हाथरस क्षेत्र मे हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक की गलियों मे भरा बारिश का पानी राहगीर निकलने को मजबूर इस खवर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

हाथरस-हाथरस व आसपास के क्षेत्र मे आज सुबह से होरही घनघोर बारिश से लोगों के जनजीवन पर बहुत असर पडा है।

Exif_JPEG_420

लोग अपने अपने घरों में से निकल नही पारहे है अत्यधिक बारिश से लोग अपने पशुओं के लिये चारे तक की व्यवस्था नहीं कर पारहे है  चारों तरफ खेत खलिहान व गली मोहल्ले मे नालीयों के रुक जाने से गलियों मे अत्यधिक मात्रा मे पानी भर जाता है तथा स्थानीय लोगों को  गलियों मे भरे हुये पानी मे से निकलने के लिए मजबूर होना पढ रहा है ।

Exif_JPEG_420

तथा दूसरी तरफ धान की खेती करनेवाले लोगों की हो रही बल्ले-बल्ले  धान की खेती करनेवाले किसान बारिश से हो रहे खुश ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *