आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, 3 दिन पहले प्रधान के प्रस्ताव पर रखी गई थी मूर्ति, गांव के प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में लिया, प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम,भीड़ हटने को तैयार नहीं, प्रदर्शन में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, पथराव में कई पुलिसकर्मी,प्रशासन के अधिकारी घायल, ग्रामीणों ने नारेबाज़ी करते हुए जमकर बरसाए पत्थर, खंतरी गांव में बिना अनुमति देर रात रखी गई थी मूर्ति, गांव में जबरदस्त तनाव, नाराज ग्रामीणों में फूटा आक्रोश, सैकड़ों की संख्या में खंतरी गांव के लोग पहुंचे पहाड़पुर , गांव के लोगों ने सड़क पर बैठकर शुरू किया धरना,विरोध, बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा विरोध में शामिल, कई थानों की पुलिस फोर्स,PAC और SDM मौके पर तैनात

➡लखनऊ के थाना चौक स्थित फायर स्टेशन के पास महिलाओं ने अंग्रेजी शराब के ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। यह घटना कुछ दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन के बाद फिर से सामने आई है, जब महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। विरोध के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

➡लखऊ- मिथाइल अल्कोहल के 2 तस्करों की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने गिरोह के 2 तस्करों को पकड़ा,. 15 लाख कीमत का 40 हजार लीटर किया बरामद, अभियुक्त अंगरेज सिंह,गौरव गुप्ता को अरेस्ट किया, फरार अभियुक्त आनंद सिंह की तलाश में टीमें लगी, संजीवनी हॉस्पिटल रोड लखनऊ से किया गिरफ्तार

➡लखनऊ- यूपी में राजकीय नियमों के तहत शिक्षकों की भर्ती, 4512 स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में होगी शिक्षक भर्ती, 4512 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा, यूपी बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा, राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली के तहत भर्ती, अब पात्रता-नियुक्ति विवाद की स्थिति समाप्त होगी

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, 100 कुंतल से ऊपर गेहूं विक्रय पर सत्यापन से छूट, किसानों को गेहूँ बेचने में अब नहीं होगी बाधा,. योगी सरकार ने हटाया सत्यापन का झंझट, किसानों को समय पर लाभ दिलाने की दिशा में निर्णय, अनुमानित उत्पादन के 3 गुने तक बिक्री कर सकेंगे, खाद्य विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को बनाया सरल

➡सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

➡फर्रुखाबाद के ब्लॉक कमालगंज स्थित सीएचसी पैथोलॉजी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से मशीनों से धुआं निकलने लगा, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, मशीनों के फुंकने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

➡रायबरेली में अधिकारियों ने ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शा पर कार्रवाई की गई और अवैध तरीके से चल रहे ई रिक्शे सीज किए गए। साथ ही चालकों के लाइसेंस और दस्तावेज की जांच की गई। यह चेकिंग अभियान शहर कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया।

➡एटा के वली मुहम्मद चौराहे का नाम अब बजरंग बली चौराहा कर दिया गया है। यह बदलाव बजरंग दल, RSS और अन्य संगठनों की पहल पर हुआ। हनुमान जयंती के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया। पूजा अर्चना के बाद चौराहे का नाम बदला गया, हालांकि नगर पालिका में नया नाम अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है।

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे महेवा, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज के लिए रवाना हुए, जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव

➡सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूर जाकर उसे पकड़ लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡आगरा के थाना ताजगंज श्यामो मोड़ क्षेत्र में करणी सेना के काफिले की एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गाड़ी एमपी से आगरा आ रही थी, जब यह घटना हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

➡संतकबीरनगर के कुर्थिया गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय से चोरों ने मिड डे मिल का सामान चुरा लिया। चोरों ने विद्यालय की कुंडी काटकर सरकारी सामग्री चुरा ली, जिसमें मोटर, सिलेंडर, बर्तन और अन्य सामान शामिल हैं। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही हैं, जिससे लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡नोएडा प्राधिकरण के नाम पर फर्जी FD बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी वरुण कुमार को सेक्टर 58 पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था और इससे पहले उसके 9 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने 200 करोड़ रुपये की फर्जी FD बनाई थी और लगभग 3.90 हजार रुपये को अवैध रूप से ट्रांसफर किया था।

➡बस्ती- बीच सड़क आधा दर्जन महिलाओं ने दिया धरना, मंत्री के आने से पहले महिलाओं ने किया रोड जाम, खलीलाबाद से बीजेपी विधायक, उनके भाई पर आरोप, MLA अंकुर राज तिवारी, बागीश तिवारी पर लगाया आरोप, बीच सड़क दोनों का बैनर लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, व्यक्ति के घर में बतौर किराएदार रहती हैं महिलाएं, विधायक के भाई पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप, स्टे के बावजूद बगैर नोटिस मकान तोड़ने का आरोप, बुलडोजर चलवाकर घर तोड़ने की धमकी- महिला, कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड का मामला.

➡बहराइच – बहराइच में कांग्रेस ने शुरू की प्रार्थना सभा, भारी संख्या में सेनानी भवन पर एकत्रित हुए , पूर्व अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, कई पदाधिकारी मौजूद, नए जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के विरोध में सभा, शीर्ष नेतृत्व की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना सभा , आज हो रहा है नए जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह, शिवेंद्र सिंह को हटाए जाने की मांग पर डटे कांग्रेसी, पूर्व अध्यक्ष ने खुदपर पेट्रोल डालकर जान देने की बात की

➡प्रयागराज – यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का अधिवेशन, ठकुराई गुट का 2 दिवसीय 62वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, शिक्षा, बेरोजगारी के मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की मांग की, नई शिक्षा नीति में 18 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिले, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने, OPS बहाली की मांग की, अधिवेशन में तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण की भी मांग की.

➡कुशीनगर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सम्राट अशोक महान थे- केशव प्रसाद मौर्य , पराजय उनको छू नहीं सकती थी- केशव, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है , यूपी में सपा सरकार थी गुंडागर्दी चरम पर थी, पूरा प्रदेश दंगों की आग में जल रहा था- केशव, मोदी जी ने भेदभाव को खत्म किया- केशव मौर्य, बसपा का कोई अता पता नहीं है- केशव प्रसाद, सपा अफवाह फैला रही है- केशव प्रसाद मौर्य.

➡नोएडा – एमआईपी बाइक धोखाधड़ी करने का मामला , पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ा, आरोपी जितेंद्र खंडेलवाल को किया गया गिरफ्तार , आरोपी ने लोगों को इन्वेस्ट के नाम पर ठगा था, लोगों से लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई थी फरार, पुलिस ने आरोपी पर रखा था 25 हजार का इनाम , नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने किया खुलासा

➡इटावा- इटावा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये सेना-वेना सब नकली है- अखिलेश यादव, हिटलर ने भी बनाई थी एक ट्रूपर- अखिलेश, ‘हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था’, वो अपने विरोधियों को उनसे पिटवाता था-अखिलेश, ये भाजपा के ‘ट्रूपर’ हैं- अखिलेश यादव, ये जो सेना दिख रही है बीजेपी की ट्रूपर है-अखिलेश, ये कोई सेना नहीं बीजेपी वाले है-अखिलेश यादव

➡संभल – सील अस्पताल एसडीएम को मिला संचालित, SDM को देख भागा आरोपी अस्पताल संचालक, पहले से इस अस्पताल पर था मुकदमा दर्ज, सील तोड़ हो रहा था अस्पताल का संचालन, अस्पताल में इलाज कराते भर्ती मिले मरीज, नोडल अधिकारी से सील किया था अस्पताल, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव मई का मामला

➡प्रयागराज – यूपी बोर्ड के दसवीं, बारहवीं के रिजल्ट से जुड़ी खबर, रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर फेक लेटर वायरल, वायरल लेटर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति, यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने लेटर को बताया फर्जी, अभी रिजल्ट तैयार होने की प्रक्रिया में है- भगवती सिंह, अप्रैल महीने के अंतिम हफ्ते में जारी हो सकता रिजल्ट.

➡देहरादून में फर्जी हेली सेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 8 मार्च से हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए थे, जिन्होंने दो फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से धोखाधड़ी की। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए इन फर्जी वेबसाइट्स को बंद कराया और 18 अन्य फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए कार्यवाही जारी है।

➡लखनऊ-महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, महिगवां के मवाई कलां में हालत अभी भी तनावपूर्ण, गांव वालों को मनाने पहुंचे बीजेपी MLA योगेश शुक्ला, पुलिस प्रशासन से वार्ता के लिए ग्रामीण तैयार नहीं, जाल लगाकर हाथों में लाठी डंडों लिए मुस्तैद ग्रामीण

➡लखनऊ-ATM से AC चोरी करने वाला अरेस्ट, शातिर चोर के कब्जे से 2 AC बरामद, इंडियन ओवरसीज़ बैंक ATM से हुई थी चोरी, पुलिस ने आरोपी फरहान को किया अरेस्ट, फरहान पर 8 मुकदमे पहले से है दर्ज, लखनऊ के थाना अलीगंज इलाके का मामला

➡लखनऊ-शिया हज कैंप का हुआ आयोजन, हज यात्रियों को दी गई ट्रेनिंग, हज से जुड़ी जानकारियां बताई गई, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दी जानकारियां, महिला और पुरुष हज यात्री रहे मौजूद, विक्टोरिया स्ट्रीट में लगा हज ट्रेनिंग कैंप

➡लखनऊ-प्रमुख सचिव अनिल गर्ग के नाम से बनी फर्जी आईडी, फर्जी आईडी बनाकर अभियंताओं को भेजे गए मैसेज, फर्जी आईडी से अभियंता,अफसरों को मैसेज भेजे गए, नए नम्बर से मैसेज आने पर इंजीनियर सकपका गए , जांच में पता चला फर्जी आईडी बनाकर भेजे गए मैसेज, विशेष सचिव ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है

➡लखनऊ-देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर हुआ डाउन, तकनीकी खराबी से ग्रुप पर नहीं सेंड हो रहे मैसेज, सुबह से UPI के तमाम सर्वर डाउन है, UPI के बाद व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन

➡लखनऊ-देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर हुआ डाउन, तकनीकी खराबी से ग्रुप पर नहीं सेंड हो रहे मैसेज, सुबह से UPI के तमाम सर्वर डाउन है, UPI के बाद व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन

➡लखनऊ-सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने की मुलाकात, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से की मुलाकात

➡लखनऊ-मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कल का कार्यक्रम, सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव चौराहा पहुंचेंगे, मंत्री “जय भीम पदयात्रा” का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा में 800 युवा करेंगे प्रतिभाग, मरीन ड्राइव चौराहा से अम्बेडकर पार्क तक जाएगी यात्रा

➡लखनऊ-स्टंटबाजों पर चला गोमती नगर पुलिस का हंटर, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई, स्टंटबाजी करने वालों की 8 बाइकों को किया सीज

➡लखनऊ-योगा टीचर हुई डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का दिया झांसा, पूरे घर को जेल भेज देने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने योगा टीचर को दिया झांसा, FD तुड़वाकर 8 लाख रुपए योगा टीचर से ठगे, साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

➡आगरा -सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान…”, ये सब BJP करवा रही है, हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं, ये लड़ाई PDA की है, ‘अखिलेश के नेतृत्व में हम अभियान चलाएंगे’, अहम मुद्दों से भटका रही है बीजेपी, ये लोग कौन है क्या हैं हमें नहीं पता

➡सीतापुर -283 बोरी चीनी सहित ट्रक को पुलिस ने किया बरामद, लखनऊ ले जाने के लिए 300 बोरी लोड की गई थी चीनी, ड्राइवर, खलासी लालच में आकर बनाया चोरी का प्लान, चीनी की बोरी बेच कर रुपए हड़पने का बनाया था प्लान , आरोपी ने ट्रक की नंबर प्लेट बदल कर लगाई थी फर्जी प्लेट, चीनी की 17 बोरी बेच बाकी बोरी बेचने जा रहे थे शातिर, जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र का पूरा मामला

➡जालौन-IPL में सट्टा लगाने के चलते पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा, कब्जे से 12 हजार 170 रुपए, 2 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 4 अन्य सदस्यों की तलाश जारी, कोंच कोतवाली पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार

➡झांसी -2 महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पति-पत्नी और वो का मामला,तमाशबीन लोग, शहर कोतवाली की गल्ला मंडी रोड का मामला

➡मैनपुरी -खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से लगी आग, 2 किसानों की 5 बीघा फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, एसडीएम ने लेखपाल को जांच के दिए निर्देश, पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का दिया भरोसा, थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम गुलालपुर का मामला

➡प्रतापगढ़-सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, सीएम आवास पर शिवाकांत ने कई बिंदुओं पर चर्चा की, युवती की मौत पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, रानीगंज तहसील में दलित युवती की हुई थी मौत, लालगंज तहसील का नाम बदने का आग्रह किया, नाम बदलकर करपात्री नगर करने का किया आग्रह, सीएम ने जिले, पार्टी के बारे में पूर्व मंत्री से ली जानकारी

➡वाराणसी -सपा नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमले का मामला, हमले का लाइव वीडियो आया सामने, सीसीटीवी में कैद हुई हमले का वीडियो, चार से पांच की संख्या में आए थे हमलावर, स्थानीय लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ा, दोनों हमलावर की जमकर की पिटाई, लोगों ने हमलावरों को पुलिस को सौंपा

➡प्रयागराज-घरेलू विवाद में पिता-बेटे के बीच मारपीट, पिता ने बेटे पर की फायरिंग, पिता की फायरिंग में बेटे के लगी गोली, मौके से आरोपी पिता हुआ फरार, घायल बेटे को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, धूमनगंज के कालिंदीपुरम का मामला

➡रायबरेली-बाइक सवार अनियंत्रित होकर मवेशी से टकराया, मवेशी से टकराकर बाइक सवार गंभीर घायल, लोगों की मदद से सीएचसी में कराया गया भर्ती, सीएचसी में घायल का चल रहा है प्राथमिक उपचार, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा के पास की घटना

➡उन्नाव-भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार डंपर और बाइक में हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, बाइक पर 3 युवक सवार थे, एक घायल , पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, माखी क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा की घटना

➡दिल्ली-अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी, कल शाम 5 बजे से अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी , हर एक मंडल के सभी अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद, 14 अप्रैल को कुल 256 मंडल में मनाई जाएगी जयंती

➡अयोध्या-कानूनगो कमलेश शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत, डंपर की चपेट में आने से हुई कमलेश शर्मा मौत, रौनाही के अरथर गांव के रहने वाले थे कमलेश शर्मा, सब्जी खरीदने शाहगंज बाजार आए थे कमलेश शर्मा, सड़क किनारे खड़े थे कमलेश शर्मा, डंपर ने मारी टक्कर, कमलेश कुमार शर्मा की जिला अस्पताल में हुई मौत, बीकापुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो है कमलेश शर्मा, इनायतनगर के शाहगंज रोड़ पर हुआ हादसा

➡सहारनपुर -प्रधानमंत्री मोदी का 14 अप्रैल को सहारनपुर दौरा, सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगा पीएम का विमान, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर SPG ने संभाला मोर्चा, यमुनानगर के प्रस्तावित कार्यक्रम में जाएंगे पीएम, सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी, हरियाणा के यमुनानगर में स्थापित की जाएगी, सरसावा में प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे, दोपहर 12 बजे पीएम मोदी सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे

➡संभल-झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई, 19 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक किए गए सील, क्लीनिक संचालकों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी -बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की कालाबाजारी, पौष्टिक आहार बिक्री का लाइव वीडियो हुआ वायरल, आंगनबाड़ी द्वारा पौष्टिक आहार उतारते का वीडियो वायरल, राशन विक्रेता के यहां उतारते का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो बरनाहल नगर पंचायत के बालाजी नगर का, पौष्टिक आहार के भ्रष्टाचार में कई लोगों के जुड़े है तार, थाना बरनाहल क्षेत्र के बाला की नगर का पूरा मामला
——————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *