आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
**********************(
➡लखनऊ-CM योगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा की, NEP-2020 को लागू करने वाला यूपी अग्रणी राज्य-CM, ‘शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों के अच्छे परिणाम’, उच्च शिक्षण संस्थानों में सकल नामांकन दर 25%-CM,‘10 वर्षों में इस दर को 50% से अधिक करने का लक्ष्य’, 88,000 आंगनबाड़ी केन्द्रों को ‘बाल वाटिका’ का नया स्वरूप, बाल वाटिका को बच्चों में सीखने की ललक पैदा हो रही, बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत 20.5 लाख नए बच्चे जोड़े गए

➡लखनऊ-ओलंपियन ललित उपाध्याय का रेड कारपेट वेलकम, एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक स्वागत, योगी राज में खिलाड़ियों को मिल रहा भरपूर सम्मान, विश्वनाथ मंदिर में शंखनाद से हुआ अभिनंदन, मंदिर प्रशासन ने ललित का माल्यार्पण कर उत्साह बढ़ाया, ढोल नगाड़ों के साथ किया ललित का भव्य स्वागत

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मंत्री ओपी राजभर, 7 कालिदास मार्ग कैम्प कार्यालय में हुई मुलाकात, विभिन्न विषयों पर दोनों नेताओं में हुई वार्ता

➡लखनऊ -यूपी STF ने साजिशकर्ता सौरभ को किया अरेस्ट, प्रधान पति संजय यादव की हत्या की रची थी साजिश, सौरभ त्रिपाठी को STF ने अमेठी से किया गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में अमेठी के धर्मेंद्र मिश्रा को दी थी सुपारी, धर्मेंद्र मिश्रा शूटरों से संजय की हत्या करवाने वाला था, हत्या की वारदात से पहले STF ने सौरभ को भेजा जेल

➡लखनऊ-उत्तरप्रदेश में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, मुख्यमंत्री ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है यूपीआईटीएस-CM, पार्टनर कंट्री के रूप में होगी वियतनाम की सहभागिता-CM, UP के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ का साक्षात्कार होगा-CM,’सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ थीम पर होगा UPITS का संस्करण, UPITS में खादी केंद्रित फैशन शो होगा आकर्षण का केंद्र

➡लखनऊ-उन्नाव की महिला अंजलि जाटव की आत्मदाह का मामला, केजीएमयू में इलाज के दौरान अंजलि जाटव की हुई मौत, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा था अंजलि का इलाज, सूचना के बाद उन्नाव पुलिस पहुंची केजीएमयू, मृतक महिला के शव का किया गया पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद उन्नाव के लिए शव को लेकर रवाना

➡लखनऊ-यूपी में धान खरीद केंद्रों को हाईटेक बनाने की तैयारी, धान क्रयकेंद्रों को इंटरनेट, कंप्यूटर, लैपटॉप से लैस किया, श्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान खरीद होगी, पर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी, धान क्रय केंद्रों पर मौजूद रहेगा पर्याप्त स्टाफ, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापने की मशीन लगेगी

➡अयोध्या-राज्य मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, सपा, बसपा में 90% लोग चोर, बदमाश है- रघुराज , विपक्ष के पास तो कुछ है ही नहीं- रघुराज सिंह, क्योंकि वह तो दैत्यों के वंशजों के लीडर हैं- रघुराज , ‘तृतीय विश्व युद्ध में ईशा और मूसा का युद्ध होगा’, ‘केवल हिंदुस्तान के सनातन धर्म ही बचेंगे और कोई नहीं’

➡मैनपुरी -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगाई सीएमओ की क्लास, कोविड काल के समय के भुगतान के लिए पहुंचे स्वास्थ कर्मी , डिप्टी सीएम ने लिया स्वास्थ्य कर्मी की समस्या का लिया संज्ञान, सीएमओ को दिये कड़े निर्देश रुके हुए भुगतान को दिया जाये , डिप्टी सीएम को बीजेपी ने करहल उपचुनाव का प्रभारी बनाया, उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे , स्वास्थ्य कर्मी की समस्या का हल तत्काल किया जाए- पाठक

➡बिजनौर- गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार से गंगा जल लेकर जा रहा था कांवड़िए , जत्थे में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक कांवड़िए की टक्कर,टक्कर लगने से कांवड़िए की हुई दर्दनाक मौत,थाना नगीना देहात के रावल हेडी फाटक की घटना.

➡संभल -कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव ने लगाया आरोप, किराएदार पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप, बाजार में मार्केट के किराएदार से चल रहा था दोनों में विवाद, किराएदार और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप, महासचिव अशरफ अंसारी, बेटा घायल, अस्पताल में भर्ती, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡बाराबंकी-बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, बबुरी गांव के बाढ़ पीड़ितों से मिले मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, बाढ़ पीड़ितों को घर बनाने के लिए मिलेगा आवासीय पट्टा, जमीन, 1.20 लाख रुपये की चेक का किया वितरण, बाढ़ पीड़ितों को भोजन पानी की कराई जा रही व्यवस्था, कचनापुर ,सरसण्डा ,बतनेरा,सुन्दरनगर में पहुंचा बाढ़ का पानी, केदारीपुर,बल्लोपुर गायाघाट ,ललपुरवा में पहुंचा बाढ़ का पानी

➡फ़िरोज़ाबाद-सराफा दुकान से लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम, सोने की 4 अंगूठी लूट कर फरार हुए स्कूटी सवार लुटेरे, सराफा दुकान पर ग्राहक बनकर आए थे अज्ञात लुटेरे, 2 लेडीज, 2 जेंट्स अंगूठी देखने के बाद लूट कर भागे, पुलिस जांच पड़ताल और CCTV कैमरे खंगालने में जुटी, थाना टूंडला के गांव मोहम्मदाबाद का मामला

➡गोंडा -नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बयान, बांग्लादेश में मानवता के नरसंहार की निंदा , बांग्लादेश में हिंदुओं की मदद करें सरकार-पांडे, अंग्रेजों ने जिन जमीनों को छीना वह नजूल-पांडे, नजूल विधेयक का हर जगह विरोध- पांडे, बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती जमीन-पांडे, लेकिन बीजेपी के ही लोग कर रहे विरोध-पांडे

➡सुल्तानपुर-भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, सीएम सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला , पहले से विवाहित दंपतियों को योजना का लाभ, खबर चलने पर हरकत में आए अधिकारी, वीडीओ राहुल यादव तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, बल्दीराय-कुड़वार ब्लाक में हुआ था सामूहिक विवाह, बल्दीराय के महुली के रहने वाले थे फर्जी लाभार्थी

➡मुंबई -सेबी प्रमुख माधबी पुरी और पति धवल बुच का बयान, हिंडनबर्ग के आरोपों पर साझा बयान जारी किया, हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों का प्रतिकार किया, ये उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है-माधबी, ‘ऑफशोर कंपनियों,फंड के जरिए अडानी ग्रुप में निवेश किया’

➡दिल्ली -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, हिंडनबर्ग के खुलासे को लेकर बयान जारी किया , SEBI की ऐतिहासिक जांच होनी चाहिए- अखिलेश, क्योंकि सेबी का इतिहास ही ऐसा रहा है-अखिलेश, ‘वो कभी सही मायनों में निवेशकों का सरंक्षक नहीं बना’, ‘SEBI की प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना निष्पक्ष जांच ही कर सकती है’, ‘प्रकरण की गहन-जांच भारत की अर्थव्यवस्था की अपरिहार्यता है’

➡दिल्ली-हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद राहुल गांधी का स्टेटमेंट, राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगा वीडियो जारी किया, भारत के स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर्स को खतरा है-राहुल, स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम में है- राहुल गांधी, ‘स्टॉक मार्केट को रेगुलेट करने वाले कॉम्प्रोमाइज्ड हैं’ , नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीन मांगे की है, सेबी की चेयरवूमेन माधबी बुच के इस्तीफे की मांग की, इस पूरे मामले की जांच जेपीसी से करवाई जाए-राहुल

* मिल्कीपुर उपचुनाव में टिकट को लेकर दोनों पार्टियों में मचा घमासान*
*कस्बा, बाजार व सड़कों पर लगी दावेदारों की होर्डिंग*

*इसी माह के अंतिम सप्ताह में हो सकती है टिकट की घोषणा*

अमानीगंज अयोध्या- मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम अभी निर्वाचन आयोग ने जारी नहीं किया है यह चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह के बीच में होना बताया जा रहा है। इस सुरक्षित सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद नवनिर्वाचित होने से उनको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। इस्तीफे से रिक्त सीट पर उपचुनाव होना है।भाजपा व समाजवादी पार्टी दोनों के लिए यह उपचुनाव नाक का सवाल बना हुआ है। सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद का समाजवादी से टिकट लगभग तय माना जा रहा है। भाजपा से टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामूप्रियदर्शी,विनय रावत, चंद्रभानु पासवान चन्द्रकेश रावत,विजय बहादुर फौजी,नीरज कनौजिया,सियाराम रावत, राधेश्याम त्यागी व महिलाओं में शांति पासी व राज महिला आयोग की अध्यक्ष रही उषा रावत आदि इन सभी प्रत्याशियों के दावेदारों की होल्डिंग नाग पंचमी व स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन की शुभकामनाओं को लेकर चौराहों पर देखने को मिलेगी। पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी व पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ व चंद्रभानु पासवान व सभी प्रत्याशी अपने टिकट की दावेदारी को लेकर मजबूती से लखनऊ के पार्टी मुख्यालय पर डेरा डाले हुए है। और अपने को एक दूसरे से कम नहीं आक रहे हैं। रामू प्रियदर्शी सोहावल सुरक्षित सीट से तो गोरखनाथ बाबा मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से 2017 से 2022 तक भाजपा से विधायक रहे। 2022 के चुनाव में वह सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से हार गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक रुदौली के वर्तमान विधायक रामचंद्र यादव विनय रावत की मजबूती से पैरवी करते हुए बताये जा रहे है।तो शांती पासी हरिग्टनगंज के प्रतिष्ठित परिवार से बताई गई है। वही युवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी चंद्रभानु पासवान जिला पंचायत प्रतिनिधि टिकट की दौड़ की सूची में प्रबल माने जा रहे हैं। वही लोकसभा के चुनाव में जिले के संगठन की तरफ से रुदौली विधानसभा में उन्हे 75 बूथों की जो जिम्मेदारी सौपी गई थी उसमें से उन्होंने 65 बूथो पर बखूबी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया एवं पार्टी के नेतृत्व पर खरा उतरे। वहीं पर देश की सेवा में रहे मिल्कीपुर विधानसभा के विजय बहादुर फौजी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में क्लास वन आफिसर रहे एवं देश की सेवा में 23 साल तक योगदान दिया और उसके बाद 2021 में सेना से वी आर एस लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और 2022 के चुनाव में प्रबल दावेदारी पेश की लेकिन किसी कारणवश टिकट नहीं मिला लेकिन इस बार टिकट के प्रबल दावेदारों की सूची में माने जा रहे है। वहीं पर सपा से अवधेश पासी के बेटे अजीत प्रसाद,देवमणि कनौजिया,सूरज चौधरी और बसपा से रामगोपाल कोरी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी चुनाव में लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय का बदला लेना चाहते हैं माना जा रहा है की टिकट में उनकी ही चलेगी। लेकिन यह चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण का विषय है। यह चुनाव बहुत ही रोचक व संघर्ष पूर्ण होगा।
लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दृष्टिगत अब तक हुए क्रियान्वयन तथा भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी बैठक में मौजूद रहे

UP मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल बैठक में मौजूद रहे

अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी भी बैठक में मौजूद रहे

प्रदेश ने ‘एक मंडल-एक विश्वविद्यालय’ का लक्ष्य पूरा कर लिया है- सीएम

अब हम ‘एक जनपद-एक विश्वविद्यालय’ की ओर बढ़ रहे हैं- सीएम

आजमगढ़ स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में महान साहित्यकार, विचारक राहुल सांकृत्यायन जी के नाम पर यथाशीघ्र शोधपीठ की स्थापना की जाए- सीएम

यह पीठ राहुल सांकृत्यायन जी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर शोध-अध्ययन के लिए युवाओं के लिए उचित मंच प्रदान करेगी- सीएम

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट प्लेटफॉर्म पर सभी छात्रों का पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए- सीएम

सभी छात्रों के क्रेडिट हस्तांतरण इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रबंधित किए जाएं। इसके बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करें। मल्टीपल एण्ट्री और मल्टीपल एक्जिट प्रणाली को लागू किया जाए- सीएम

प्रदेश के कृषि शिक्षण संस्थानों के विनियमन के लिए एक व्यवस्थित संस्था की आवश्यकता है- सीएम

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद जैसी संस्था इस संबंध में उपयोगी हो सकती है, इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं- सीएम

कक्षा 1 व 2 में अब NCERT पाठ्यक्रम लागू हो गया है। सभी विद्यालयों में इन पुस्तकों की उपलब्धता हो- सीएम

स्कूल ड्रॉप आउट हर एक बच्चे को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जाए- सीएम

शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक कैलेण्डर तैयार करते समय यह सुनिश्चित करें कि अपरिहार्य स्थिति न हो तो वार्षिक परीक्षाएं 15 मई तक सम्पन्न हो जाएं- सीएम

यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय में खेल का मैदान जरूर हो- सीएम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप नए ट्रेड के निर्धारण पर जोर देती है, इसके लिए ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के चयनित उत्पाद से संबंधित ट्रेड उपयोगी हो सकता है- सीएम

शिक्षण प्रशिक्षण एक अत्यन्त महत्वपूर्ण अवयव है। हमारे डायट इस दिशा में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं- सीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *