलित महिला के लिए पक्के घर की नींव रखी , पूरे परिवार संग टीन शेड में रहने को थी मजबूर, ढाई लाख रुपए की लागत से नींव रख भूमि पूजन, बैरिया तहसील अंतर्गत जगदेव की प्रभादेवी को आवास

➡जालौन- व्यक्ति ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी, बीमारी से परेशान था मृतक व्यक्ति, घर पर सुसाइड नोट छोड़ तालाब पर जाकर लगा दी छलांग, LUCC चिटफंड कंपनी का खाताधारक था मृतक, कंपनी के भाग जाने से चल रहा था परेशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, नगर स्थित पक्के तालाब का मामला

➡फर्रुखाबाद- एसपी का आदेश नहीं मानते थाना, चौकी प्रभारी, आदेश पर भी चौकी इंचार्ज ने नहीं की कार्रवाई , चौकी के बाहर ठेकेदार ने नाराज होकर किया हंगामा, छावनी परिषद की गंगा किनारे जमीन का लिया था ठेका, फर्जी ठेकेदार खेती कर रहे किसानों से कर रहे वसूली

➡मुजफ्फरनगर – सोने के कुंडलों के लालच में देवर ने भाभी को मार डाला , सरोज चारा लेने गई थी, आखिरी बार देवर संग देखी गई, 70 साल की सरोज देवर भंवर सिंह से बात करते दिखी थी, कल सरोज की लाश मेरठ के कालंद गांव के रजवाहे में मिली थी, पुलिस ने CCTV में भंवर को एक बोरी बाइक पर ले जाते देखा है, सरोज का गला घोंटकर कत्ल करने के बाद बोरे में लाश डाली- पुलिस, भंवर लाश बोरे में डालकर ले गया,रजवाहे में ठिकाने लगा आया- पुलिस, हत्यारोपी भंवर सिंह पुलिस की गिरफ्त में, निशानदेही पर शव बरामद

➡वाराणसी- वाराणसी में युवती के साथ गैंगरेप मामला, यूपी सरकार ने मामले में की बड़ी कार्रवाई, वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन हटाए गए, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से किए गए अटैच, डीसीपी चंद्रकांत मीणा की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं, काशी आगमन पर पीएम ने अफसरों की लगाई थी क्लास, पीएम ने एयरपोर्ट पर अफसरों से ली थी जानकारी, 19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया था गैंगरेप

➡आगरा – राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, एक बार फिर से रामजीलाल ने दिया विवादित बयान, आगरा में रामजीलाल ने करणी सेना को दी चेतावनी, 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं आगरा- रामजीलाल, पार्टी अध्यक्ष आ रहे हैं, फिर होंगे दो-दो हाथ- रामजीलाल, मैं कहना चाहता हूं मैदान तैयार है, अब होंगे दो-दो हाथ, तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है- रामजीलाल, हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ- रामजीलाल, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा- रामजीलाल, अगर मुसलमानों में बाबर का DNA है- रामजीलाल सुमन, तो तुम्हारे अंदर किसका DNA ? जरा ये भी बता दो- रामजीलाल, थल सेना, वायु सेना सुनी, ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई

➡उन्नाव – गंगाघाट के दबंग इंस्पेक्टर ने पत्रकार को दी धमकी, पत्रकार को दी घर में घुसकर मारने की धमकी, पीड़ित से चौकी पर पंखा लगवाने के ऑडियो पर हुआ था सस्पेंड, गंगाघाट के क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राजेश मिश्रा, घटना के समय का ऑडियो पत्रकार ने बनाया, एसपी से बात करते समय भी धमकी दे रहा इंस्पेक्टर , एसपी ने मामले में कार्रवाई का दिया आश्वासन, गंगाघाट कोतवाली परिसर का मामला

➡महोबा- गौशाला की धनराशि का बंटवारा कर रहे प्रधान, सचिव, गायों की संख्या ज्यादा दिखा 50% तक कमीशन वसूली, प्रधानपति और सचिव की बातचीत का ऑडियो वायरल, ऑडियो में 10 से 50 प्रतिशत कमीशन की हो रही बात, आधा दर्जन से अधिक गांवों का चार्ज है सचिव के पास, ग्राम सचिव अंकिता मोबाइल पर कर रही कमीशन की बात, उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई के नाम पर सचिव का किया ट्रांसफर, विकासखंड कबरई के ग्राम ज्योरिया का मामला

➡देहरादून- धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर , योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, रायपुर क्षेत्र में भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती, शाम 6 बजे सचिवालय में होगी मंत्रिमंडल की बैठक

➡दिल्ली- DTC के संविदा कर्मियों से जुड़ी सूत्रों से खबर , वेतन बढ़ाने पर दिल्ली कैबिनेट में चर्चा संभव, दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में चर्चा संभव, कर्मचारी एकता यूनियन कई बार कर चुकी प्रदर्शन, करीब 25000 संविदा कर्मियों का बढ़ सकता है वेतन.

➡मुबंई- भारी तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, एक दिन की छुट्टी के बाद तेजी के साथ खुला बाजार, बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1400 अकों की तेजी, सेंसेक्स 76,500 के पार कारोबार कर रहा है, निफ्टी भी 450 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 23,200 के पार कारोबार कर रहा

➡टेकस्स- सिंगर कैटी पेरी समेत 6 महिलाओं ने रचा इतिहास, 1963 के बाद अंतरिक्ष जाने वाला पहला ऑल वुमेन क्रू, 60 साल में पहली बार सिर्फ महिलाओं ने की अंतरिक्ष की सैर, मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी ने की अंतरिक्ष की सैर, जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने भी यात्रा की, टीवी प्रेजेंटर गेल किंग भी अंतरिक्ष की सैर पर गईं, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन भी शामिल रहीं, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन भी दल में शामिल रहीं, NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे ने यात्रा की, ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से सभी ने ये यात्रा की, अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी, रॉकेट ने शाम 7 बजे टेकस्स के लॉन्च पैड से उड़ान भरी, तकरीबन 11 मिनट के बाद सभी वापस धरती पर लौटे, आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया.

➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, 2027 में सपा की सफाई तय- केशव मौर्य, 2017 की तरह फिर बनेगी बीजेपी सरकार- केशव, जिसे देखकर अखिलेश यादव पूरी तरह बौखलाए-केशव, सपा और अखिलेश यादव पर तीखा राजनीतिक हमला, समाज को बांटने वाला गैरजिम्मेदार बयान दे रहे हैं-केशव, इससे सपा को फायदा कम, नुकसान ज़्यादा होगा-केशव, सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर काम करेंगे-केशव, अंबेडकर जयंती पर मिले जनसमर्थन ने सपा बेचैन-केशव, सपा के PDA फॉर्मूले को केशव मौर्य ने फर्जी बताया, सपा सिर्फ परिवार और गुंडों का विकास चाहती है-केशव, सपा गरीबों,पिछड़ों-दलितों का विकास नहीं चाहती- केशव, भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य- केशव मौर्य, 2027 में 2017 दोहरायेंगे,तीसरी बार भाजपा सरकार

➡लखनऊ- RTE के तहत आज से फिर शुरू होंगे दाख़िले, बीईओ और एसीएम समिति कराएगी दाख़िले, ग़रीब बच्चों के स्कूलों में होंगे दाख़िले, 18 हज़ार बच्चों का चयन RTI के तहत हुआ, प्रवेश देने में निजी स्कूल आनाकानी कर रहे, मनमानी करने वाले स्कूलों को नोटिस होगा जारी.

➡नोएडा- स्पोर्ट्स सिटी परियोजना मामले में होगी पूछताछ, तत्कालीन अधिकारियों से की जाएगी पूछताछ , CBI टीम नोएडा प्राधिकरण से ले चुकी है कागजात, स्पोर्ट्स सिटी मामले के पेपर्स ले चुकी है सीबीआई, मौके का निरीक्षण भी कर चुकी है CBI की टीम, CBI की तीनों FIR में नामजद बिल्डरों से हो रही पूछताछ, 2011-2017 के बीच रहे अधिकारियों से होगी पूछताछ, CBI की जांच से नोएडा प्राधिकरण में हड़कंप की स्थिति

➡सोनभद्र- स्कूटर को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटर के बगल में खड़ा शख्स उछलकर गिरा , गिरे शख्स को कुचलते हुए आगे निकला ट्रक, कुचले जाने से हरदेव सिंह की मौके पर मौत, स्कूटर को कई मीटर तक घसीटता रहा ट्रक , लोगों ने चालक सहित ट्रक पुलिस कौ सौंपा, पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट बाजार की घटना, वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हुई घटना

➡मेरठ- पुलिस और शातिर गौकशों के बीच हुई मुठभेड़,. दो गौकश पैर में गोली लगने से हुए घायल, गौकशी की फिराक में घूमते वक्त हुई मुठभेड़, दिल्ली सहित अन्य जिलों में सप्लाई करते थे मांस, मुस्तफा, फिरोज़ पर दर्ज हैं एक-एक दर्जन मुकदमे, दो अन्य साथी गौकश भी किए गए गिरफ्तार, गौकशी के उपकरण तमंचा, कारतूस बाइक बरामद, इंचौली पुलिस की मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़

➡संभल – जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज का बयान, संभल में ही कल्कि अवतार होगा- रामभद्राचार्य, संभल भगवान की जन्मभूमि है- रामभद्राचार्य, ‘भगवान का दशम अवतार संभल में ही होना है’, जिले के जिलाधिकारी हमारे शिष्य हैं- रामभद्राचार्य , ‘जिन्होंने तीर्थस्थलों की खुदाई कराके अच्छा किया, काशी,मथुरा और संभल तीनों का समय चकाचक, ये हिंदू धर्म के लिए स्वर्णिम काल है- रामभद्राचार्य, बहजोई नगर में श्री राम कथा के दौरान दिया बयान

➡अमरोहा- भीमराव अंबेडकर की जयंती पर टिप्पणी , अभद्र टिप्पणी करना युवकों को पड़ा भारी, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, युवक वीडियो में बोल रहा था जातिसूचक शब्द, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र जलालपुर घना का मामला

➡अमेठी – बुजुर्गों के लिए डीएम निशा अंनत की अनोखी पहल, वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भेजा धार्मिक स्थल, गौरीगंज SDM, जिला बार एसोशिएशन के सहयोग से भेजा, 5 दर्जन से अधिक वृद्धजनों को DM ने दर्शन को भेजा. गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम से रवाना की श्रद्धालुओं की बस, प्रतापगढ़ के सभी धार्मिक स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन

➡मैनपुरी – ईंट निर्माता समिति के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बाहरी जनपद से लेकर आने वाले ईंट बिक्री का विरोध , बाहरी जनपद से ईंट लाकर जिले में बिक्री से नुकसान, बाहरी जिले से ईंट लाकर बेचने वाले नहीं चुकाते GST, दर्जनों भट्ठा मालिकों ने डीएम से लगाई गुहार, बाहरी ईंट बिक्री से सरकार को GST का नुकसान- व्यापारी, कचहरी के डीएम दफ्तर के पास का मामला.

➡लखीमपुर- दबंगों ने होटल मालिक को जमकर पीटा, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एलआरपी चौकी क्षेत्र में छाउछ चौराहे के पास का मामला

➡गोंडा – खोड़ारे थाने में तैनात सिपाही की अचानक मौत , सिपाही की हार्ट अटैक से मौत की आशंका, खांसते-खांसते सिपाही की उखड़ गई सांसें , अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , सिपाही जनार्दन उर्फ जेडी मूल रूप से उन्नाव का, पिछले तीन साल से खोड़ारे थाने में तैनात था, पुलिस ने शव लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

➡रायबरेली- एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला, मामूली बात को लेकर जानलेवा हमले में 5 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया सीएचसी , घायलों में एक की हालत नाजुक ,जिला अस्पताल रेफर, डीह थाना क्षेत्र के पूरे बनई गांव की घटना

➡सीतापुर – सड़क पर मोपेड बाइक का संतुलन बिगड़ा, संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरे बुजुर्ग मौत, अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक खाई में गिरी, निजी काम से बुजुर्ग जा रहा था कमलापुर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमलापुर के नेवादा मोड़ के पास हुआ हादसा

➡लखीमपुर – राहगीरों को सड़क पर मिला हाथ-पैर बंधा युवक, देखते ही ग्राम प्रधान, पुलिस को दी सूचना, 2 दिन से था लापता, पुलिस ने भेजा अस्पताल, तहरीर दी थी लेकिन दर्ज नहीं की गई- परिजन, खीरी थाना पुलिस ने पीड़ित को भर्ती कराया, जांच जारी.

➡नोएडा – ओयो में इंजीनियर की सुसाइड का मामला , सेक्टर 27 में स्थित है ओयो होटल, मामले में प्रेमिका समेत 2 पर मुकदमा दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने पर दर्ज हुई FIR, प्रेमिका हुई गिरफ्तार, दूसरे से पूछताछ जारी, 10 अप्रैल को पंखे से लटककर की थी आत्महत्या, नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके का मामला
——————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *