विकास खण्ड हाथरस के गांव जलालपुर मे नवरात्रि के उपलक्ष्य मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विधालय व आँगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को विधालय प्राँगण मे सामूहिक रूप से भोजन कराया गया-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24**

हाथरस-विकास खण्ड हाथरस के गांव जलालपुर मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विधालय.व आँगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को आज दिनांक-15-4-2024 को नवरात्रि के उपलक्ष्य मे सभी छात्र एवं छात्राओं को सामूहिक रूप से भोजन कराया गया इसशुभ अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक यादराम सिंह व उर्मिला देवी तथा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी शर्मा. उमेश पचौरी. पूजा पचौरी.. लक्ष्मी शर्मा व दिनेश कुमारी .राधा रानी, सँगीता.मिथलेश. राजवती. पुष्पा. गीता.शीला देवी. काजल.राजेश. व अन्य सहयोगी यो मे गजेन्द्र सिंह. शीलेन्द्र सिंहका पूर्ण सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *