हाथरस जँक्शन कस्वा अन्तर्गत हनुमान गली मे मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवरात चोरी कर हुए फरार,-
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
हाथरस जँक्शन- हाथरस जँक्शन कस्वा के हनुमान गली मे चोरो ने दिन दहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम,
चोर घर के कमरे में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर हुए फरार, उक्त परिवार सुबह गया था राया शाम को लौटा तो मकान के कमरों में समान बिखरा पड़ा हुआ देखकर मकान मालिक के उड़े होश।
पीड़ित मकान मालिक बोला कि मेरे घर से चोर तकरीबन17 से 18 लाख के जेवरात चोरी हो गए।
यह मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मौहल्ला हनुमान गली का मामला है।