आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
***********((((*****((*****(((((**((
➡लखनऊ – बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व कार्यक्रम, 135वी जयंती के पूर्व मैराथन दौड़ का आयोजन, डॉ अंबेडकर मैराथन के नाम से दौड़ का आयोजन, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक 5 किमी मैराथन, भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व नेता नीरज सिंह होंगे शामिल

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज कार्यशाला में सम्मिलित होंगे सीएम योगी, सुबह 11 बजे भागीदारी भवन पहुंचेंगे सीएम योगी, खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी का आयोजन, आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सीएम, आज 12 बजे गुरुद्वारा नाका हिंडोला जाएंगे CM

➡लखनऊ – CM के निर्देश पर आज होगी आम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई, आज सभी पार्कों, स्मारकों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई, आम्बेडकर सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाई, 14 अप्रैल को जयंती के अवसर पर प्रदेश में होंगे आयोजन, आम्बेडकर की प्रतिमा पर अधिकारी, कर्मचारी करेंगे माल्यार्पण, राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती

➡लखनऊ – मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का आज का कार्यक्रम, सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव चौराहा पहुंचेंगे, मंत्री “जय भीम पदयात्रा” का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा में 800 युवा करेंगे प्रतिभाग, मरीन ड्राइव चौराहा से अम्बेडकर पार्क तक जाएगी यात्रा

➡दिल्ली – अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी, आज शाम 5 बजे से अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी , हर एक मंडल के सभी अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद, 14 अप्रैल को कुल 256 मंडल में मनाई जाएगी जयंती

➡वाराणसी – करणी सैनिकों पर हमले का मामला, सपा नेता हरीश मिश्रा पर मुकदमा दर्ज, अविनाश मिश्रा ने दर्ज कराया मुकदमा, करणी माता को हरीश ने कहे थे अपशब्द , बयान के प्रति विरोध दर्ज करने गया था अविनाश , हरीश मिश्रा के समर्थकों पर मारपीट का आरोप

➡लखनऊ- इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान घायल हुआ दर्शक, खिलाड़ी निकोलस पूरन की गेंद बाहर दर्शक के सर पर लगी, बॉल लगने की वजह से दर्शक गंभीर रूप से घायल, स्टेडियम प्रशासन ने दर्शक के बारे में नहीं लिया संज्ञान

➡ग्रेटर नोएडा – गौड़ सिटी मॉल पहुंचे अभिनेता सनी देओल, अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए पहुंचे , 10 अप्रैल को रिलीज हुई है जाट फिल्म , सनी को देखने हजारों की तादात में पहुंचे लोग , दर्शकों ने अभिनेता का ताली बजाकर किया स्वागत , सुरक्षा को देखते हुए गौर सिटी मॉल में भारी पुलिस

➡रायबरेली- जनपद में मौसम ने ली फिर करवट, गरज चमक के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश, बारिश के साथ तेज हवाओं से मौसम सर्द, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

➡म्यांमार – म्यांमार में फिर से हिली धरती, जोरदार भूकंप, सुबह 7.54 पर जोरदार झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई, फिलहार जान-माल के नुकसान की खबर नहीं, 28 मार्च को भी 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था , विनाशकारी भूकंप से मृतकों की संख्या 3,650 के पार

लखनऊ – DGP प्रशांत कुमार ने की कानून व्यवस्था पर VC, अम्बेडकर जयंती, अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण पर VC की, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी रहे शामिल , ‘सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का कैरेक्टर वेरिफिकेशन हो’, मेडिकल के बाद तत्काल वेरिफिकेशन करवाया जाए-DGP, प्रशिक्षण की प्रक्रिया तय टाइमलाइन के मुताबिक हो-DGP, ‘मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने पर कार्रवाई हो’, ‘पदार्थों की तस्करी में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो’, ऐसी कार्रवाई की जाए, जो दूसरों के लिए नजीर बने- DGP, लापरवाह पुलिकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो- DGP, अभ्यर्थियों के पास सभी जरूरी सूचना समय से पहुंचे- DGP, कानून-व्यवस्था के लिए ड्रोन, CCTV का इंतजाम हो- DGP

➡लखनऊ – राज्य स्तरीय “जय भीम पदयात्रा” का शुभारंभ, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ, पदयात्रा में सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग, डॉ. अम्बेडकर की जयंती के पूर्व दिवस पर पदयात्रा , संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पदयात्रा, डॉ. अम्बेडकर के संदेश युवाओं के लिए प्रासंगिक- मंत्री, हमें समतामयी, ममतामयी समाज की स्थापना करनी- मंत्री, नेहरू युवा केंद्र संगठन, NSS के तत्वावधान में पदयात्रा

➡लखनऊ – ग्राइंडर ऐप से निशाना बनाने वालों की तलाश, रविंद्र पल्ली में शिक्षक से लूटपाट का मामला, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शुरू की छानबीन, ऐप के जरिए फंसाकर 2 लुटेरे युवक दबोचे गए थे, पुलिस द्वारा ऐप से जुड़े अन्य शातिरों का तलाश तेज, साइबर सेल टीम ऐप से जुड़े लोगों का ब्योरा जुटा रही, ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर शिक्षक को 2 भाईयों ने लूटा था , जानकीपुरम के निकित शर्मा, अंकित ने लूटपाट की थी

➡लखनऊ – विद्युतीकरण घोटाले में विजिलेंस का एक्शन, एक XEN, दो SDO और 12 JE के खिलाफ FIR,राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में घोटाला, बहराइच,श्रावस्ती 2.32 करोड़ के घोटाले में FIR दर्ज हुई, साल 2005-06 में हुआ था घोटाला, दो FIR दर्ज की गई, तत्कालीन XEN, 2 SDO, 12 JE, निजी कंपनी के अधिकारी नामजद, भ्रष्टाचार, सरकारी धन का गबन, आपराधिक साजिश के आरोप, हरदोई में भी गड़बड़ियों में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था

➡लखनऊ – दूसरे दिन भी उड़ानें प्रभावित, दिल्ली की 10 फ्लाइटें लेट, खराब मौसम, तकनीकी कारणों से देरी की शिकार फ्लाइटें, अमौसी एयरपोर्ट से श्रीनगर जाने वाली उड़ान देरी से उड़ी, शनिवार को 4:20 घंटे की देरी से टेकऑफ कर सकी फ्लाइट , दिल्ली रूट पर आने-जाने वाली 10 फ्लाइटें देरी की शिकार , CCS एयरपोर्ट पर चल रहा रनवे की रिकारपेंटिंग का निर्माण, एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी-वे का निर्माण भी चल रहा है, इस कारण सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहता है

➡सीतापुर – जंगली जानवर की आमद से ग्रामीणों में खौफ, ग्रामीणों का जंगली जानवर के बाघ होने का दावा, खेत में सिंचाई करने जा रहे व्यक्ति को दिखा बाघ, वन विभाग को दी सूचना, मौके पर पहुंचे वनकर्मी. वन कर्मियों की जांच पड़ताल मे तेंदुआ होने के आशंका. पिसावा थाना क्षेत्र के भिठौरा गांव का मामला

➡बस्ती – मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बड़ा हादसा, मां, 2 बच्चों की दम घुटने, जलने से दर्दनाक मौत, पति की हालत नाजुक, अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर, एक परिवार में तीन मौतों के बाद से इलाके में हड़कंप, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, घटनास्थल पर पहुंचे SDM, सीओ, सहित थाने की पुलिस, हर्रैया थाना क्षेत्र नगर पंचायत अंजहिया गली की घटना

➡देवरिया – क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद, हंगामा, तलवार से हमला करने की कोशिश की, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, मुक़दमा दर्ज, कई लोग पुलिस हिरासत में, लार थाना क्षेत्र के सूतावर गांव का मामला

➡रायबरेली – दंबगों ने महिलाओं व बच्चों को बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जमीनी विवाद को लेकर दंबगो ने की जमकर मारपीट, मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव की घटना

➡संभल – मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापा, भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद, नकली मोबिल बनाने, पैकिंग का सामान बरामद, 2 जगहों से किया जा रहा था सप्लाई का खेल, देर रात तक चलता रहा छापेमारी का सिलसिला, एक आरोपी को अपने साथ ले गई SOG टीम, बहजोई कोतवाली क्षेत्र कस्बा बहजोई का मामला

➡बरेली – ऑनलाइन गेम से टीचर बना लाखों का कर्जदार, 4 दिन से अपने घर से लापता है सरकारी टीचर , पत्नी का बुरा हाल, घर वापसी की लगाई गुहार, परिजनों ने थाने में पुष्पेंद्र की गुमशुदगी कराई दर्ज, इज्जत नगर थाना क्षेत्र त्रिलोक विहार का मामला

➡बरेली – SSP ने लापरवाह हेड कांस्टेबल के खिलाफ की कार्रवाई, ड्यूटी से कई दिन से लापता हेड कांस्टेबल शहनवाज सस्पेंड, पीलीभीत चार्ज देने के बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा था , एसएसपी ने शहनवाज की विभागीय जांच भी कराई शुरू, बिशारतगंज थाने में तैनात था मुख्य आरक्षी शहनवाज

➡मिर्जापुर – गेहूं बेचने के लिए नहीं कराना पड़ेगा सत्यापन, 100 क्विंटल तक बिना सत्यापन बेच सकेंगे किसान, 15 मई तक किसानों को मिलेगी सुविधा, 100 क्विंटल से ज्यादा उपज पर होगा सत्यापन, जिले में अबतक कुल 1646 किसानों से खरीद, 8487.21 मीट्रिक टन हो चुकी है गेहूं खरीद

➡मिर्जापुर – 3 घंटे भक्तों के लिए बन्द रहेगा मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर का होगा शुद्धिकरण, पण्डा समाज के वार्षिक पूजन को लेकर होगी सफाई, पण्डा समाज के विशेष पूजन से मंदिर का होगा शुद्धिकरण, सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक मंदिर में विशेष पूजा

➡मेरठ – मजाक में सातवीं कक्षा के छात्र ने चलाई गोली, साथ में बैठे 18 वर्षीय युवक की कनपटी पर लगी गोली, गोली लगने से मौके पर ही युवक की हुई मौत, दादा की लाइसेसी बंदूक से चलाई छात्र ने गोली, छात्र और युवक घर में बैठकर देख रहे थे मैच, गोली मारने के बाद छात्र कमरे में बेहोश पड़ा मिला, गोली की आवाज सुन घर के अंदर पहुंचे थे ग्रामीण, पुलिस फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की, छात्र को होश आने के बाद पुलिस थाने लेकर आई, बंदूक कब्ज़े में लेकर छात्र से हो रही पूछताछ, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का मामला

➡आगरा – ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 32.47 लाख की ठगी, पहले दो बार में कराया था 50 हजार का मुनाफा, दोगुना रकम का लालच देकर भेजा था मोबाइल पर लिंक, ठगों ने पीड़ित का वेबसाइट पर खाता भी खुलवाया, हरीपर्वत क्षेत्र जीवनी मंडी निवासी है पीड़ित अनुज चौहान, टेलीग्राम पर ऐश्वर्या नाम की युवती ने भेजा था मैसेज, मुनाफे की रकम निकालने से पहले नया टास्क देते थे ठग, ठगी की जानकारी पर साइबर थाने में की शिकायत, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की , थाना हरिपर्वत जीवनी मंडी क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बैसाखी की बधाई, ये त्यौहार आपके जीवन में नई आशा लाए- PM, आशा, खुशी, समृद्धि लेकर आए- पीएम मोदी, ‘हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता का जश्न मनाएं’

➡देहरादून – महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, बिजली के दामों में बढ़ोतरी, सिलेंडर के बढ़ते दामों का विरोध, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर होगा प्रदर्शन

➡देहरादून – भाजपा ने कांग्रेस पर वार किया, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का बयान, कांग्रेस एक ही परिवार की पार्टी है- मनवीर, ये नारे इंदिरा गांधी के समय से लगाते आ रहे हैं- मनवीर, कांग्रेस के लिए पार्टी पहले है और देश बाद में है- मनवीर, इसलिए कांग्रेस परंपरा को आगे बढ़ा ‌रही‌ है-मनवीर

➡देहरादून – 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो रही, यात्रा को लेकर शासन, प्रशासन ने तैयारियां तेज की, चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा, यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी-CM, यात्रा से जुड़े स्टेक होल्डरों से संवाद किया जा रहा-CM, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी-CM, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा-CM, यात्रा सुखद और सुरक्षित हो यह हमारा संकल्प-CM
..विद्युतीकरण घोटाले में विजिलेंस ने दर्ज किया मुकदमा
.
#लखनऊ: राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 2005-06 वित्तीय वर्ष में हुआ था 1600 करोड़ रुपए का घोटाला, बांदा, झांसी, हमीरपुर, चित्रकूट, जालौन, महोबा, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, बरेली, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच के गांवों में हुआ था घोटाला, विजिलेंस ने बहराइच और श्रावस्ती में हुई गड़बड़ी की खुली जांच कर ली है पूरी, जांच में विद्युत विभाग के तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारी पाए गए हैं दोषी, शासन के आदेश पर दोनों जिलों के तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अयोध्या सेक्टर के थाने में दर्ज किया गया है मुकदमा, हरदोई में हुए घोटाले को लेकर विजिलेंस पहले ही दर्ज कर चुकी है केस। शासन ने विजिलेंस को वर्ष 2017 में सौंपी थी मामले की जांच।

➡जयपुर – कार ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत, एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत, महिला, मासूम बच्चों समेत 5 की मौत, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे सभी, नेकावाला टोल के पास हुआ दर्दनाक हादसा

➡लखनऊ – बाबा साहेब की जयंती मनाएगी बीजेपी, प्रदेश भर में कार्यक्रमों के होंगे आयोजन , CM ने अंबेडकर प्रतिमा, पार्कों में सफाई के दिए निर्देश, बीजेपी की दलित वोट बैंक साधने के लिए व्यापक रणनीति , कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का दलितों तक पहुंचने का प्रयास , अंबेडकर सम्मान अभियान 15 दिन तक चलेगा

➡लखनऊ – बाबा साहेब की जयंती मनाएगी बीजेपी, प्रदेश भर में कार्यक्रमों के होंगे आयोजन , CM ने अंबेडकर प्रतिमा, पार्कों में सफाई के दिए निर्देश, बीजेपी की दलित वोट बैंक साधने के लिए व्यापक रणनीति , कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का दलितों तक पहुंचने का प्रयास , अंबेडकर सम्मान अभियान 15 दिन तक चलेगा

➡लखनऊ – अंबेडकर जयंती पर कार्यशाला में सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यशाला में मौजूद, डॉ. अंबेडकर के चित्र पर सीएम ने किया माल्यार्पण

➡लखनऊ – लखनऊ के पांच लोगों की जयपुर में मौत, कार ट्रेलर से टकराने में हुआ सड़क हादसा, लखनऊ से घूमने परिवार राजस्थान गया था, कार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं, 1 बच्चा था, महिला, मासूम बच्चा समेत 5 की मौत, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे सभी, कार रजिस्ट्रेशन के मुताबिक बालागंज का है परिवार

➡लखनऊ – बीजेपी का अम्बेडकर सम्मान अभियान, सीएम योगी ने किया बाबा साहेब को नमन, विपक्ष ने दलितों का शोषण किया-सीएम, विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा-सीएम, दलितों गरीबों को हमेशा वंचित रखा गया-सीएम, दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझते थे-सीएम, यूपी में सार्वजनिक छुट्टी घोषित-सीएम योगी

➡लखनऊ – सीएम योगी ने विपक्ष पर किया प्रहार, विपक्ष दुष्प्रचार में माहिर-सीएम योगी, बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ अत्याचार क्यों-सीएम, वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा-सीएम, वक्फ कानून पर हिंसा भड़काई जा रही-सीएम, मुर्शिदाबाद में लोगों को घरों से खींचकर हिंसा-सीएम, बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या-सीएम योगी, विपक्ष नहीं चाहता वंचित चैन से रहे-सीएम, विपक्ष अव्यवस्था फैला रहा-सीएम, सपा, कांग्रेस नायकों का अपमान करती-सीएम, TMC, कांग्रेस की मानसिकता दूषित-सीएम

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ नाका गुरुद्वारा पहुंचे, नाका गुरुद्वारा में बैसाखी समागम कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ हैं मौजूद, गुरुद्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस कार्यक्रम

➡सिद्धार्थनगर – पुलिस हत्या का करने वाली थी खुलासा, थाने पर हत्यारों की सूचना पर ग्रामीण उग्र, एनकाउंटर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, प्रभंजन वर्मा की हुई थी हत्या, आरोपी अरेस्ट, सड़क से थाने तक रमटिकरा के ग्रामीणों का प्रदर्शन, भारी संख्या में थाने में पुलिस बल तैनात, गोल्हौरा थाने पर लोगों का लगा जमावड़ा

➡मेरठ – अपार्टमेंट की लिफ्ट में पोते सहित बुजुर्ग दंपति फंसा, 40 मिनट तक फंसे रहे तीनों,अटकी रही सांसे, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग हुए एकत्र, 5वीं मंजिल से नीचे आ रहा था दंपति, लिफ्ट खराब, पुलिस और लोगों ने लिफ्ट तोड़कर तीनों को बाहर निकाला, लिफ्ट में फंसे दंपति, नवजात का वीडियो आया सामने, कई बार पहले भी इसी लिफ्ट में फंस चुके हैं लोग, पीड़ित ने सोसाइटी के पदाधिकारी के खिलाफ कराई रिपोर्ट, पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के हरी अपार्टमेंट का मामला

➡मुरादाबाद – IPL के सट्टे में 9 लोगों के पकड़े जाने का मामला, 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, रामगंगा विहार के 11 सफेदपोशों पर केस दर्ज, सट्टे के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी हुए फरार, नामी सर्राफा, कई कारोबारी काले कारोबार में शामिल, कुछ समय में सट्टे के जरिए कमाए करोड़ों रुपए, सिविल लाइन पुलिस ने किया था सट्टे का खुलासा, गेट के नगला महताब की घटना

➡मुरादाबाद – वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या, ,दो पक्षों के झगड़े में मृतक ने किया था बीच बचाव ,दबंगों द्वारा अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा गया अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान अधिवक्ता योगेंद्र यादव की मौत, अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में आक्रोश, ठाकुरद्वारा कोतवाली का बताया जा रहा मामला

➡जालौन – जालौन पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नून नदी के पुनर्जीवन हेतु श्रमदान कार्यक्रम, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, प्राचीन नून नदी खो चुकी थी अपना अस्तित्व, नदी को अस्तित्व में लाने की डीएम ने की थी पहल, नून नदी के अस्तित्व में आने से किसानों को होगा लाभ, कोंच ब्लॉक के ग्राम सतोह में आयोजित कार्य्रकम

➡गाजियाबाद – कुमार विश्वास की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, गाजियाबाद में कुमार विश्वास के आवास पर मुलाकात

➡बुलंदशहर – पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा हत्याकांड का मामला, पुलिस ने हत्यारों के पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की, पुलिस द्वारा सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा , हत्यारों की सूचना देने पर 25 हजार नगद इनाम मिलेगा, बोतल में पेट्रोल ना देने पर की थी राजू शर्मा की हत्या, सीसीटीवी कैमरों से की थी आरोपियों की शिनाख्त, हत्या के मामले में 2 आरोपियों के जारी हुए हैं पोस्टर

➡संभल – झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, आधा दर्जन झोलाछाप के क्लीनिक किए सील, तहसील क्षेत्र के नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई, संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थाने में दी तहरीर, संभल तहसील क्षेत्र का मामला

➡बदायूं – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने, जमकर हुई फायरिंग, ईंट पत्थर भी बरसाए , क्राइम कंट्रोल करने में असफल थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना में रहते हुए हटाए गए थे अरविंद कुमार, 2 दिन पहले ही पुशगवां में हुई थी आगजनी, मारपीट, पहले भी दोनों पक्षों में मामूली बात पर हुआ था झगड़ा , पुलिस देर रात दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी थी , अरविंद कुमार पर आरोपियों को थाना से छोड़ने का आरोप, कल ही कार्यभार संभालते ही अरविंद कुमार पर आरोप, कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया का मामला

➡चित्रकूट – तेज तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, आंधी-बारिश से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, राजापुर तहसील के बरद्वारा में फसलें नष्ट, ,खड़ी गेहूं, सरसों और कटी हुई फसलें बर्बाद हुईं इस समय फसलें कटाई के लिए तैयार थीं- किसान, ‘अचानक तूफान, बारिश ने मेहनत बर्बाद कर दी’, किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है

➡दिल्ली – अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर होगा कार्यक्रम, शाम 6 बजे डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम, प्रतिमा पर बीजेपी अध्यक्ष करेंगे पुष्पांजलि अर्पित

➡हल्द्वानी – अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, हल्द्वानी बनभूलपुरा में कई मदरसे सील, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर कार्रवाई की गई, मदरसों के पास मान्यता नहीं थी- अपर जिलाधिकारी, कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज थीं, कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

———————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *