आज कीकुछ खास खवरे देखे-
****(((********************
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,साहित्यकारों को सम्मानित करने का मौका मिला-अखिलेश ,हिंदी दिवस की सब को शुभकामनाएं देता हूं-अखिलेश ,आज उदयप्रताप जी को बधाई व धन्यवाद देता हूं-अखिलेश,आज साहित्यकारों से मिलने का मौका दिया-अखिलेश ,आदरणीय बिस्मिल्ला साहब को बधाई देता हूं-अखिलेश ,‘जब कभी कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ जरूर हम न्योता देंगे’ , आज हिंदी को जिस रूप में बढ़ाया जाना चाहिए था नहीं हुआ , आजादी के समय में भी हिंदी की बड़ी भूमिका रही है-अखिलेश,भाषाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए-अखिलेश ,राम मनोहर लोहिया जी ने हिंदी को बढ़ाने का काम किया, उस काम को हम आगे लेकर चलेंगे- अखिलेश यादव
➡भदोही- सपा विधायक जाहिद बेग एवं पत्नी सीमा बेग पर कार्रवाई, सपा विधायक जाहिद बेग व पत्नी पर दर्ज हुई एफआईआर,दोनों के खिलाफ भदोही कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा,MLA के घर में फंदे पर लटकी मिली थी नौकरानी की लाश ,कमरे में फंदे से लटकती मिली थी नाबालिग की लाश ,छापेमारी कर एक और किशोरी को कराया गया था मुक्त , नाबालिग बच्चियों से घर में कराया जा रहा था काम ,अवमुक्त कराई गई किशोरी ने CWC के समक्ष दिया था बयान ,दोनों बच्चियों से बिना वेतन के कराया जा रहा था काम , बंधक बनाकर बालश्रम कराने के मामले में दर्ज हुआ
➡प्रयागराज – बारिश के चलते संगम में नदियों का बढ़ा जलस्तर, प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा,24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 97 सेंटीमीटर , प्रयागराज के छतनाग में 309 सेंटीमीटर बढ़ा लस्तर , यमुना नदी का जलस्तर 24 घंटे में 332 सेंटीमीटर बढ़ा,यमुना नदी का नैनी में जलस्तर 82.67 मीटर पहुंचा ,दोनों नदियां अभी डेंजर लेवल से 3 मीटर से नीचे हैं , यमुना नदी 13 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही, गंगा नदी 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है
➡बदायूं- बदायूं महिला स्वयं सहायता समूह में बड़ा घोटाला, समूह में 33 लाख 48 हजार 536 रुपए का घोटाला,जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर हुआ खुलासा ,ब्लॉक और बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला,शिकायत पर डीएम की जांच में सभी पाए गए दोषी ,33,48,536 सरकारी धनराशि गबन का है मामला ,फर्जी महिलाओं के खातों में डालकर निकाल लिए रुपए , ब्लॉक मिशन प्रबंधक और बैंक मैनेजर ने किया खेल,निजी खातों में हस्तांतरित कर निकाल ली रकम ,ब्लॉक मिशन प्रबंधक और एक अन्य महिला पर केस दर्ज , बदायूं के म्याऊं ब्लॉक का मामला
➡अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, परिजनों का मृतका के पति के महिला के साथ अवैध संबंधों का आरोप, अवैध संबंधों के विरोध के चलते पत्नी की हत्या का लगाया आरोप, परिजनों ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस , अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना इलाके के कुंवर नगर की घटना
➡प्रतापगढ़- सिपाही की हत्या के दोषी को मिली उम्रकैद की सजा, अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी अजय कुमार ने सुनाई सजा, 18 अप्रैल 2017 को सिपाही राजकुमार सिंह की हुई थी हत्या,2 सिपाही अपराधी इरशाद अली के घर डोजियर भरने गए थे,सिपाहियो को देख इरशाद ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की ,सिपाही राजकुमार के सीने में लगी थी गोली, रास्ते में तोड़ा था दम , रानीगंज थाना के बुढ़ौरा कुंभापुर में हुई थी सिपाही की हत्या
➡आगरा – हाईकोर्ट ने पूछा, ‘क्यों लगता है थाने के सामने जाम’, आगरा के अधिवक्ता ने दायर की थी 2022 में जनहित याचिका,17 अक्टूबर को देना है हाईकोर्ट में पुलिस कमिश्नर को जवाब ,न्यू आगरा थाने से लेकर दयालबाग रोड पर लगता है जाम,डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने दाखिल की थी हाईकोर्ट में याचिका ,चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मांगा जवाब ,प्रमुख सचिव गृह, पुलिस कमिश्नर आगरा से मांगा जवाब,इंस्पेक्टर न्यू आगरा से भी जवाब किया गया तलब , अभी तक जाम हटाने के लिए हुए इंतजाम के बारे में पूछा गया
➡सीतापुर – सीतापुर में “मटमैला” का खौफ, जांच मे जुटीं पुलिस , कांसा खेरिया गांव में डाका डालने की धमकी,15 सितंबर तक 3 लाख नहीं मिलने पर डाके की धमकी , गगन सिंह चौहान उर्फ मटमैला के फरमान से दहशत में ग्रामीण,मकान की दीवार पर चस्पा नोटिस से इलाके में मचा हड़कंप ,किसी की शरारत या बड़ी साजिश पर पुलिस ने शुरू की पड़ताल ,संदिग्धों की हैंडराइटिंग का मिलान कराया जा रहा , थान महमूदाबाद क्षेत्र के कांसा खेरिया गांव का मामला
➡मैनपुरी – केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी की मौत, हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे में शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी, ड्राइवर घायल,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे मैनपुरी के करहल टोल पास हुआ हादसा ,एक्सप्रेस किलो मीटर 79 के पास टायर फटने से हुआ हादसा ,हरीश मखीजा पत्नी, मित्रों के साथ आगरा समारोह में जा रहे थे ,प्रीति के शव का पोस्टमार्टम करा परिजन कानपुर के लिए रवाना, घायल तिलक राज की पत्नी और ड्राइवर का इलाज जारी
➡आगरा – बरारा रोड पर 6 बीघा में बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, ADA ने बुलडोजर चला अवैध निर्माण किया ध्वस्त , कॉलोनी को जनवरी में भी किया गया था ध्वस्त , 8 माह में फिर से निर्माण कर लिया गया था शुरू, अशफाक नामक व्यक्ति करा रहा था अवैध निर्माण,बीते साल 8 दिसंबर को नोटिस किया गया था जारी , फिर उसी जगह पर किए अवैध निर्माण को दोबारा किया ध्वस्त
➡जालौन- जालौन में यमुना नदी ने खतरे के निशान को किया पार, खतरे के निशान 108 मीटर से 60 सेमी ऊपर बह रही नदी, खतरे के निशान को पार करने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा,कालपी तहसील के करीब 1 दर्जन गांवो का मुख्यालय से संपर्क टूटा,जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत बचाव कार्य किया शुरू , जालौन के कालपी तहसील का मामला
➡सीतापुर- संदिग्ध युवक को पोल से बांधकर लोगों ने जमकर पीटा, चोरों के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों ने पीटा,पोल से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल ,संदिग्ध के पास से कई आधार कार्ड,हथौड़ी, दस्तावेज बरामद, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पोल से छुड़ाया, कोतवाली ले गई, महमूदाबाद कोतवाली के मोहल्ला नई बाजार का मामला
➡इटावा- सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, कानपुर-आगरा NH19 किनारे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बकेवर थाना क्षेत्र के उझियानी गांव के सामने NH19 की घटना
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,मेडिकल के सब्जेक्ट अब हिंदी में भी हैं-सीएम ,इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिंदी में है-सीएम ,संतों की परंपरा हमेशा से जोड़ने के लिए-सीएम ,ज्ञानवापी धाम ही विश्वनाथ धाम है-सीएम योगी , ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जा रहा है-सीएम योगी
➡बुलंदशहर- घेर की दीवार गिरने से मलबे में दबे वृद्ध और बच्ची, 70 वर्षीय जीवाराम की मौत, 8 वर्षीय बच्ची घायल, एसडीएम डिबाई समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे,रेस्क्यू कर बच्ची को मलबे से निकाला गया , जिले में 3 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश, डिबाई तहसील क्षेत्र के पोखरपुर गांव में हुआ हादसा
➡लखीमपुर- भारी बारिश के बाद पलिया में बाढ़ जैसे हालात,पलिया तहसील क्षेत्र के कई गाव बाढ़ की चपेट में ,बनबसा बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज ,प्रशासनिक अलर्ट के बाद अभी भी लोग पानी मे रह रहे,भीरा पलिया मार्ग पर बाढ़ का पानी , तेज़ पानी के बीच जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक संचालित
➡बागपत- रेलवे ट्रैक पार कर रही ट्रेन की चपेट में आई 4 छात्राएं, ट्रेन की चपेट में आने से 1 छात्रा की मौत, 3 ने जान बचाई,11वीं कक्षा की छात्राएं जा रही थी जनता वैदिक इंटर कॉलेज ,दिल्ली से सहारनपुर जा रही थी पैसेंजर ट्रेन, तब हुआ हादसा ,पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल फाटक के पास हुआ हादसा
➡सीतापुर- नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग , अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से हड़कंप, दमकल गाड़ियां,दमकल कर्मी आग को काबू करने में जुटे, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद,पुलिस भीड़ को रोकने में लगी, नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद – बरसात से भरे गड्ढे में नवजात बच्ची का तैरता मिला शव, सड़क किनारे गड्ढे में शव तैरता देख राहगीरों की लगी भीड़ ,पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , नवाबगंज क्षेत्र के बाबू सिंह पीजी कॉलेज बवना रोड के पास का मामला.
➡मेरठ – सुभारती विवि में मेडिकल एडमिशन में फर्जीवाड़ा , सवर्णों को बौद्ध जाति प्रमाणपत्र के जरिए एडमिशन, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नोएडा में बने सार्टिफिकेट, सहारनपुर, हापुड़, लखनऊ, वाराणसी में सार्टिफिकेट बने, 20 मेडिकल छात्रों को बौद्ध प्रमाणपत्र पर एडमिशन मिला, सुभारती विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक कोटे की 100 सीटें, बौद्ध प्रमाणपत्र आधार पर पैसा लेकर दिये गये थे एडमिशन, चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने शिकायत पर कराई मामले की जांच, जिन जिलों से सार्टिफिकेट जारी हुए, वो रद्द कराये गये हैं.
➡फिरोजाबाद- बारिश के चलते गिरा मकान, बेघर हुआ परिवार, लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से किसान का मकान गिरा, मकान गिरने से घर में रखा सामान हुआ बेकार, ब्लॉक नारखी के बड़ागांव में बारिश से गिरा मकान
➡झांसी – 12 वर्षीय लड़के की कूलर के करंट लगने से मौत, मोठ कटरा बाजार में मृतक के पिता की चाय की दुकान ,मृतक मासूम कोचिंग के बाद पिता की दुकान पर करता था मदद , झांसी के मोठ थाना क़स्बे के कटरा बाजार का मामला
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , जुबेर खान जी के परिजनों के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनाएं,जुबेर जी ने आजीवन कांग्रेस के विचारों के पौधे को सींचा ,कांग्रेस के विचारों के पौधे को मेहनत और जज़्बे से सींचा,यूपी में मेरे साथ संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया ,जुबेर जी की वफ़ादारी और प्रतिबद्धता का कोई सानी नहीं , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें- प्रियंका गांधी
➡कानपुर- बीमारी से चार दिन में सगे भाई बहन की मौत , टिटनेस की चपेट मे आ कर मासूम बच्चों की मौत, 4 दिन पहले बड़ी बहन की बीमारी से हुई थी मौत , दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल , घाटमपुर कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी का मामला
➡️अयोध्या।खेत देखने गये युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव।मृतक की पहचान अजय कुमार उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई।मामले की जाँच में जुटी पुलिस।मौके पर बाबा बाजार प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद।पुलिस के मुताबिक युवक ने की आत्माहत्या,छह माह पूर्व हुई थी शादी,पत्नी से चल रहा था अनबन।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जिला मुख्यालय।बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा मजरे मत्था नेवादा का मामला।
➡मैनपुरी – ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने बुलडोज़र से हटाये हरे पेड़ , ज़िला पंचायत अपनी पार्क की ख़ाली ज़मीन पर बना रही है केंटीन , केंटीन के नाम पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष की गुंडई , पार्क को हटाने के लिए ज़िला पंचायत ने दिया है ठेका , मैनपुरी की भाजपा ज़िला पंचायत अध्यक्ष है अर्चना भदौरिया, मैनपुरी कचहरी डीएम दफ़्तर के पास का मामला
➡लखीमपुर- बुखार की जद में बड़ी संख्या में बच्चे भी आ रहे, ज़िला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में बच्चे भर्ती हो रहे, बुखार पीड़ित 17 बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज, OPD में भी बुखार पीड़ित बच्चे रोज़ाना आ रहे
➡देहरादून- डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी ,अभी तक जिलेभर में 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं ,स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की टीम ने किया सर्वे ,जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर सर्वे कराया , टीम ने अब तक 20650 घरों का सर्वे किया है
➡दिल्ली- AAP राज्ससभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस , कल केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी-संजय सिंह,अरविंद केजरीवाल को ख़त्म करना इनका मकसद-संजय ,AAP को ख़त्म करना,तोड़ना इनका मकसद-संजय सिंह ,लाख कोशिशों के बाद पार्टी को गिरा नहीं पाये-संजय सिंह ,मकसद एक था की हम झुक जाएं,AAP झुक जाए-संजय ,केजरीवाल ने लड़ना स्वीकार किया झुकना नहीं-संजय, एक पैसे की बरामदगी केजरीवाल के घर से नहीं हुई-संजय , ‘मनीष सिसोदिया के घर से नहीं हुई मेरे घर से नहीं
➡लखनऊ- राजधानी में बारिश से सड़कों का बुरा हाल , सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसे का बन रहे कारण, गड्ढों में गिरकर आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे , बारिश का पानी भरने से लोगों को हो रही दिक्कतें, एलडीए कॉलोनी की सड़कों का बेहद बुरा हाल , केशवनगर की प्रियदर्शिनी योजना रोड का मामला.
➡लखनऊ- ठाकुरगंज में सुबह 6 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित, जेई और एसडीओ नहीं दे रहे सही जानकारी, बिना सूचना के 8 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती , 8 घंटे से बिजली नहीं आने से लोग हुए परेशान.
➡प्रयागराज- यूपी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में हफीज खान को बरी किया, जनवरी 2017 से पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में था, 7 साल से अधिक की गलत कैद के लिए मुआवजा दें-HC , 1 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया,न्यायमूर्ति एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की बेंच का आदेश
➡मथुरा – मथुरा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर घायल, मारपीट की घटना सीसीटीवी कमरे में हुई कैद,मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद,दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने दर्ज की FIR, थाना हाईवे इलाके की बताई जा रही घटना.
➡कौशाम्बी- स्कूल गई छात्राओं से मनचले करते हैं छेड़छाड़ , मनचले छात्राओं से जबरन मांगते हैं मोबाइल नंबर, पीड़ित छात्रा ने मां को रो-रो कर बताई आपबीती, पीड़ित छात्राओं ने एसपी दफ्तर पहुंच कर की शिकायत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया , पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक कॉलेज का मामला.
➡मेरठ – रानी मजार पर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, मजार के ऊपर ही हनुमान जी की मूर्ति बिठाई, 3 दिन से चल रहा था पूजा पाठ का कार्यक्रम, शिकायत पर डीएम ने CO, SDM को सौंपी जांच, DM के एक्शन के बाद मजार का गुंबद ढका गया, मजार के गेट पर कपड़ा डालकर ताला डाला, कंकरखेड़ा के आदर्श कॉलोनी गेट की घटना.
➡फर्रुखाबाद – मंदिर में गणेश प्रतिमा रखने को लेकर विवाद का मामला, विवाद के चलते दबंगों ने गाली-गलौज कर की मारपीट, दोनों पक्षों के बीच रोड पर जमकर चले लाठी-डंडे, पीड़ित पक्ष से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, दबंगों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टिलिया अहमदगंज का मामला.
➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फ्रॉड मामले में करवाई , फ्रॉड करने वाला मास्टरमाइंड मन्नू भोला समेत 2 गिरफ्तार, भोला ने फर्जी दस्तावेज से 3.9 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर , मन्नू भोला पर 25 हजार का इनाम किया गया था घोषित, दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से मन्नू भोला हुआ गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज,आधार,पेन कार्ड बरामद, BOI शाखा में प्राधिकरण ने जमा किए थे FD के 200 करोड़, जालसाजों ने 3.9 करोड़ दूसरे खाते में करवाए थे ट्रांसफर.
➡बुलंदशहर – असलहों से प्रदर्शन करते युवकों के फोटो वायरल, अस्लहों के साथ प्रदर्शन करते नजर आ रहे युवक, अलग-अलग जगहों पर असलहों के साथ प्रदर्शन, पिस्टल, तलवार के साथ युवकों के फोटो वायरल, थाना अरनिया क्षेत्र के कमालपुर पहासू के हैं युवक.
➡बरेली- युवक के साथ हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, बदमाश 52 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार , विरोध करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के विलय धाम की घटना.
➡दिल्ली- CM केजरीवाल ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा, हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंदिर में पूजा की, संघर्ष में हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहा-केजरीवाल, प्रभु हनुमान से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की, इस लड़ाई में प्रभु हम सबका साहस बनाए रखें-केजरीवाल
🆚प्रयागराज –
बारिश के चलते संगम में नदियों का बढ़ा जलस्तर
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा
24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 97 सेंटीमीटर
प्रयागराज के छतनाग में 309 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
यमुना नदी का जलस्तर 24 घंटे में 332 सेंटीमीटर बढ़ा
यमुना नदी का नैनी में जलस्तर 82.67 मीटर पहुंचा
दोनों नदियां अभी डेंजर लेवल से 3 मीटर से नीचे हैं
यमुना नदी 13 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही
गंगा नदी 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है.